सपने पूरे क्यों नहीं होते? Speech On Comfort Zone

Motivational Speech On Comfort Zone : सबसे पहले आपके लिए एक प्रश्न है कि आपको अपने सपने (Dreams) पूरे करने के लिए क्या करना होगा?

क्या आपको वही सभी कार्य करते रहने चाहिए जो आप आज कर कर रहे हैं? या वह कार्य करने शुरू करने होंगे जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए आपको करने चाहिए?

comfort zone hindi speech
Comfort Zone

जाहिर सी बात है कि आपको अपने सपने पूरे करने के लिए वह सभी Actions लेने होंगे जो सपने पूरे करने के लिए जरुरी हैं।

अब महत्वपूर्ण बात यह है कि सपने पूरे लिए जो एक्शन्स आपको लेने चाहिए उसके लिए आपको सबसे पहले क्या करना होगा?

इसका सीधा उत्तर है है कि आपको अपने Comfort Zone से बाहर निकलना होगा।

जी हाँ! अपने सपनों को पूरा करने के लिए आपको अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलना ही होगा।

Comfort Zone से बाहर निकलने का अर्थ (Comfort Zone Meaning in Hindi) है कि आपको वह Effort या Work करने होंगे जिन्हें एक सफल इंसान (Successful Person) बनने के लिए आपको करने चाहिए लेकिन आप करना नहीं चाहते क्योंकि आप अपने आराम के क्षेत्र अर्थात Comfort Zone को तोड़ने के लिए तैयार ही नहीं हैं।

जैसे ही कोई ऐसा एक्शन लेना हो जो आपको आपकी Will Power का उपयोग करने और अपना Comfort Zone तोड़ने को कहे तो आप उसे नहीं कर पाते।

ऐसा नहीं है आप कोई Positive Action लेना नहीं चाहते लेकिन केवल इसलिए कोई एक्शन नहीं ले पाते क्योंकि Comfort Zone का Comfort आपको उस Action को लेने से बार बार रोकता है।

लेकिन आप चाहें तो अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकल सकते हैं। जी हाँ! आप इस काबिल हैं कि आप ऐसा कर सकते हैं।

अपनी Will Power का उपयोग कीजिये तो आप अपने Comfort Zone से जितना दूर जाना चाहें तो जा सकते हैं और अपने जीवन में जो सफलता चाहें प्राप्त कर सकते हैं।

आप अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। आप कुछ भी अच्छा कर सकते हैं लेकिन एक बार अपने Comfort Zone से बाहर तो आइये।

सभी जानते हैं कि Morning Exercise हमें स्वस्थ रखती है, हमारा Stress कम करती है, इसे करने से हमें बीमारी नहीं होती जिससे हमारा बहुत सा पैसा डॉक्टर के पास जाने से बच सकता है। लेकिन इतना कुछ जानते हुए भी कितने लोग हैं जो Exercise करते हैं?

शायद बहुत कम!!! क्या कारण है? केवल और केवल एक ही कारण है कि लोग अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलना ही नहीं चाहते।

उन्हें Exercise न करना ज्यादा आरामदायक लगता है और वह थोड़ा भी Effort रोज Exercise करने में नहीं लगाना चाहते।

लेकिन सच तो यह है कि आज यदि लोग अपने कम्फर्ट जोन से बाहर नहीं निकलेंगे तो उनका कल बीमारी और असफलता से भरा हुआ होगा।

किसी ने सही कहा है कि यदि हम कल सुखी रहना चाहते हैं तो उसके लिए हमें अपना आज का दिन कम्फर्ट जोन से बाहर बिताना होगा और यदि हम अपना आज का दिन मजे में बिता देते हैं तो हमारा कल अच्छा और सुखमय कभी हो ही नहीं सकता।

सभी लोग खुद को शेर की तरह समझते हैं क्योंकि लोगों से यदि कहा जाये कि आप शेर हैं तो उन्हें अच्छा लगता हैं।

आप शेर हैं और यह सच भी है लेकिन प्रश्न यह है कि आप किस तरह के शेर हैं? जंगल में रहने वाले या सर्कस में रहने वाले?

