स्टूडेंट्स के लिए 10+ स्टडी हैक्स | Best Student Study Hacks & Tips For Exam

Student Study Hacks and Tricks for Exam in Hindi: क्या आप भी एग्जाम के अंदर Top करना चाहते हैं? लेकिन आपके पास पढ़ाई करने का सिर्फ कुछ ही समय बचा है।

उस समय के अंदर आपको काफी कुछ पढ़ना है, जिसकी वजह से आपके दिमाग पर Pressure Create हो रहा है और इस वजह से आप एग्जाम की तैयारी भी अच्छे से नहीं कर पा रहे हैं?

student study hacks exam tips hindi
Student Study Hacks & Tips For Exam

एग्जाम के समय हर विद्यार्थी के दिमाग में चिंता और तनाव बना रहता है क्योंकि एग्जाम से पहले अपने पूरे सिलेबस को तैयार करना पड़ता है और Syllabus का Revision भी करना होता है और इन सभी कार्यों को करने के लिए विद्यार्थी के पास समय कम होता है।

शायद इसी वजह से ज्यादातर स्टूडेंट्स गूगल पर सर्च कर रहे हैं “Student Study Hacks in Hindi, Student Study Hacks for Exam in Hindi, Student Study Hacks and Tips in Hindi”

यदि आप भी Student Study Hacks जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर है क्योंकि आज इस लेख को पढ़ने के बाद आप जान जाएंगे कि किसी भी एग्जाम को 1 महीने के अंदर कैसे Crack करें।

11 Student Study Hacks and Tips in Hindi

इन Student Study Hacks and Tips की मदद से आप न सिर्फ एग्जाम में अच्छे मार्क्स लेकर आ सकते हैं बल्कि किसी भी एग्जाम में टॉप कर सकते हैं। Exam में स्मार्ट तरीके से पेपर देने के लिए आपके माइंड को सही ढंग से Crack करने के लिए नीचे कुछ Study Hacks to Improve your Memory दी गयी हैं जो आपकी स्टडी को आसान बनाने में मदद करेंगी-

1)- पढ़ने के लिए Time-Table बनाये

जब भी Best Student Study Hacks की बात आती है तो एक विद्यार्थी होने के तौर पर आपको अपनी पढ़ाई के लिए सबसे पहले टाइम टेबल बनाना चाहिए।

टाइम टेबल की मदद से आप अपने सभी विषय को पढ़ाई के लिए निर्धारित समय दे सकते हैं और अपने हर एक विषय को बेहतर ढंग से तैयार कर सकते हैं।

टाइम टेबल की मदद से आप यह निर्धारित कर सकते हैं कि आपको किस विषय को कितना समय देना है लेकिन बिना टाइम टेबल के आप कभी भी Quality Study नहीं कर सकते है। इसलिए टाइम टेबल जरूर बनाएं।

2)- लगातार अभ्यास करें (Practice Continuously)

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि अभ्यास की मदद से आप बड़े से बड़े लक्ष्य को कम समय के अंदर हासिल कर सकते हैं और अभ्यास करने के लिए पढ़ते समय आपको ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट का इस्तेमाल करना है।

इसके अलावा आपको अपने प्रत्येक विषय का लगातार परीक्षण करते रहना है ताकि आप खुद का मूल्यांकन कर सके और मूल्यांकन करने से आपकी बुद्धि का स्तर बढ़ता है और आप आसानी से पढ़ाई कर सकते हैं। इसीलिए हर दिन हर विषय का अभ्यास जरूर करें।

3)- पढ़ते समय Break जरूर लें

Student Study Hacks के अंदर पढ़ते समय आपको बीच-बीच में ब्रेक लेना है ताकि आपकी दिमाग को कुछ समय के लिए आराम मिल सके। जैसे कि आप 1 घंटे लगातार पढ़कर 20 मिनट का बीच में ब्रेक ले सकते हैं।

बीच में ब्रेक लेने से आपके मस्तिष्क को आराम मिलता है, जिसकी वजह से आपका ध्यान केंद्रित होता है और पढ़ने में आपको काफी ज्यादा फायदा भी मिलता है।

लेकिन यदि आप लगातार कई घंटों तक पढ़ते रहते हैं तो आप कभी स्मार्ट स्टडी नहीं कर सकते हैं और पढ़ा हुआ कुछ समय बाद ही भूल सकते हैं।

इसलिए पढ़ते समय बीच-बीच में कुछ मिनट का ब्रेक अवश्य ले। इसके लिए आप चाहें तो पोमोडोरो तकनीक का यूज़ कर सकते हैं।

4)- तेज आवाज में पढ़े (When Study, Read out Loud)

एक रिसर्च के अनुसार जब आप किसी भी विषय को तेज आवाज के अंदर जोर से पढ़ते हैं तो आप 50% तक ज्यादा उस विषय को याद रख सकते हैं और यदि आप किसी भी विषय को चुपचाप पढ़ते हैं तो आप कुछ समय बाद ही पढ़े हुए को भूल जाते हैं।

