लोगों को इम्प्रेस करने के 12 तरीके | How to Impress People

How to Impress People in Hindi : जीवन (Life) में सफलता (Success) प्राप्त करने के लिए सही दिशा में कठिन परिश्रम (Hard work in right direction) करना बहुत जरूरी होता है।

Contents show

मेहनत (Hard work) करने के साथ ही साथ यह बात भी बहुत जरूरी है कि हम अपनी मेहनत से किये गए कार्यों से लोगों को प्रभावित (Ways to Impress People) कर सकें।

how to impress people hindi
How to Impress People

अगर जिंदगी में आगे बढ़ना है तो लोगों को Impress करना भी बहुत जरूरी है।

अब प्रश्न यह आता है कि–

हम लोगों को कैसे प्रभावित करें?

How to impress people?

तो इसका सीधा सा उत्तर है-

अपना व्यक्तित्व विकास (Personality Development) या आत्म विकास (Self Development) करके हम लोगों को प्रभावित (Impress to people) कर सकते हैं।

और यह बात भी सत्य है कि यदि हम लोगों को सकारात्मक तरीके (Positive Ways) से प्रभावित करना चाहते हैं तो हमें अपनी Personality का Development करना ही होगा।

Self Development करके हम दूसरे लोगों को Positively Impress कर सकते हैं।

अब प्रश्न यह भी आता है कि–

अपना व्यक्तित्व विकास कैसे किया जाये?

How do your personality development?

इसी बात को ध्यान में रखकर यह लेख (Article) मैंने लिखा है। जिसमे मैं आपको How to Impress Others के साथ ही साथ Personality Development और Self improvement के Tips बताऊंगा।

दोस्तों! आज मैं आपको कुछ ऐसे Best Tips बताने जा रहा हूँ जिससे दो बहुत बड़े फायदे हैं–

पहला, आपका Personality Development और Self development होगा जो सफलता पाने के लिए जीवन में बहुत जरूरी है।

दूसरा, आप ऐसे तरीकों को जान जाएंगे जिनका Use करके आप लोगों को प्रभावित (How to Impress someone) कर सकते हैं। क्योकि लोगों को बिना Impress किये जीवन में आगे नहीं बढ़ा जा सकता।

लोगों को प्रभावित करने के 12 तरीके

How to Impress People In Hindi

अब मैं आपको 12 ऐसे तरीकों को बताऊंगा जिन्हें अपनाकर आप लोगों को प्रभावित कर सकते हैं (How to Impress anyone) और अपना व्यक्तिगत विकास और आत्म विकास भी कर सकते है।

आप इन Great Tips को अपनी Life में प्रयोग कीजिये और एक आकर्षक व्यक्तित्व (Charming personality) के मालिक बन जाइये-

1st

मुस्कुराते चेहरे के साथ लोगों से मिलें

Smiling Face

जब भी लोगों से मिलें, उस समय आपके चेहरे (Face) पर मुस्कुराहट (Smile) होनी चाहिए। दिन में हम बहुत से लोगों से मिलते हैं और बात करते हैं।

हर किसी को मुस्कुराता हुआ चेहरा (Smiling Face) पसंद होता है और मुस्कुराता हुआ चेहरा हर किसी को प्रभावित (Impress) भी करता है।

मुस्कुराते हुए चेहरे में ऐसा जादू (Magic) होता है कि लोग इससे Impress हो जाते हैं। अतः हमेशा मुस्कुराते रहें (Keep smiling), लोग आपसे Impress जरूर होंगे।

2nd

कपड़े पहनने का सही तरीका अपनायें

Right Dressing Sense

कपड़े तो सभी लोग पहनते हैं लेकिन कपड़े पहनने का सही तरीका सभी को नहीं आता। यदि तरीके से कपड़े पहनें जाएं तो पुराने कपड़े भी Handsome Look देते हैं।

आप ऐसे कपड़े पहनें जो आप पर अच्छे लगते हों। इसके लिए आप ऐसे कपड़े पहन सकते हैं जो दूसरों को पसंद हो।

आपका Good dressing sense लोगों को बहुत पसंद आएगा और लोग आपसे Impress हुए बिना नहीं रह पाएंगे।

3rd

प्रत्येक कार्य समय पर करें

Each Work On Time

एक सफल व्यक्ति (Successful person) की पहचान यह होती है कि वह समय का पाबंद (Punctual) होता है। ऐसा व्यक्ति सभी कार्य समय (All work in time) पर शुरू करता है और समय पर ही पूरा करता है।

लोग ऐसे व्यक्ति से बहुत Impress होते हैं। सभी जानते हैं कि समय ही धन है (Time is Money)।

पैसा वही कमा सकता है जो समय की इज्जत करता हो और जो समय की इज्जत करता है, दुनिया उसकी इज्जत (Respect) करती है।

