New Year Resolutions : जब भी नया साल (New Year) आता है तो सभी की यह इच्छा (Desire) होती है कि कुछ नया किया जाये जिससे Life में कुछ सकारात्मक बदलाव (Positive change) आएं।
नववर्ष एक ऐसा अच्छा मौका (Good opportunity) होता है जिसमे आप New Year Resolutions लेकर अपने जीवन को Best बना सकते हैं और यह नए साल के संकल्प आपको Life में Success भी दिला सकते हैं।
हमारी बहुत सी ऐसी Habits होती हैं जो न तो दूसरों को अच्छी लगती हैं और न ही खुद को अच्छी लगती हैं। ऐसे में हमें Resolution ideas की बहुत Need होती है। हमें अपनी आवश्यकता के अनुसार एक या अधिक New year resolution को जरूर अपनाना चाहिए।
हो सकता है आप में से किसी को Resolutions की कोई जरूरत न हो और आप अपनी Life, अपनी Habits से Satisfied हों लेकिन जिंदगी का Development हमेशा चलता रहना चाहिए।
अगर आप कोई Bad Habit नहीं रखते है तो अच्छी बात है लेकिन Good Habits को तो आप अपनी जिंदगी में Add कर सकते है और उसके लिए आपको New year के इन Resolutions की Need होगी।
अतः हम सभी को एक या कई संकल्पों (Resolutions) को New year में जरूर अपनाना चाहिए। जरूरी नहीं आप इन जीवन के संकल्प को 1 January से ही अपनाएं, आप इन Great Ideas को नववर्ष में कभी भी अपना सकते हैं।
दोस्तों ! आज मैं आपको New year resolution ideas की एक List देने जा रहा हूँ। यह नए साल के संकल्प की List आपको Good Habits को अपनाने और Bad Habits को छोड़ने में बहुत Help करेगी।
अब आप इस New year’s resolutions को ध्यान से पढ़िए और जो भी Resolution Tips आपको अच्छे लगें उसे तुरंत अपना लें और अपनी Life को Successful बनायें–
New Year Resolutions in Hindi
1- परेशानियों में भी सकारात्मक सोचने की आदत (Habit of positive thinking) डालें।
2- महीने में कम से कम एक बार किसी जरूरतमंद (Needy) की Help जरूर करें।
3- आप उन Activities को जो अंधविश्वास (Blind faith) से Related हों, उनको छोड़ दीजिये।
4- अपनी Health का हमेशा ध्यान रखें। Doctor से Regular Check Up कराएं।
5- हमेशा यह कोशिश करें कि आपका कोई भी कार्य Pending में न रहे।
6- अपने अंदर Sense Of Humor की Feeling को बढाइये।
7- अपनी Body Language को Positive और Impressive बनाइये।
8- पानी (Water) का उतना ही इस्तेमाल करें जितनी जरूरत (Need) हो।
9- Self Satisfaction के लिए अपनें कार्य (Work) खुद ही करें।
10- उतना ही खाना बनायें या खाएं या अपनी थाली में परोसें जितनी Need हो।
11- दिन में कम से कम 5 मिनट God का ध्यान जरूर करें।
12- रोज सही समय (Right Time) पर सोने की आदत (Habit) डालें।
13- रोज सही समय पर खाना खाने की आदत (Habit) डालें।
14- दोस्त बनाने में Quantity (बहुत से दोस्त) की जगह Quality (अच्छे दोस्त) का ध्यान रखें।
15- चाहे कम बस्तुओं का प्रयोग करें लेकिन अच्छी क्वालिटी (Good Quality) की ही प्रयोग करें।
16- कभी किसी की भूल से भी मजाक (Mocking) न बनायें।
17- अधिकारों (Rights) के साथ अपने कर्तव्यों (Duties) का भी ध्यान जरूर रखें।
18- फालतू के खर्चों (Wasteful expenses) की लिस्ट बनायें और उन्हें कम कर दें।
19- रोज सुबह या शाम (Morning or Evening) व्यायाम करने की आदत डालें।
20- प्रत्येक दिन कम से कम 5 पेज किसी Motivational book को जरूर पढ़ें।
21- रोज Newspaper को पढ़ने की आदत (Habit) डालें।
22- प्रत्येक महीने कुछ ऐसा करें जिससे आपकी Earning बढ़े।
23- आप जो भी कमाते हों, उसका कम से कम 20% जरूर Save करें।
24- पैसा Save होने पर अपना कुछ पैसा Investment में लगाएं।
25- रोज अपनी Personal Diary लिखने की आदत डालें।
26- किसी अच्छे NGO को प्रत्येक महीनें कुछ समय (Time) जरूर दें।
27- जिन चीजों को आप Use करते हैं, उनको साफ़ रखने (Neat and clean) की आदत डालें।
28- सुबह को जल्दी उठने की आदत (Habit of getting up early in the morning) जरूर डालें।
29- दिन में कम से कम एक बार खुलकर हंसे (Laugh uncontrollably)।
30- कभी भी न तो रिश्वत (Bribery) लें और न ही कभी रिश्वत दें।
31- अपने गुस्से को काबू (Control your anger) करना सीख लें।
32- अपनी Knowledge को दूसरों को शेयर (Share) करना सीखें।
33- समय को कभी भी बर्बाद न करें। (Do not waste your Time)
34- प्रत्येक काम समय पर करने की आदत (Do the work on time) डालें।
35- जो भी काम करें, उसे करने से पहले अच्छी योजना जरूर बना लें (Make good plan)।
36- हमेशा खुश रहें (Always be happy) और अपने परिवार को भी खुश रखें।
37- अपनी Daily Life को हमेशा अच्छा और Qualitative बनाने की आदत डालें।
