अपनी शक्तियों को पहचानों । Motivational Speech In Hindi

 

हिंदी में प्रेरणादायक स्पीच 

Motivational Speech In Hindi

 

दोस्तों! “AapkiSafalta” पर मेरी यह दूसरी Motivational Speech है।

मेरी पहली मोटिवेशनल स्पीच, जो कि “आप इस दुनिया में क्यों आये हैं? | Motivational Speech In Hindi” नाम से Publish हुई थी। उसको Readers ने बहुत पसंद किया और मेरे पास उस Speech के बारे में बहुत से E.Mail आए।

आज मैं आपको उन शक्तियों (Powers) से परिचय कराने जा रहा हूँ जो आपको God Gift के रूप में मिली हुई हैं।

motivational speech in hindi
Motivational Speech

दुनिया के अधिकतर लोग अपनी इन शक्तियों से अंजान हैं।

जो लोग इन शक्तियों के बारे में जानते हैं और उनका प्रयोग सफलता (Success) प्राप्त करने में करते हैं, वह इस दुनिया में एक सफल इंसान (Successful person) के रूप में जाने जाते हैं।

सबसे पहले मैं उस Power के बारे में चर्चा करना चाहता हूँ जो किसी भी व्यक्ति के प्रत्येक Achievement का Starting point होती है।

इसके बिना किसी भी Achievement के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता।

क्या आप बता सकते हैं कि उस शक्ति का नाम क्या है?

आइये मैं बताता हूँ।

उस शक्ति का नाम है– इच्छा की शक्ति। (The power of desire)

यह आपकी एक ऐसी power है जिसके बिना आप सफलता की ओर एक कदम भी नहीं बढ़ा सकते।

आप उसी काम में सफल हो सकते हैं जिस काम को करने की आपकी इच्छा होती है। प्रत्येक कार्य इच्छा से ही शुरू होता है।

कमाल की बात यह है कि आपके अंदर किसी भी चीज को पाने की जितनी ज्यादा इच्छा होगी, वह चीज आपको उतनी ही जल्दी मिलेगी क्योकि आप जब किसी चीज को पाने की अथाह इच्छा (Immeasurable desire) रखते हैं तो आप पूरे मन (Mind) से और बहुत मेहनत (Hard work) के साथ उस चीज को पाने में जुट जाते हैं।

यदि आपके मुंह और नाक को बंद कर दिया जाये और आप सांस नहीं ले पाएं तो आप कैसा महसूस करेंगे???

जाहिर सी बात है, उस समय आप अपने अंदर हवा को पाने की एक झटपटाहट महसूस करेंगे।

उस समय हवा को पाने की आपकी इच्छा इतनी ज्यादा होगी कि आप हवा को पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार होंगे।

दोस्तों यदि ऐसी ही इच्छा आप अपने जीवन के लक्ष्य (Life Target) को पाने लिए करें तो दुनिया की कोई भी शक्ति आपकी इच्छा के सामने नतमस्तक हो जाएगी और आप तभी रुकेंगे जब सफलता आपके कदम चूम रही होगी।

दोस्तों! आपके अंदर एक ऐसी शक्ति भी है जो आपको पूरे Universe से जोड़ देती है।

यह ऐसी शक्ति है जिसकी Speed दुनिया की किसी भी चीज की स्पीड से ज्यादा होती है।

सोचिये आपके अंदर ऐसी कौन सी power है जिसकी speed संसार में सबसे अधिक है???

आइये मैं आपको बताता हूँ।

हमारी उस शक्ति का नाम है– कल्पना शक्ति। (Imagination Power)

कल्पना शक्ति के द्वारा हम कभी भी और कहीं भी मानसिक रूप से पहुंच सकते हैं।

यदि आप कोई लक्ष्य (Goal) प्राप्त करना चाहते हैं तो आप अपने लक्ष्य की एक स्पष्ट तस्वीर अपने माइंड में बनाइए। आप अपनी कल्पना शक्ति (Imaginative power) का प्रयोग करते हुए सोचिये कि अगर आपको वह चीज मिल जाए जिसे आप अपनी जिंदगी में पाना चाहते हैं तो आपको कैसा महसूस होगा?

