Poem on New Year in Hindi : नया साल हमारी जिंदगी में नए विचार और कुछ अच्छा करने की इच्छा लिए हुए आता है। लोग एक दूसरे को Happy New Year कहते हैं और Best New Year Resolutions के साथ नए साल का स्वागत करते हैं।
ऐसे खुशी भरे माहौल में यदि कोई New Year Poem पढ़ने को मिल जाये तो ख़ुशी और ज्यादा बढ़ जाती है।
नया साल हर किसी के लिए स्पेशल होता है और होना भी चाहिए क्योंकि यही वह समय है जब हम वह करने की Planning कर सकते हैं जो हम हमेशा से करना चाहते थे लेकिन एक सही समय के इंतज़ार में थे।
तो चलिए अब वह अच्छा समय आ गया है जब आपके मन में हलचल मचा रहे सपनों को सच किया जा सकता है। नए साल के नए संकल्प लेकर सफलता की ओर बढ़ा जाये।
नया साल पुराने साल में की गयीं गलतियों को सुधारने का एक अच्छा मौका होता है। पिछली साल बहुत सी ऐसी गलतियां होंगी जो जाने अनजाने आपसे हो गई होंगी या कुछ ऐसी गलतियां होंगी जो किसी चीज की सही जानकारी न होने के कारण आपसे हो गयी होंगी।
लेकिन अब समय आ गया है कि उन गलतियों को सुधारा जाये और नए भविष्य की ओर आगे बढ़ा जाये।
आपके रिश्तों में यदि नरमी आ गयी है तो यह New Year उन रिश्तों में गर्मी लाने का समय है।
यदि जीवन में कुछ कमी महसूस होती हो तो उस कमी को भरने का समय आ गया है।
यदि कुछ खरीदने की इच्छा होती है और खरीद नहीं पाते तो इतना पैसा कमाने का समय आ गया है कि बिना प्राइस टैग देखे अपनी पसंद की चीज खरीद सकें।
यदि आपने अपने लिए और अपनों के लिए बड़े सपने देखें हैं तो उन्हें पूरा करने या उन सपनों को पूरा करने की शुरुआत करने का समय अब आ चुका है।
दोस्तों, आज की Hindi Poem हमने आपको Motivate करने के लिए लिखी है। यह Poem On New Year लिखने का हमारा उद्देश्य आपको अपने सपनों को पूरा करने के लिए कुछ पॉजिटिव एक्शन लेने के लिए याद दिलाना है।
यह New Year Poem आपको कुछ खट्टी मीठी बातों को बताएगी और आपको नए संकल्प (New Resolutions) लेने के लिए प्रेरित करेगी।
आइये तो देर किस बात की है, मिलकर New Year Poem in Hindi पढ़ते हैं और नए साल पर कुछ नए संकल्प लेते हैं-
नए साल पर प्रेरक कविता
Motivational Poem On New Year in Hindi
मन में उमंग लिए
एक नई तरंग लिए
जिंदगी से जंग लिए
खुशियां अपने संग लिए
नया साल आता है
नया सबक सिखाता है।
———-******———
फिर से कुछ ठहरने की
कुछ कर गुजरने की
लालसा मन में जगाता है
नया साल आता है
नई रीत बतलाता है।
———-******———
गलतियां सुधारने के लिए
जिंदगी संवारने के लिए
फिर एक मौका दे जाता है
नया साल आता है
नए अवसर लाता है।
———-******———
देकर कुछ सुलझे उपदेश
प्यार भरा कोई संदेश
दिल को नया एहसास कराता है
नया साल आता है
अंधेरा दूर भगाता है।
———-******———
जो दाग लगे है रिश्तों पे
ये दाग भले ही अच्छे हो
हर दाग को ये धो जाता है
नया साल आता है
रिश्तों में गर्मजोशी भर जाता है।
———-******———
अपना वक़्त जो तूने बर्बाद किया
कुछ न नया इस साल किया
बीत गए वक़्त की कीमत बताता है
नया साल आता है
वक़्त को कीमती बनाता है।
———-******———
“365 दिन” पैकेज में लाता है
चुपके से हमें उपहार दे जाता है,
हर लम्हा आंनद से भर जाता है
नया साल आता है
जीने का गुर सिखलाता है।
———-******———
शिकायतों का चोला फेंकने को
नई धूप की आंच सेंकने को
प्यार और अमन का संदेश लाता है
नया साल आता है
जीवन को नया बनाता है…..
——–*******——–
By- Raj Kumar Yadav
Email : [email protected]
नए साल के लिए हिंदी कविता (Poem on New Year In Hindi), यह कविता हमें राज कुमार यादव जी ने भेजी है जो गोपालगंज, बिहार से हैं। राज जी को कवितायेँ और गीत लिखने का बहुत शौक है। राज कुमार जी का बहुत बहुत धन्यवाद ! हम राज कुमार जी को उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनायें देते है।
यदि आप इस नए साल के मौके पर खुद के लिए या किसी अपने के लिए कुछ गिफ्ट देना चाहते हैं तो यहाँ से दे सकते हैं-
————-*******————
दोस्तों! यह लेख New Year Poem in Hindi आपको कैसी लगी? यदि यह Hindi Poem on New Year आपको अच्छी लगी तो आप इस हिंदी कविता को Share कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।
यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Life Tips, Inspiring Poem, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें।
हमारी E.Mail Id है– [email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks !
मुझे यह कहते हुए बहुत खुशी हो रही है कि यह एक दिलचस्प लेख है
really the best poem, and nice poem thanks for sharing and keep always