38- Internet पर हमेशा अच्छी चीजों को ही पढ़ें, देखें और Search करें।
39- जीवन में सफलता (Success in life) को पाना है तो बहानें बनाना छोड़ दें (Leave excuse)।
40- दिन में एक बार किसी Motivational Blog को जरूर पढ़ा करें।
41- हमेशा Active और Energetic रहने की आदत (Habit) डालें।
42- आलस से तो हमेशा के लिए विदा ले लीजिये (Leave your Laziness)।
43- न तो किसी की बुराई करें और न ही किसी की बुराई सुनें (Do not “Back Bite”)।
44- Mobile का Use केवल जरूरत होने पर ही करें।
45- शराब और सिगरेट को छोड़ दें। (Leave the Habit of Alcohol and cigarettes)
46- हफ्ते में एक बार अपने परिवार (Family) के साथ पूरे दिन Enjoy रहें।
47- झूठ बोलने की आदत को छोड़ दें (Do not tell a lie)।
48- अपने सामाजिक दायरे (Social circle) को बढ़ाएं और किसी Social club के member बनें।
49- प्रत्येक महीने कम से कम दो नए काम जरूर करें जो अच्छे हों (Do good and new work)।
50- यदि अधिक यात्रा करते हों तो यात्रा के समय का सही उपयोग करें (Use travel time)।
51- काम को टालने की आदत को छोड़ दें (Stop Procrastinating)।
52- हमेशा बड़े सपने (Always Make Big Goals) देखें और जब तक आपके सपने पूरे न हो जाये तब तक उन्हें टूटने न दें।
53- जीवन में पैसों का होना बहुत जरुरी है। अतः आपके पास एक अच्छी Financial Planning होनी चाहिए।
54- अपनी Personal Life, Social Life और Professional Life को Balance करना सीखें।
55- हमेशा खुद पर (Self Confidence) और आप जिस God को मानते हैं, उस पर पूरा विश्वास रखें। आप सफल जरूर होंगे।
56- यह जीवन आपका है और यदि कोई इसे बदल सकता है तो है- आप खुद, तो कुछ अच्छे निर्णय लीजिये।
57- प्रत्येक महीने कम से कम एक Online Course करना
58- आपकी सफलता के प्रीमियम ग्रुप को ज्वाइन करना
59- हर दिन कुछ अच्छा सीखते रहें क्योंकि सीखना बंद तो जीतना बंद।
60- जो कुछ भी आप अच्छा सीखते हैं उसे जीवन में अप्लाई जरूर करें।
61- जब भी कोई नया आईडिया आपके माइंड में आये तो उसे तुरंत लिख लेना चाहिए।
62- हमें पैसों को कमाने के नए खोजने चाहिए ताकि हम फाइनेंसियल फ्रीडम प्राप्त कर सकें।
दोस्तों! इन New Year Resolutions Ideas में से जो भी आपको अच्छी लगें या जिनकी आपको जरूरत हो, उनको आप अपनी Life में अपना सकते हैं। यह Successful Life Tips आपकी Life को Successful बना सकते हैं और आपके New Year को Happy New Year में बदल सकते हैं।
यदि आप इस नए साल के मौके पर खुद के लिए या किसी अपने के लिए कुछ गिफ्ट देना चाहते हैं तो यहाँ से दे सकते हैं-
New Year Resolutions से related आप हमारे यह Articles भी पढ़ सकते हैं–
1- केवल एक संकल्प आपको सफल बना देगा New Year Resolution
2- नए साल के लिए 5 सफलता के सूत्र | New Year Life Mantra
————*******————
इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।
यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Life Tips, Inspiring Poem, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें।
हमारी E.Mail Id है– [email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!
Thank you so much sir
भारतीय हूँ मुझे गर्व है
यम और नियम, योग और ज्ञान
मानव की प्रतिदिन की आदत में शामिल है
उसे अपने अच्छे और बुरे का ज्ञान स्वं है
परन्तु लाचार है कि अपने अच्छाई को दिखा सकता है
मगर अपने बुराई को नहीं
गलती खुद करे तो कोई बात नहीं
कोई गलती करे तो अच्छी बात नहीं
बेहतर है खुद को बदल कर देखे
फिर दूसरों को बदलने का मौका दे। …!
Bhut Hi Accha Jaankari Share Kiya Hai Bro
बहुत ही महत्वपूर्ण बातों के बारे में आपने सही से बताया है। मैं सुबह एक सूची तैयार कर रहा था और उसमें मुझे लग रहा था कि मैं कुछ भूल रहा हूँ जो जरूरी था। लेकिन याद नहीं आ रहा था। आपके इस लेख में उनको जिक्र बहुत अच्छे से हुआ है और यहां से उन्हें लिख लिया है ताकि याद रहे। धन्यवाद अमूल सर।
Dhanyavad Mukesh ji, Aap lagatar hamse jude rahiye…..
good tips
बहुत अच्छी सूची तैयार की है आपने.
ये आइडिया भी कमाल का दिया कि दिन में एक बार कोई motivational blog जरुर पढ़ें. Motivational blog पढ़ने की आदत बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे हम जो भी बातें बार-बार पढते हैं उनसे हमारी सोच का निर्माण हो सकता है और सकारात्मक सोच हमें कुछ अच्छा करने के लिए प्रेरित करेगी
बिलकुल सही कहा आपने अनिल जी….. जब हम Motivation के बारे में बार-बार पढ़ते हैं तो हम Motivate हो जाते हैं और वैसे ही बन जाते हैं।