इस दुनिया का प्रत्येक व्यक्ति करोड़पति (Millionaire) बनना चाहता है और सच कहा जाये तो अमीर बनना (Be Rich) सभी का अधिकार है।
अतः यदि आप अपने इस अधिकार (Right) को पाना चाहते हैं तो सारी दुनिया आपके सामने है।
इस दुनिया में अमीर या करोड़पति बनने की बहुत सी संभावनाएं मौजूद हैं। यदि आप इन संभावनाओं को अवसर (Opportunity) के रूप में देखेंगे तो आप इन अवसरों का फायदा लेकर अपने अधिकार को प्राप्त कर सकते हैं।
यदि आप aapkisafalta.com के Regular reader हैं तो आपको पता होगा कि हमारी Team ने करोड़पति बनने के तरीके (Ways to become millionaire) बताने की एक श्रंखला (Series) शुरु की है और इस श्रंखला का First part “करोड़पति कैसे बने? | Be Millionaire (Part-1)” नाम से Publish किया जा चुका है।
aapkisafalta.com ने आपसे वादा किया था कि हम जल्द ही करोड़पति बनने का एक नया तरीका (New way to become a millionaire) आपको बताएंगे।
तो आज मैं आपको करोड़पति बनने का एक बेहतरीन तरीका बताने जा रहा हूँ जो इस श्रंखला का Second part है।
यदि आप इस तरीके का प्रयोग करते हैं तो कम मेहनत में आपको बहुत अधिक फायदा होगा और आप Millionaire बन जाएंगे।
यह Hindi Article नया है लेकिन प्रश्न वही है कि–
करोड़पति कैसे बनें?
How To Become A Millionaire
यदि आप आगे आने वाले समय में करोड़पति बनने के और भी तरीके जानना चाहते हैं तो aapkisafalta.com से लगातार जुड़े रहें।
सबसे पहले मैं आपको सक्रिय आय (Active income) और निष्क्रिय आय (Passive income) के बारे में बताना चाहता हूँ ताकि आप इस Article को आसानी से समझ सकें।
सक्रिय आय और निष्क्रिय आय क्या होती है?
What is Active income and Passive Income?
सक्रिय आय (Active income)–
सक्रिय आय आपकी वह आय होती है जो आप सक्रीय यानि Active रहकर कमाते हैं।
दूसरे शब्दों में कहें तो यदि आप ऐसा कार्य (Work) करते हैं जिसे करने के लिए आपको वहां मौजूद रहना पड़े जहाँ कार्य हो रहा है और उस कार्य में आपकी सक्रीय भागीदारी (Active involvement) हो तो उससे होने वाली आय को सक्रीय आय कहा जाता है।
उदाहरण के लिए, यदि आप Job करते हैं तो आपको ऑफिस का कार्य करने के लिए अपने ऑफिस टाइम में Office में ही रहना पड़ता है और उस कार्य को करने के लिए आप सक्रीय योगदान (Active participation) देते हैं। अतः ऑफिस से मिलने वाला Payment आपकी Active income होगी।
निष्क्रिय आय (Passive income)–
निष्क्रिय आय आपकी वह आय होती है जो आप निष्क्रिय यानि Passive रहकर कमाते हैं।
दूसरे शब्दों में यदि कहें तो यदि आप ऐसा कोई कार्य करते हैं जिसे करने के लिए आपको वहां मौजूद नहीं रहना पड़े जहाँ कार्य हो रहा है और उस कार्य में आपकी सक्रीय भागीदारी नहीं हो तो उससे होने वाली आय को निष्क्रिय आय कहा जाता है।
उदाहरण के लिए, यदि आप किसी बैंक में Money deposit करते हैं तो उससे मिलने वाला ब्याज (Interest) आपकी Passive income कही जाएगी क्योकि ब्याज कमाते समय आप वहां मौजूद नहीं थे। इसको कमाने के लिए आपको कोई काम नहीं करना पड़ा अर्थात आप निष्क्रिय (Inactive) रहे।
यहाँ यह बात समझ लेना जरूरी है कि Active income तो अधिकतर लोग कमाते ही हैं। लेकिन करोड़पति बनने के लिए मैं आपको Passive income के बारे में बताऊंगा।
दुनिया में जो लोग जीरो से करोड़पति बने हैं उनमे से 99% लोग Passive income के द्वारा ही Millionaire बने हैं।
Passive income की विशेषता यह है कि आप चाहें अपने घर पर अपने परिवार के साथ हो या कहीं बाहर छुट्टियां मनाने गए हों या सो रहे हो या खेल रहे हों या फिर कुछ भी ऐसा कर रहे हों जो आपके मन का हो, तब भी आप पैसा कमाते रहेंगे।
सक्रीय और निष्क्रिय आय द्वारा करोड़पति कैसे बना जाए?
