दोस्तों! एक बार फिर मैं आपके लिए एक और बेहतरीन Motivational Speech लेकर आया हूँ। मुझे ख़ुशी है कि आज मैं आपके अंदर एक ऐसा जुनून (Passion) पैदा करने जा रहा हूँ जो आपको सफलता के शिखर (Pinnacle of success) तक पहुँचने के लिए जरुरी ऊर्जा (energy) से भर देगा।
आपने इतिहास (History) की घटनाओं के बारे में बहुत कुछ सुना और पढ़ा होगा।
अतीत (Past) में जितने भी बड़े काम हुए हैं, चाहे कोई बड़ा आविष्कार (Invention) हुआ हो या कोई बड़ा युद्ध (war) जीता गया हो, चाहे बहुत बड़ा साम्राज्य (Empire) खड़ा किया गया हो या फिर कोई बहुत बड़ी नई खोज (New discovery) की गई हो……
…..इन सभी के पीछे एक ऐसी शक्ति (power) थी जो इंसानों को यह सब करने के लिए प्रेरित (Inspire) करती रही, उस शक्ति का नाम था- जुनून या लगन की शक्ति (The power of passion or diligence)।
दुनिया के हर महान कार्य के पीछे इसी शक्ति का हाथ होता है।
अगर इतिहास की बड़ी सफलताओं को मनुष्य ने अपने अंदर पैदा हुए जुनून के द्वारा हासिल किया था तो आज भी अगर आपको कोई बड़ी सफलता (Big success) प्राप्त करनी है तो अपने अंदर उस बड़ी सफलता को पाने का जुनून (The passion to achieve big success) पैदा करना होगा।
जुनून एक ऐसी शक्ति है जो किसी भी इंसान के अंदर अपार ऊर्जा (Inexhaustible energy) भर देती है।
अब इस ऊर्जा का उपयोग इंसान किसी भी work को करने के लिए कर सकता है, किसी भी लक्ष्य (Target) को इस energy की मदद से प्राप्त किया जा सकता है।
इस अपार ऊर्जा में इतनी शक्ति होती है कि यदि आप इसका उपयोग करें तो यकीन कीजिये आप प्रत्येक वह कार्य कर सकते हैं जिसके बारे में आपने यह सोच लिया था कि वह आप नहीं कर सकते।
“जुनून या लगन (passion or diligence) आपसे वह सब करवाता है जो आप नहीं कर सकते।”
मैं चाहता हूँ कि आप अपने अंदर जुनून को पैदा कीजिये और उस जुनून को अपने सपनों (dreams) के साथ जोड़ दीजिये।
ऐसा करने से पता है क्या होगा? आपके सपनों को नए पंख लग जायेंगे और आपके सपने एक ऊंची उड़ान भरने के लिए तैयार हो जायेंगे।
अब आपके अंदर सफलता प्राप्त करने की इतनी तीव्र इच्छा (Deep desire) पैदा होगी कि आप success प्राप्त करने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जायेंगे। अब आप अपने सपनों को ऊंची उड़ान भरने दीजिये।
दोस्तों! अब आपको एक समझदारी भरा कदम उठाना है। उड़ान भरते हुए सपनों को एक लक्ष्य दे दीजिये।
यह लक्ष्य आपके सपनों को एक सही दिशा (right direction) दे देगा और आपका जुनून आपको उस दिशा में आगे बढ़ाएगा और बहुत जल्द ही आपको आपकी मंजिल (goal) पर लाकर खड़ा कर देगा।
आपने थॉमस अल्वा एडिसन (Thomas Alva Edison) का नाम जरूर सुना होगा। उन्होंने बल्ब (electric bulb) का अविष्कार किया था।
1000 बार असफल (failure) होने के बाद उन्हें बल्ब बनाने में सफलता मिली थी।
सोचो कि कौन सी ऐसी शक्ति थी जो 1000 बार असफल होने के बाद भी उनके हौसले (Courage) को नहीं तोड़ पायी?
