अपना बिजनेस कैसे शुरू करें? (How To Start A Business), यह एक ऐसा सवाल है जो उन सभी लोगों के मन में हमेशा रहता है जो कोई भी नया बिजनेस शुरू (Starting A New Business) करना चाहते हैं।
यदि आप अपना कारोबार शुरू करना (Start Up Business) चाहते हैं तो यह Business Article आपके बहुत काम का है।
आजकल के युवा अपना व्यवसाय (Own Business) तो शुरू करना चाहते हैं लेकिन उन्हें यह पता नहीं होता कि अपना खुद का कारोबार कैसे शुरू करें? (How To Start Your Own Business)
उनके मन में यह डर होता है कि कहीं बिजनेस फेल हो गया तो क्या होगा?
इसी वजह से उनके पास अच्छे Business Ideas होते हुए भी वह केवल सोचते रहते हैं लेकिन कोई नया बिजनेस (New Business) शुरू करने की हिम्मत नहीं कर पाते।
कोई भी कारोबार शुरू करने (Starting a Business) से पहले लोगों के मन में बहुत से सवाल होते हैं जैसे, एक छोटा व्यवसाय कैसे शुरू करें? (How to Start a Small Business), एक ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करें? (How to Start an Online Business) या इस तरह के बहुत से सवाल सभी के माइंड में आते हैं।
लोग समझ नहीं पाते कि आखिर बिजनेस कैसे शुरू करें? (How To Start Business), बिजनेस कौन सा करें? (Business Kon Sa Kare) आदि।
लेकिन इतना समझ लीजिये, आज का समय बदल गया है। आज बहुत सी Business Opportunities आपके चारों ओर मौजूद हैं, बस आपको बेहतरीन Business Attitude को अपने अंदर Develop करना होगा।
बिजनेस कैसे शुरू करें?
How To Start A Business
कोई भी New Business शुरू करने से पहले आपको बहुत सी बातें ध्यान रखनी होंगी जिन्हें आपको इस आर्टिकल में बताया जायेगा। यदि आप इन सभी Business Tips को follow करेंगे तो एक अच्छा बिजनेस (Good Business) शुरू कर सकते हैं–
1- आप बिजनेस शुरू क्यों करना चाहते हैं?
(Business Vision And Mission)
यदि आप कोई Business स्टार्ट करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इन बातों पर विचार करना चाहिए–
A- कोई भी नया कारोबार (Start up Business) शुरू करने से पहले आपको पता होना चाहिए कि आप यह बिज़नेस क्यों शुरू करना चाहते हैं?
B- बिजनेस शुरू करने के पीछे आखिर आपकी सोच क्या है?
C- आप बिजनेस से क्या हासिल करना चाहते हैं?
D- बिज़नेस के लिए आपका लक्ष्य (Goal) क्या है?
E- क्या आप अमीर (Rich) या करोड़पति (Millionaire) बनना चाहते हैं? या
F- क्या आपके इस बिजनेस को शुरू करने का प्रमुख लक्ष्य लोगों की सेवा करना है? या
G- बिज़नेस करना आपकी Hobby है और आपको बिजनेस करने से अच्छा अनुभव होता है?
कुल मिलकर आप यह सोचिये कि Business के लिए आपका Vision और Mission क्या है?
2- आप कौन सा बिजनेस करना चाहते हैं?
(Which Types of Business do You Want)
इसके बाद अब आपको यह निर्णय लेना चाहिए कि आपका Business Idea कौन सा है? इसके लिए आपको इन बातों पर विचार करना चाहिए-
A- आपका Business Idea कौन सा है अर्थात आप कौन सा बिजनेस करना चाहते हैं?
B- आपका बिजनेस किस टाइप का होगा? अर्थात आप कोई प्रोडक्ट बनाएंगे (Product based Business) या फिर आप कोई सर्विस देंगे (Service based Business)।
C- आपका बिजनेस Online Business होगा या Offline Business होगा या फिर दोनों जगह होगा?
D- क्या आप उस Business Idea को चुनना चाहते हैं जो आपको पसंद है या फिर उसे चुनना चाहते हैं जिसमे आपको अच्छा अनुभव है? मेरा सुझाव है आप वह बिज़नेस चुने जिसमे आपका अनुभव अच्छा है।
E- आपको कितने लोगों की जरुरत होगी या फिर आपको कितने समय की जरुरत होगी?