How to Become a Millionaire By Active and Passive Income?
अब करोड़पति बनने का तरीका यह है कि आप सक्रीय रूप से जो कमाते हैं, वह तो कमाते ही रहें।
लेकिन साथ ही साथ आपको Passive income भी कमानी होगी।
बहुत से ऐसे तरीके हैं जिससे आप Passive income कमा सकते हैं।
अब मैं आपको Passive income कमाने के कुछ तरीके बताना चाहता हूँ जिनको अपनाकर आप करोड़पति बनने की दिशा में आगे बढ़ जायेंगे।
यहाँ आपको कुछ Passive income ideas दिए जा रहे हैं। आप इन तरीके से Passive income कमा सकते हैं–
1- अपनी प्रॉपर्टी को किराये पर देकर (Rent from property)– यदि आपके पास कोई मकान या दुकान आदि है जिसका आप उपयोग नहीं करते हैं। इसको आप किराये पर देकर आप हर महीने बहुत से रुपये कमा सकते हैं।
इस तरह किराये द्वारा कमाई गई आय आपकी Passive income कही जाएगी।
2- बैंक में पैसे जमा करके (Bank Interest)– यदि आपके पास पैसा है जिसका आप उपयोग नहीं कर रहे हैं या जिसका आप कभी बाद में उपयोग करेंगे तो आप इसको बैंक में जमा करके ब्याज कमा सकते हैं।
इसके लिए आप पैसों को Fix deposit में जमा करके अधिक ब्याज (More interest) कमा सकते हैं। यहाँ ब्याज आपकी Passive income होगी।
3- किताबों की रॉयल्टी प्राप्त करके (Royalty from publishing books)– यदि आप अच्छा लिख सकते हैं तो Book writing कीजिये। यदि आपकी बुक Publish होती है तो जब भी आपकी बुक Sell होगी तब आपको रॉयल्टी मिलेगी।
इस तरह से आपको उससे पूरी जिंदगी रॉयल्टी मिलती रहेगी।
4- अपना ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर (Create your Blog or Website)– आप जिस चीज की जानकारी (Knowledge) रखते हैं, उस टॉपिक पर आप अपना ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते हैं। आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर Advertisement या Product Selling आदि के द्वारा बहुत से पैसे (Money) कमा सकते हैं। 🙂
इस तरह Online कमाई गई आपकी आय Passive income कही जाएगी।
5- अनेक कंपनियों के स्टॉक्स या बांड्स खरीदकर (Purchasing stocks or bonds)– समय-समय पर बहुत सी Companies अपने stocks or bonds बेचती हैं। इनको खरीदकर आप बहुत सा Profit कमा सकते हैं।
साथ ही आप Share market में पैसा लगा सकते हैं। यह आपकी Passive income कही जाएँगी।
ऊपर दिए गए तरीकों से आप बहुत से रूपये कमा सकते हैं। इसके अलावा भी बहुत से ऐसे तरीके होते हैं जिससे आप Passive income प्राप्त कर सकते हैं।
अब आप Active और Passive income दोनों तरीकों से पैसे कमाकर बहुत ही जल्दी करोड़पति बन सकते हैं।
यदि आप अपनी Active income को महीने में खर्च भी कर देते हैं तो आपकी Passive income बचेगी जिसे आप Save कर सकते हैं।
यह Save किया हुआ पैसा यदि आप Investment में लगा देते हैं तो आप अपनी Income को Double कर सकते हैं।
आप इस बात को कुछ इस तरह समझें–
जब आप Active income और Passive income को एक साथ कमाते हैं तो–
1- आपके पास Active income से पैसा आएगा।
2- आपके पास Passive income से पैसा आएगा। अर्थात
सक्रीय आय + निष्क्रिय आय = आप करोड़पति बन सकते हैं।
(Active income + Passive income = You can be millionaire)
वैसे तो आपको अपनी Active income में से भी कुछ पैसे Save करने चाहिए लेकिन यदि आप सक्रीय आय को खर्च भी कर देते हैं तो आपकी Passive income बच जाएगी जिसे आप Save कर लें। अर्थात
सक्रीय आय + निष्क्रिय आय + आपकी बचत = आपके करोड़पति बनने की अधिक सम्भावना है।
(Active income + Passive income + Save money = More possible to be millionaire.)
