क्या आप किताबों (Personal Finance Books) को पढ़ते हैं? यदि हाँ! तो यह आर्टिकल आपके लिए लिखा गया है। यदि नहीं तो भी यह आर्टिकल आपके लिए लिखा गया है ताकि आप जान सकें कि किताबें क्यों पढ़नी चाहिए।
अमीर बनने के लिए सबसे जरुरी क्या है? सभी जानते हैं कि अमीर बनने के लिए अमीरी का माइंडसेट रखना बहुत जरुरी है। इसी Money Mindset से आप पैसे कमा सकते हैं।
अमीर बनने या पैसे कमाने (Money Earning) से पहले हमें यह जरूर पता होना चाहिए कि-
1- पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं? (How to Earn Money)
2- पैसे कमाने के तरीके क्या हैं? (Ways to Earn Money)
3- पैसे कमाने के सिद्धांत क्या हैं (What are Money Earning Principles)
4- पैसों को कहाँ निवेश करना चाहिए? (Where to Invest Money) और
5- मनी माइंडसेट कैसे बनाया जाये? (How to Make Money Mindset)
यदि आपको इन सभी सवालों के उत्तर मिल जाएँ तो आप आसानी से बहुत सा पैसा कमा सकते हैं और खुद को अमीर बना सकते हैं।
लेकिन सबसे बड़ी प्रॉब्लम हमारे सामने यह आती है कि इन सभी प्रश्नों के उत्तर हमें कौन देगा?
यदि आपके आसपास वो लोग हैं जो लगभग आपके जैसे माइंडसेट या आपके जैसे पोजीशन के हैं तो आपको उनसे इन प्रश्नों के उत्तर नहीं मिलेंगे। वह लोग भी लगभग उतना ही जानते होंगे जितना आप जानते हैं।
इन प्रश्नों को उत्तर जानने के लिए आपको उन लोगों के पास जाना होगा जो पहले से ही अमीर हैं और एक बड़ी वेल्थ के मालिक हैं।
आप ऐसे अमीर और सफल लोगों के पास जा सकते हैं और उनसे पैसे कमाने के तरीके, उन्हें इन्वेस्ट करने के तरीके सीख सकते हैं।
लेकिन यहाँ पर एक और बड़ा प्रश्न यह आता है कि यह अमीर और सफल लोग आपसे मिलेंगे क्यों?
क्या उनके पास इतना फ्री टाइम होगा? या फिर उनका आपसे मिलने में कोई रूचि होगी?
अमीर और सफल लोग Business Mindset के होते हैं तो आपसे मिलकर उनका क्या फायदा होगा?
इन सभी बातों से तो यह पता चलता है कि वो लोग आपसे शायद ही पेर्सनली मिल सकें।
ऐसा नहीं है कि वह लोग आम लोगों से नहीं मिलना चाहते लेकिन उनका माइंडसेट अपने टाइम को पैसे में बदलने का होता है, इसलिए वह आम लोगों से नहीं मिल पाते।
अब ऐसा क्या किया जाये कि इन अमीर और सफल लोगों से हम सभी सीख सकें? इसका उत्तर भी उन्हीं सफल लोगों ने हमें दे दिया है।
उनके पास इस समस्या के कई समाधान हैं लेकिन एक सबसे अच्छा और सबसे सस्ता समाधान है– पर्सनल फाइनेंस की किताबें (Personal Finance Books)
जी हाँ! इन अमीर और सफल लोगों के द्वारा लिखी गयीं किताबें हमें उन सभी प्रश्नों के उत्तर दे सकती हैं जो हमें चाहिए।
अमीर लोगों के पूरे जीवन का निचोड़ उनकी बुक्स में होता है। जितना वह बुक्स के द्वारा हमें सिखाते हैं उतना तो मिलकर भी नहीं सिखा पाएंगे।
अब आपको पता लग चुका है कि Personal Finance Books क्यों पढ़नी चाहिए-
1- यदि सपने पूरे करने हैं तो किताबों को पढ़ना है।
