तुम खुश हो जाना | Poem About Happiness In Hindi

जीवन में खुशियां (Happiness In Life) बहुत जरुरी होती हैं। बिना खुशियों (Happiness) के जिंदगी बिलकुल एक ऐसी बंजर जमीन जैसी होती है जिस पर एक भी फूल नहीं खिल सकता।

लेकिन यदि आपके जीवन में खुशियां हैं तो खुशियों से भरा जीवन (Full Of Happy Life) एक ऐसी कविता (Poetry) जैसा होता है जिसे हर समय गुनगुनाने का मन करता है।

poem about happiness life in hindi
Poem About Happiness

ऐसे जीवन में चारों तरफ फूल ही फूल खिले हुए और अपनी मनमोहक खुशबू को बिखेरते हुए आपको एक अलग आनंद का अनुभव कराते हैं।

बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो खुशी की तलाश (Pursuit Of Happiness) में न जाने कहाँ कहाँ भटकते रहते हैं लेकिन खुशी कभी उनके हाथ नहीं लगती।

खुशियां आखिर होती कहाँ हैं? (Where is happiness?) क्या आपको पता है? आइये मैं बताता हूँ।

असली खुशी (True Happiness) आपको मिलने वाली सफलता (Success) में छुपी नहीं होती है और असली ख़ुशी (Real Happiness) न ही पैसो (Money) में छुपी होती है। अतः सफलता और पैसों में असली खुशी नहीं है।

वास्तव में असली खुशी (True Happiness) तो आपके अंदर मौजूद होती है।

असली खुशी तो आपके नजरिये (Attitude) में छुपी होती है और असली खुशी आपकी उस चीज में छुपी हुई होती है जो आपके पास मौजूद हैं।

अपने आसपास नजर तो दौड़ाइए, चारो ओर आपके खुशियां ही खुशियां बिखरी हुई हैं।

मेरी बात मानो, बटोर लो इन खुशियों को और जीवन के उद्देश्य (Aim of Life) को पूरा करो।

दोस्तों, आज मैं आपको जीवन में खुशियों पर एक कविता (Poem About Happiness In Life) बताने जा रहा हूँ जो आपको बताएगी कि खुशियां आपके चारों ओर हैं।

कृपया इस Hindi Poem को बहुत ध्यान से पढ़िए और जीवन में खुशी के अनुभव (Experience of happiness in life) को कई गुना बढ़ा लीजिये–

जीवन में खुशी (हिंदी कविता)

Poem About Happiness (Poem About Happy Life)

जिंदगी के मखमली लम्हों को जी लें

जिंदगी में रखा क्या है, बस खुशी दें, खुशी लें

गैरों के दिल में अपनी खास पहचान रखना

जब किसी से मिलना, चहेरे पे मुस्कान रखना

छोटे बच्चे के हंसी में घुलकर

खुश हो जाना, तुम खुश हो जाना

सन्नाटों का शोर सुनकर

विरानियों में पलभर बैठकर

खुश हो जाना, तुम खुश हो जाना।

————-*******————

ना काली, ना उजली, ये जिंदगी रंगीन है

और तेरा ये शरीर खुशियों की मशीन है

तितलियों के रंग चुराकर

फुलों से सुगंध उड़ाकर

थोड़े रंग, थोड़े सुगंध और एक जादू बनाना

खुश हो जाना, तुम खुश हो जाना

चिड़ियों के संग उड़कर

खुश हो जाना, तुम खुश हो जाना

ओढ़कर अम्बर का चादर

समेट कर धरती, ये सागर

खुश हो जाना, तुम खुश हो जाना।

————-*******————

बांटने से दर्द आधा, खुशी दुगुनी होती है

सर्दियों में बाहर देखना धूप गुनगुनी होती है

दूब पे नंगे पांव चलना

देखना! सूरज का उगना-ढलना

किरणों से रंग लेकर आसमान को सजाना

खुश हो जाना, तुम खुश हो जाना

आस पास की प्रकृति से जुड़कर

खुश हो जाना, तुम खुश हो जाना

हवा के संग गीत गाकर

मोरों के संग नाच नचाकर

खुश हो जाना, तुम खुश हो जाना।

————-*******————

जिंदगी एक चुटकुला है, खिलखिला के हंसो

मिट जाना है सबको, जीयो तो जी भर के जीयो

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा

फोड़ लो खुशियों का गुब्बारा

गाता रहे तेरा दिल बस यही एक तराना

खुश हो जाना, तुम खुश हो जाना

अपनी चीजें दूसरों को देकर

दूसरों के गम थोड़ा हल्के कर

खुश हो जाना, तुम खुश हो जाना।

————-*******————

By- Raj Kumar Yadav

Email : [email protected]

“खुश हो जाना, तुम खुश हो जाना (Poem About Happiness Life)” यह कविता (Hindi Poetry) हमें राज कुमार यादव जी ने भेजी है जो गोपालगंज, बिहार से हैं। राज जी को कवितायेँ लिखने का बहुत शौक है। राज कुमार जी का बहुत बहुत धन्यवाद ! हम राज कुमार जी को उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनायें देते है।

————-*******———— 

दोस्तों! यह Best Poem About Happiness Life In Hindi आपको कैसी लगी? यदि यह Hindi Poetry on “Happiness In Life” आपको अच्छी लगी तो आप इस हिंदी कविता को Share कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।

यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Life Tips, Inspiring Poem, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें। हमारी E.Mail Id है– [email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!

6 thoughts on “तुम खुश हो जाना | Poem About Happiness In Hindi”

  1. बहुत अच्छा आर्टिकल लगा और यह पोयम भी काफी सुंदर है मैं इस पोयम के लेखक को आगे भी अच्छी पोयम लिखने की शुभकामनाएं देता हूं और उनके उज्जवल भविष्य के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं

    Reply
  2. Bahut hi sundar kavita, chhoti chhoti cheezo me hi hum khushiyan dhundh sakte hai agar sahi tarah se mehsoos kar paaye toh.

    Reply

Leave a Comment