जीवन क्या है? What Is Life In Hindi

जीवन क्या है? What is Life

जीवन क्या है? (What is Life) इस बारे में हम सभी के कुछ न कुछ विचार (Ideas) जरूर होते हैं। जीवन के बारे में सभी का अपना एक नजरिया (Attitude) होता है।

जो लोग सफल (Successful) हो जाते हैं वह जीवन को लेकर सकारात्मक नजरिया (Positive Attitude for Life) रखते हैं और जो लोग विफल (Failure) हो जाते हैं वह जीवन को लेकर नकारात्मक नजरिया (Negative Attitude for Life) रखते हैं।

what is life
What Is Life

आज तक बहुत से विद्यानों ने जीवन (Life) को अनेक तरीकों से समझाया है। कोई कहता है कि जीवन एक खेल है (Life is a Game) तो कोई कहता है कि जीवन एक संघर्ष है (Life is a Struggle)।

कुछ लोग कहते है कि जीवन एक यात्रा है (Life is a Travel) जबकि कुछ लोग कहते हैं कि जीवन God का दिया हुआ एक उपहार है (Life is a Gift)। अलग अलग लोग तो अलग अलग जीवन के लिए उनका नजरिया।

दोस्तों, आज मैं आपको जीवन के लिए अपना नजरिया (My own views about Life) बताने जा रहा हूँ। मुझे विश्वास है कि आपको मेरा यह नजरिया जरूर पसंद आएगा।

मैं मानता हूँ कि जीवन एक अवसर है (Life is a Opportunity) जो उस शक्ति ने हमें दिया है जिसने इस संसार को बनाया है।

हमें इस संसार में भेजा गया है और जीवन के रूप में एक अवसर (Opportunity) हमें दिया है ताकि हम कुछ कर सकें। अब यह हमारे ऊपर है कि हम दिए हुए इस अवसर का फायदा कैसे लेते हैं।

मेरे हिसाब से जीवन एक अवसर है (Life is a Opportunity) कुछ अच्छा करने का। जीवन एक अवसर है कुछ ऐसा करने का जो हमारे लिए अच्छा हो और साथ ही दूसरों के लिए भी अच्छा हो।

अवसर के रूप में मिले अपने इस जीवन को हम अच्छा या बुरा एक चीज से बनाते हैं, वह है– निर्णय लेना (Decision)।

अगर जीवन में हम अच्छे निर्णय (Right Decision) लेते हैं तो हम इस अवसर का फायदा ले पाते हैं और इसके विपरीत यदि हम अपने जीवन में ख़राब निर्णय (Wrong Decision) लेते हैं तो हम इस अवसर का लाभ नहीं ले पाते।

यहाँ यह ध्यान रखना दोस्तों कि सही या गलत निर्णय लेना हमारे हाथ में है। केवल और केवल हम ही हैं जो अपने जीवन में लिए गए निर्णयों के लिए जिम्मेदार हैं।

जब भी हम कोई निर्णय लेते हैं तो हो सकता है हम बहुत से लोगों की बातें सुने। कोई कहे कि आप इस दिशा ने निर्णय लो तो कोई कहता है कि उस दिशा में निर्णय लो लेकिन कोई कुछ भी कहे, Decision तो हमें ही लेना होता है।

तो Decision चाहें अच्छा हो या बुरा, हम खुद ही इसे लेते हैं, हम खुद ही इसके जिम्मेदार हैं।

जीवन में यदि आप अच्छे निर्णय (Good Decision) लेंगे तभी आप जीवन के रूप में मिले इस अवसर का सही दिशा में फायदा (Advantage in the right direction of opportunity) ले सकते हैं।

मैं समझता हूँ कि आपको यहाँ तक कि सभी बातें समझ आ गयीं होंगी। ध्यान रखिये जीवन को समझना थोड़ा कठिन होता है लेकिन इसे आसानी से समझाने की मैं पूरी कोशिश कर रहा हूँ। अब हम “निर्णय लेने” से कुछ और आगे बढ़ते हैं।

जीवन में हम सभी या तो अच्छे निर्णय लेते हैं और अवसर का फायदा लेकर अपने उस लक्ष्य (Goal) तक पहुंच जाते हैं जहाँ हम पहुंचना चाहते हैं या ख़राब निर्णय (Bad Decision) लेते हैं और जीवन रुपी इस अवसर को यूँ ही बेकार जाने देते हैं।

जीवन में ख़राब या अच्छे निर्णय लेना हमारे विचारों (Ideas) पर निर्भर करता है। यदि हमारे विचार अच्छे होंगे तो हम अच्छे निर्णय ले सकते हैं और यदि हमारे विचार सही नहीं होंगे तो हम अच्छे निर्णय भी नहीं ले सकते। अतः सब कुछ हमारे विचारों पर निर्भर करता है।