इसलिए आप जब भी पढ़ाई करते हैं तो उस समय आप किसी भी एकांत जगह पर बैठकर पढ़ाई कर सकते हैं और पढ़ते समय अपने हर एक टॉपिक को जोर जोर से बोले ताकि आप उस टॉपिक को आसानी से लम्बे समय तक याद रख सके।

ध्यान रखें कि आपको केवल उतनी जोर से बोलना है जिससे आपके कानों तक अच्छे से आवाज जा सके।

5)- Exam से पहले Walking करें

ज्यादातर विद्यार्थी परीक्षा से पहले पढ़ाई करते रहते हैं और उनके दिमाग के अंदर सिर्फ एग्जाम से रिलेटेड ही चीजें आती रहती है और ऐसे में विद्यार्थी एग्जाम के अंदर पढ़ा हुआ सब कुछ भूल जाते हैं।

वह कभी भी एग्जाम के अंदर टॉप नहीं कर पाते और वहीं दूसरी तरफ यदि आप एग्जाम से पहले कुछ समय के लिए टहलने के लिए जाते हैं तो आपकी याददाश्त कई गुना ज्यादा बढ़ जाती है और आपके पेपर अच्छे होने की संभावना काफी प्रतिशत तक ज्यादा बढ़ जाती है।

इसीलिए एग्जाम से पहले कम से कम आधा घंटा के लिए जरूर घूमे ताकि आपकी याददाश्त बढ़ सके क्योंकि व्यायाम करने से आपकी दिमाग की शक्ति के अंदर सुधार आता है।

6)- नई चीज़े सीखे (Learn New Things)

यदि आप Student Study Hacks for Exam  को जानना चाहते हैं तो उसका सबसे बेहतरीन तरीका है कि आप नई नई चीजें सीखते रहें।

आज के समय में इंटरनेट की मदद से आप कुछ भी सीख सकते हैं और किसी भी विषय को कम समय के अंदर तैयार कर सकते हैं इंटरनेट की मदद से आप किसी भी विषय के शार्ट नोट्स तैयार कर सकते हैं और साथ ही साथ आप यूट्यूब पर वीडियो देख कर अपने विषय से रिलेटेड नई चीजें सीख सकते हैं।

इसके अलावा अपने टीचर से सीख सकते हैं और साथ ही साथ आप अपने साथी से भी सीख सकते है।

7)- खुद के नोट्स तैयार करें (Create Your Own Notes)

आज के समय में ज्यादातर विद्यार्थी अपने नोट्स तैयार नहीं करते हैं और उसकी वजह से विद्यार्थी एग्जाम के अंदर अच्छे मार्क्स नहीं लेकर आप पाते हैं।

एक रिसर्च के अनुसार पता लगा है कि यदि कोई विद्यार्थी पढ़ाई करते समय अपने टॉपिक से रिलेटेड नोट्स तैयार करता है तो पढ़े हुए हुये को विद्यार्थी लंबे समय तक याद रख पाता है।

आज के समय में तो अनेकों ऐसे Digital Tools आ गए हैं, जिनकी मदद से आप कम समय के अंदर ही अपने नोट्स तैयार कर सकते हैं और उनको किसी भी वक्त पढ़ सकते हैं।

इसीलिए यदि आप एग्जाम के अंदर अच्छे मार्क्स लेकर आना चाहते हैं तो अपने नोट्स तैयार करें और नोट तैयार करने का सबसे बड़ा फायदा आपको ये मिलता है कि आप रिवीजन के दिनों में किसी भी विषय को कम समय के अंदर तैयार कर सकते हैं।

8)- Study Apps का इस्तेमाल करें

पढ़ाई करने का एक और सबसे अच्छा तरीका है कि आप Study Apps का इस्तेमाल करें और आज के समय में आपको ऐसे अनेकों मोबाइल स्टडी एप्लीकेशन मिल जाएंगे जो आपकी किसी भी विषय के Concepts को बेहतर ढंग से समझाने में मदद कर सकते हैं और इसके अलावा आप स्टडी एप्लीकेशन की मदद से अभ्यास भी कर सकते हैं।

कुछ Study Apps फ्री होते हैं जहाँ से आप अपने कोर्स के बहुत से टॉपिक्स कवर कर सकते हैं लेकिन मार्किट में Paid Study Apps भी मौजूद हैं। आप चाहें तो उन Paid Apps का सब्सक्रिप्शन लेकर अपने कोर्स की डीप स्टडी भी कर सकते हैं।

9)- दिमाग को शांत रखें (Keep the Mind Calm)

परीक्षा के दिनों के अंदर यदि आप अपने दिमाग को शांति रख पाते हैं तो आप कई गुना ज्यादा चीजों को याद रख सकते हैं और अपनी पढ़ने की क्षमता को भी कई गुना ज्यादा पढ़ा सकते हैं।

