सफल लोगों की 25+ आदतें | Habits Of Successful People

Best Habits Of Successful People In Hindi : दोस्तों ! क्या आप एक Good Person बनना चाहते हैं? यदि हाँ ! तो मैं आपको आज कुछ ऐसी आदतों और विचारों के बारे में बताना चाहता हूँ जो एक successful person अपनाता है और अपनी आदतों और विचारों से दूसरों को Motivate भी करता है।

Contents show

यह आदतें और विचार आपके लिए सफलता की ओर ले जाने वाले रास्ते (Way of success) की तरह काम आएंगे। यह अच्छी आदतें आपके जीवन के बारे में हैं (Good habits about life)।

habits of successful people hindi
Habits Of Successful People

सफल लोगों की 30 अनमोल आदतें

Habits Of Successful People In Hindi

यदि यह आदतें (Habits Of Successful People) और विचार आपको पसंद आएं तो इन्हे जरूर अपनाएं। सफलता के शिखर (Top of success) पर पहुंचने के बाद आप अपने विचारो और आदतों को कुछ इस तरह बतायेंगे–

1- समय बर्बाद न करना

मैं कभी भी समय को बर्बाद नहीं करता हूँ (Do not waste time) क्योकि मैंने समय को बर्बाद करने वालों को बर्बाद होते देखा है। समय अमूल्य है (Time is priceless)। एक किलो सोने से भी एक सेकंड नहीं खरीदा जा सकता।

2- अमीरी की ओर बढ़ना

मैं गरीब पैदा हुआ, उसमे मेरा कोई भी दोष नहीं है लेकिन यदि मैंने अपना जीवन गरीबी में बिताया तो यह मेरा सबसे बड़ा दोष होगा।

3- वर्तमान में रहना

मैं हमेशा वर्तमान में जीता हूँ (Live in present time) क्योकि अतीत (Past) तो बीत चुका है और भविष्य (Future) के बारे में कोई भी नहीं जानता। केवल वर्तमान (Current time) ही जीवित रहता है।

4- कार्य को समय पर पूरा करना

मैं अपने किसी भी कार्य को टालता (Not Avoid any work) नहीं हूँ। जब भी मुझे कोई कार्य मिलता है, मैं तुरंत उसे पूरा करने के लिए लग जाता हूँ।

5- हमेशा एक्टिव रहना

मैं कभी आलस नहीं करता (Do not be Lazy) क्योकि आलस्य मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन है। आलसी मनुष्य उस मनुष्य के समान है जिसके हाथ और पैर नहीं होते।

6- जिम्मेदारी लेना

मैं कभी भी किसी कार्य के लिए बहाने नहीं बनता हूँ (Do not make Excuse) तथा जिम्मेदारी के साथ प्रत्येक कार्य को समय से पूरा कर देता हूँ।

7- दूसरों की सहायता करना

जितना भी संभव हो सकता है, मैं दूसरों की सहायता जरूर करता हूँ  (Always help others) क्योकि यही इंसान होने की पहचान है। जरूरतमंद की हर संभव सहायता कीजिये, अच्छा लगता है।

8- असफलताओं से सीखना

मैं हमेशा अपनी असफलताओं से सीखता रहता हूँ (Learn from failure) और सफलता की ओर आगे बढ़ता जाता हूँ। प्रत्येक असफलता एक सकारात्मक संदेश (Positive massage) देती है।

9- दिन का सही उपयोग करना

Habits Of Successful People में एक अच्छी आदत यह है कि यह मत सोचो कि शाम हो गयी और दिन गुजर गया बल्कि यह सोचो कि अभी तो शाम बची है और मैं इसमें बहुत कुछ कर सकता हूँ।

10- सफलता को लक्ष्य बनाना

मैं सफल होकर ही दिखाऊंगा (I will Successful definitely) क्योकि सफल होना ही मेरा एकमात्र लक्ष्य (Only one Aim) है। सफल होना मेरा अधिकार है और मैं इसे पाकर रहूँगा।

11- दूसरों का सम्मान करना

मैं हमेशा अपने से बड़ों का सम्मान करता हूँ (Always respect of elders) और अपने से छोटों को प्यार करता हूँ। बुजुर्गों का सम्मान कीजिये क्योकि एक दिन आपको भी बुजुर्ग बनना है।

