ABOUT ME
Hello friends !!!
I am Amul Sharma
जीवन कभी भी सीधी रेखा (straight line) की तरह नहीं चलता, यह हमेशा टेढ़ी मेढ़ी रेखाओं (zig zag motion) की तरह कभी Up Line तो कभी Down Line में चलता रहता है। प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कि उसका जीवन हमेशा up line में चले लेकिन ऐसा Possible नहीं हो पाता है और ऐसा Possible है भी नहीं। अतः जीवन में उतार और चढ़ाव हमेशा लगे ही रहते हैं। लेकिन ये बात भी सत्य है कि प्रत्येक व्यक्ति का जन्म Success होने के लिए ही हुआ है। जीवन में बहुत से ऐसे अवसर आते हैं कि अगर व्यक्ति उन्हें पहचान ले तो Success मिलते देर नहीं लगती। प्रत्येक व्यक्ति यदि चाहे तो आने वाले अवसर को पहचानकर तथा खुद के प्रयासों से अपने जीवन में Up Lines को बढ़ा सकता है , इनमे से कुछ Up Lines तो इतनी High भी हो सकती कि जिनसे व्यक्ति करोड़ों लोगो की भीड़ से हटकर अपनी एक अलग पहचान बना सकता है। मेरा पूर्ण विश्वास है कि aapkisafalta.com Blog आपको करोड़ों लोगो से अलग पहचान बनाने के लिए प्रेरित करने के अपने उद्देश्य में खरा उतरेगा।
मैंने यह Blog क्यों बनाया है ???
1- दोस्तों , दुनिया में बहुत से लोग अपनी Negative Feelings के कारण सफलता प्राप्त नहीं कर पाते हैं और हमेशा निराशा ,चिंता और तनाव के कारण अपने जीवन को बिना किसी उद्देश्य के जिए जा रहे हैं। मैं इस Blog के माध्यम से ऐसे लोगो की मदद करना चाहता हूँ। ऐसे लोगो के मन में Positive Feelings का पूर्ण एहसास कराना चाहता हूँ तथा उन्हें सफल जीवन जीने और सफल व्यक्ति बनने के लिए प्रेरित करना चाहता हूँ । मैं यह चाहता हूँ कि दुनिया का प्रत्येक व्यक्ति यह जान ले कि वह इस दुनिया में सफल होने के लिए ही आया है।
2- Money सभी लोगो के जीवन में बहुत ज्यादा Importance रखती है। यह बात 100 % सही है। यदि हम किसी भी व्यक्ति के पास जाएँ और उसकी Problems को ध्यान से सुनें तो हमें यह महसूस होगा कि उसकी 95% Problems के पीछे एक ही Problem है और वह है —->>> “पैसे की कमी होना”। मैं ऐसे लोगो की भी अपने कुछ Money से सम्बंधित Articles के माध्यम से मदद करना चाहता हूँ। मैं ये चाहता हूँ कि लोग पैसों के लिए मेहनत कम करें वल्कि पैसों से अपने लिए मेहनत करवायें अर्थात पैसो से पैसा बनाने के नियम सीखें। यह बात भी सत्य है कि अमीर बनना भी सभी लोगो का हक़ है। मेरे इस Blog बनाने एक उद्देश्य भी बहुत से पैसे कमाना है। मैं इस Blog से इतनी Income Generate करना चाहता हूँ कि मुझे नौकरी करने की जरुरत ही न रहे और मैं अपने मनपसंद कार्य ( Social Work ) को पूरे मन से कर सकूँ। मुझे उम्मीद है कि मेरा यह उद्देश्य भी एक दिन पूरा होगा। 🙂
3- यह बात सत्य है कि Internet का संसार बहुत बड़ा है और करोड़ों लोग Internet माध्यम से दुनिया भर की जानकारी लेते रहते हैं लेकिन हिंदी भाषा में बहुत कम Content उपलब्ध है जो लोगो की मदद कर सकते हैं। मैं हिंदी भाषा मैं ऐसे Articles लिखना चाहता हूँ जो Internet पर हिंदी भाषा के Content भी बढ़ाये और लोगो की भी दिल से सहायता करे।
अब कुछ अपने बारे में बताना चाहता हूँ—
मै एक Teacher हूँ और एक Senior Secondary School में Social Science पढ़ाता हूँ। लिखने का शौक होने के कारण इस Blog के माध्यम से आप लोगो से जुड़ा हुआ हूँ।
मेरे शौक—
1- Books Reading
2- Articles Writing
3- Blogging
मेरी शिक्षा—-
1- M.J.P. Rohilkhand University से Science और Education मे Bachelor Degree
2- M.J.P. Rohilkhand University से ही History और Philosophy मे Master Degree
3- Master of Philosophy in History
4- Six months का Basic level Computer course
मेरे जीवन का उद्देश्य—
मेरे जीवन केवल एक ही उद्देश्य है कि मैं सारी दुनिया के लोगो को ऐसे Ideas चाहता हूँ जिनका प्रयोग करके लोग अपने रोजमर्रा के जीवन को सफल और खुशहाल बना सकें।
यदि आप मुझसे मिलना चाहतें हैं तो ( Contact Me @ )—
Address– Chhote lal colony , Chandausi- 244412 , Dist.- Sambhal U.P. , India
Email– [email protected]
Chandausi muradabad ke pass hai na, mera ek friend bhi hai waha ka.
Yes Amit ji……Chandausi Moradabad ke pass hi hai…..apne dost ko "AapkiSafalta" ke bare me jarur batayen……
Bilkul
अमूल जी, आपका ब्लाग और आपका लेखन बहुत ही अच्छा है। आप निश्चित ही इसमें सफलता प्राप्त करेंगेें।
अमूल जी, आपका ब्लाग और आपका लेखन बहुत ही अच्छा है। आप निश्चित ही इसमें सफलता प्राप्त करेंगेें।
जमशेद जी…… मुझे प्रोत्साहित करने के लिए आपका बहुत धन्यवाद! आपकी दुआएं साथ रहें…. मैं सफलता जरूर प्राप्त करूँगा।
अमूल जी, आपका हर सपना पूरा हो और आपका ब्लॉग नई उचाईयों को छुए।
अमूल जी, आपका हर सपना पूरा हो और आपका ब्लॉग नई उचाईयों को छुए।
ज्योति जी आपका बहुत धन्यवाद!
बहुत अच्छा प्रयास.
धन्यवाद आदिल जी……
Sir, You have been doing great service to the society, I am sure you get good and relaxing sleep every day.
Regards,
(Manmohan Dhawan)
You are right Mr Man mohan, Thank you…..
Very good……Bahut acchi soch hai aapki……….
bilkul Amul ji. Bus dil se mehnat karte rahiye. apke sapne zarur pure honge. Sir social work wala dream to mera bhi hai. Meri ek soch hai ki "APNE LIYE JIYE TO KYA JIYE"
I hope ki aapke sare drems pure ho..
Very very Thanks Surendra ji……