Take Responsibility for Your Life : सफलता (Success) को प्राप्त करना एक पौधे को सींचकर एक फलदार पेड़ बनाने के समान है। जिस तरह एक पौधे को बड़ा करके एक फलदार पेड़ बनाने के लिए पानी, हवा, धूप, मिटटी और खाद की जरूरत होती है,
उसी प्रकार सफलता के पौधे को फलदार पेड़ बनाने के लिए हमें बहुत सी चीजों की जरूरत होती है और इनमे से एक चीज, जो बहुत ही जरूरी होती है, वह है– जीवन में जिम्मेदारी निभाना (Take Responsibility in life.)
जिम्मेदारी एक ऐसी खाद की तरह है जो सफलता के पौधे को एक फलदार पेड़ में बदल देती है।
अब प्रश्न यह है कि–
जिम्मेदारी क्या है?
What is Responsibility?
इसका उत्तर है कि–
जिम्मेदारी (Responsibility) का दूसरा नाम कर्तव्य (Duty) है। जिम्मेदारी का अर्थ (Meaning of responsibility) जवाबदेही (Accountability) है।
किसी भी व्यक्ति या वस्तु के लिए हमारे जो कर्तव्य होते हैं, वही उस व्यक्ति या वस्तु के लिए हमारी जिम्मेदारी होती है। किसी व्यक्ति, वस्तु या घटना के लिए जो हमारी जवाबदेही होती है, वही हमारी जिम्मेदारी है।
जीवन में Responsibility का होना बहुत जरूरी है और उससे भी जरूरी है– जीवन में मिलने वाली जिम्मेदारियों को सही तरीके से निभाना।
प्रत्येक व्यक्ति के अंदर जिम्मेदारी स्वीकार करने की भावना (Sense of responsibility) होनी चाहिए।
कुछ लोग कहते हैं कि हमारे पास बहुत सी जिम्मेदारियां हैं और परेशान होने लगते हैं। उन लोगों को यह समझ लेना चाहिए Responsibilities उसी को ज्यादा मिलती हैं जो इसे सही से निभा सकता है।
एल्बर्ट हब्बर्ड (Elbert Hubbard) ने सही ही कहा है कि–
“जिम्मेदारियाँ उस व्यक्ति की तरफ खिंची चली आती हैं, जो उन्हें कंधे पर उठा सकता है।”
सफल जीवन के लिए यह 4 जिम्मेदारी जरूर निभाएं
Take Responsibility For Successful Life
किसी भी व्यक्ति के जीवन में बहुत सी जिम्मेदारियाँ होती हैं जिनमे से सबसे महत्वपूर्ण चार जिम्मेदारियाँ (Important Responsibilities) यह हैं–
1- खुद के प्रति जिम्मेदारी (Self Responsibility)
2- परिवार के प्रति जिम्मेदारी (Responsibility for Family)
3- समाज के प्रति जिम्मेदारी (Responsibility for Society)
4- देश के प्रति जिम्मेदारी (Responsibility for the Country)
खुद के प्रति जिम्मेदारी (Self Responsibility) सबसे जरूरी है।
कुछ लोग इस जिम्मेदारी को सबसे बाद में रखते हैं लेकिन मेरे अनुसार खुद के लिए जिम्मेदारी निभाना सबसे जरूरी है क्योकि जब हम स्वयं के प्रति जिम्मेदारी नहीं निभा पायेंगे तो परिवार, समाज और देश के लिए जिम्मेदारी भी नहीं उठा सकते।
Self Responsibility निभाना भी परिवार, समाज और देश के प्रति जिम्मेदारी निभाना ही है। इसको मैं एक उदाहरण के द्वारा समझाता हूँ–
मान लीजिये कि आप एक डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आप ऐसा ऐसा मत सोचिये कि “मैं एक डॉक्टर बनूँगा” बल्कि यह सोचिये कि “मैं अपने परिवार को या समाज को या देश को एक डॉक्टर दूंगा।”
ऐसा सोचने से जिम्मेदारी की भावना (Feeling of responsibility) बढ़ जाती है और आप अधिक जिम्मेदारी से कार्य (Work) करने लगते हैं।