इन सभी बातों पर सोचने के बाद आप अपने हिसाब से अपने लिए सबसे अच्छा बिजनेस आईडिया (Best Business Idea) खोज सकते हैं। यह बहुत जरुरी है।
3- आपकी बिजनेस रणनीति क्या है?
(What Is Your Business Strategy)
इसके बाद आपको अपने बिजनेस के लिए एक बहुत अच्छी व्यापार रणनीति (Business Strategy) बनानी चाहिए। इसके लिए आपको इन सभी बातों पर बहुत अच्छी तरह विचार करना चाहिए-
A- आप किस प्रकार सबसे अच्छा प्रोडक्ट बनाएंगे या आप किस तरह सबसे अच्छी सेवाएं देंगे?
B- किस प्रकार के और कितने लोगों को आप अपने यहाँ जॉब देंगे?
C- आप अपने बिजनेस को किस जगह (Choose Business Place) पर करेंगे? अर्थात आप अपने घर से ही बिजनेस करेंगे या इसके लिए बाहर कोई अच्छी जगह को चुनेंगे?
D- आपका Business Idea किस तरह लोगों को आकर्षित करेगा?
E- आप अपने बिजनेस को किस तरह आगे ले जायेंगे अर्थात किस तरह आप अपने कारोबार में सफल (Successful In Business) होंगे?
F- आप किस किस तरह से Money Earning करेंगे और किस किस तरह से लोगों की जेब से पैसे निकलवा सकेंगे।
यह भी एक बहुत Important Step है। यदि आपकी Business Strategy बहुत अच्छी है तो समझ लो आपका बिजनेस में आधा काम बन गया।
4- अपने बिजनेस के लिए मार्केट रिसर्च कीजिये
(Market Research For Business)
अब समय आता एक कि आप अपने Business के लिए Market Research करें। आइये जानते हैं आपको इसके लिए क्या क्या करना चाहिए-
A- सबसे पहले आपको जानना होगा कि आपके बिजनेस में कितना कम्पटीशन (competition In Business) है?
B- मार्केट में आपके Business Competitors कौन कौन से हैं?
C- मार्केट में आपके Business Idea से रिलेटेड जो भी सफल लोग हैं, वह किस तरह से बिजनेस करते हैं?
D- आप अपने Business Competitors से अच्छा बिजनेस किस तरह कर सकते हैं।
E- आप जो Product बना रहे हैं या आप जो Service दे रहे हैं, Market में उसकी कितनी Demand है और कितनी Supply है।
F- आपके बिजनेस में आगे बढ़ने (Business Growth) की क्या Possibilities हैं?
Market Research के लिए आप विभिन्न कंपनियों से पूछ सकते हैं, उन्हें Mail कर सकते हैं। इसके अलावा आप Internet पर Search कर सकते हैं और अच्छी कंपनियों की Annual Reports पढ़ सकते हैं।
5- अपने बिजनेस के लिए कहाँ से और कितना पैसा लेंगे?
(Finance And Funding Options For Business)
Business Starting के लिए अब आपको एक और Important Step लेना होगा। आपको अपने बिजनेस के लिए कितना Money Investment की जरुरत होगी और यह पैसा आप कहाँ से लेंगे? इन सभी के लिए आपको इन सभी बातों पर विचार करना चाहिए-
A- सबसे पहले आप यह पता लगाइये कि आपके बिजनेस के लिए आपको कितने Money Investment की जरुरत होगी?
B- इसके बाद आप यह निर्णय कीजिये कि बिजनेस में लगने वाले Investment को आप कहाँ से अरेंज करेंगे?
C- क्या आप खुद खर्च करेंगे या फिर Family या Relationship से पैसा अरेंज करेंगे या फिर Bank से Loan लेंगे?
D- Money का Investment आप सबसे पहले कहाँ करेंगे और कहाँ बाद में करेंगे?
E- यहाँ मैं आपको सलाह देना चाहूंगा कि अपना पैसा आप सबसे पहले वहां लगाइये जहाँ सबसे जरुरी हो और बाद में वहां लगाइये जहाँ कम जरुरत हो। और कुछ पैसों को अचानक आने वाले खर्चों के लिए भी बचा कर रखिये।
6- बिजनेस के लिए एक बेहतरीन टीम बनाइये
(Create a Great Team for Business)
एक Successful Business के लिए आपको एक Successful Team की सबसे पहले जरुरत होगी। अतः अब आपको एक Business Team तैयार करनी होगी। इसके लिए आपको इन बातों पर विचार करना चाहिए-
A- सबसे पहले आप यह देखिये कि आपको बिजनेस चलाने के लिए कितने लोगों की हेल्प की जरुरत होगी?
