Friendship Poems In Hindi | दोस्ती पर कविताएं

यदि आप Friendship Poems गुनगुनाना चाहते हैं तो आपका स्वागत है। दुनिया में आकर हमें बहुत से रिश्ते (Relation) उपहार में मिलते हैं। माँ, पिता, भाई, बहन आदि बहुत से ऐसे रिश्ते हैं जो हम इस दुनिया में आकर बनाते नहीं है बल्कि यह रिश्ते हमें बने बनाए मिलते हैं।

लेकिन दोस्तों, क्या आपको पता है कि कोई रिश्ता (Relationship) ऐसा भी है जो हमें बना बनाया नहीं मिलता बल्कि हम खुद इस दुनिया में आकर इस रिश्ते को बनाते हैं?

friendship poems in hindi
Friendship Poems

जी हाँ! आपने सही सोचा ! उस खूबसूरत रिश्ते का नाम है- दोस्ती (Friendship) .

यह एक ऐसा रिश्ता है जिसके अंदर हम हर रिश्ते का एहसास कर सकते हैं।

दोस्ती में प्यार भी होता और तकरार भी होती है।

दोस्ती एक ऐसा एहसास है जिसे गुनगुनाने का मन करता है।

अधिकतर लोग दोस्ती (Friendship) को अपने सभी रिश्तों में सबसे ऊपर रखते हैं और इस रिश्ते के कारण कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाते हैं।

दोस्ती के इस रिश्ते को मैं सलाम करता हूँ और आज आपके लिए दोस्ती पर एक कविता (Poem on Friendship) प्रस्तुत करने जा रहा हूँ।

यह दोस्त के लिए कविता (Friendship Poems) आप अपने किसी खास दोस्त के लिए गुनगुना सकते हैं।

यदि आपका कोई Best Friend है तो अपने उस सबसे अच्छे दोस्त के लिए यह कविता (Best Friend Poems) आप उस समय गुनगुना सकते हैं जब आप उसे एहसास करना चाहते हों कि वह आपके लिए कितना खास है।

साथ ही एक Friendship Poem मैंने उस समय के लिए भी लिखी है जब आपका दोस्त आपसे रूठ गया हो। रूठे हुए दोस्त को मनाने का सबसे अच्छा तरीका एक अच्छी कविता (Good Poem) के अलावा और कुछ नहीं हो सकता।

Friendship Poems In Hindi

(Best Friend Poems)

दोस्तों, कृपया इन Friendship Poems को बहुत ध्यान से पढ़िए और अपने किसी खास दोस्त के लिए एक बार उसे जरूर सुनाइए। यदि आप ऐसा करेंगे तो मुझे विश्वास है कि आपका दोस्ती का रिश्ता और भी गहरा हो जायेगा–

ऐ मेरे दोस्त! मैं तुमसे हूँ।

(Poem On Friendship)

मेरी कमियों की भरपाई है तू ,
मेरे हिस्से की अच्छाई है तू ,
ऐ मेरे दोस्त!
मैं तुमसे हूँ ,
तुमसे मेरी यह दुनिया सारी है,
ये हमारी दोस्ती है, यही यारी है।
———-*******———
मैं जिंदगी में जब-जब उलझा,
तू मेरे साथ था, तूने मुझे समझा,
मेरे हौसलों की जान है तू ,
मेरे सपनों की उड़ान है तू। 
 
ऐ मेरे दोस्त!
मैं तुमसे हूँ ,
तुमसे ही मेरी समझदारी है,
ये हमारी दोस्ती है, यही यारी है।
———-*******———
अपनी खुशियां मुझपे तूने लुटा दिया,
मेरी सारी परेशानियों को तूने अपना लिया,
सबसे खास है तू , सबसे जुदा है तू ,
मेरे लिए तो बस मेरा खुदा है तू।
 
ऐ मेरे दोस्त!
मैं तुमसे हूँ ,
तुमसे ही जीवन में कलाकारी है,
ये हमारी दोस्ती है, यही यारी है।
———-*******———
समय बहुत सुकून से गुजरता है,
जब जब तू मेरे पास में रहता है,
मेरी बोरिंग जिंदगी में मजा है तू ,
मेरी जिंदगी में सकारात्मक ऊर्जा है तू।
 