12- लक्ष्य के लिए मेहनत करना

मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता (No substitute for hard work)। मेहनत के द्वारा मैं सर्वश्रेष्ठ को भी पा सकता हूँ। शॉर्टकट से उतना ही मिलता है जितना उसमे मेहनत की गयी थी।

13- हर चीज के पॉजिटिव पक्ष को देखना

मैं हमेशा किसी भी घटना के सकारात्मक पक्ष को ही देखता हूँ (Only sees the positive side) तथा अन्य चीजों से अपनी नजरें चुरा लेता हूँ। एक बार ऐसा करके देखिये, मंजिल (Success) मिल जाएगी।

14- उम्मीद बनाये रखना

अंधकार के बाद हमेशा प्रकाश आता है, जैसे रात के बाद दिन जरूर आता है। मुसीबतों के समय भी खुद को सकारात्मक रखें (Adopt a positive attitude), अच्छा समय (Good Time) जरूर आएगा।

15- महिलाओं का सम्मान करना

मैं हमेशा महिलाओं का सम्मान करता हूँ (Respect for women) क्योकि एक महिला (माँ) की वजह से ही मेरा इस दुनिया में अस्तित्व है।

16- अवसर की पहचान होना

मुझे विश्वास है कि मैं आये हुए अवसर (Opportunity) को महान सफलता (Great Success) में बदल सकता हूँ। अच्छे अवसर की पहचान करना मुझे आता है।

17- हमेशा सकारात्मक सोचना

मैं हमेशा सकारात्मक सोचता (Positive thinking) हूँ। इसीलिए सकारात्मक कार्य (Positive work) करता हूँ ताकि सफलता मिलना 100% पक्का हो जाये।

18- अच्छी किताबें पढ़ना

मैं हमेशा अच्छी किताबों को ही पढ़ता (Read only good books) हूँ। किताबें मेरी सबसे अच्छी दोस्त हैं क्योकि यह कभी धोखा नहीं देती हैं।

अच्छी किताबों को आप यहाँ से पढ़ सकते हैं- Best Motivational Books In Hindi

19- अच्छा करना मुझे पसंद है

मैं केवल अच्छा सोचता ही नहीं बल्कि मैं अच्छा करके भी दिखाता हूँ क्योकि अच्छा सोचना (Good thinking) और अच्छा करना (Good work) मुझे अच्छा लगता है।

20- जो कहना वह करके दिखाना

Habits Of Successful People में एक अच्छी आदत यह है कि मैं जो कहता हूँ वह करके दिखाता हूँ। व्यक्ति को अपनी कथनी और करनी (Word and deed) के बीच अंतर को कम से कम रखना चाहिए।

21- दूसरों के बारे में अच्छा सोचना

मैं दूसरों के बारे में हमेशा अच्छा ही सोचता हूँ (Always positive thinking about others) क्योकि जैसा आप दूसरों के बारे में सोचेंगे, वैसा ही आपके साथ होगा (Tit for tat)।

22- दूसरों का फायदा भी सोचना

“केवल अपना फायदा” (“Only your advantage”) और “अपने साथ सबका फायदा” (“Benefits for all with me”) इन दोनों में से यदि मुझे किसी को चुनना हो तो मैं “अपने साथ सबका फायदा” चुनता हूँ।

23- बड़ा सोचना 

मैं हमेशा कुछ बड़ा ही सोचता हूँ (Always think Big) क्योकि बड़ा सोचकर ही मैं कुछ बड़ा कर सकता हूँ। बड़ा सोचना (Big thinking) बहुत आसान है।

24- सबसे पहले खुद बदलना

मैं दूसरों को बदलने को तभी कहता हूँ जब मैं खुद बदल जाता हूँ (Firstly change yourself)। यदि आप दूसरों को किसी अच्छी आदत (Good habits) के बारे में बताते हैं और उन्हें बदलना चाहते हैं तो पहले खुद आप उस आदत को अपनाइये।