2- यदि पैसे कमाने के तरीके जानने हैं तो किताबे पढ़नी हैं।
3- अमीर बनने के सिद्धांत सीखने हैं तो किताबें पढ़नी हैं।
4- अमीरी का माइंडसेट रखना चाहते हो तो किताबें पढ़नी हैं।
5- यदि अपने पैसों को सही जगह निवेश करना सीखना है तो किताबें पढ़नी हैं।
अब प्रश्न है कि कौन से किताबें पढ़ी जाएँ? यहाँ मैं आपकी मदद कर सकता हूँ।
आज मैं आपको पर्सनल फाइनेंस से रिलेटेड कुछ किताबें (Best Personal Finance Books In Hindi) बताऊंगा जिन्हें पढ़कर आप अमीर बनने के तरीके और सिद्धांत आसानी से सीख सकते हैं-
पर्सनल फाइनेंस की 10 बेहतरीन किताबें
Best Personal Finance Books List in Hindi
मैंने यह सभी Personal Finance Books of all time बहुत रिसर्च करके लिखी हैं। सभी किताबों में वह ज्ञान समाहित है जो आपको अमीर बनने का माइंडसेट देगा और हर वह तरीका बताएगा जो इन किताबों के लेखकों ने अपने जीवन में अपनायीं और अमीर बने-
Rich Dad Poor Dad / रिच डैड पुअर डैड – Author: Robert T. Kiyosaki
रॉबर्ट कियोसाकी ने यह Best Selling Book अपने जीवन को आधार बनाकर लिखी है। रॉबर्ट कियोसाकी बताते हैं कि उनके दो पिता थे।
एक उनके खुद के पिता (Poor Dad) और एक उनके दोस्त के पिता (Rich Dad)। दोनों से ही उन्होंने Financial Knowledge सीखी थी।
उनके पुअर डैड कहते थे कि स्कूल जाओ, पढ़ो और कोई अच्छी सी नौकरी कर लो जबकि रिच डैड कहते थे कि फाइनेंसियल नॉलेज प्राप्त करो और उसे जीवन में अप्लाई करके अमीर बन जाओ।
इस किताब में बेहतरीन पैसे के सिद्धांत बताये गए हैं जो आपके बहुत काम आएंगे। मेरी सलाह है कि इस Best Selling Personal Finance Book of all time को जरूर पढ़ें।
The Richest Man in Babylon / Babylon Ka Sabse Amir Aadmi – Author: George S. Clason
यह पैसों के बारे में लिखी गयी एक बेहतरीन किताब (Best Personal Finance Book) है। इस किताब में बेबीलोन की सभ्यता के समय के लोगों की धन के बारे में सोच और नियमों के बारे में बताया गया है।
पैसों की बचत करने के नियम बाद में उसे निवेश करने के नियम, अपने मूलधन (Principal amount) को सुरक्षित रखने के नियम आदि कुछ ऐसे अच्छे और सरल धन के सिद्धांतों को इस बुक में बताया गया है जो फाइनेंसियल फ्रीडम के लिए सबसे पहले जरुरी हैं।
आप इस किताब (Best Book to Read for beginners) को जरूर पढ़ें क्योकि यह बुक आपके अमीर बनने के लिए नींव का काम करेगी।
Think and Grow Rich / Sochiye Aur Amir Baniye – Author: Napoleon Hill
Money Mindset पर लिखी गयी यह सबसे बेहतरीन किताब (Best Book to Read) है। नेपोलियन हिल ने इस बुक को अपने 22 साल की अथक मेहनत करके और 500 से अधिक अमीर लोगों के इंटरव्यू लेने के बाद लिखा है।
उन्होंने अमीर बनने के लिए 13 जरुरी नियम या सिद्धांत बताये हैं जिन्हें अपनाकर कोई भी अमीर या सफल बन सकता है।
इस बुक में बताया गया है कि किस तरह कोई व्यक्ति अपनी सोच या इच्छा को परिणाम में बदल सकता है।