दोस्तों, एक दिन में हमारे अंदर हजारों विचार आते हैं जिनमे कुछ विचार अच्छे (Good Ideas) होते हैं तो कुछ विचार ख़राब (Bad Ideas) होते हैं। अब यह हम पर depend करता है कि हम किस तरह के विचारों को अपने अंदर जगह देते हैं।

यदि हम अपने अंदर अच्छे विचारों को जगह देते हैं तो उन अच्छे विचारों से बहुत से और अच्छे विचार जन्म ले लेते हैं।

इस प्रकार हमारे अंदर अच्छे विचारों की ऐसी भीड़ इकट्ठी हो जाती है जो हमें अच्छे निर्णय लेने को प्रेरित (Inspire) करती है और इसका परिणाम होता है कि हम अच्छे निर्णय ले पाते है और जब हम अच्छे निर्णय ले पाते हैं तो जीवन रुपी अवसर को अच्छे अवसर में बदल देते हैं और जीवन में सफलता (Success) प्राप्त करते हैं।

आपके द्वारा प्राप्त की गयी सफलता से केवल आपको ही नहीं बल्कि उन सभी लोगों को फायदा होता है जो आपसे किसी भी प्रकार से जुड़े होते हैं। इस प्रकार आपका जीवन एक सफल जीवन (Successful Life) बन जाता है।

लेकिन इसके विपरीत यदि हम अपने अंदर ख़राब विचारों को रखते हैं तो इन ख़राब विचारों से अनेक ख़राब विचार और जन्म लेते हैं। इस प्रकार हमारे अंदर ख़राब विचारों की एक भीड़ इकट्ठी हो जाती है जो हमें ख़राब निर्णय लेने के लिए प्रेरित करती है और हम ख़राब निर्णय ले लेते हैं।

इस परिणाम होता है कि हम अपने जीवन रुपी अवसर का फायदा नहीं ले पाते और हम जीवन में असफल (Failure) हो जाते हैं। यदि हम जीवन के अवसर का लाभ नहीं ले पाते तो हमारे साथ किसी भी प्रकार से जुड़े लोगों का भी इसका नुकसान होता है।

इस प्रकार हमारा जीवन एक असफल जीवन (Failure Life) बन जाता है। इस प्रकार दोस्तों, जीवन एक अवसर है (Life is a Opportunity) जिसे अच्छे विचारों द्वारा खुशनुमा और सफल बनाया जा सकता है।

दोस्तों, आप जीवन के बारे में क्या सोचते हैं? हमें Comment के द्वारा जरूर बताएं।

————-*******———— 

दोस्तों! यह What Is Life In Hindi आपको कैसा लगा? यदि यह Hindi Article on “Life Is A Opportunity आपको अच्छा लगा तो आप इस हिंदी लेख को Share कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।

यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Life Tips, Inspiring Poem, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें। हमारी E.Mail Id है– [email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!

41 thoughts on “जीवन क्या है? What Is Life In Hindi”

  1. Limited Thought.

    व्यक्तिगत राय के हिसाब से जीवन की परिभाषा को बताया यह ग़लत है । पूरी संसार ऊर्जा से बनी हुई है । तो अब यह प्रश्न आता है कि यह ऊर्जा किसकी है ? कैसी है ? अगर भगवान ने बनाया है तो भगवान कौन है ? सृष्टि की शक्तियों को जाने बिना जीवन की परिभाषा को Define करना ग़लत है । और यह जो जीवन की परिभाषा है वह प्राणिक स्तर की परिभाषा है means Vital स्तर का है बनी बनायी ।

    अपना उत्तर Share करें 🙏। धन्यवाद !

    Reply
    • अनंत मंडल जी, आपने बताया कि आपकी व्यक्तिगत राय के हिसाब से यह परिभाषा गलत है। ऐसा हो सकता है क्योंकि इस पूरे संसार को हम दो द्रष्टी से देख सकते हैं, पहली इहलौकिक और दूसरी परलौकिक। आपकी द्रष्टी परलौकिक है इसलिए आपको ये परिभाषा सही नहीं लग रही है लेकिन इहलौकिक द्रष्टी से यह परिभाषा बिलकुल सही है। अनेक आक्रमणकारियों द्वारा भारत के ज्ञान के बहुत बड़े हिस्से के नष्ट होने के कारण हमारे पास कुछ प्रश्नों के तार्किक उत्तर नहीं होते इसलिए हमने परलौकिक द्रष्टी से जीवन की परिभाषा नहीं दी। धन्यवाद!