उस खुशी को Feel कीजिये जो आपको आपकी मनपसंद चीज मिलने के बाद महसूस होगी। इस तरह कल्पनाशक्ति का प्रयोग करने से आपको अपने लक्ष्य को पाने की इच्छा (The desire to get the goal) बहुत तेज़ हो जाएगी।

यदि आप रोज ऐसी कल्पना (Imagination) करेंगे तो आपकी उस चीज को पाने की इच्छा इतनी तेज़ हो जाएगी कि आप कैसे भी और कुछ भी करके उस चीज को प्राप्त कर ही लेंगे।

दोस्तों! आप अपनी कल्पना शक्ति का प्रयोग अपने जीवन में आने वाली समस्याओं (Problems) को दूर करने के लिए भी कर सकते हैं।

आपकी कल्पना शक्ति आपको हर वह Solution देगी जो आप चाहते हैं।

सोचिये यदि आपके पास कोई बहुत बड़ी Problem आ जाये तो आपके पास अपनी कल्पना शक्ति का प्रयोग करने के दो रास्ते होंगे।

यदि आप अपनी Imagination Power को समस्या के परिणाम की ओर फोकस करेंगे तो आप बहुत परेशान हो जायेंगे। क्योकि तब आप आने वाली उन परेशानियों के बारे में सोच रहे होंगे जो वह समस्या अपने साथ लेकर आयी है।

अब इसके विपरीत यदि आप अपनी Imagination Power को समस्या के समाधान की तरफ focus करेंगे तो आपके दिमाग में धीरे-धीरे उस समस्या के Solutions आने लगेंगे और आप अच्छा अनुभव करोगे।

तो अब सोचना क्या है, जब भी समस्या सामने आये, अपनी कल्पना शक्ति को समस्या के समाधान की तरफ फोकस करो, Solutions जरूर मिलेंगे।

दोस्तों! यदि जिंदगी में कुछ अच्छा करना चाहते हो तो आप अपनी एक और Power के बारे में भी जरूर जान लें।

एक ऐसी Power जो आपके अंदर उस ताकत को भर देती है जिससे आप बंजर भूमि पर भी लहराती हुई फसल को उगाने में सफल हो सकते हो।

विपरीत परिस्थितियों में भी एक पर्वत की तरह सीना तान कर सफलता प्राप्त कर सकते हो।

आपके अंदर की वह शक्ति जिसके सहारे आप दुनिया को झुका सकते हो और सफलता से भी आगे निकल सकते हो।

क्या आप अपनी उस शक्ति के बारे में जानते हैं???

आइये आपका उस शक्ति से परिचय करवाता हूँ।

उस शक्ति का नाम है– आत्मविश्वास की शक्ति। (The power of self confidence)

आत्मविश्वास ऐसी शक्ति है जो यदि आपके अंदर मौजूद है तो आपके अंदर की प्रत्येक नकारात्मकता (Negativity) और आपके बाहर की सारी समस्याएं आपके सामने दम तोड़ देंगी।

आपका आत्मविश्वास आपको सीधे सफलता से जोड़ देता है।

सोचिये तेनजिंग नोर्गे (Tenzing Norgay) के लिए माउन्ट एवेरेस्ट को विजय करना क्या आसान होता, यदि उसके अंदर जरा सी भी Self confidence की कमी होती?

बिलकुल नहीं! उसका Self confidence ही उसे 8848 मीटर की ऊचाई तक ले गया।

यदि आपके अंदर अपने उद्देश्य (Goal) को प्राप्त करने का आत्मविश्वास है तो निश्चय ही आप Success प्राप्त करेंगे।

दोस्तों! आत्मविश्वास तो एक ऐसी शक्ति है कि यदि आप विश्वास कर लें कि “मैं सफलता प्राप्त करके ही रहूँगा” तो सारी कायनात आपकी मदद के लिए तैयार हो जाएगी।

आत्मविश्वास से भरपूर व्यक्ति एक ऐसी चुम्बक के समान होता है जिसके सामने सफलता खुद व खुद आकर्षित होकर चली आती है।

जरा सोचिये! यह सभी शक्तियाँ आपके अंदर भी हैं। जगाइए इन सोई हुईं शक्तियों को। सफलता के लिए प्रयोग कीजिये इनका। अगर आप इन शक्तियों का सफल प्रयोग कर पाते हैं तो सारा आसमान आपका होगा जहाँ आप सफलता की उड़ान (Flight of Success) भर सकते हैं।

————-*******————

दोस्तों! Power of Desire, Imagination and Self confidence पर आधारित यह Best Hindi Motivational speech आपको कैसी लगी? यदि यह मोटिवेशनल स्पीच आपको अच्छी लगी तो आप इसको Share कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।

यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspirational Story, Inspirational Speech, Life Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें। हमारी E.Mail Id है–[email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!