यह पुस्तक सफलता की वह कुंजी (Key to Success) है जिससे किसी भी अवसर या इच्छा का दरवाजा खोला जा सकता है।
यदि आप अपने अवचेतन मन की शक्ति का सही उपयोग करके सफल या अमीर बनना चाहते हैं तो यह किताब आपको जरूर पढ़नी चाहिए।
Secrets of the Millionaire Mind / सीक्रेट्स ऑफ़ द मिलियनेयर माइंड – Author: T. Harv Eker
हार्व एकर एक Best Seller Writer हैं। उन्होंने अपनी इस किताब में धन का ब्लूप्रिंट (Money Blueprint) के बारे में बताया है।
इस पुस्तक में 17 Wealth Files दी गयी हैं जो आपके पैसों के बारे में माइंडसेट को बदल देंगी और आप अमीरी की राह पर चल देंगे।
इस बुक में अमीरों और गरीबों के माइंडसेट को समझाया गया है और बताया गया है कि अमीर लोग अमीर क्यों हैं और गरीब लोग गरीब ही क्यों रह जाते हैं।
अधिकतर लोग पुअर माइंडसेट रखते हैं क्योंकि उन्हें बचपन से ही ऐसा सिखाया जाता है। यदि आप रिच माइंडसेट के मालिक बनना चाहते हैं तो इस किताब को जरूर पढ़ें।
Money Master the Game / मनी मास्टर द गेम – Author: Tony Robbins
टोनी रॉबिंस ने अपनी इस Best Selling Book में Financial Freedom हासिल करने के 7 स्टेप्स बताये हैं।
उन्होंने यह किताब दुनिया के सबसे अच्छे फाइनेंसियल एक्सपर्ट के इंटरव्यू लेकर तैयार की है। टोनी रॉबिंस ने इस पुस्तक में फाइनेंसियल फ्रीडम के स्टेप्स को बहुत ही अच्छी तरह समझया है जो किसी भी व्यक्ति को आसानी से समझ में आ जायेंगे।
मेरी आपसे सलाह है कि यदि आप वित्तीय स्वतंत्रता हासिल करके एक खुशहाल जीवन जीना चाहते हैं तो इस किताब (Money Books in Hindi) को आप जरूर पढ़िए। (यह बुक केवल इंग्लिश में उपलब्ध है।)
Paise Se Paisa Kamana Sikhen / पैसे से पैसा कमाना सीखें / Money Wise – Author: Sharath Kamarraju
शरद कोमारराजू द्वारा लिखी गयी यह किताब उनकी Book Money Wise का hindi translation है। इस पुस्तक में शरद कोमारराजू ने पैसों के अलग अलग रूपों के बारे में बताया है।
पैसों के इतिहास (History of Money) को उन्होंने बड़े ही रोचक तरीके से बताया है। साथ ही उन्होंने Money Investment कहाँ किया जा सकता है, के बारे में बताया है।
रियल एस्टेट, गोल्ड, बांड्स, स्टॉक मार्किट के बारे में बहुत अच्छी और सरल भाषा में जानकारी दी है।
यदि आप इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं और पैसों के बारे में कुछ ट्रडिशनल नॉलेज चाहते हैं तो यह शानदार किताब (Best Books to Read for beginners) आपके बहुत काम की है।
The Rules of Wealth / Daulat Ke Niyam – Author: Richard Templar
रिचर्ड टेंपलर ने एक अंतराष्ट्रीय बेस्टसेलिंग लेखक हैं। इन्होने इस किताब में दौलत के 100 नियम (100 Rules of Money) बताये हैं जिन्हें बहुत ही सरल भाषा में समझाया है।
कैसे आप पैसों का माइंडसेट (Money Mindset) बना सकते हैं? कैसे आप पैसे को कमा सकते हैं?
कैसे आप बहुत ज्यादा पैसों को प्राप्त कर सकते हैं? कैसे आप अपने पैसों को मैनेज कर सकते हैं?