इसका सीधा सा उत्तर है– उनके बल्ब बनाने का जूनून (passion)।
उन्हें प्रत्येक failure के बाद success प्राप्त करने की उम्मीद (hope) अपने अंदर के जुनून से मिलती थी।
आपके अंदर का जुनून (Inside Passion) आपकी समस्त ऊर्जा को एक दिशा में फोकस (focus) कर देता है। जब आपकी समस्त ऊर्जा एक दिशा में अर्थात आपके target की ओर फोकस हो जाती है तब आपको अपने target के अलावा कुछ और दिखाई नहीं देता।
अब आप केवल अपने target की ओर ध्यान देते हैं और इसका परिणाम सफलता के रूप में आपको प्राप्त हो जाता है।
दोस्तों! आपने आग (fire) को कभी ध्यान से देखा है? कितनी अधिक रोशनी होती है उसमे। चारो तरफ का वातावरण रोशनी से नहा जाता है और सभी बस्तुएं बिलकुल साफ़ दिखायी देती हैं।
जुनून भी आग की तरह होता है। यदि आपके अंदर कुछ करने का जुनून पैदा हो जाये तो इससे बहुत रोशनी पैदा होती है जो आपके अंदर सफलता पाने की गर्मी (desire of the passion) पैदा कर देती है।
आपके चारो ओर का वातावरण आपके आत्मविश्वास (self confidence) के प्रकाश से भर जाता है और आपको सफलता बिलकुल साफ़ नजर आने लगती है। इस समय आपका उत्साह (enthusiasm) अपने चरम पर होता है।
लेकिन मैं आपको यहाँ यह भी बताना चाहूंगा कि यदि जुनून एक आग है तो इसका प्रयोग भी बहुत सावधानी से करना चाहिए।
क्योकि कम आग पर यदि कच्ची सब्जी को सही तापमान पर पका दिया जाये तो एक लजीज भोजन तैयार हो जाता है। लेकिन यदि आग बढ़ा दी जाये तो यही सब्जी जल भी सकती है।
यही कार्य जुनून (passion) भी करता है। यदि किसी कार्य को करने का या सफलता प्राप्त करने का जुनून हद से ज्यादा बढ़ जाता है तो इसके परिणाम (result) अच्छे नहीं आते।
जिस तरह किसी व्यक्ति का आत्मविश्वास (self confidence) उसे सफलता दिला सकता है और अतिआत्मविश्वास (over confidence) उसे उसकी मंजिल से भटका सकता है।
उसी प्रकार जुनून आपको उस goal तक ले जा सकता है जहाँ पहुँचने का आपने dream देखा है लेकिन हद से ज्यादा जुनून आपके अच्छे और बुरे में भेद करने की power को समाप्त कर देता है और आप अपनी goal तक पहुँचने से पहले ही हार सकते हैं।
जुनून का काम आपकी सोई हुई शक्तियों को जगाना होता है। जब यह शक्तियां जाग जाती हैं तो सफलता दूर नहीं रह पाती।
जुनून आपके अंदर एक चिंगारी की तरह प्रवेश करता है और अंदर जाकर यह आपकी सोई हुई शक्तियों को जगाकर उनका ईधन (fuel) बन जाता है और तभी आपके अंदर सफलता प्राप्त करने की आग पैदा होती है जो आपको वहां ले जाती है जहाँ पहुँचने के बारे में आपने सोचा था।
जुनून का दूसरा नाम धुन और लगन (diligence) भी है।
“लगन वह चाबी है जो सफलता के द्वार खोल देती है।”
अब आप शायद यह सोच रहे होंगे कि जुनून से इतना सब कुछ हो सकता है, यह बात तो सही है लेकिन जुनून अपने अंदर कैसे पैदा किया जाये?
तो दोस्तों! यहाँ मैं केवल यही बताना चाहूंगा कि आप उन विचारों (thoughts), वस्तुओं, घटनाओं या महान व्यक्तियों (great people) को अपना प्रेरणास्रोत (Inspiration) बनाइये जिनके बारे में सोचते ही आपके अंदर हलचल होने लगे, आपके अंदर जोश आ जाये, आपका मन उमंग से भर जाये और आप प्रेरित (motivate) हो जाएँ।
इसके बारे में अधिक बताने के लिए जल्द ही मैं एक article लिखूंगा, आप “Aapki Safalta” के साथ हमेशा जुड़े रहे।
दोस्तों! जुनून (Passion) को साथ में लेकर सफलता का पीछा करना सीख लो, सफलता खुद अपनी बाहें फैलाये आपको पुकारने लगेगी।
जुनून को लेकर अपने उद्देश्य के पीछे इस तरह भागो जैसे रात को आपको अपने घर पहुँचना है और लास्ट बस चलने को तैयार है। कैसे भी हो अपने अंदर जुनून पैदा करना सीख लो और इसे अपनी आदत (habit) बना लो, सफलता आपके कदम 100% चूमेगी।
इन पंक्तियों को हमेशा ध्यान रखना–
यूँ ही नहीं मिलती राही को मंजिल, एक जुनून दिल में जगाना होता है।
जब पूछा चिड़िया से कि कैसे बना आशियाना?