25- हमेशा खुश रहना

मैं हमेशा खुश रहता हूँ (Always be Happy) और यह लगातार यह कोशिश करता हूँ कि दूसरे भी खुश रहें। हमेशा खुश रहें और मुस्कुराते (Always be Smiling) रहें।

26- परेशानी आने पर तुरंत सोलुशन खोजना

जब भी जीवन में परेशानी का समय आता है, तब मैं घबराता नहीं हूँ बल्कि उस परेशानी से बाहर निकलने के बारे में एक अच्छा प्लान बनाता हूँ (Make a good plan) और बाहर निकल भी जाता हूँ। खुद में विश्वास (Self confidence) रखिये।

27- दूसरों से अच्छा व्यवहार

मैं हमेशा दूसरों से अच्छा व्यवहार करता हूँ (Good Behavior with others)। आप दूसरों के साथ वैसा ही व्यवहार करें जैसा आप दूसरों से अपने लिए चाहते हैं।

28- एक अच्छा इंसान बनना

मैं एक इंसान हूँ और मेरी हमेशा यही कोशिश रहती है कि मैं एक अच्छा इंसान बन सकूँ (Be a good person)। जीवन (Life) में हमेशा एक अच्छे इंसान बनने के बारे में सोचें।

29- अधिक सफल व्यक्ति से प्रेरणा लेना

मैं जीवन में सफलता के बारे में सोचता हूँ (Always think about way to success)। सफलता के बारे में सोचते हुए मैं हमेशा अपने से अधिक सफल व्यक्ति की ओर देखता हूँ ताकि उससे प्रेरणा (Motivation) पा सकूँ।

30- लगातार सीखते रहना

मैं जीवन में लगातार कुछ अच्छा सीखता रहता हूँ (Always learn good and positive)। जीवन में कुछ अच्छा और लगातार सीखने से ही व्यक्ति का विकास (Personality Development) होता है। अपनी स्किल्स को हमेशा बढ़ाते रहें।

सर्वश्रेष्ठ लोगों अच्छी आदतों को कैसे अपनाया जाये? इसके लिए आप यह किताब (Self Help Book) पढ़ सकते हैं-

द पॉवर ऑफ हॅबिट

————-*******————

दोस्तों! यह आर्टिकल Best Habits Of Successful People in Hindi आपको कैसा लगा? यदि यह Successful People Habits से रिलेटेड आर्टिकल आपको अच्छा लगा तो आप इस लेख को Share कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।

यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Life Tips, Inspiring Poem, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें।

हमारी E.Mail Id है– [email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!

51 thoughts on “सफल लोगों की 25+ आदतें | Habits Of Successful People”

  1. बहोत अच्छी लगी, एक सफल व्यक्ती बनने का ये उचित मार्गदर्शन सूत्र है” धन्यवाद जी ||

    Reply
  2. Very very nice inspiration…. Always I am confuse what I do for achieve my goal…..but today I am happy because i understand we will try to best not only hard work but smart work …I will remembered always thinking positive.. Thank you so much….

    Reply
  3. आपकी बाते बहुत ही अच्छी है. ऐसी ही बाते आगे बताते रहे.

    Reply
  4. लेख बहुत बहुत अच्छा था | आप यश्विता पर किताब लिखें | पहली किताब मैं खरीदूंगा |

    Reply
  5. धन्यवाद।।।।। मे एक नेटवर्किंग कम्पनी मे काम करता हूँ और मुझमें। आत्मविश्वास कि कमी थी आपकी सकारात्मक मन्त्र पढ़ने के बाद लगता कि मे सब कर सकता हूँ

    Reply
    • ये सब बातें लोग सिर्फ कहते है करते नही है

      Reply
  6. Kaphi behtar laga sir aapki ye tips padh ke me to aapke lekh se bahut kuchh sikha aur shayad ab me logo ko v kuchh sikha paunga iske liye thanks

    Reply
  7. आपके पोस्ट ने मुझमे एक नया जगा दी है …
    धन्यवाद … !!!!

    Reply
  8. नमस्ते ..वाकई पढ़ कर बहुत ही आत्मविश्वास जगा और
    अच्छा लगा . इसके लिए आपको धन्यवाद!

    Reply

Leave a Comment