      Reply
  2. Jivan ek kalp brichh hai. jo ek Ankur se futata hai aur do Patti se suru hokar ek Vishal brichh ban jata hai.us brich ke aakhari patta tak sabhi tatva pahuchata hai taki o hara bhara rhe aur khilata rhe.usi prakar jivan ki har pahalu ko khusi se anand uthate huve jite jay vhi jivan hai.

    Reply
  3. Sir, jivan ek thought h ush ghar ki thra, jisko banane se phale hum ek Map tayar karte hn jiske hisaab se ghar banta h vashe hi humari life h, jaisa map tayar karenge vesa hi humari life hogi, aiha m manta hun Thanks.

    Reply
  4. Mein apni life aur baki logo ko positive dekhti hu AChche vichar soch sab h decision bhi shayad sahi h but phir bhi ek successful life nai ban pa rhi viswas toot ta najar aa rha h

    Reply
  5. Bhai meko pta hai jivan or jindagi ko sab ek hi mante hai but dono me kch to antar hai thoda SA meko lagta hai life hai wo jivan Ka ek hissa hai

    Reply
  6. आपका यह लेख मुझे बहुत पसंद आया। आपके इस लेख से प्रेरणा तो मिलती ही है साथ ही इस लेख से बहुत कुछ सिखा जा सकता है।

    Reply
  7. बहुत ही अच्छा और प्रभावशाली लेख। आपके इस लेख से बहुत कुछ सिखा जा सकता है।

    Reply
  8. sir pls reply me answere sir mere sath hi aaisa kyu hota hai kya sir hum aapna decision khud nhi le sakhte kya hume itna bhi haq bhi nhu hai

    Reply
    • Har person apna decision khud le sakta hai….Aap bhi khud apne decision lijiye….Bas dhyan rakhna ki aapke decision se kisi ko nuksan na ho…….

      Reply
  9. Jeevan to ek rahasya hai jiske bare me jitna soche kam hai,..maine bhi Rashyamay jeevan ke bare me apne kuch vichar Article ke madhyam se likhe hai

    Reply
  10. जीवन क्या है उसके बारे में बताना था जीवन मे क्या निर्णय लेना है उसके बारे में नही।
    मेरे ख्याल से जिसे हम जीवन समजते है वो जीवन नही है वो तो मृत्यु है ।जन्म लेना जीवन नही है ।जन्म लेना यानी मृत्यु की प्रक्रिया में शामिल होंना है।
    जीवन तो हमारे अंदर ओर बाहर रही एक अलग ही चीज है।
    जिसका न जन्म है ना मृत्यु वो जीवन है।

    Reply
  11. जीवन क्या है? यह एक अत्यंत विस्तृत विषय है, लेकिन फिर भी जीवन [ जहां जीव नाही होता है ] बात बड़ी अटपटी लगती है,परंतु शब्दशः सही है, अर्थात जीवन वर्तमान को कहते हैं, तो वर्तमान क्या है? वर्तमान हमारे-आपके सांस लेने जैसा है,जो ”निर्गत गतिय धारा” की ‘प्रथम इकाई’ है,अब आप समझ गए होंगे की ””जीवन क्या है”” समझने वाले समझेगे, जो न समझे, वो,,,,,,,,,, नमो बुद्धाय

    Reply
  12. Very nice article. But I have a question here you said we should take right decision so how we know that what is right or what is wrong decision?how we recognize?

    Reply
    • Vivek ji, These are my original thoughts. Ho sakta hai ki is article ke kuch vichar Osho ke kisi speech se match kar rahe ho, yeh keval coincident ho sakta hai because yeh mere khud ke original thoughts hain……

      Reply
  13. बहुत अच्छा! आप के लेखन की जीतनी तारीफ़ करू उतनी ही कम है | बहुत सूंदर लेख !!

    Reply
  14. बहुत ही अच्छा लेख … अपने विचारो और अपनी लेखन कला को वयक्त करने के तरीके ने इस लेख को और सुन्दर बना दिया बहुत खूब

    Reply
  15. Sir, aapkisafalata hindi Blog ko Padakar hame jivan me Kuch Karane Ki Prerana Milati Hai
    Hindi Blog Jagat me bhi apane Hindi Blog Ke Sath Hindi Bhasha ko
    aage Badane Ka Prayash Kar Raha hu Apaka Sahyog Chahiye!

    Reply
  16. sir aapne life se related bahut he achche post likhi hai is post ko padkar body main eak nayi tarang utpann hoti hai

    Reply
    • Nice mughhe bahot achhi lagi
      Life opportunity to hi bat

      “”What is Love ?

      Please sir answer

      Love hi to life any bey

      Reply
      • “What is Love?” ke liye aap hamare “All Posts” me jakar “Best Love Poems In Hindi” ko read kar sakte hain, aapko answer mil jayega………

        Reply

Leave a Comment