बोली- भरनी पड़ती है उड़ान बार-बार और तिनका-तिनका उठाना होता है।
“आपकी सफलता” की शुभकामनाएं आपके साथ हैं।
दोस्तों! यह Best Inspirational Speech आपको कैसी लगी? यदि यह Hindi Speech on “passion to achieve success” आपको अच्छी लगी तो आप इस हिंदी भाषण को Share कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।
यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Moral Hindi story, Life Tips, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें। हमारी E.Mail Id है– [email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!
I Trust myself and 100% Sansar ke Rachaeta pe believe hai
Than
Thank you “
Thankyou bhai motivation article ke liye
Hi sir,
Very good explanation about passion. mene bhi passion ke upar ek post likhi hai
Thank you very much
verry nice post maine pehli bar apka post padh acha laga tq
शमा को रोशन कर दिया ।। शमा अपने में ही रोशनी है रोशनी को और रोशन जुनून ही कर सकती है।।
Bahut achchhi post hai par koi insaan aapne andar junoon kaise dudhe. Please suggest me some advice..
Nice article but how to develop जुनून is not clear
Aap jis cheej ko pana chhate hain, usse itna pyar karna seekh jaiye ki use paye bina ek saans bhi na le sako, tab us cheej ke liye aapka Junoon paida ho jayega………
Nice article muje bahut acha laga
bahut acha laga
हेल्लो सर,
सर आपका ये आर्टिकल सचमुच आग लगा देने वाला है…सर आपके ब्लोग्स को हमेशा से ही मैं पढता आ रहा हू . मैं एक मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में काम करता हू तो आपके ब्लोग्स से मुझे टॉपिक्स भी मिल जाते है ..
थैंक्यू सर
आपका बहुत बहुत आभारी हू.
Bhut achchhi jankari di hai apne
Thank you sir…
Apki article se bht sikh mili…. Bht acha article h…itni achi article written krne ke liye thanxx….
Thanks for written inspiration article . oh superb…..
Aapne jo likha hai uski tarif ke liye mere pas sabd nahi hai,,,,,very nice
Junnon paida karne k liye:-
1. Uss lakshya k bare me jyada se jyada padhe, jyada se jyada jane, hamesha usi k sapne dekhe jis lakshya ko aap pana chahe.
2. Uss field k top persons ko apna roll model baye.
3. Same field k kisi khud se jyda talented k sath pratispardha kare. Lekin healthy tarike se vyarth ka dabav na le.
4. Bar bar lakshya prapti k baad mehsus hone wali khusi kaisi hogi se sochkar romanchit hoiye.
Aap ka article accha laga very nice
Aap hum Ko ye bataiye ki manushya Apne brain ko control kis Prakar kar sakta hai apne man par kabu kis prakar kar sakta he……..
Keshav ji, iske liye aap hamari post “आप अपने मन के मालिक हैं या नौकर? | Control Your Mind” read kar sakte hain…..
Bahu achi tarike se aapne samjhaya ki passion kese apne ander se jag uthe bahut achi speach di aapne or acha laga pad kuch karne ki echa jag uthi thank you sir ji
JINDI KO SAFAL BANANE KA
SAHI FARMULA HA I KYA
AAGE BADTE JAA AUR KABHI NIRASHA KO APNE PASS BHATKNE MAT DO HAAR KAR JITO AUR JEET KE DUSHRO KO BHI JITAO
helo sir. Aapki Post to Bohot Acchi h Thank u Sir.
