क्या आपमें सफल होने की हिम्मत है? Hindi Speech On Courage

साहस पर प्रेरणादायक स्पीच

Inspirational Speech On Courage In Hindi

दोस्तों! आज एक बार फिर मुझे आपके लिए मोटिवेशनल स्पीच देने का मौका मिला है। आज मैं साहस या हिम्मत (Courage) के बारे में आपको Hindi Speech On Courage देना चाहता हूँ।

इससे पहले मैं दो Motivational Speeches दे चुका हूँ जो Readers द्वारा बहुत पसंद की गई थीं। जिनके नाम थे–

1- “आप इस दुनिया में क्यों आये हैं? | Motivational Speech In Hindi”

2- “अपनी शक्तियों को पहचानों । Motivational Speech In Hindi”

inspirational speech on courage in hindi
Inspirational Speech on Courage

आज की इस दुनिया में प्रत्येक व्यक्ति सफल होने के लिए दौड़ा चला जा रहा है। वह सोचता है कि कुछ भी हो और कैसे भी हो, बस सफलता हाथ लग जाए।

Success प्राप्त करने की इस दौड़ में कुछ लोग एक-दूसरे की टांग खींचकर आगे बढ़ रहे हैं।

कुछ लोग झूठ बोलकर आगे बढ़ रहे हैं तो कुछ लोग दूसरों को गलत रास्ता बताकर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।

कुछ लोग अपने पैसों को पानी की तरह बहाकर आगे बढ़ रहे हैं तो कुछ लोग अपनी अच्छी जानपहचान के सहारे आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।

यह रास्ता तो ऐसा है कि यहाँ तो कुछ लोग अपना ईमान और स्वाभिमान (Self respect) बेचकर भी आगे बढ़े जा रहे हैं।

लेकिन सोचने वाली बात यह है कि क्या ऐसे लोग सफलता प्राप्त कर पाते हैं?

क्या ऐसे लोग वास्तव में सफल होने का हक रखते हैं?

नहीं! बिलकुल नहीं! ऐसे लोगों को न तो कभी Success मिल पाती है और न ही वह सफल होने का हक़ रखते हैं।

ऐसे लोग सफलता प्राप्त नहीं कर पाते क्योकि सफलता प्राप्त करने की राह (way of success) में बहुत से मोड़ ऐसे आते हैं जहाँ झूठ, धोखा और पैसा काम नहीं करता।

अब आप सोच रहे होंगे कि हमने तो बहुत से ऐसे लोग देखे हैं जो झूठ, धोखा और पैसों का इस्तेमाल करके सफल हो जाते हैं।

तो दोस्तों, आप जो सोच रहे हैं वह ठीक है। कुछ लोग गलत तरीके से सफलता प्राप्त कर लेते हैं लेकिन यह बात भी आप जान लें कि ऐसे लोगों के पास सफलता ज्यादा दिनों तक नहीं रहती।

धीरे-धीरे उनकी कमजोरियाँ सामने आने लगती हैं और एक समय ऐसा आता है कि सफलता उनसे बहुत दूर चली जाती है और वह लोग बहुत बुरी तरह असफल हो जाते हैं।

आपको पता है ऐसे लोगों में किस चीज की सबसे बड़ी कमी होती है?

ऐसे लोगों में हिम्मत (courage) बिलकुल भी नहीं होती। अगर हिम्मत होती तो वह सफलता प्राप्त करने के लिए ऐसे तरीके नहीं अपनाते।

अगर उनमे हिम्मत होती तो उन्हें खुद पर विश्वास (Self confidence) होता, न कि अपने धोखे और झूठ पर विश्वास होता।

ऐसे लोग डरपोक (Coward) होते हैं, उन्हें मालूम होता है कि उनमे साहस (courage) नहीं है।

साहस या हिम्मत सफलता प्राप्त करने के लिए सबसे जरुरी है क्योकि बिना साहस के आप सफलता की ओर पहला कदम भी नहीं बढ़ा सकते।

प्रत्येक सफल व्यक्ति के अंदर साहस मौजूद होता है और प्रत्येक साहसी व्यक्ति (courageous people ) एक दिन सच्ची सफलता (True success) जरूर प्राप्त करता है।

अब आप मुझे यह बताइये कि क्या आपमें सफल होने की हिम्मत है?

