Best Love Poems In Hindi | हिंदी प्रेम कविता

Love Poems अपने जीवन में प्रत्येक वह इंसान कभी न कभी जरूर गुनगुनाता है जिसके सीने में दिल (Heart) होता है। Love Poems में वह सभी एहसास (Feelings) होते हैं जो उस Love Poem (Prem Kavita) को लिखने वाले के दिल में होते हैं।

अगर आपसे कोई पूछे कि प्यार क्या होता है? (What Is Love) तो आप क्या जवाब देंगे?

love poems hindi
Love Poems

खेर आप जो भी उत्तर देंगे, वह दिल से ही आया होगा। क्योंकि आप प्यार की भाषा  (Love language) जानते हैं इसलिए ही आप यहाँ Love Poems In Hindi (Love Kavita) को पढ़ने आये हैं।

प्यार क्या होता है?

(What Is Love In Hindi)

प्रेम के बारे में (About Love) बहुत से लोगों के मुँह से मेने सुना है कि प्यार की कोई भाषा नहीं होती, विद्यान लोग कहते हैं कि प्रेम की कोई परिभाषा (Love Definition) नहीं होती।

चलो माना कि न ही प्यार की भाषा होती है और ही परिभाषा होती है लेकिन मेरे हिसाब से प्यार का “एहसास” (Feelings) जरूर होता है जो जिसकी मिठास के आगे दुनिया की हर मिठास फीकी लगने लगती है।

मेरे हिसाब से प्यार एक ऐसा एहसास है जिसमे अचानक बादल गरजते हैं तो अचानक ही शांति छा जाती है, यहाँ अचानक ही खुशियों की बारिश होती है और अचानक ही आंसुओं की जलधारा बहने लगती है।

यह दुनिया का सबसे आनंददायक एहसास (Love Is the Best Feeling Of the World) होता है। इसके एहसास में कभी कोई आसमान में उड़ता महसूस करता है तो कभी धड़ाम से नीचे भी गिरता है।

दोस्तों, आज मैं आपको दो Best Love Poems (Love Kavita In Hindi) बताने जा रहा हूँ जो आपके प्यार के एहसास को एक ऐसी सीमा के पार ले जाएँगी जिसके पार खुशियों (Happiness) के अतिरिक्त कुछ और नहीं होता। कृपया दोनों Love Poems (Prem Kavita) को बहुत ध्यान से पढ़िए और प्यार क्या होता है? (What is Love) यह महसूस कीजिये–

Best Love Poems In Hindi

वही प्यार होता है !

मन की सारी संवेदनाएं सिमटती है जिसमें,
ब्रह्मांड की सारी संभावनाएं उमड़ती हैं जिसमें,
वही प्यार होता है
वही प्यार होता है.
———–*******———-
जब प्रकृति की मूल प्रकृति बदलने लगती है,
जब बाहरी शोरगुल के बीच बांसुरी बजने लगती है,
वही प्यार होता है
वही प्यार होता है.
———–*******———-
कुछ न पाकर सबकुछ पा लेने की भावना आ जाती है
हार में जीत जैसी जब संतुष्टि और कामना आ जाती है,
वही प्यार होता है
वही प्यार होता है.
———–*******———-
एक आहट सी बसती हो, जब मुस्कुराहट ओंठों पे,
एक अनकही कहानी बन के अधूरापन रहता है जहां पे,
वही प्यार होता है
वही प्यार होता है.
———–*******———-
जिस चक्रव्यूह के हर चरण में आशाओं का वास होता है,
जिस प्रक्रिया के हर चक्र में आवश्यक विश्वास होता है,
वही प्यार होता है
वही प्यार होता है.
———–*******———-
जिस स्थान पे हरियाली खिलती हो, उगती हो,
जिस स्थान पे सृष्टि संवरती हो, सजती हो,
वहीं प्यार होता है
वहीं प्यार होता है.
———–*******———-
मन के अँधेरे में जो सूरज बन आता है,
विचलित मानस पटल पे धीरज बन के आता है,
वही प्यार होता है
वही प्यार होता है.
———–*******———-
जो स्वयं में ‘ध्यान’ होता है, जो आंतरिक आभास होता है,
जो सृजनात्मक होता है, जहाँ से दुनिया का विकास होता है,
वही प्यार होता है
वही प्यार होता है.
———–*******———-
जो मनुष्य और ईश्वर के वार्तालाप का साधन होता है,
जो भिन्न-भिन्न रचनाओं के मेल-मिलाप का साधन होता है,
वही प्यार होता है
वही प्यार होता है.
———–*******———-
जो शरीर की रासायनिक प्रक्रियाओं में बदलाव लाता है,
जो मार्ग सीधे मुक्ति के द्वार तक लेकर जाता है,
वही प्यार होता है
वही प्यार होता है.
———–*******———-
आंखों में जब किसी के बिंब-प्रतिबिंब का मेला लग जाता है,
कान में वीणा और ठुमरी का संगम लग जाता है,
वही प्यार होता है
वही प्यार होता है.
———–*******———-
हिंदी, तमिल, संस्कृत से अलग जिसकी भाषा होती है,
प्रत्येक विद्वान असमर्थ है इतनी कठिन परिभाषा होती है,
वही प्यार होता है
वही प्यार होता है.
———–*******———-
आवरण में ढंके होने पर जिसकी चमक फैलती रहती है,
हर युग में, हर महाद्वीप में, जिसकी महक फैलती रहती है,
वही प्यार होता है
वही प्यार होता है.
———–*******———-
कुछ न होकर भी जब सर्वत्र कुछ कुछ होने लगता है,
जिसके आगमन से यह व्याकुल मन खुश होने लगता है,
वही प्यार होता है
वही प्यार होता है.
 