ऐ मेरे दोस्त!
मैं तुमसे हूँ ,
उम्मीदों से भरी दिल की अलमारी है,
ये हमारी दोस्ती है, यही यारी है।
———-*******———
दुनिया के हर वार से बचाया है मुझे,
तूने जीने का तरीका सीखाया है मुझे,
मेरे पिछले जन्मों का इनाम है तू ,
मेरे अच्छे कर्मों का परिणाम है तू।
 
ऐ मेरे दोस्त!
मैं तुमसे हूँ ,
मुझ पे तेरी बहुत उधारी है,
ये हमारी दोस्ती है, यही यारी है।
———-*******———
तेरे रूठने से मेरी खुशियां रूठ जाती है,
तू हंसता है, तभी मेरी आँखें मुस्काती है,
मेरे चेहरे पे लम्बी मुस्कान है तू ,
इस समाज में मेरी पहचान है तू।
 
ऐ मेरे दोस्त!
मैं तुमसे हूँ ,
तुमसे ही मुझ में तरक्की जारी है,
ये हमारी दोस्ती है, यही यारी है।
———-*******———

मेरे दोस्त! क्यों तू मुझसे इतना नाराज है?

(Friendship Poems For Best Friend)

 
कभी मां की तरह दुलारा मुझे,
कभी बापू की तरह फटकारा मुझे,
कभी भाई की तरह संभाला मुझे,
कभी बहन ही तरह प्यार किया मुझे,
मेरे दोस्त!…..ओ….. मेरे दोस्त!
तू ही तो मेरे जीवन का सरताज है,
फिर क्यों तू मुझसे इतना नाराज है?
———-*******———
मेरे हर रिश्तों में शामिल है तू ,
मेरे सीने में धड़कता प्यारा दिल है तू ,
मेरी हर खुशी का पहला कारण है तू ,
हर मुसीबत के समय फौरन तैयार है तू ,
मेरे दोस्त!…..ओ….. मेरे दोस्त!
तू ही तो मेरे जीवन का सरताज है,
फिर क्यों तू मुझसे इतना नाराज है?
———-*******———
जीवन के खाली आसमान को रंगों से भर दे,
दिल के हर एहसास को खुशियों से भर दे,
मन है उदास, उत्साह से लबालब इसे कर दे,
तुझ बिन है यह दुनिया नरक, आकर इसे स्वर्ग कर दे।
मेरे दोस्त!…..ओ….. मेरे दोस्त!
तू ही तो मेरे जीवन का सरताज है,
फिर क्यों तू मुझसे इतना नाराज है?
———-*******———

By- Raj Kumar Yadav

Email : [email protected]

“दोस्ती पर कविता (Friendship Poems)” यह कविताएँ (Friendship Poetry In Hindi) हमें राज कुमार यादव जी ने भेजी है जो गोपालगंज, बिहार से हैं। राज जी को कवितायेँ लिखने का बहुत शौक है। राज कुमार जी का बहुत बहुत धन्यवाद ! हम राज कुमार जी को उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनायें देते है।

दोस्ती के बारे में अधिक जानने के लिए पढ़ें- दोस्ती क्या है? (What Is Friendship)

दोस्ती भरे गीत सुनने के लिए यहाँ जाएँ- दोस्ती से भरे गीत

————-*******———— 

दोस्तों! यह Best Friendship Poems In Hindi आपको कैसी लगीं? यदि यह Hindi Poems on “Short Friendship Poems For Her / Him आपको अच्छी लगीं तो आप इन हिंदी कविताओ को Share कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।

यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Life Tips, Inspiring Poem, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें। हमारी E.Mail Id है– [email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!

12 thoughts on “Friendship Poems In Hindi | दोस्ती पर कविताएं”

  1. Aapki poetry dil ko chu lene vaali hai, aapki kavita ko padhna mujhe bahut accha lagta hai aap hamesa hi aise post karte rahiye.

    Reply
  2. The first poem that is “ae mere dost, main tumse hu ”
    I think this is the perfect poem to show my love to my best friend. Thank you for the beautiful lines. 😊😊

    Reply

Leave a Comment