क्या आपमें सच्ची सफलता को जीवन भर अपने पास रख पाने की हिम्मत है?

क्या आप सफलता प्राप्त करने के लिए हिमालय जैसे पर्वत से भी टकराने का साहस रखते है?

यदि आपका उत्तर “हाँ” में है तो आइये मेरे साथ और इस स्पीच को पढ़ना जारी रखिये क्योकि आगे मैं आपको वह बातें बताने जा रहा हूँ जिनको केवल वही व्यक्ति follow कर पाएगा जिसके अंदर सफलता प्राप्त करने की हिम्मत होगी।

अब आप इस लाइन को पढ़ रहें हैं, इसका सीधा सा अर्थ है कि आप एक साहसी व्यक्ति (courageous person) हैं और अपने साहस के द्वारा सफलता प्राप्त करना चाहते हैं। अच्छी बात है, आगे बढ़िए।

अब मैं आपको यह बताऊंगा कि आपको अपने इस साहस का प्रयोग कहाँ-कहाँ करना है जिससे आप सफलता प्राप्त कर सकें।

जब भी कोई अच्छा अवसर आपके सामने आए तो साहस के साथ आगे बढ़िए और उस अवसर का फायदा लीजिए।

अवसर (Opportunity) सभी की जिंदगी में आते हैं लेकिन उनका फायदा वही व्यक्ति ले पाता है जिसके अंदर हिम्मत होती है, वरना आज दुनिया का हर एक इंसान सफल होता।

अवसर आपके दरवाजे पर आकर उसे खटखटाता जरूर है लेकिन एक साहसी व्यक्ति ही उस दरवाजे को खोलकर उस अवसर का स्वागत कर पाता है।

 जब भी आपके सामने कोई जिम्मेदारी आये तो साहस के साथ आगे बढ़िए और उसे निभाइए।

आपने देखा होगा कि कुछ लोगों के पास एक के बाद दूसरी जिम्मेदारी (Responsibility) आती रहती है।

जिम्मेदारी उसी के पास आती हैं जो उसे निभाने की हिम्मत रखते हैं।

जिम्मेदारियों को स्वीकारो क्योकि वह आपको सफलता की ओर ले जाने आती हैं।

जिम्मेदारी कभी बोझ नहीं होती। जिम्मेदार बनो क्योकि आपके सफल होने की जिम्मेदारी आपकी ही है।

उसे कोई और नहीं निभाएगा, सफल आपको होना है तो यह जिम्मेदारी भी आप ही को निभानी चाहिए।

जब भी कोई चेलेंज आपके सामने आये तो हिम्मत दिखाइए और उसे accept करके आगे बढ़ जाइये।

यह जिंदगी एक चेलेंज (Challenge) ही तो है। सफलता की ओर जाने वाला प्रत्येक रास्ता आपके लिए चेलेंज है।

आपने जिस मंजिल (Goal) को प्राप्त करने के बारे में सोचा है, वह आपके लिए एक चेलेंज ही तो है।

अपना साहस दिखाइए, आगे बढ़िए और मिले हुए चेलेंज को पूरा कीजिये।

जीवन में जब भी परेशानियों का पहाड़ आपके सामने खड़ा हो तो हिम्मत दिखाइए।

यह बात समझ लीजिए कि परेशानी (Problems) आपको परेशान करने को नहीं आती हैं बल्कि परेशानी आपकी योग्यता को check करने आती हैं।

अगर आप योग्यता रखते हैं तो परेशानी का सामना कर पाएंगे।

अगर आप हिम्मत रखते हैं तो हर परेशानी आपको और ज्यादा चमकने का मौका देती है।

हिम्मत दिखाइए और सीना तानकर परेशानी का सामना कीजिये।

अगर आपने ऐसा किया तो परेशानियों का पहाड़ आपके सीने से टकराकर चकनाचूर हो जायेगा।

Courage व्यक्ति की उस power का नाम है जिसके सहारे कोई भी व्यक्ति चाहे तो किसी भी सफलता को हमेशा के लिए प्राप्त कर सकता है।