Short Love Poems For Her / Him

हे मेरी तुम !

 
हे मेरी तुम !
एक इल्तिजा सुन,
उपजी गलतफहमी को करने को दूर
तुम मुझसे जल्द मिलना जरूर
मैं तेरा इंतजार करूं, ओ मेरे हुजूर
चाहें क़यामत हो, पर तुम आना जरूर
———–*******———-
हे मेरी तुम !
एक इल्तिजा सुन,
माना तुझे पसंद है फूल,
लेकिन तुम मुझे न भूल,
तुम से बातें न करूं फिजूल,
पानी-चीनी की तरह हम जाय घूल।
———–*******———-
हे मेरी तुम !
एक इल्तिजा सुन,
नजरों में मुझे अपने करना न गुम,
ठहरा अनाड़ी मैं, पर दिल मेरा मासूम,
इश्क है खुदा की इबादत बस यही मालूम
क्योंकि दिल मेरा तेरे बिना गुमसुम।
———–*******———-
हे मेरी तुम !
एक इल्तिजा सुन,
तुम चालाक हो,
मुझपे भी चालाकी कर दो,
मेरे दिल के जख्म भर दो,
नजर अपनी मुझ पे फेर दो।
———–*******———-
हे मेरी तुम !
एक इल्तिजा सुन,
तुझे देखे तुझे महीने हुए,
तब जाड़े थे आज पसीने हुए,
देखकर तुझे करिश्मे हुए,
न देखकर दिल में सदमे हुए।
हे मेरी तुम!
हे मेरी तुम!

————-*******————

By- Raj Kumar Yadav

Email : [email protected]

“प्यार/प्रेम पर कविता (Love Poems)” यह कविताएँ (Love Poetry In Hindi) हमें राज कुमार यादव जी ने भेजी है जो गोपालगंज, बिहार से हैं। राज जी को कवितायेँ लिखने का बहुत शौक है। राज कुमार जी का बहुत बहुत धन्यवाद ! हम राज कुमार जी को उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनायें देते है।

प्यार के बारे में अधिक जानने के लिए पढ़ें- प्यार क्या है? (What Is Love)

प्यार भरे गीत सुनने के लिए यहाँ जाएँ- प्रेम से भरे गीत

————-*******———— 
दोस्तों! यह Best Love Poems In Hindi आपको कैसी लगीं? यदि यह Hindi Poems on “Short Love Poems For Her / Him” आपको अच्छी लगीं तो आप इन हिंदी कविताओ को Share कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।

यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Life Tips, Inspiring Poem, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें। हमारी E.Mail Id है– [email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!

16 thoughts on “Best Love Poems In Hindi | हिंदी प्रेम कविता”

  1. आप से निवेदन है कि कॉपी करने का सुविधा दे,शब्द आप के है लेकिन भाव हज़ारों लोगों के है। यह आप का उदारता होगा 👌👌

    Reply
    • नमस्कार सतीश जी, कॉपी प्रोटेक्शन हमने इसलिए लगाया है क्योंकि कुछ लोग आर्टिकल को कॉपी करके उसको दूसरी जगह पोस्ट कर रहे थे, जो कि गूगल रूल्स से खिलाफ है।

      Reply
  2. Hy I see your article and it is very interesting. This is such a big deal that you achieve. It helps many people in many ways and I really appreciate this. Thanks for sharing

    Reply

Leave a Comment