Valentine Day Poems In Hindi | मेरी वेलेंटाइन मिल गई

Valentine Day Poems : इस दुनिया में इबादत करने लायक केवल दो ही चीज हैं। एक है खुदा तो दूसरा है इश्क। दोनों को किसी ने नहीं देखा लेकिन इन्हें महसूस करने का आनंद हर कोई लेना चाहता है।

इश्क का दूसरा नाम प्यार (Love) भी है। प्यार चाहें खुदा से हो या खुदा के किसी बंदे से हो, रूह तक उतरकर जन्नत की सैर करा जाता है।

valentine day poems hindi
Valentine Day

मैंने जन्नत का नाम तो सुना है पर उसे देखा कभी नहीं, बस उसके बारे में इतना बता सकता हूँ कि उसे यदि जन्नत को इसी दुनिया में महसूस करना हो तो केवल एक ही रास्ता है जिसका नाम है इश्क।

Valentine Day एक ऐसा दिन है जिस दिन प्रेमी और प्रेमिका दिल-ए-इज़हार कर सकते हैं और अपने सपनों की दुनिया में खो सकते हैं।

लेकिन जिस प्यार और इश्क के बारे में मैं आपको बता रहा हूँ वो एक रूह का दूसरी रूह में उतरने का ज्ञान है। उसमे वासना नहीं पवित्रता छुपी हुई है।

यदि आपको आपकी कोई वैलेंटाइन मिल गयी/गया है तो आओ आज आपको दो Valentine Day Poems से मुलाकात करवाता हूँ जिन्हें यदि आप वैलेंटाइन डे पर अपने Valentine partner को सुनाते हैं या लिखकर देते हैं तो मैं Promise करता हूँ कि आपके प्यार की गहराई कोई माप नहीं पायेगा।

दोस्तों, यह दोनों “Valentine’s Day Poems in Hindi” आपको मीठा अनुभव देंगी और आपके साथी को प्यार का वो नरम एहसास कराएंगी जिसके बारे में उसने आपसे उम्मीद की हो।

कृपया इन “Valentine Day Poems for Her/Him” को बहुत ध्यान से पढ़िए और खो जाइये प्यार की गहराईयों में—–

मुझे मेरी पहली Valentine मिल गई!!!

(Valentine’s Day Poems in Hindi)

मुझे मेरी पहली Valentine मिल गई!!!

जैसे हर साल गुजरा,

वैसे ये साल न गुजरा,

कुछ बाग बदले,

कुछ कलियां खिल गईं,

मुझे मेरी पहली Valentine मिल गई!!!

————-*******————

कुछ अनजानी सी है,

कुछ पहचानी सी है,

उससे जान-पहचान से,

मेरे सितारों को Shine मिल गई,

मुझे मेरी पहली Valentine मिल गई!!!

————-*******————

जिंदगी हंसने लगी,

खुशियां बरसने लगी,

मेरे बिखरे शब्दों को,

मतलब देने वाली line मिल गई,

मुझे मेरी पहली Valentine मिल गई!!!

————-*******————

Chemistry बदल गयी,

History बदल गयी,

Maths का तो पता नहीं,

पर Dreams की Goldmine मिल गई,

मुझे मेरी पहली Valentine मिल गई!!!

————-*******————

मेरी पहली Valentine तुम हो!!!

(Valentine Day Poem in Hindi)

मेरी पहली Valentine तुम हो!!!

दिल ने उकेरी थी वो Design तुम हो

मेरी पहली Valentine तुम हो!!!

————-*******————

मैं कहूं या न कह पाऊं,

पर सब समझ जाती हो,

कभी तो दिल का हाल भी, जो न कहूं,

वो सारा हाल तुम महसूस कर जाती हो,

कुछ नटखटी हो, कुछ मासूम हो,

मेरी पहली Valentine तुम हो!!!

————-*******————

हाईपरलूप में बैठे हो जैसे,

उस स्पीड से समय गुजरता है,

घंटा-घंटा सेकेंड‌ सा लगता है,

तुम से बातें करने का और मन करता है,

बताओ, क्या सोच‌ रही हो, कहां गुम हो,

मेरी पहली Valentine तुम हो!!!

————-*******————

एक था Past जो बीत गया है,

एक है Present जो अभी है,

Future अपना Bright है,

तू ही मेरी जिंदगी की Light है।

मेरा धाम भी तुम, तुम ही धूम हो,

मेरी पहली Valentine तुम हो!!!

————-*******————

मेरी हुनरमंद हूँ,

तुम अकलमंद हो,

तुम्हारे दिल का तुम जानो,

पर तुम मुझे बहुत पसंद हो,

मैं गांव का “राजू” और “आइंस्टाइन” तुम हो,

मेरी पहली Valentine तुम हो!!!

———–*******———–

By- Raj Kumar Yadav

Email : [email protected]

“वैलेंटाइन डे” पर कविता (Poem on Valentine Day In Hindi), यह कविता हमें राज कुमार यादव जी ने भेजी है जो गोपालगंज, बिहार से हैं। राज जी को कवितायेँ लिखने का बहुत शौक है। राज कुमार जी का बहुत बहुत धन्यवाद ! हम राज कुमार जी को उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनायें देते है।

————-*******————

दोस्तों! यह Best Valentine Day Poems In Hindi आपको कैसी लगीं? यदि यह “वैलेंटाइन डे पर कविता” आपको अच्छी लगी तो आप इस हिंदी कविता को Share कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।

यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Life Tips, Inspiring Poem, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें। हमारी E.Mail Id है– [email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!

4 thoughts on “Valentine Day Poems In Hindi | मेरी वेलेंटाइन मिल गई”

  1. बहुत ही सुंदर और शानदार तरीके से लेख लिखा है आपने।

    Reply

Leave a Comment