यदि आप सफल होना चाहते हैं या फिर आप चाहते हैं कि आपको पैसे की कोई कमी न रहे तो सबसे पहले आपको एक चीज पर ध्यान देना ही चाहिए, वह है- Personal Growth. इसे हम Self Improvement भी कह सकते हैं।
जीवन में आगे बढ़ने के लिए Personal Growth and Development सबसे जरुरी है।
हमसे सबसे बड़ी गलती यह हो जाती है कि हम अपनी सफलता और पैसों को हमेशा बढ़ते हुए देखना चाहते हैं। और अगर हमारे जीवन में Success Growth और Money Growth नहीं होती है तो हम परेशान हो जाते हैं।
परिणाम यह होता है कि हम जो सफलता और पैसा प्राप्त कर चुके होते हैं, उसका भी आनंद नहीं कर पाते।
हमें हमेशा यह ध्यान रखना चाहिए कि Success Growth और Money Growth तभी संभव है जब हम अपनी Personal Growth अर्थात Self Improvement पर ध्यान दें।
जैसे जैसे हम खुद की ग्रोथ (Self Growth) करते जाते हैं वैसे वैसे हमारी सफलता और पैसा लगातार बढ़ता जाता है।
Personal Growth जहाँ होती है उसे हम अपना Inner World कहते हैं जबकि Success Growth जहाँ होती है उसे हम अपना Outer World कहते हैं।
आइये आपको एक उदाहरण से समझाता हूँ। जब भी हम कही घूमने जाते हैं तो पहले अपने मन में एक प्लानिंग करते हैं। हम यह प्लानिंग करते हैं कि हमें कब घूमने जाना है, कब लौट कर आना है, कहाँ जाना है, कैसे जाना है, क्या क्या लेकर जाना है आदि।
यह जो प्लानिंग हम करते हैं वह हम अपने Inner World में करते हैं। बाद में जब हम अपनी बनायीं गई प्लानिंग के हिसाब से घूमते हैं तब सभी घटनाएं आपके Outer World में हो रही होती हैं।
आपके Outer World में ठीक वैसा ही होता जाता है जैसा आपने अपने Inner World में प्लानिंग की थी और उस प्लानिंग के अनुसार एक्शन्स लिए थे।
आपके Success Growth के साथ भी यही होता है। जितनी आप अपनी Personal Growth (Inner World) को बढ़ाते जाते हैं उतनी ही आपकी Success Growth (Outer World) बढ़ती जाती है।
आइये अब आपको बताता हूँ कि व्यक्तिगत विकास क्या होता है? (What is Personal Growth) और व्यक्तिगत विकास को कैसे किया जा सकता है? (How can personal growth)
व्यक्तिगत विकास क्या होता है?
What is Personal Growth
पर्सनल ग्रोथ (Personal growth meaning) हमारे द्वारा अपनाये गए वह कार्य या तरीके हैं जिनके द्वारा हम अपनी-
1- क्षमताओं (Working Capabilities) में लगातार सुधार करते जाते हैं।
2- आदतों (Habits) में लगातार सुधार करते जाते हैं।
3- व्यवहार (Behavior) में लगातार सुधार करते जाते हैं।
4- क्रियाओं (Actions) में लगातार सुधार करते जाते हैं। और
5- प्रतिक्रियायों (Reactions) में लगातार सुधार करते जाते हैं।
हमें व्यक्तिगत विकास की आवश्यकता क्यों है?
Why do we need Personal Growth
इस धरती पर केवल इंसान ही अकेला ऐसा जीव है जो पर्सनल डेवलपमेंट की तकनीक को जानता है और इन तकनीक को अपनाकर जो भी चाहें प्राप्त कर सकता है।
हमें पर्सनल ग्रोथ की जरुरत इसलिए होती है क्योंकि हम इसकी तकनीक को अपनाकर-
1- जिस क्षेत्र में चाहें Success प्राप्त कर सकते हैं।
2- Financial Freedom प्राप्त कर सकते हैं।
3- अपनी Health में सुधार कर सकते हैं।
4- अपनी Relationship को अच्छा कर सकते हैं।
5- किसी को भी प्रभावित (Impress) कर सकते हैं।
6- अपनी Working Capability को बढ़ा सकते हैं।
7- अपनी Life Creativity को बढ़ा सकते हैं।
8- अपनी आदतों में सुधार ला सकते हैं या कोई भी आदत डाल सकते हैं और कोई भी आदत छोड़ सकते हैं। आदि।
मुझे विश्वास है कि आपको क्लियर हो गया होगा कि पर्सनल डेवलपमेंट क्या है? और हमें पर्सनल डेवलपमेंट की जरुरत क्यों है? आइये अब यह जान लेते हैं कि-
पर्सनल ग्रोथ कैसे की जाती है?