24 thoughts on “अपनी शक्तियों को पहचानों । Motivational Speech In Hindi”

  1. Very good motivation for me… I will definitely share this post… Bahot hi badhiya aur saral tarike se bataya hai sir aapne… Aise hi likhate rahe… Thank you for this….

    Reply
  2. बहुत अच्छा लेख है हम अपनी शक्ति को पहचान नहीं पाते हैं डर जाते हैं

    Reply
  3. बहुत शानदार speech हे आपकी अमूल जी आप ऐसी ही speech भेजते रहिएगा जिससे हमारी आत्म शक्ति जाग्रत हो

    धन्यवाद

    Reply
  4. अमूल जी आपने केवल 3 तरहा की शक्तियां बताई है। अगर और शक्तियों को भी विस्तार से बता देते तो जयादा बेहतर होता।

    Reply
    • Sandeep ji….mene keval insan ki 3 badi powers ko lekar hi yeh post likhi hai….powers to bahut sari hain….unke bare me mene apni anya posts me likha hai aur jo reh jayengi veh aage aane vali posts me likhunga…..dhanyavad!

      Reply
  5. बहुत ही अच्छा लेक है आपका. अमूल जी एक यही तो फर्क है सफल और असफल लोगो में . सफल लोग अपने अन्दर छुपी हुई शक्तियों को पहचान लेते है और अपनी मंजिल को पाने के लिए काफी मेहनत करते है और दूसरी तरफ असफल लोग अपने अन्दर की सक्तियो को जानते हुआ भी उन्हें अनदेखा कर देते है.

    लगे रहिये अमूल जी ………….हम होंगे कामयाब एक दिन……………..

    Reply
  6. शेर का बच्चा अगर गीदड़ के साथ रहने लग जाये तोह उसे अपनी शक्ति का पता नहीं चलता और अपने आप को गीदड़ ही समझने लगता है !

    बहुत से लोग अपने भीतर छुपे टैलेंट को नहीं पहचान पाते है और आत्मविश्वास के कमी से जीवन में कुछ नहीं कर पाते है !

    Reply
    • Sahi kaha aapne…..sabhi ko apne andar chupe talent ko pehchanne ki bahut jarurat hai….pehchaan liya to Success mil hi jati hai……

      Reply
      • नहीं ये ज़रूरी नहीं की अपने अंदर टैलेंट को पहचान लेने के बाद success आसानी से मिल जाती है !

        Successful होने के लिए कड़ी मेहनत, आत्मविश्वास, फोकस,लगन सबका होना ज़रूरी है !

        एक बात याद रखने वाली ये बात है की – कड़ी मेहनत टैलेंट को हरा सकती है लेंकिन टैलेंट कड़ी मेहनत को नहीं हरा सकती !

        दूसरे शब्दों में सफल होने के लिए दो चीज़ ज़रूरी है – Skill & will (जिसमे से will जाएदा ज़रूरी है )

        Reply
        • Aapne sahi kaha……keval talent janne se success nahi mil jati……..is post me mene yeh kaha hai ki apni andar ki shaktiyon ko pehchaniye…….agar pehchan gaye to talent khud saamne aa jayega…..apna talent janna bhi asaan kaam nahi hai…..ise janne ke liye bhi kadi mehnat, aatmvishvas aur focus ki jarurat hoti hai……..

          Reply
  7. बहुत ही अच्‍छी और शानदार मोटीवेशनल स्‍पीच है। इसे पढ़ कर बहुत मोटीवेट हुआ हूं। Good Work दोस्‍त, यूं ही लिखते रहिए।

    Reply
    • Dhanyavad Jamshed ji……aapke comment se mai motivate hota hu…..”AapkiSafalta” se jude rahe…….

      Reply

Leave a Comment