About Robin Sharma In Hindi
रॉबिन शर्मा (Robin Sharma) एक ऐसा नाम है जिसे आज पूरी दुनिया में जाना जाता है। आज आप रॉबिन शर्मा के बारे में और उनके कुछ अच्छे विचारों (Robin Sharma Quotes In Hindi) के बारे में जानेंगे।
रोबिन शर्मा का पूरा नाम रॉबिन शिल्प शर्मा (Robin Shilp Sharma) है जो पेशे से एक Canadian Lawyer हैं।
लेकिन रोबिन शर्मा का नाम पूरे संसार में उनकी Motivational speeches और Best Leadership के लिए जाना जाता है।
रोबिन जी एक अच्छे लेखक (Best seller writer) भी हैं, इन्होंने बहुत सी Best selling books भी लिखी हैं।
इनकी एक Famous book का नाम “The Monk who sold his Ferrari” है जो हर उस person को motivate करती है जो अपने जीवन में सफलता (Success in life) प्राप्त करना चाहता है।
दोस्तों! आज मैं आपको Robin Sharma द्वारा कहे गए उन Best quotes को बताना चाहता हूँ जो आपको सफल होने के लिए प्रेरित (motivate) करेंगे और जिन्हें आप अपने जीवन में अपनाकर अपने सपनों (dreams) को हकीकत में बदल सकते हैं।
इन Hindi Quotes को मैंने explain भी कर दिया है ताकि यह सभी को बहुत आसानी से समझ में आ सकें।
रोबिन शर्मा के अनमोल विचार
Best Robin Sharma Quotes In Hindi
दोस्तों! कृपया रॉबिन शर्मा के इन हिंदी विचारों को ध्यान से पढ़िए और अपने जीवन में इन्हें अपनाइये। आशा करता हूँ कि यह अनमोल वचन आपके जीवन में positive change जरूर लाएंगे-
1- “आप जिस चीज के लिए सबसे ज्यादा पाना चाहते हो पहले उसे देना सीखें।”
“Give out what you most want to come back.”
आपने Give and Take formula के बारे में जरूर सुना होगा। जिसके अनुसार हमें यदि कुछ प्राप्त करना है तो उसको हमें देना भी सीख लेना चाहिए।
अगर हम किसी जरूरतमंद को कुछ पैसे (Money) देते हैं तो वह हमें कई गुना होकर कभी वापस जरूर मिलेंगे।
2- “हम लोगों में से हर व्यक्ति इस दुनिया में किसी खास मकसद के लिए आया है। अतः पुरानी बातों को भूल जाइये और भविष्य के निर्माता बनिए।”
“We are all here for some special reason. Stop being a prisoner of your past. Become the architect of your future.” (By Robin Sharma)
कोई भी व्यक्ति इस दुनिया में बिना वजह के नहीं आया है। सभी के आने का एक special aim होता है। आपको बस अपने उस special aim को जानना होगा।
अतः पुरानी बातों को भूल जाइये और इस दुनिया में कुछ ऐसा कर जाइये जो लोगों के कुछ काम आ सके।
3- “आपका खुद पर निवेश करना आपके जीवन में किया गया सबसे अच्छा निवेश होगा। यह न केवल आपके जीवन को बेहतर बनाएगा बल्कि यह आपके आस-पास के लोगों का जीवन भी सुधारेगा।”
“Investing in yourself is the best investment you will ever make. it will not only improve your life, it will improve the lives of all those around you.”
इस Robin Sharma Quotes में बताया गया है कि हम पैसा कमाने के लिए बहुत सी जगह investment करते हैं लेकिन स्वयं को अच्छा बनाने के लिए कुछ भी इन्वेस्टमेंट नहीं करते।
अच्छा यह है कि खुद पर investment कीजिये और बेहतर बन जाइये, पैसा तो अपनेआप आपके पास आ जायेगा और आपसे प्रेरणा (motivation) लेकर और आपके साथ रहकर आपके आस पास के लोगों का जीवन भी बेहतर हो जायेगा।
4- “गुलाब देने वाले लोगों के हाथों में उसकी थोड़ी खुशबू जरूर रह जाती है।”
“A little bit of fragrance always clings to the hands that gives you roses.”
आपकी आदतें (habits) ही आपके चरित्र (character) को बनाती हैं। यदि आप कोई ऐसी आदत रखते हैं या ऐसा कोई काम रोज करते हैं जिससे लोगों को फायदा हो रहा हो तो अगर आप उस काम को छोड़ भी देते हैं तो भी लोग आपमें उस आदत को आपके चरित्र द्वारा महसूस जरूर कर लेंगे।
5- “मस्तिष्क एक बेहतरीन नौकर है, लेकिन यह एक बेहद खतरनाक मालिक भी है।”
The mind is a wonderful servant, but a terrible master. (By रोबिन शर्मा)
किसी ने सही कहा है कि हमें अपने mind को control करके रखना चाहिए। यदि आप इसे कर पाते हैं तो उससे हर वह कार्य करवा सकते हैं जो आप चाहते हैं।
लेकिन यदि आपका mind आपको control करता है तो वह आपसे हर वह कार्य करवाता है जो वह चाहता है।
6- “ध्यान रखिये कुछ किताबें चखने के लिए होती हैं, कुछ किताबें चबाने के लिए और अंत में कुछ किताबें घोल कर पी जाने के लिए होती हैं।”
“Remember some books are meant to be tasted, some books are meant to be chewed and finally, some books are meant to be swallowed whole.”
इस Robin Sharma Quotes में बताया गया है कि इस दुनिया में करोड़ो किताबें लिखी जा चुकी हैं। कुछ किताबें ऐसी होती हैं जिन्हें एक सरसरी निगाह से पढ़ना ही काफी होता है।
कुछ किताबें ऐसी होती हैं जिनके कुछ topics पढ़ने लायक होते हैं लेकिन कुछ बेहतरीन किताबें ऐसी भी होती हैं जो बार-बार पढ़ने के लायक होती हैं। आपको ऐसी किताबें जरूर collect करनी चाहिए।
7- “हम निडर तब बनते हैं जब हम वह करते हैं जिसे करने से हमें डर लगता है।”
“We grow fearless when we do the things we fear.”
कोई भी डर (fear) भागने का यह सबसे अच्छा तरीका है। हमें जिस काम से डर लगता है लेकिन वह आपकी सफलता के लिए बहुत जरुरी है तो अपना डर भागने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि उस काम को एक बार जरूर कर डालो।
इसके बाद आपको उसे करने से डर कभी नहीं लगेगा।
8- “रोज होने वाले छोटे-छोटे सुधार समय के साथ आश्चर्यजनक परिणाम लाते हैं।”
“Small daily improvements over time create stunning results.” (By Robin Sharma)
अधिकतर लोग सोचते हैं कि बड़ी सफलता (Big success) पाने के लिए कुछ बड़ा ही करना पड़ता है। लेकिन जरुरी नहीं की ऐसा हर जगह सही हो।
हकीकत यह है कि आपके द्वारा किये जाने वाले छोटे-छोटे सुधार भी एक दिन आपकी बहुत बड़ी सफलता बन सकते हैं।
9- “यह कहना कि आपके पास अपना विचार और जीवन सुधारने का समय नहीं है, यह कहने के बराबर है कि आप इसलिए पेट्रोल नही भरा सकते क्योंकि आप गाडी चलाने में बहुत व्यस्त हैं।”
“Saying that you don’t have time to improve your thoughts and your life is like saying you don’t have time to stop for gas because you’re too busy driving.”
जिंदगी भी एक गाड़ी चलाने जैसा ही है। जिस प्रकार किसी भी गाड़ी को लगातार सही से चलने के लिए समय समय पर पेट्रोल डलवाना होता है।
उसी प्रकार जीवन की गाड़ी अच्छे से चलाने के लिए हर किसी को समय समय पर अपने अंदर अच्छे विचारों और आदतों को डालना भी बहुत जरुरी होता है।
10- “जिंदगी बड़े सपने देखने वालों और जोशीले क्रांतिकारियों का इम्तहान जरूर लेती है।”
“Life tests the big dreamers the Passionate revolutionaries.”
इस Robin Sharma Quotes में बताया गया है कि यह बात बिलकुल सत्य है कि बड़े target को achieve करने के लिए हमारे सामने बहुत सी problems आती हैं।
ऐसा होना नार्मल है क्योंकि कुछ एक्स्ट्रा करने के लिए कुछ एक्स्ट्रा करना भी पड़ता है और जब कुछ एक्स्ट्रा किया जाता है तो एक्स्ट्रा प्रॉब्लम भी हमारे सामने आती है।
यहाँ जरुरी यह है कि आने वाली समस्याओं से हम कुछ सीखे और उन्हें दूर करते जाएं।
11- “आपका ‘आई कैन’ आपके ‘आई क्यू’ से अधिक महत्त्वपूर्ण है।”
“Your ‘I CAN’ is more important than your ‘IQ’.” (By Robin Sharma)
हर किसी के mind की एक IQ होती है। अगर आपको लगता है कि आपके mind की power किसी कार्य को करने के लिए सही नहीं है तो एक ऐसा तरीका है जिससे आप उस work को possible बना सकते हैं।
वह तरीका है– आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस। जी हाँ! यदि आप यह मान लेते हैं कि आप उस काम को कर सकते हैं तो आपको कोई नहीं रोक सकता।
12- “जिस पल आप उन चीजों को करना छोड़ देते हैं जो आपको पर्वत के शिखर तक ले गयी हैं, उसी पल आप नीचे घाटी में गिरना शुरू कर देते हैं।”
“Because the moment you stop doing the very things that got you to the top of the mountain is the very moment you begin the slid down to the valley.”
सफलता पाने के लिए हमें कुछ अच्छी आदतों को अपनाना होता है। अच्छी आदतों की वजह से ही कोई भी सफल हो सकता है लेकिन वह सफल तभी तक बने रह सकता है जब तक उसके पास वह आदतें होती हैं।
जैसे ही आलस आया, समझ लो आपकी अच्छी आदतें एक एक करके आपसे दूर होती जाएंगी और आप उतने की असफलता की खाई में गिरते चले जाओगे।
13- “हमारा एक नॉर्मल होता है। जब आप अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकल जाते हैं तो जो एक समय अनजाना और डरा देने वाला था, अब आपका न्यू नॉर्मल बन जाता है।”
“We have a normal. As you move outside of your comfort zone, what was once the unknown and frightening becomes your new normal.”
मान लीजिये जब आप 10 लोगों के साथ बात करते हैं तो आपको नार्मल लगता है क्योकि यह आपका कम्फर्ट जोन है लेकिन 50 लोगों के सामने बात करने से आपको डर लगता है।
यदि आप हिम्मत (courage) करके 50 लोगों से बात करना शुरू कर दे तो आपके अंदर का डर निकलने लगता है और तब 50 लोगों से बात करना आपका न्यू कम्फर्ट जोन बन जाता है।
14- “कोई भी बदलाव शुरू में सबसे कठिन, मध्य में सबसे बेकार और अंत में सबसे अच्छा होता है।”
“Change is hardest at the beginning, messiest in the middle and best at the end.” (By Robin Sharma)
जीवन में बदलाव बहुत जरुरी होते हैं। आपके जीवन में होने वाला कोई भी अच्छा बदलाव (good change in life) शुरू में आपको बहुत परेशान करेगा लेकिन जैसे जैसे आप उसके फायदों के बारे में जानते जायेंगे, आपको उसकी आदत होती जाएगी।
और अंत में वह आपको सफल जरूर बनाएगा क्योकि अच्छी आदतें हमेशा success की ओर ही ले जाती हैं।
15- “गलती एक गलती है अगर आप उसे दुबारा करते हैं।”
“Mistake is a mistake only if you make it twice.”
चाहें कोई भी व्यक्ति हो, अपने जीवन में गलतियां जरूर करता है। जब सफलता के लिए प्रयास किये जाते हैं तो गलतियाँ तो होती ही हैं लेकिन कोई भी गलती तभी गलती मानी जाती है जब वह पहली बार हुई होती है।
यदि एक ही गलती दोबारा होती है या बार-बार होती है तो वह गलती न होकर लापरवाही बन जाती है।
————-*******————
दोस्तों! यह Best Motivational Robin Sharma Quotes In Hindi आपको कैसे लगे? यदि यह Hindi Thoughts by Robin Sharma for achieving success in life आपको अच्छे लगे तो आप इन हिंदी अनमोल वचन को Share कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।
यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Best Life Tips, Best Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें।
हमारी E.Mail Id है– [email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!
Sir muzhe bhi bda bnna aap mdad krna
Raju ji, Robin Sharma dwara bataye gaye tips ko life me Use kijiye…….aur “Aapki Safalta” ke sath jude rahiye……
रॉबिन शर्मा जी का प्रेरक व्यक्तित्व शेयर करने के लिए धन्यवाद।
Robin sharma such me ek inpiring person hai. mujhe inse bahut prerna milti hai. aapne inke quotes ko bahut hi aasan tarike se samjhaya jo samjhne me bhi aasan hai.
thankyou sir for share this best quotes.
Thanks Surendra ji……Quotes ko explain karne se koi bhi ise bahut aasani se samajh sakta hai…..
Robin sharma a great motivational speaker & writer. Amul ji thanks for sharing such nice collection of quotes with explanation.
Nice one.
Amul Ji aapne Robin Sharma ke bahut hi achhe vichaar share kiye……sabhi ke sabhi vichaar bahut hi badhiya hai aur aapne bhi bahut achhe se smjhaye hai. Sabhi vihar itne badhiya hai ki isme se kisi ek ko sbse badhiya keh hi nahi skte. Dhanyawaad aapka itne badhiya article ke liye.
Dhanyavad Nikhil ji…..Robin sharma ka har ek quotes bahut kuch sikhata hai…..sabhi acche hain……
बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति …. very nice article …. Thanks for sharing this!! 🙂
bahut badhiya ji
i never heard about Robin Sharma but after reading about him and his quotes i must admit these are very inspiring.
Robin sharma ji ka soch bahut hi sharahniye hai unse bahut inspiration milta h,
Unko mere taraf se salam.
Thank u amul ji for this post
Thanks Kuldeep ji……Robin sharma ko aaj bahut log pasand karte hain kyoki veh ek acche motivator hain……
Robin sharma ke bare mein read karke bohot accha laga aur inspiration mila. Yaha par itne acche acche post share karne ke liye Amul Sharma Ji ko bohot bohot dhanyabaad.
Shivam ji….Aapka bahut dhanyavad…..”Aapki Safalta” ke sath jude rahen…….