Poem on Life In Hindi | तू जमाने की परवाह न कर

जीवन पर कविता (Poem on Life) लिखते समय एक कवि (Poet) को अपने अंदर के समुंदर में डूबकर वहां से मोती जैसे चमकदार शब्दों को लाना होता है।

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जीवन क्या है? (What is Life), इसके बारे में अलग अलग लोगों के अलग अलग विचार हैं।

poem on life hindi
Poem On Life

जीवन यदि फैले तो सारे ज़माने को अपने अंदर समेट सकता है और यदि सुकुड़े तो एक चींटी में भी समा सकता है। जीवन बहुत विस्तृत है तो उससे किस्से भी बहुत विस्तृत हैं।

यदि सम्पूर्ण जीवन के बारे में कविता (Poem about Life) लिखी जाये तो इसके लिए शब्दों को खोजना और शब्दों को समेटना बहुत मुश्किल हो जाता है।

इसलिए कवि जब भी जीवन पर कविता (Poem on Life in Hindi) लिखता है तो उसके किसी एक पहलू को छूने की कोशिश करता है।

दोस्तों, आज मैं आपके लिए एक ऐसी ही एक बेहतरीन कविता (Best Poem On Life) लेकर आया हूँ जो आपको जमाने की उधर उधर की बातों की परवाह किये बिना एक ओर आपको आशावान (Hopeful) होने का सन्देश देती है तो दूसरी तरफ अतीत के आंसुओं को पोछकर उठ खड़े होने की प्रेरणा (Motivation) देती है।

इस हिंदी कविता (Hindi Poem on Life) में आप एक ओर आपको अपने आसपास अवसर (Opportunity) खोजने की बात बताएगी तो दूसरी ओर आपको उम्मीद की नई रोशनी से भी सरोवार कर देगी।

यह बेहतरीन कविता (Best Poem in Hindi) आपको मुश्किलों से लड़ने की ताकत देगी साथ ही आपको नयी परम्पराओं के स्वागत करके आगे बढ़ने की सलाह देगी।

जीवन के बारे में कविता

Best Poem On Life In Hindi

आइये और कृपया इस “(Poem about Life in Hindi)” को बहुत ध्यान से पढ़िए और यदि अच्छी लगे तो आज से सफलता की ओर बढ़ने का संकल्प लीजिये। मुझे आशा है आप इस “Poem For Life in Hindi” को पढ़कर जरूर प्रेरित (Inspire) होंगे और जीवन के सफर में यह आपके लिए एक मील का पत्थर साबित होगी–

तू जमाने की परवाह ना कर, ये जमाना बदल जाएगा।

(Poem about Life in Hindi)

मिलेंगे रास्ते तो मंज़िल का पता चल जाएगा,

तू जमाने की परवाह ना कर, ये जमाना बदल जाएगा।

सूखे की स्थिति में बारिश का आसार*  रखना,

तूफान  जोरों पर, पर थामे पतवार* रखना।

लहरों के बीच साहिल* का पता चल जाएगा,

तू जमाने की परवाह ना कर, ये जमाना बदल जाएगा।

————-*******————

रोक ले अपने बहते आंसू के झरने को,

तू खड़ा हो जा कुछ कर गुजरने को।

तू इस आस मे मत बैठ कि अपना टाइम आएगा,

तू जमाने की परवाह ना कर, ये जमाना बदल जाएगा।

————-*******————

देख तेरे आस पास सक्सेस मंत्रा छिपा है,

जमाने को दिखाना तेरे कर्मों में लिखा है।

ब्रह्मा की दुनिया में तेरा सिक्का चल जाएगा,

तू जमाने की परवाह ना कर, ये जमाना बदल जाएगा।

————-*******————

हर गहरी रात के बाद उम्मीद का सूरज उगता है,

और सूरज की चमक से  सारा जग चमकता है।

फिर शाम को ये चढ़ता सूरज ढल जाएगा,

तू जमाने की परवाह ना कर, ये जमाना बदल जाएगा।

————-*******————

कुछ अभी मिला है, कुछ तुमको हासिल करना है,

एक एक पेज लिख कर लाइफ की डायरी भरना है।

रेसिस्टेंस* ज्यादा हो तो हर तार गल जाएगा,

तू जमाने की परवाह ना कर, ये जमाना बदल जाएगा।

————-*******————

इक छोटे कीड़े को मेंढक खा जाता है,

इस मेंढक को सांप निवाला* बनाता है,

और उस सांप को कोई नेवला निगल जाएगा।

तू जमाने की परवाह ना कर, ये जमाना बदल जाएगा।

————-*******————

कुहासे छाए है, हर घास शबनमी* है,

इन पहाड़ों पे बर्फ ही बर्फ जमी है।

कल धूप तेज होगी, बर्फ का ज़ख़ीरा* पिघल जाएगा,

तू जमाने की परवाह ना कर, ये जमाना बदल जाएगा।

————-*******————

मान्यता बनी है, मान्यता ढह जाएगी,

समय के बहाव में हर परम्परा बह जाएगी।

दुबारा नए ट्रेडिशन वाला पल आएगा,

तू जमाने की परवाह ना कर, ये जमाना बदल जाएगा।

————-*******————

आने दे जो आ रहा मुश्किलों का चक्रवात,

उस चक्रवात से लड़ जा और उसे दे मात।

अगर परेशानियों से भागेगा, तू कायर कहलाएगा,

तू जमाने की परवाह ना कर, ये जमाना बदल जाएगा।

————-*******————

*शब्दार्थ:

आसार: संभावना

पतवार: जिससे नाव चलाई जाती है

साहिल: समुद्र या नदी का किनारा

रेसिस्टेंस: प्रतिरोध

निवाला: कौर

शबनमी: ओंस की बूंदों से सजी

ज़ख़ीरा: समूह

————-*******————

By- Raj Kumar Yadav

Email : [email protected]

जीवन पर कविता (Poem On Life In Hindi), यह कविता हमें राज कुमार यादव जी ने भेजी है जो गोपालगंज, बिहार से हैं। राज जी को कवितायेँ लिखने का बहुत शौक है। राज कुमार जी का बहुत बहुत धन्यवाद ! हम राज कुमार जी को उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनायें देते है। (This Poetry will Inspire you about Success, Hope, Failure, Courage & Opportunity in Life)

————-*******————

दोस्तों! यह Best Poem On Life In Hindi आपको कैसी लगी? यदि यह Hindi Poem on “Best Poem about Life” आपको अच्छी लगी तो आप इन हिंदी कविता को Share कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।

यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Life Tips, Inspiring Poem, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें। हमारी E.Mail Id है– [email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!

4 thoughts on “Poem on Life In Hindi | तू जमाने की परवाह न कर”

Leave a Comment