Best Holi Song In Hindi : रंगों का त्यौहार होली बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। होली का नाम सुनते ही सबसे पहले मन में रंग बिरंगे कलर ही सामने आते हैं और उसके बाद Holi Geet याद आ जाते हैं।
तन और मन को सुगन्धित करने वाला, सतरंगी पानी से तर बतर करने वाला यह त्यौहार देश की एक ऐसी पहचान है जिसमें हर व्यक्ति डूबना चाहता है।
लोग होली के मौके पर अपने मित्रजनों से मिलते हैं और इस दिन गहरी से गहरी दुश्मनी भी दोस्ती में बदल जाती है। यदि इस मौके पर कोई ऐसा Holi Song हो जाये जो मन को मस्त कर दे और हमें प्यार (Love Holi Song) की बारिश में भिगो दे तो कौन होगा जो बिना नाचे रह जाये।
होली के गीत हमारे हर कॉलोनी और मौहल्ला में सुनने को मिल जाते हैं। आओ होली के पावन पर्व पर कुछ नाच गाना हो जाये इसलिए आज मैं आपके लिए दो होली के गाने (Holi Songs In Hindi) लेकर आया हूँ जिनमे आपको आपके प्यार की भी झलक मिल जाएगी।
जो भी इन Holi Ke Geet को गायेगा वह सतरंगी समुन्दर में डूबे बिना रह ही नहीं पायेगा।
कृपया इन Best Holi Geet In Hindi को मन से खुश होकर पढ़ते जाइये और होली के पावन रंगों को अपने जीवन में और गहरा करते जाइये–
तू बन जा मेरी हैप्पी होली
(Holi Song In Hindi)
चलो गुस्सा छोड़ो
चलो संग संग मेरे
मैं हूँ सिर्फ तेरा ही
तुम हो जा मेरे रे
तेरे चेहरे की रोशनी से
बन रहे है रैंबो जो
रैंबो से सात रंग लेके
रंग दूं तेरे चेहरे को
तू बन जा मेरी Happy Holi
मैं बन जाऊं तेरी Happy Holi
——–*******——–
सब रंग है कुदरत के
कुछ रंग है चाहत के
मिल जाएं तो कुछ नया बन जाए
गुलाल है हवा में घुलें
फूलों के पंखुड़ियां खुलें
तो मौसम महका महका बन जाए
तेरे चेहरे की रोशनी से
बन रहे है रैंबो जो
रैंबो से सात रंग लेके
रंग दूं तेरे चेहरे को
तू बन जा मेरी Happy Holi
मैं बन जाऊं तेरी Happy Holi
——–*******——–
उम्र के इस दहलीज पर
इस पल को celebrate कर लो
कुछ space है मेरे दिल में, और कुछ
Space तुम अपने लिए create कर लो
रंग भर के गुब्बारों में
फेंक दो बहारों में
इस मिट्टी को colourful कर दो
कुछ नाजुक सा है
कुछ नशा चढ़ा है
इस life को beautiful कर दो।
तेरे चेहरे की रोशनी से
बन रहे है रैंबो जो
रैंबो से सात रंग लेके
रंग दूं तेरे चेहरे को
तू बन जा मेरी Happy Holi
मैं बन जाऊं तेरी Happy Holi
——–*******——–
तेरे रंग में रंग के
कुछ शरारती मैं हो गया
जिसे मैं जान ना सका, कब हो गया
मैं सादा पानी सा था
अब थोड़ा शरबती मैं हो गया
मैं खुद को रोकता रहा, पर सब हो गया
तेरे चेहरे की रोशनी से
बन रहे है रैंबो जो
रैंबो से सात रंग लेके
रंग दूं तेरे चेहरे को
तू बन जा मेरी Happy Holi
मैं बन जाऊं तेरी Happy Holi
——–*******——–
होली आई रेे
(Holi Geet In Hindi)
थोड़ा रंग लगाना
थोड़ा भंग चढ़ाना
थोड़ा गुलाल उड़ाना रे
तनिक बेशर्म बनना
तनिक शर्त भूलना
तनिक होलिका जलाना रे
नाचे झूमे गांव समाज, आज होली आई रे
छोड़ दो सारे लोक लाज, आज होली आई रे
——–*******——–
फागुन मासे मौज उड़े
दिल से दिल मिल गया
मुझ में उमंग भर गए
खुशी में खुश मन भया
खुशियो का मिला है राज, आज होली आई रे
छोड़ दो सारे लोक लाज, आज होली आई रे
——–*******——–
उम्र का अंतर मिट गया
सारे लोग हम उम्र लागे
भर पिचकारी में रंग
सब गोरी के पीछे भागे
होना ना कोई से कोई नाराज, आज होली आई रे
छोड़ दो सारे लोक लाज, आज होली आई रे
———–*******———–
By- Raj Kumar Yadav
Email : [email protected]
प्यार भरे होली के गीत (Best Holi Songs In Hindi), यह गीत हमें राज कुमार यादव जी ने भेजे है जो गोपालगंज, बिहार से हैं। राज जी को कवितायेँ और गीत लिखने का बहुत शौक है। राज कुमार जी का बहुत बहुत धन्यवाद ! हम राज कुमार जी को उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनायें देते है। (About Holi)
कृपया होली की कविताएँ यहाँ पढ़ें- “Holi Poems In Hindi”
————*******————
दोस्तों! यह Best Holi Songs In Hindi आपको कैसे लगे? यदि यह “होली पर गीत हिंदी में” आपको अच्छे लगे तो आप इस होली हिंदी गीतों को Share कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।
यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Life Tips, Inspiring Poem, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें। हमारी E.Mail Id है– [email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!