ऐसा करने से आप तो सफल (Success) होते ही हैं, साथ ही साथ इस समाज (Society) और देश (Country) को भी एक सफल व्यक्ति (Successful person) देते हैं।
ध्यान रखिये कि एक अच्छा नागरिक (Good citizen) बनना आपके लिए भी अच्छा होगा और समाज तथा देश के लिए भी अच्छा होगा।
इसके अतिरिक्त दूसरे लोगों के लिए भी आपकी बहुत सी जिम्मेदारियाँ होती हैं और यह दूसरे व्यक्ति आपके परिवार से भी हो सकते हैं, समाज से भी हो सकते हैं और देश से भी हो सकते हैं।
अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग जिम्मेदारियाँ होती हैं। इन सभी जिम्मेदारियों के बारे में आपको पता होना चाहिए और उन्हें सही तरीके से निभाना भी चाहिए।
यह भी ध्यान रखें कि हमारी जिम्मेदारी केवल लोगों तक ही सीमित नहीं है बल्कि अपने परिवार(Family), समाज और देश की प्रत्येक वस्तु और घटना के प्रति हमारी जिम्मेदारी (Our responsibility towards the object and event) बनती है।
जो इन जिम्मेदारियों को सही से निभा लेता है, वह जीवन में सफल हो जाता है और जो इन जिम्मेदारियों को बोझ समझता है, वह इन जिम्मेदारियों को न तो निभा पता है और न ही जीवन में सफल हो पाता है।
गैर जिम्मेदार मत बनिए और अपनी गलतियाँ स्वीकार करना सीखिए
Do not Be Irresponsible & Learn to Accept your Mistakes
सच है कि हमें जो भी जिम्मेदारियाँ मिली हैं, उन्हें अच्छी तरह निभाना चाहिए।
यदि हम गैर जिम्मेदार (Irresponsible) बनेंगे तो अपनी पहचान खो देंगे और लोग हमें लापरवाह (Careless) कहने लगेंगे।
बहानेबाज (Simulate) कहने लगेंगे।
जो लोग Irresponsible होते हैं, वह कोई गलती होने पर दूसरों को दोष (Blame) देते हैं और जो लोग जिम्मेदारी निभाते हैं, वह गलती (Mistakes) होने पर उसे स्वीकार (Accept) करते हैं और उसे दूर भी करते हैं।
इसको एक उदहारण द्वारा समझता हूँ–
एक बच्चे ने अपनी माँ से शिकायत करते हुए कहा, “माँ आज सोनू की वजह से मेरी टीचर ने मुझे मारा।”
माँ बोली, “सोनू ने ऐसा क्या किया?”
बच्चे ने उत्तर दिया, “जब मैंने अपना टिफिन बॉक्स सोनू की तरफ फेंका तो राजू झुक गया और वह बॉक्स टीचर के जा लगा।”
अब आप ही सोचिये की उस बच्चे का रवैया (Attitude) कितना गैर जिम्मेदार (Irresponsible) था।
शिव खेड़ा (Shiv Khera) जी ने सही ही कहा है कि–
“जो लोग बिना जिम्मेदारी स्वीकार किए अपने अधिकारों का प्रयोग करते हैं, वह अक्सर अपने अधिकारों को भी खो बैठते हैं।”
अतः अपनी जिम्मेदारियों का अहसास (Realization of Responsibilities) प्रत्येक व्यक्ति को होना चाहिए। ऐसा करने से बहुत से फायदे (Profits) होते हैं–
1- जिम्मेदारी (Responsibility) स्वीकार करने से समझदारी (Understanding) बढ़ती है।
2- जिम्मेदारी स्वीकार करने से आपकी परिपक्वता (Maturity) बढ़ती है।
3- जिम्मेदारी स्वीकार करने से जीवन में सफलता (Success in life) मिलती है।
4- जिम्मेदारी स्वीकार करने से हमारा आंतरिक और बाहरी, दोनों प्रकार का विकास (Internal and external development) होता है।
5- जिम्मेदारी स्वीकार करने से लोग आपको पसंद (Like) करते हैं और आप लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत (Source of inspiration) बन जाते हैं।