अब हर महीने आपकी Passive income की बचत होती रहेगी। अब यदि आप अपने Save किये हुए पैसों को किसी ऐसे कार्य में लगा देते हैं जिससे आप और अधिक Passive income कमा सकें तो आपकी Income दुगनी हो जाएगी। इसे investment करना कहते हैं।
3- अब आप Save money का Investment करके तीसरे रास्ते से भी पैसा कमाने लगेंगे। अर्थात
सक्रीय आय + निष्क्रिय आय + आपकी बचत + बचत किया पैसा और अधिक निष्क्रिय आय कमाने में लगाना = आप करोड़पति बन जायेंगे।
(Active income + passive income + Use save money for investment in passive income = You will be millionaire.)
अब यदि आप इस प्रोसेस को लगातार जारी रखते हैं तो आपके द्वारा इस तरीके से पैसा कमाया जायेगा–
सक्रीय आय + निष्क्रिय आय का लगातार बढ़ना + आपकी बचत का लगातार बढ़ना + बचत किया हुआ पैसा और अधिक निष्क्रिय आय कमाने में लगाना = अब आप 100% करोड़पति बन जायेंगे।
(Active income + Increase passive income + increase save money + Use save money for investment in passive income = You will be millionaire definitely.)
अगर आप अपने जीवन में मन लगाकर इस प्रक्रिया का चलाएंगे तो आपको Millionaire बनने से कोई भी नहीं रोक सकता।
तो देर किस बात की है। आज से ही आप इस प्रोसेस को शुरू कर दीजिये क्योकि जितना जल्दी आप इसे शुरु कर देंगे उतना ही जल्दी आप करोड़पति बन जायेंगे।
और जितनी देर आप इसे शुरु करने में लगाएंगे उतनी ही देर से आप करोड़पति बनेंगे। तो जितना जल्दी हो सके इस प्रोसेस को Start कर दीजिये।
————-*******————
दोस्तों! यह करोड़पति बनने का तरीका आपको कैसा लगा? यदि यह Money Article on “How to be millionaire” आपको अच्छा लगा तो आप इस Millionaire Tips को Share कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।
यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspirational story, Time management Tips, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें। हमारी E.Mail Id है– [email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!
thanks, sir bahut achha bataya hai aapne, mai aaj se aply karungi
Fd is a worst investment
bahut hi achha likha hai aapne sir
bahut hi achha likha hai aapne
and thanks for sharing
PRACTICAL KARNA HI PADEGA
बहुत ही उपयोगी जानकारी में जरूर अप्लाई करूंगा इन टिप्स को।
Sir idea to bohut kamal ka hai.
Me likhna chahta hoon.but mujhe yesa lagta hai ki agar koi mera book publish na kare to me keise amir ban paunga.
Ya fir mera blog koi na padhe to keise amir ban paunga.
Please sir tell me something about this
Bhai aap to chalne se pehle hi haar maan gaye….faltu ki baat choriye aur safalta ke liye kamar kas lijiye……
Very nice idea to succeed.
Useful Tips
jaberjast sir
apne to hila diya
What an idea sir thanks sir
very useful tips to become milionaire. Thanks.
Vary very nice
Good for money making tips in life
कमाल का आइडिया शेयर किया सर.. धन्यवाद
उपयोगी जानकारी।
धन्यवाद ज्योति जी….
Thanks it is really helpful..
Thanks….
bahut achhi jankari di hai aapne crorepati banne ke liye
Thanks "Gyan Versha"……