First Step To Success in Hindi : प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में सफलता प्राप्त करना चाहता है लेकिन बहुत कम व्यक्ति ही अपनी मनचाही सफलता प्राप्त करने में सफल होते हैं ।
क्या कारण है कि दुनिया में सभी लोग सफलता चाहते तो हैं लेकिन यह मिलती बहुत कम लोगो को है?
सफलता प्राप्त करने के लिए लोग बहुत कुछ सोचते हैं और बड़ी बड़ी योजनाएं भी बनाते हैं जिनमे बहुत सी योजनाएं अच्छी भी होती हैं लेकिन फिर भी इनमे से बहुत से लोग सफलता को प्राप्त नहीं कर पाते , क्यों?
हम लोगो में से ज्यादातर लोग जिनके पास सफलता प्राप्त करने के सारे साधन होते हैं तथा परिस्थितियाँ भी उनके पक्ष में होती हैं फिर भी वह असफल हो जाते हैं , क्यों ?
इन सभी प्रश्नो के पीछे का कारण समझने की कोशिश के बाद मेने इन प्रश्नो का एक ही उत्तर खोजा , वह यह है—- सफलता के लिए पहला कदम न रख पाना ।
अधिकतर लोग सफलता पाने के लिए केवल सोचते हैं, बड़ी बड़ी योजनाएं बनाते हैं , उनके पास साधन भी होते हैं परिस्थितियाँ भी अनुकूल होती हैं लेकिन कमी होती है तो बस सफलता की ओर पहला कदम (First Step To Success) रखने की ।
सफलता की ओर रखा गया पहला कदम वह नींव होती है जिस पर बाकी की पूरी इमारत टिकी होती है ।
अब सबसे महत्वपूर्ण बात सामने आती है कि सफलता की ओर पहला कदम कैसे रखा जाये ?
तथा उस पहले कदम में ऐसा क्या हो कि सफलता मिलना लगभग तय हो ?
लोग “सफलता की ओर पहला कदम” क्यों नहीं रख पाते?
Why can’t People Take the “First Step To Success”
सफलता की ओर पहला कदम न रख पाने के पीछे निम्न बातें कार्य करती हैं………..
1- आत्मविश्वास की कमी का होना।
2- कार्य शुरु करने के लिए सही समय की तलाश करना।
3- टालमटोल की आदत बना लेना।
4- अपने कार्य के प्रति उत्साह का न होना।
5- कार्य शुरू करने के लिए समय की कमी होना।
यदि इन समस्याओं का समाधान कर लिया जाये तो सफलता की ओर पहला कदम रखने से आपको कोई नहीं रोक सकता।
सफलता की ओर पहला कदम रखने से क्या होता है?
What Happens when you Take the First Step to Success
सफलता पाने के लिए पहला कदम सबसे महत्वपूर्ण है और जब हम पहला कदम रख लेते हैं तो इससे आगे के कार्य सकारात्मक होते जाते हैं जैसे —–
1- आत्मविश्वास बढ़ता जाता है।
2- आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा मिलती है।
3- सफलता के लिए हमारी इच्छा बढ़ती जाती है।
4- कार्य से मिलने वाले छोटे छोटे रिजल्ट हमारे उत्साह को बढ़ा देते हैं।
5- हमारा शरीर और माइंड एक्शन में आ जाता है।
अब सफलता के रास्ते में सबसे अच्छी बात यह होती है कि रास्ते में परिस्थितियाँ विपरीत भी हो जाएँ तो यही पहला कदम ही आपको आगे बढ़ने का आत्मविश्वास और प्रेरणा को बढ़ाएगा तथा आपकी सफलता पाने की इच्छा को जिन्दा रखेगा।
अतः सफलता पाने की केवल इच्छा रखने और बड़ी बड़ी योजनाएं बनाने के बाद आपको सफलता पाने के लिए पहला कदम तो रखना ही होगा क्योकि इच्छा तभी पूरी होती है तथा योजनाएं तभी सफल होती हैं जब सफलता की ओर आप पहला कदम रखते हैं।
सफलता की ओर पहला कदम रखने से पहले तैयारी जरुरी है?
Before Taking the First Step To Success
सफलता की ओर पहला कदम हमें अचानक ही नहीं रख देना चाहिए, इसके लिए हमें कुछ तैयारी की जरुरत होती है, तो शुरुआत करने से पहले निम्न बातों का अवश्य ध्यान रखें ——
1- सफलता पाने का लक्ष्य स्पष्ट कर लेना चाहिए कि आपको पहुँचना कहाँ है।
2- कुछ ऐसा करें कि आपका पहला कदम अर्थात शुरुआत अच्छी और सकारात्मक हो।
3- अपने मन से रास्ते में पड़ने वाली समस्याओं और असफलता के डर को पूरी तरह निकाल देना चाहिए।
4- अपना आत्मविश्वास इतना बड़ा कर लेना चाहिए कि सफलता के प्रति कोई शंका ही न रहे।
5- सफलता को कैसे पाना है , इस पर एक ठोस योजना बना लेनी चाहिए क्योकि बिना योजना के किसी भी लक्ष्य के लिए न तो पहला कदम रखा जा सकता है और न ही सफलता प्राप्त की जा सकती है।
अतः यह बात हमेशा याद रखनी चाहिए कि………..
“सफलता को पाना है तो, रखो अपने अंदर आत्म विश्वास का दम ,
सफलता तो है ही आपके लिए, बढ़ा दो उसकी ओर अपना पहला कदम।
————-*******————
दोस्तों! यह आर्टिकल First Step To Success in Hindi आपको कैसा लगा? यदि यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा तो आप इसको Share कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।
यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Life Tips, Inspiring Poem, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें।