क्या आपने कभी किसी काम में सफल होने की जिद (Determination to success) की है?
यदि की है तो क्या रिजल्ट रहा?
यह सबको पता होना चाहिए कि किसी कार्य को करने की जिद हमें सफल बना देती है क्योकि जिद करने से हमारे अंदर एक ऐसी एनर्जी जाग जाती है जो सफल होने के लिए बहुत जरुरी होती है।
हमारा मन (Mind) उस काम में लगने लगता है और सभी जानते हैं कि मन से किये कार्य में सफलता जरूर मिलती है।
इस दुनिया का प्रत्येक व्यक्ति सफल होना चाहता है। वह चाहता है कि दुनिया उसकी सफलता को देखे, उसे सराहे।
वह यह भी चाहता है कि पूरी दुनिया में उसकी एक खास पहचान हो। सभी लोग उसे अपना ideal माने।
वह दुनिया में एक ऐसा स्थान बनाना चाहता है जहाँ से ऊपर कुछ और हो ही नहीं अर्थात वह सर्वोच्च स्थान प्राप्त करना चाहता है।
पर क्या सभी ऐसा कर पाते हैं? क्या सभी सफल हो पाते हैं?
सीधा और सरल उत्तर है– नहीं। लेकिन सबसे बड़ा प्रश्न है– क्यों?
आइये इसका उत्तर मैं आपको बताता हूँ। कोई व्यक्ति सफल इसीलिए नहीं हो पाता क्योंकि वह सफल होने की जिद ही नहीं करता।
जैसा कि मैं बता चुका हूँ कि जिद करने से हमारे अंदर एक ऐसी एनर्जी जाग जाती है जो सफल (successful) होने के लिए बहुत जरुरी होती है। हमारा मन उस काम में लगने लगता है और सभी जानते हैं कि मन से किये कार्य में सक्सेस जरूर मिलती है।
यहाँ मैं बच्चों वाली जिद करने की बात नहीं कर रहा हूँ। बच्चों वाली जिद सफलता पाने के लिए नहीं बल्कि उसके मन में उठी सही या गलत इच्छा को पूरी करने के लिए होती है लेकिन सफलता पाने की जिद हम केवल बड़े होकर ही कर सकते हैं जब हम अपने आस पास की चीजों को सही से जान जाएँ।
मैं जिस जिद करने की बात कर रहा हूँ वह अपने अंदर की सभी शक्तियों (Internal powers) और योग्यताओं (Abilities) को इकठ्ठा करके एक लक्ष्य पर केंद्रित करने की बात कर रहा हूँ।
यहाँ जिद का मतलब है- संकल्प लेना (Take the pledge)।
अपनी मनचाही सफलता को पाने का मन ही मन निश्चय (Determination) कर लेना।
अपने अंदर एक प्रतिज्ञा (Strong commitment) ले लेना कि चाहें कुछ भी हो जाये मुझे अपनी मंजिल (Target) की ओर बढ़ते जाना है और सफलता प्राप्त करना है।
अगर ऐसी जिद आपके अंदर आ जाये तो क्या मजाल है कि सफलता आपके सामने घुटने न टेक दे।
एक बार जब आपने अपने मन में ठान ली अर्थात जिद कर ली कि मुझे जीतना है तो आपके लिए कोई भी मंजिल (Goal) कठिन नहीं होगी।
हो सकता है मंजिल की ओर चलते समय रास्ते में आपको कुछ परेशनियां (Problems) आएं लेकिन आपको डरना नहीं है बस डटे रहना है।
दरअसल सच्चाई यह है कि परेशानियां हमें अपने मार्ग से भटकाने के मकसद से नहीं आती है बल्कि वह तो हमारे व्यक्तित्व (personality) को सोने की तरह तराशने आती है।
कठिनाइयां हमारे अंदर चमक पैदा करती हैं। अब यह हमारे ऊपर है कि हम इस चमक में अपना मार्ग भटक जाएँ या इस चमक को अपने अंदर समेटकर पूरी दुनिया को रोशन कर दें।
सफलता के रास्ते (Way of success) में आने वाली कठिनाइयां ही तो हमारे आत्मविश्वास (Self confidence) को और प्रबल बना देती हैं जिससे हमारे अंदर मजबूत इच्छा शक्ति (Strong willpower) का जन्म होता है।
जीत की राह में आने वाली परेशानियों से डरे नहीं बल्कि positive attitude अपनाते हुए चलते रहें और सफलता प्राप्त करें।
जिद करने से हमारी इच्छाशक्ति बढ़ती है और हम रास्ते में आने वाली कठिनाइयों का सामना भी इससे कर पाते हैं।
साथ ही यह भी सत्य है कि कठिनाइयों के आने से हमारी इच्छाशक्ति और भी अधिक बढ़ जाती है यदि हम इन कठिनाइयों का सामना अपने Full Confidence के साथ करें।
दोस्तों! अब आप ही सोचिये कि आपको कहाँ तक पहुंचना है? चाँद तक या सितारों तक?
सितारों तक पहुंचने के लिए आपको बहुत बड़ी जिद करनी होगी।
एक बार जब आपने सितारों तक पहुंचने की जिद कर ली तो समझ लो आप अंदर की सभी शक्तियां जागने लगेंगी और बस इस समय आपको एक काम करना है वह यह कि इन सभी शक्तियों की चमक को अपने लक्ष्य की ओर केंद्रित कर देना है।
बस फिर क्या है यह सभी शक्तियां इकठ्ठा होकर अपना काम करना शुरू कर देंगी जिसका परिणाम होगा– आपकी सफलता (Your Success) ।
तो देर किस बात की है आज से ही जिद करना शुरू कर दें।
आप जो भी Goal प्राप्त करना चाहते हैं वह एक जगह लिख लें और जिद कर लें कि चाहें कुछ भी हो जाये जिद नहीं छोड़नी है।
यह ध्यान रखना दोस्तों कि यदि आपका रास्ता सुखद भविष्य की ओर जाता है तो आप सफलता जरूर प्राप्त करेंगे। “आपकी सफलता” की शुभकामनाएं आपके साथ हैं।
————-*******————
दोस्तों! यह Best Inspirational Speech आपको कैसी लगी? यदि यह Hindi Article on “Determination To Success” आपको अच्छा लगा तो आप इस हिंदी लेख को Share कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।
यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Life Tips, Inspiring Poem, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें। हमारी E.Mail Id है– [email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!
Jid is like kid. To very extent, Kids r successful to get there goal, When they r sent by god (small). but if a kid becomes a god (adulthood) they forget jid to be successful. Thank you
Very effective article thanks for sharing this.
Sir bahut accha likha hai
kya mai aapki in storirs per video banakr utube per upload kar sakta hi
plz…. batauega
Nahi Akash ji, Me khud ek you tube chennel banane ja raha hu……me us par yeh post karunga…..
mindblowing Article Kya Likha hai aapne. Zind Se To Inshan Chand Parbhi pahunch gaya hai
zid karne se hi aap safal ho paayenge | nice writing. good keep it up .
such a lovely article
bahut khoob motivational post
unique and gra8 inspiring 1
मित्र अमूल,
वंदे मातरम, लेख बहुत ही अच्छा था | पर यह लेख अधुरा है | इसमें हमें जिद कैसे करनी है वह नहीं बताया गया | बचपन में तो टॉफ़ी के लिए बहुत जिद की पर सक्सेस के लिए जिद कैसे करें यह नहीं पता
Iske liye ham ek Article jald bhavishya me jarur banayenge
I liked your status and very nice and very excellent
Bahut shandar. Ydi kisi kaam ko krne me hm apni puri ichha shkti lga dete h to us kaam Me sfl jarur hote h.
bahut badhiya lekh amul ji. ek energy aa gyi padhkar.
Very nice.