कैसे आप अमीर बने रह सकते हैं? यदि आपको इस सभी प्रश्नों के उत्तर चाहिए तो आपको इस किताब में मिल जायेंगे।
दौलत के सभी 100 नियम छोटे छोटे चेप्टर के रूप में लिखे गए हैं जिन्हें पढ़ने में बिलकुल भी बोरियत नहीं होती।
मेरी सलाह है कि इस बेहतरीन किताब (money books in hindi) को आप जरूर पढ़ें।
Rich Dad’s Guide to Investing / रिच डैड: गाइड टू इन्वेस्टिंग Author: Robert T. Kiyosaki
गाइड टू इन्वेस्टिंग नाम की इस किताब में रॉबर्ट कियोसाकी ने बताया है कि अमीर लोग कहाँ निवेश करते हैं? ऐसी जगह जहाँ गरीब लोग इन्वेस्टिंग करने की सोचता ही नहीं है।
इस किताब में आपको इन्वेस्टमेंट से रिलेटेड हर प्रकार की अच्छी जानकारी मिलेगी। आप जान पाएंगे कि इन्वेस्टर कितने प्रकार के होते हैं और आपको किस प्रकार का इन्वेस्टर बनना चाहिए।
यदि आप इस Personal finance Books in Hindi को पढ़ेंगे तो इन्वेस्टमेंट के बारे में आपको वह सभी कुछ क्लियर हो जायेगा जो आपके अमीर बनने के लिए जरुरी है।
Retire Young Retire Rich / रिटायर यंग रिटायर रिच Author: Robert T. Kiyosaki
यह किताब भी रॉबर्ट कियोसाकी द्वारा लिखी गयी बेहतरीन किताब है। रिटायर यंग रिटायर रिच में कियोसाकी ने अपने जीवन के बारे में बताया है कि वह किस तरह यंग रहते हुए रिटायर हुए अर्थात उन्होंने किस तरह कम उम्र में फाइनेंसियल फ्रीडम हासिल की।
इस किताब में उन्होंने लीवरेज की पावर के बारे में बताया है कि किस तरह आप अपनी लाइफ में लीवरेज का उपयोग करके अपार दौलत हासिल कर सकते हो।
आप अपने माइंड, अपने कार्यों, अपनी बनायीं योजनाओं के लीवरेज का प्रयोग दौलतमंद बनने में कैसे करें।
यदि आप तेजी से अमीर बनना चाहते हैं तो इस पर्सनल फाइनेंस से रिलेटेड किताब (personal finance books of all time) को जरूर पढ़ें।
Cashflow Quadrant / कैशफ्लो क्वाड्रेंट Author: Robert T. Kiyosaki
कैशफ्लो क्वाड्रेंट एक ऐसी किताब है जिसे आर्थिक स्वतंत्रता की कुंजी (Key to Financial Freedom) कहा जा सकता है।
दुनिया में जो भी लोग पैसा कमाते हैं, उन्हें रॉबर्ट कियोसाकी ने चार भागों अर्थात फोर क्वाड्रेंट (cashflow quadrant) में विभाजित किया है।
उनका कहना है कि दुनिया का प्रत्येक व्यक्ति इन्हीं चारों में से किसी एक या एक से अधिक क्वाड्रेंट में रहकर पैसा कमाता है।
यह चारों क्वाड्रेंट हैं- E (Employee), S (Self Employed), B (Business Owner), I (Investor)
आपको किस क्वाड्रेंट में रहना चाहिए ताकि आप अमीर बन सकें? इसके लिए आपको क्या करना चाहिए?
यह भी उन्होंने बहुत अच्छे से बताया है। अमीर बनने के लिए आपको इस Personal Finance Books in Hindi को जरूर पढ़ना चाहिए।
यदि आप Best Motivational Books पढ़ना चाहते हैं तो उसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं-
————-*******————
दोस्तों! यह आर्टिकल Best Personal Finance Books in Hindi आपको कैसा लगा? यदि यह Money Books to Read of All Time से रिलेटेड आर्टिकल आपको अच्छा लगा तो आप इस लेख को Share कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।
यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Life Tips, Inspiring Poem, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें।
Best performance financial mind set books like this
इस लेख को पढने के बाद मैं Money Master The Game by tony Robins खरीदूंगा
I really like these personal finance books and Rich Dad and Poor Dad is Awesome Book.
बहंत ही शानदार तरीके से आपने इस पोस्ट में समझाया है, एक बार शुरू से लेख पढना शुरू करने पर पूरा लेख ही पढा बहुत ही बढिया, धन्यवाद
your post is very informative.Thanks.
very informative article for me as i am a MBA student
“REACH DAD AND POOR DAD” is my favourite book …..nice post sir
Truly informational content.. Loved it. Thank you for sharing.