एक रिसर्च के अनुसार यदि कोई विद्यार्थी परीक्षा के दिनों के अंदर अपने दिमाग को शांत रख पाता है तो वह विद्यार्थी 4 गुना ज्यादा पढ़े हुए को याद रख पाता है।

इसीलिए परीक्षा के दिनों के अंदर अपने दिमाग को ज्यादा से ज्यादा शांत रखने की कोशिश करें और विद्यार्थी के लिए यह Best Student Study Hacks  में से एक है। आप अपने दिमाग को शांत रखने के लिए Meditation कर सकते हैं।

10)- अच्छी नींद लें (Have a Good Sleep)

अधिकतर विद्यार्थी परीक्षा के दिनों के अंदर पूरी रात भर जाग कर पढ़ाई करते हैं और पर्याप्त नींद नहीं ले पाते है, जिसकी वजह से उनको काफी सारी परेशानियां आती है जैसे कि सिर दर्द होना, पढ़ाई में मन न लगना, आलस आना, भूख न लगना।

ऐसे में विद्यार्थी ने जो कुछ भी पढ़ा है, उसको लंबे समय तक याद नहीं रख पाता है। इसीलिए आपको पर्याप्त मात्रा में नींद लेनी है ताकि आपका दिमाग एकदम तरोताजा बना रह सके और आप कठिन से कठिन सवालों को भी आसानी से याद रख सके।

11)- रोज व्यायाम करें (Exercise Daily)

यदि आप हर दिन कुछ समय के लिए किसी भी प्रकार की शारीरिक गतिविधियां (Body Activities) करते हैं तो आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बने रहते हैं और आपका दिमाग भी एकदम शांत रहता है।

जब आपका दिमाग शांत रहता है तो आप लंबे समय तक पढ़ाई कर सकते हैं और पढ़े हुए को भी लंबे समय तक याद रख सकते हैं। इसीलिए आपको हर दिन कुछ समय के लिए व्यायाम जरूर करना चाहिए।

वैसे सुबह का समय कसरत के लिए सबसे अच्छा होता है लेकिन आप चाहें तो शाम को भी एक्सरसाइज कर सकते हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)- आपने क्या सीखा?

आज हमने जाना है कि Student Study Hacks in Hindi, Student Study Hacks for Exam in Hindi, Student Study Hacks and Tips in Hindi, Study Hacks to Improve your Memory”

दोस्तों ये थी हमारी कुछ स्टूडेंट स्टडी हैक्स टिप्स एंड ट्रिक्स, जिनको यदि आप परीक्षा के दिनों के अंदर अपनाते हैं तो यह ट्रिक्स आपको बेहतर स्टडी करने में मदद जरूर करेंगी और आपकी पढ़ाई के अंदर Posotive Change जरूर आएगा।

साथ ही साथ ये आपके समय को भी बचाएगी क्योकि ये Study Hacks to Save Your Time है। यदि आपको इस लेख की जानकारी अच्छी लगी तो इस लेख को अपने दोस्तों और साथियों के साथ में शेयर करना ना भूले। धन्यवाद !

FAQs For Study Hacks-

1)- एग्जाम देने से पहले क्या करना चाहिए?

एग्जाम देने से पहले अपने दिमाग को पूरी तरह से शांत रखना चाहिए ताकि आपने जो कुछ भी पढ़ा है, उस पढ़े हुए हो आप आसानी से याद रख सके और एग्जाम के अंदर अच्छे मार्क्स लेकर आ सके।

2)- बिना पढ़े कैसे पास हो सकते हैं?

दोस्तों, यदि आप भी बिना पढ़े पास होना चाहते हैं तो ऐसा बिल्कुल भी संभव नहीं है क्योंकि किस्मत के भरोसे रहने से आप कभी भी पढ़ाई के अंदर अच्छे मार्क्स नहीं लेकर आ सकते है।

3)- पढ़ाई में स्मार्ट कैसे बने?

पढ़ाई में स्मार्ट बनने के लिए लगातार आत्म -निरीक्षण करें और अपने मन को शांत रखें और पढ़े हुए को बार-बार Revision करे और अपना टाइम टेबल बनाकर पढ़े।

स्टूडेंट्स, अपने बारे में और अधिक अच्छा जानने के लिए आप हमारे यह आर्टिकल्स पढ़ सकते हैं–

12वीं के बाद बेहतरीन करियर विकल्प | Best Career Options After 12th

Best Speech for Youth Students | विद्यार्थियों के लिए स्पीच

स्मार्ट स्टूडेंट कैसे बने? How to Study Smart & Effectively

————-*******————

दोस्तों! यह आर्टिकल Student Study Hacks and Tricks for Exam in Hindi आपको कैसा लगा? यदि यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा तो आप इस लेख को Share कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।

यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Life Tips, Inspiring Poem, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें।

हमारी E.Mail Id है– [email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!

1 thought on “स्टूडेंट्स के लिए 10+ स्टडी हैक्स | Best Student Study Hacks & Tips For Exam”

Leave a Comment