साहस जितना अधिक होगा, उसके परिणाम भी उतने ही अच्छे होंगे।

दोस्तों! अंत में आपको एक काम की बात बताना चाहता हूँ। यदि आपके अंदर बहुत अधिक साहस है तो यह अच्छी बात तो है लेकिन सफल होने के लिए साहस के साथ और भी कई चीजों का होना बहुत जरुरी है।

लेकिन बहुत सी अच्छी चीजें होने के बाद अगर साहस नहीं है तो उससे भी कोई फायदा नहीं है। अर्थात साहस सबसे पहले और सबसे जरूरी है।

उदाहरण के लिए, यदि कोई सैनिक बिना हथियार के केवल साहस के साथ लड़ाई के मैदान में कूद जाता है तो यह समझदारी नहीं कही जाएगी।

लेकिन यदि वही सैनिक एक तलवार लेकर साहस के साथ मैदान में कूदे तो अपने दुश्मनों के छक्के छुड़ा सकता है।

तो हिम्मत रखो, हिम्मत से सब कुछ हासिल किया जा सकता है। हिम्मत के साथ सही दिशा में रखे गए कदम अपनी मंजिल तक जरूर पहुंचते हैं।

————-*******————

दोस्तों! यह Best Motivational Speech on Courage in Hindi आपको कैसी लगी? यदि यह प्रेरणादायक भाषण (Inspirational speech) आपको अच्छा लगा तो आप इस स्पीच को Share कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।

यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspirational story, Hindi Speeches, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें।

हमारी E.Mail Id है– [email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!

18 thoughts on “क्या आपमें सफल होने की हिम्मत है? Hindi Speech On Courage”

  1. Thanks itna achha motivational speech ke liye really me dil ko choo Liya, ab hum is speech ke hisaab se chale to mujhe purnn vishwas hai ki safalta jaroor milegi once again thanks

    Reply
  2. Sir apke aritcal jabadast hai mujhe bahut accha laga padhkar.sir mai network marketing karta hu lekin use lekar mera vision clear nahi hai plz app mujhe bataye ki kis tarah mai vision clear karu.

    Reply
    • Thanks Hamraj ji……Network marketing me clear vision ke liye sabse pehle aap iske bare me poori knowledge rakhiye…..fir full planning ke sath ek nischit target banaiye aur uske hisab se chalna shuru kar dijiye…….

      Reply
  3. Aaj kal net par hindi bhasa me bahut kam chije milati hai aur sir apki site to pura ka pura motivarion book hai sukriya itani acchi post ke liye…
    ..

    Reply
    • Dhanyavad Uday ji….aapko future me aur bhi bahut si acchi posts milengi….wo bhi Hindi me…..”AapkiSafalta” se jude rahen……

      Reply
  4. हां मेरे अंदर भी सफलता हासिल करने की हिम्‍मत और जज्‍़बा है। पर आपकी इस नायाब पोस्‍ट ने मेरे जज्‍़बे को और अधिक बढ़ा दिया। बेहद खूबसूरत और प्रभावशाली पोस्‍ट की प्रस्‍तुति।

    Reply
    • Dhanyavad Jamshed ji……me janta hu ki aapke andar safal hone ki himmat hai….isiliye aap lagataar safalta ki sidiyon par chade ja rahe hain……

      Reply
  5. आपका हिम्मत पर दिया गया यह भाषण बहुत ही प्रेरणा देने वाला है।

    Reply
  6. आपका हिम्मत पर दिया गया यह भाषण बहुत ही प्रेरणा देने वाला है।

    Reply
  7. aapne jeevan me safal hone ke liye bahut hi badhiya article likha he jo ki padhne me bhi easy he and samjhane me bhi easy he thank you

    Reply

Leave a Comment