इसके अतिरिक्त जो लोग Irresponsible होते हैं और किसी के भी प्रति जिम्मेदारी नहीं निभाते हैं तो ऐसे लोग बहुत से नुकसान उठाते हैं–
1- गैर जिम्मेदार लोग दूसरों को दोष (Blame) देते हैं और लोगों का विश्वास (Believe) खो देते हैं।
2- गैर जिम्मेदार लोग अपने जीवन (Life) में कुछ भी नहीं सीख सकते।
3- गैर जिम्मेदार लोग जो भी काम (Work) करते है, सभी में असफल (Unsuccessful) होते हैं।
4- गैर जिम्मेदार लोगों को कोई भी पसंद नहीं करता है।
5- गैर जिम्मेदार लोग (Irresponsible people) किसी भी समाज और देश के लिए एक बोझ के समान होते हैं।
तो दोस्तों! आपको अपने प्रति, अपने Family के प्रति, अपने आसपास की Society के प्रति और अपने Country के प्रति आपकी जो Responsibilities हैं, उन्हें समझना चाहिए और उन्हें निभाना भी चाहिए।
यदि आप इस लेख (Article) की इन लाइनों को पढ़ रहे हैं तो इसका मतलब है कि या तो आप जिम्मेदार (Responsible) हैं या आप अपनी जिम्मेदारी (Responsibility) निभाना चाहते हैं।
यह बात बिलकुल सही है कि किसी भी समाज और देश को चोरों से इतना नुकसान नहीं होता जितना अच्छे लोगों की गैर जिम्मेदारी से होता है।
तो एक अच्छे इंसान (Good person) होने के नाते आप जिम्मेदारियों को निभाए और एक बात ध्यान रखें कि यदि आप अपनी जिम्मेदारियों को नहीं निभाएंगे तो कौन निभाएगा?
————-*******————
दोस्तों! यह Article on Take Responsibility for Your Life In Hindi आपको कैसा लगा? Self, family, society और country से related 4 Responsibilities हम सभी को निभानी चाहिए।
यदि यह लेख आपको अच्छा लगा हों तो आप इसे Share कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।
यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspirational story, Personality Development Tips, Life Tips, Hindi Quotes या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें।
हमारी E.Mail Id है– [email protected]यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!
Dil jit liye sir,mam jo bhi ho dil jit liye hain i really like it
Responsibility se related aapka lekh mujhe bahut achchha laga…thank you
very nice i like it
sir social responsibilities ko thoda aur define kareaaa !!!!!!!
Very very nice
Superb paragraph sir sach me mast hai
Thanks sir
My life changing for this paragraph reading
Responsibility gjb……….
सर आपने जो जिम्मेदारी के ऊपर जो आर्टिकल लिखा है वह बहुत ही बढ़िया है और प्रेरणा स्रोत है Dhanyavad Sir
Responsblity Se related aapka yah artucle bahut hi gyan dene wala tha..aapka dhanyvad
Dhanyavad Surendra ji…..
बहुत अच्छी पोस्ट है ।
बिना कर्तव्य के अधिकार वैसे ही है जैसे बिना आत्मा के शरीर
रीता जी…… बिलकुल सही कहा आपने! आपका धन्यवाद!
bahut sundar lekh dhanyawad
Dhanyavad Abhishek ji…..
बहुत बढ़िया आलेख!
बहुत बढ़िया आलेख!
धन्यवाद ज्योति जी…..
Bahut hi achchi post awsm
Thanks Pravesh ji…..
सोलह आने सच्ची बात कि सफलता प्राप्त करना एक छोटे से पौधे को सींचकर फलदार वृक्ष बनाने के समान है।
धन्यवाद जमशेदजी…. सच है कि जब हम जिम्मेदारियां निभाने लगते हैं तो हमारी सफलता का स्तर बढ़ने लगता है।