B- इसके बाद आपको Rank के हिसाब से अपने Employer को विभाजित कर लीजिये ताकि आपको पता चल सके कि आपकी Team में किस Rank के कितने लोग होंगे।
C- इसके बाद सभी को उनकी Eligibility के साथ एक अच्छी बिजनेस टीम में अरेंज का लेना चाहिए।
आपको अपने बिजनेस के लिए एक अच्छी टीम ही तैयार करनी चाहिए क्योंकि आपकी Team ही वह ताकत होगी जिसके बल पर आप कुछ भी अच्छा Achievement हासिल कर सकते हैं।
7- अब आप अपना बिजनेस शुरू कर दीजिये
(Starting Your Own Business)
यदि यहाँ तक की सभी बातों पर आपने विचार करके एक अच्छा Business Plan बना लिया है तो अब आपको अपना Business Registration कराना होगा जो सबसे जरुरी काम है। अब आपको अपने नए बिजनेस को शुरू (Starting a New Own Business) कर देना चाहिए। इसके लिए आपको यह Steps लेने चाहिए-
A- सबसे पहले आपको Invest करने के लिए Money अरेंज करनी चाहिए।
B- इसके बाद आपको बिजनेस के लिए जरूरी संसाधनों (Essential Resources) को अरेंज करना चाहिए।
C- इसके बाद आपको अपने कर्मचारियों की नियुक्ति (Appointment of employees) करनी चाहिए?
D- अब आपको अपना Product Making शुरू कर देनी चाहिए या Service Provide करना शुरू कर देना चाहिए।
E- यहाँ ध्यान रखिये कि आपको बहुत धैर्य और साहस से काम करना होगा। कोई भी मिस्टेक बना बनाया काम बिगाड़ सकती है। अतः सतर्कता से आगे बढ़ें तो सभी कार्य अच्छे होंगे और Business Run करने लगेगा।
8- अपने बिजनेस की मार्केटिंग कीजिये और उसे सफल बनाइये
(Business Marketing And USP)
अब जब आपका बिजनेस शुरू हो जाये तो आपको Business Marketing की जरूरत होगी ताकि आपका Business बहुत तेजी से Growth कर सके। इसके लिए आपको यह सभी Steps लेने चाहिए-
A- आपको अपने Business को एक Brand का रूप देकर उसकी Marketing शुरू कर देनी चाहिए।
B- Business Marketing के लिए आप अपने हिसाब से विज्ञापन (Advertisement) दे सकते हैं।
C- आप यह निश्चित कीजिये कि Advertisement केवल Offline होगा या Online या फिर दोनों तरीकों से होगा।
D- आपको अपने बिजनेस की Recent Technology के हिसाब से Marketing करनी चाहिए।
E- आप लोगों को अपने बिजनेस के बारे में बताइये। साथ ही अपने ग्राहकों को Satisfaction देना भी किसी Marketing से कम नहीं होता क्योंकि एक संतुष्ट ग्राहक (Satisfied Customer) आपके प्रोडक्ट या सर्विस की खुद अपने मुँह से सभी जगह तारीफ करेगा।
F- आप अपने बिजनेस (Own Business) को आगे बढ़ाते रहिये। धीरे धीरे आप अपनी USP (Unique Selling Proposition) को तैयार कीजिये। USP का मतलब होता है (Means Of USP) कि आपका Product या आपकी Service दूसरी कंपनियों के Products या Services के किस प्रकार अलग है। उसमे क्या खास बात है जो किसी में नहीं है।
G- इतना सब करने के बाद आपको लगातार सही दिशा में मेहनत (Hard Work With Right Direction) करनी होगी और अपनी Business Team के भरोसे को जीतना होगा और लगातार आगे बढ़ते रहना होगा। विश्वास कीजिये आप सफल जरूर होंगे।
दोस्तों, और अधिक जानकारी के लिए आप हमारा यह आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं-
ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करें | How to Start Online Business
51 Best Small Business Ideas In Hindi नए बिजनेस आइडिया
————-*******————
इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।
यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Life Tips, Inspiring Poem, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें। हमारी E.Mail Id है– [email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!
Nice information Thnk you so much
Thank you so much for such a valuable content.
boht achi jankaari aapne di hai….. ye boht ache tareeke se aapne jankaari di hai….
i hope you would also success in your work 🙂
Thanks For Share with us nice article sir
बहुत उपयोगी जानकारी।