इस मोटिवेशनल कविता (Motivational Poem on Bounce Back In Life) को पढ़कर आप जीवन में कभी हार नहीं मान सकते। यदि जीवन में कभी हार का सामना भी करना पड़ जाये तो यह कविता (Short Poem in Hindi) आपको फिर से उठने (Bounce Back) को प्रेरित करेगी।
जीवन में जीतना सभी चाहते हैं लेकिन हर बार हमें जीत हासिल हो, ऐसा हो नहीं सकता। जब जीतने का लक्ष्य बहुत बड़ा हो तो कभी कभी हमें हार या असफलता का सामना करना ही होता है।
हारना हमें यह नहीं बताती कि आप जीत के लायक नहीं हैं बल्कि हारना सफलता के रास्ते में आया वह सबक है जो हमें बताता है कि हमने अपने काम में कुछ कमी छोड़ दी है।
यदि वह कमी हमें पता लग जाये तो सफलता के रास्ते पर फिर से दौड़ा जा सकता है।
इस बेहतरीन कविता (Best Poem on Bounce Back in Life after failure) में आप यह जानेंगे कि यदि आप सफलता के रास्ते में यदि ठोकर खाकर गिर जाते हैं तो आप फिर से पहले जैसी ऊर्जा के साथ कैसे उठ खड़े हो सकते हैं।
आप जानेंगे कि सफलता प्राप्त करने के लिए आपको किन किन चीजों की सबसे ज्यादा जरुरत होती है।
दोस्तों, आपको मैं बताना चाहता हूँ कि बड़ी सफलता पाने से पहले आपको बड़ा सोचने की आदत बनानी होगी। छोटा सीमित सोचने वालों को कभी बड़ी सफलता नहीं मिलती।
यदि बड़ा सोचने की आदत के बिना एसी कुछ बड़ा मिल भी जाता है तो वह ज्यादा दिन नहीं टिक पाता क्योंकि हमें उस समय यह पता नहीं होता कि इतनी बड़ी सफलता को हम कैसे मैनेज करेंगे।
कोई समस्या आएगी तो उसका सामना कैसे करेंगे। इसलिए बड़ा सोचने की आदत बड़ा लीजिये।
यह प्रेरणादायक कविता (Inspiring Poem on Bounce Back after failure) आपको बड़ा सोचने और साथ ही बड़ा करने के लिए प्रेरित करेगी।
तो देर किस बात की है, इस कविता (Hindi Poem on Bounce Back) को पढ़िए और सफलता के रास्ते में आने वाली किसी भी समस्या का सामना करने का जज्बा, गिरकर फिर से उठ खड़े होने का हुनर अपने अंदर संचित कर लीजिये-
Motivational Poem on Bounce Back In Life
सफलता के दामन में जी भरकर सोना चाहता हूँ
जो आज तक न कर सका वो करना चाहता हूँ
यह न समझो, असफलता का तूफान गिरा देगा मुझे
गिर भी गया तो क्या, फिर से उठना जानता हूँ मैं
———-*****———
मालूम है मुझे मन एकाग्र करना मुश्किल होता है
कोई भी कार्य लगातार करना थोड़ा कठिन होता है
यह न समझो, रंगीन रोशनियों में मन भटक जायेगा मेरा
भटक भी गया तो क्या, उसे सही रास्ते पर लाना जानता हूँ मैं
———-*****———
काम को टालने की आदत जीवन बर्बाद कर देती है
ज्यादा सोचने की आदत बीमार बना सकती है
यह न समझो, बर्बाद और बीमार हो गया हूँ मैं
हो भी गया तो क्या, फिर से आबाद होने की कला जानता हूँ मैं
———-*****———
बिना लक्ष्य बनाये कोई भी मंजिल प्राप्त नहीं होती
न हो इच्छा तो कोई भी योजना परिणाम नहीं देती
यह न समझो, रात के अंधेरे में तीर चला रहा हूँ मैं
चल भी गया तो क्या, संकल्प की मशाल जलाना जानता हूँ मैं
———-*****———
कुछ कर गुजरने की चिंगारी सभी दिल में होनी चाहिए
छोटे बीज को बड़े वृक्ष बनाने का कला जाननी ही चाहिए
यह न समझो, वो चिंगारी अब आग नहीं बन सकती
नहीं भी बनी तो क्या, पानी की एक बूंद से सैलाब बनाने का हुनर जानता हूँ मैं
————-*******————
दोस्तों! यह प्रेरक कविता Motivational Poem on Bounce Back in Life after Failure in Hindi आपको कैसी लगी? यदि यह Life Changing Poem आपको अच्छी लगी तो आप इस Motivational Poem for Success को Share कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।
यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Life Tips, Inspiring Poem, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें।
जो सदैव पॉज़िटिव सोंचेगा उसको हर कदम में सफलता मिलती जाती है। इस लिए अपने मन मे निराशा को हावी न होने दो।
aap ne bahot acha blog likha hai.
Padhkar bahot jankari mili
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती
bahot achhi kavita he. thank you
Very good article. Apse personally kuchh janane ke liye Apse kaise jud sakta hu?
Aap hamare whatsApp group se jud sakte hain…… WhatsApp Premium Group