Sir. Aap ki Ensi hi Orrr Post Kahan Milengi Aap Naam Ke Santh Bata Dijiye
Inzmam bhai….aap hamare blog par “Motivational Speech” option me jakar speech read kar sakte hain……
Thanks to tell us about this word and its power PASSION
इंसान को बादाम खाने से नहीं जिंदगी में ठोकर खाने से अकल आती है ……passion is the key of life… tnx# sir…
Very 2 niceful bahut hi badhiya tarike se aapne exitment ke bare jankari di …. Thank you sir
Aapki speech bhut achi lgi. Esse hamko bhut fayda hoga. Or ham apni mazjil tak jarur pahunch jayenge. Thank u sir
Biskul Saroj ji…..khud par vishbas rakhiye…..manjil jarur milegi…..
यूँ ही नहीं मिलती राही को मंजिल, एक जुनून दिल में जगाना होता है। जब पूछा चिड़िया से कि कैसे बना आशियाना? बोली- भरनी पड़ती है उड़ान बार-बार और तिनका-तिनका उठाना होता है।
Nice sir
Aaj mai saflta. com pahli bar padha hu.
Or umid hai ki saflta. com mere jiwan ko safal banayega.
Thanks SAFLTA. COM
Yes! Sunny ji…..Yadi aap hamare bataye gaye tips ka upyog apne jeevan me karoge to aapko safal hone se koi nahi rok sakta…….thanks…….
bahut hi inspire krne wali bat good Amul Ji
Bahut hi Achcha paryash hai Amul ji hum student ke jiwan me Joonoon bharne ka.
Super yr….am really feel like a energetic yp read all the story and articles good work tram…!
Thanks Sandeep ji……stay connected with “AapkiSafalta”……..
प्रस्तुतिकरण बहुत ही अच्छा तथा ओजपूर्ण है ।
Very inspiring speech . very very thanks.
Bahut Hi Achhe Tarike Se Aapne Safalta Ke Junun Ke Bare Me Bataya, Also Visit My New Tech Site
Very inspiring post.
जुनून ,अगर इसके सम्मानार्थक पर जाए तो हुआ पागलपन ,पागलपन क्या है ? एक ऐसा कार्य जो हम उम्मीद नहीं रखते कि कोई इंसान ऐसा कर जाएगा । अगर वो काम किसी को नुकसान पहुंचा दे तो वह व्यक्ति पागल कहा जाएगा ।
लेकिन जब कोई काम ऐसा कर दिया जाए जो लोगो की कल्पना से भी पर हो लेकिन जिसकी यह कल्पना है वो उसके पीछे इस हद तक पड़ जाए कि उसने वो काम करके ही रहना है ,चाहे फिर दुनिया उसे पागल ही क्यों न कहे ,तो वही लाभदायक पागलपन को इस हद तक पहुंचा देना कि जब दुनिया देखती की देखती रह जाए और उसका वह काम आविष्कार बनकर सारी दुनिया में जाना जाये तब वह पागलपन जुनून होता है । पागलपन इसलिए क्योंकि दुनिया ऐसे ही सोचती है ,example के तोर पर आपने Thomas Alva Edison का नाम लिया जो हज़ार बार असफल हुए,लेकिन इस हद तक जुनून?पागलपन था कि सफल होकर ही रहे ।
जुनून एक ऐसी शक्ति है जो नामुंकिन कार्य को भी मुंकिन बना देता है और दुनिया में उस व्यक्ति को यादगार बना देता है ।
अपने काम के प्रति जुनून हो तो ऐसा जिसे सारी दुनिया याद रखे ।
सफलता के जुनून पर aapne बहुत ही अच्छा और motivate करने वाला article likha ।
Ek accha aur sarthak comment dene ke liye Nikhil ji aapka Dhanyavad! Mere hisab se pagalpan me vyakti ko pata nahi rehta ki veh kya kar raha hai lekin junoon me vyakti janta hai ki veh kar kya raha hai…..isiliye mene pagalpan shabd ka Use post me kahin nahi kiya…..
Sahi kaha hai aapne. Passion is the key to success.
यक़ीनन !आपकी पोस्ट बहुत ही प्रेरणादायी है . आपने बिलकुल सही कहा की कोई भी बड़ा कार्य बिना जूनून के सम्भव नहीं । बहुत ही बढ़िया स्पीच अमूल जी।
Dhanyavad Surendra ji…..Passion us energy ka naam hai jiske dwara Success aasani se prapt ki ja sakti hai…….
Bahut hi kamal ki hai motivational junooni speech thanks