क्या आप सर्कस वाले शेर हैं जिसे खाना बिना शिकार किये मिल जाता है, अपने एक कम्फर्ट जोन (पिंजरे) में रहता है और दूसरे (एनिमल ट्रेनर) के इशारों पर नाचता और करतब दिखाता है।

या फिर आप जंगल के शेर हैं जो खुद शिकार करके खाता है, पूरा जंगल उसका घर होता है और वो करता है जो वह चाहता है।

निर्णय आपका है कि आप कौन सा शेर बनना चाहते हैं क्योंकि आखिर जिंदगी आपकी है।

ध्यान रखिये अपने आरामदायक दायरे में रहकर लोग हो सकता है अपनी बेसिक जरूरतों को पूरा कर लें लेकिन वह कभी एक बेहतर जिंदगी नहीं जी सकते।

वैसे मैंने तो ऐसे लोग भी देखें हैं जो अपने कम्फर्ट जोन से तब तक बाहर नहीं निकलते जब तक कोई बहुत बड़ी परेशानी न आ जाये लेकिन बड़ी परेशानी आने के बाद अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने का कोई फायदा नहीं होता है।

आइये आपको एक छोटी सी कहानी (Short Story) बताता हूँ जो एक मेंढक की है। मेंढक में यह खासियत होती है कि वह वातावरण में बढ़ती गर्मी में खुद को एडजेस्ट कर सकता है।

एक मेंढक को पानी से भरे एक बर्तन में डाला गया और उस बर्तन को धीरे धीरे गर्म किया गया। जैसे जैसे पानी की गर्मी बढ़ रही थी, मेंढक खुद को बढ़ते तापमान में एडजेस्ट करता जा रहा था।

लेकिन जब पानी बहुत गर्म हो गया तो उसमे बाहर छलांग लगानी चाही लेकिन अब तक धीरे धीरे बढ़ते तापमान को एडजेस्ट करने में वह अपनी पूरी ऊर्जा खर्च कर चुका था।

अब उसके पास तेज़ गर्म पानी के रूप में बहुत बड़ी समस्या खड़ी थी। अपनी बची हुई कम ऊर्जा के कारण वह बर्तन के बाहर छलांग नहीं लगा पाया और मर गया।

दोस्तों, इंसानों से साथ भी यही होता है। लोग थोड़ी परेशानी आने पर अपना Comfort Zone नहीं छोड़ना चाहते और जिंदगी भर अपने Comfort Zone में रहकर अपनी लाइफ के साथ एडजेस्टमेंट करते रहते हैं।

और जब कोई बहुत बड़ी परेशानी आती है तो वह एडजेस्ट नहीं कर पाते और एक ऐसा असफलता का दाग अपने माथे पर लगा लेते हैं जो जीवन भर नहीं हटता।

तो देर किस बात की है? क्या सोच रहे हो आप?

यह सोचने का नहीं कुछ करने का समय है, आगे बढ़ने का समय है, अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने का समय है।

यदि आप अपने सपनों को पूरा करना चाहते हो और सक्सेस प्राप्त करना चाहते हो तो आपको अपने कम्फर्ट जोन को तोडना ही होगा।

और हाँ! यदि आप यह मोटिवेशनल स्पीच यहाँ तक पढ़ रहे हैं तो यह निश्चित है कि आप अपने Comfort Zone को आसानी से तोड़ सकते हैं।

आपमें वो ताकत, वो इच्छाशक्ति (Will Power) और वो जुनून (Passion) है जो एक सफल व्यक्ति में होना चाहिए।

आगे बढिये, “आपकी सफलता” की शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ हैं। कभी भी कोई समस्या हो तो आप हमसे Contact कर सकते हैं और हमारा Whats App Group भी ज्वाइन कर सकते हैं।

————-*******————

दोस्तों! यह Best Motivational Speech On Comfort Zone In Hindi आपको कैसी लगी? यदि यह Hindi Speech On “Break Your Comfort Zone” आपको अच्छी लगी तो आप इस हिंदी भाषण को Share कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।

यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Life Tips, Inspiring Poem, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें। हमारी E.Mail Id है– [email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!

11 thoughts on “सपने पूरे क्यों नहीं होते? Speech On Comfort Zone”

  1. Comfort zone ke bare mai jo apne bataya hai yeah bahaut badhiya hai
    Aur sabse badi baat apne khud comfort zone ki itni ache tarike se bataya hai aap khud ek safal vyakti haunge

    Reply
  2. Nice Article Thankyou Very Much sharing this great information.

    I read your all article and it is a inspiration for me and other user’s,
    you are doing hard work for other users providing great information.

    again thank you very much for sharing this is such a great information

    Reply
  3. बहुत ही सुंदर और शानदार लेख के लिए आपका धन्यवाद।

    Reply

Leave a Comment