How can Personal Growth
यदि आपको Personal Growth को Improve करना है तो आपको अपनी कुछ आदतें, अपने कुछ कार्य और अपनी कुछ सोच को छोड़ना चाहिए और आपको अपनी कुछ आदतें, अपने कुछ कार्य और अपनी कुछ सोच को अपनाना चाहिए।
What should you Leave for Personal Development (क्या छोड़ना चाहिए)
आइये सबसे पहले जानते हैं कि Personal Growth को बढ़ाने के लिए आपको किन किन आदतों, कार्यों और सोच को छोड़ना चाहिए-
1- Control Your Anger :
आपको अपने गुस्से पर कंट्रोल कर लेना चाहिए क्योंकि गुस्से में कोई भी व्यक्ति न तो सही से सोच सकता है और न ही सही निर्णय ले सकता है।
2- Overcome your Procrastination :
आपको अपनी टालने की आदत को तुरंत छोड़ देना चाहिए क्योंकि यह आदत हमें अंदर से इतना कमजोर बना देती है हम चाह कर भी वह एक्शन्स नहीं ले पाते जो हमें सफलता के द्वार तक ले जा सकते थे।
3- Overcome your Laziness :
आपको अपने आलस्य पर विजय प्राप्त कर लेना चाहिए क्योंकि एक यही आदत एक अच्छे इंसान को भी एक ऐसा इंसान बना देती है जो कोमा में है जो सोच तो सकता है लेकिन कर कुछ नहीं सकता।
4- Avoid Negative Thoughts :
आपको अपनी Negative Thinking को छोड़ देना चाहिए क्योंकि जिस तरह की बातें हम सोचते हैं वैसी ही घटनाओं का हमें सामना करना पड़ता है।
5- Take Actions :
आपको केवल सोचना और प्लानिंग बनाना छोड़ देना चाहिए क्योंकि केवल सोचने और प्लानिंग बनाने से कुछ नहीं होता। हमें इसके साथ में Actions भी लेने होते है तभी अच्छे परिणाम सामने आते हैं।
What should you Learn in Personal Development (क्या अपनाना चाहिए)
आइये अब जानते हैं कि Personal Growth को बढ़ाने के लिए आपको किन किन आदतों, कार्यों और सोच को अपना लेना चाहिए-
1- Take Responsibility :
सबसे पहले तो आपको अपने जीवन को अच्छा बनाने की जिम्मेदारी खुद लेनी चाहिए। आपके जीवन को सफल बनाने की जिम्मेदारी केवल और केवल आपकी है, किसी और की नहीं। इसलिए सफल होने की जिम्मेदारी खुद लें।
2- Adopt Positive Attitude :
आपको अपना Attitude को Positive बना लेना चाहिए क्योंकि जैसा आपका नजरिया होगा, सभी चीजें आपको उसी तरह की दिखेंगी। एक Positive Mindset रखने वाला व्यक्ति रेगिस्तान में भी पानी खोज लेता है।
3- Grow your Skills :
आपको अपनी Skills बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए। जितनी आपकी Skills होंगी उतने ही आप सफल और अमीर बन जायेंगे।
4- Adopt Good Habits :
आपको अपने अंदर कुछ अच्छी आदतें डालनी चाहिए। वह अच्छी आदतें कौन सी हो सकती हैं? इसके लिए आप हमारा यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं- 5 आदतें जो आपका जीवन बदल देंगी
5- Book Reading :
आपको Daily Book Reading जरूर करना चाहिए। अच्छी बुक्स में आप Self Help Books, Personal Growth Books और Financial Education से रिलेटेड बुक्स को पढ़ सकते हैं।
अच्छी बुक्स चुनने में हम आपकी मदद कर सकते हैं। इसके लिए आप हमारा अच्छी किताबों से रेलटेड यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं-
“12 मोटिवेशनल किताबें जो सफल होने के लिए जरूर पढ़ें”
————-*******————
दोस्तों! यह Best Personal Development Article in Hindi आपको कैसा लगा? यदि यह Lessons Learned in Life about Self Development से रिलेटेड आर्टिकल आपको अच्छा लगा तो आप इस लेख को Share कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।
यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Life Tips, Inspiring Poem, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें।
हमारी E.Mail Id है– [email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks !
Her kise ka apne life k ander 2 baar jnm hota h
(1) jb vo es jha m jnm lata h
(2) jb use pta legta h ke uska jnm q hua h……
It is a very nice artical. This valuable informatiom will improve my personal growth and development.
Very nice and fully explain u do very well
Nicely written article. Thank you for sharing such valuable information. Our habits are most crucial part of self development.
Fabulous writing.
Thanks