4th

अपने सभी काम अप टू डेट रखें

Keep up to date all work

घर का कोई काम हो या ऑफिस का कोई काम हो, सभी को अप टू डेट रखिए। अपने सभी कार्य एक सुनियोजित तरीके (Planning) से कीजिये जिससे कोई भी कार्य अधूरा (Incomplete) न रह जाये और Time पर पूरा हो जाये।

एक डायरी बनाइये (Make a diary) और उसमे अपने कार्यों की एक लिस्ट तैयार कीजिये।

अगर आप अपने काम में अप टू डेट रहेंगे तो लोग आपसे Impress होंगे और आप दूसरों के लिए एक मिशाल (Example) बन जायेंगे।

5th

प्रभावपूर्ण शब्दों का प्रयोग करें

Use Positive Words

जब भी किसी से बात करें तो बात करते समय ऐसे शब्दों का Use करें जो Impressive हों। ऐसे शब्द बोलिए जो दूसरों को अच्छे लगें, ऐसे Positive Words बोलिए जो लोगों के दिल में उतर जाएं तो लोग आपसे Impress हुए बिना रह नहीं पाएंगे।

आपके ऐसे शब्द लोगों को अपना बना लेंगे। इसके अतिरिक्त, यदि किसी का विरोध भी करना हो तो भी ऐसे शब्दों का Use करें जिससे काम भी बन जाये और सुनने वाले को बुरा भी न लगे।

6th

अपने काम की पूरी जानकारी रखें

Full Knowledge Of  Your Work

आप चाहे कोई भी Job कर रहे हों या कोई भी Business कर रहें हो, आपको उसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए।

मान लीजिये आपने मेडिकल स्टोर खोला और यदि आपको मेडिसिन के बारे में जानकारी ही न हो या आधी अधूरी जानकारी हो तो आप उस काम में सफल नहीं हो पाएंगे।

पहले कार्य की Full Knowledge लें फिर कार्य शुरू करें तो आप कार्य में सफल भी होंगे और लोग भी आपकी Knowledge को देखकर बिना Impress हुए नहीं रह पाएंगे।

7th

जो कह दो, वह जरूर करो

Words And Actions Should Be Similar

जब भी किसी से कोई कार्य करने के लिए कहें तो उसे जरूर करें और अगर नहीं कर सकते तो करने को कहें ही नहीं। अर्थात आपकी कथनी और करनी (Words And Actions) में कम से कम अंतर हो।

यदि आप जो कहते हैं और अगर वह आप न करें तो लोगों को आप पर विश्वास (Believe) नहीं रहेगा।

यदि आप जो काम करने के लिए कह दें और उसे पूरा भी करें तो लोग आपकी बातों पर विश्वास करेंगे और आपकी इसी अच्छी आदत (Good habit) से लोग Impress भी होंगे।

8th

किसी की बुराई या आलोचना मत कीजिए

Do Not Criticize Anyone

आपने अपनी लाइफ में बहुत बार यह पढ़ा या सुना होगा कि किसी की आलोचना या बुराई नहीं करनी चाहिए। क्योकि ऐसा करने से आप लोगों का विश्वास खो देते हैं और लोगों के लिए आपकी Negative image बन जाती है।

एक बात यह भी है कि आलोचना या बुराई करने के नुकसान बहुत हैं लेकिन फायदा एक भी नहीं है।

अतः यदि आप ऐसा करने से बचते हैं तो लोगों में आपकी Positive image बनेगी और आप लोगों को Impress कर पाएंगे।

9th

दूसरों की सहायता करना सीखिये

Help Others

आपको Helpful बनना चाहिए और लोगों की Help जरूर करनी चाहिए। Helpful Nature के व्यक्ति को सभी पसंद करते हैं।

आपके द्वारा की गई एक छोटी सी मदद आपको भविष्य में बहुत फायदा पहुंचा सकती है क्योकि जिसकी आप Help करेंगे, वह आपको हमेशा याद रखेगा और समय आने पर वह भी आपकी हेल्प जरूर करेगा।

अतः लोगों की Help जरूर करें तो लोग आपसे Impress जरूर होंगे।

10th

अपनी सफलता का श्रेय दूसरों को भी दीजिये

Attributes His Success To Others

जब भी हम कोई सफलता प्राप्त करते हैं तो उस सफलता के हकदार वह लोग भी होते हैं जिन्होंने आपकी सफलता प्राप्त करने में मदद की हो।

याद रखिये, सफलता अकेले एक बंद कमरे में प्राप्त नहीं होती, उसके लिए आप बहुत से लोगों से Direct और Indirect रूप से Help जरूर लेते हैं।

तो आप जब भी कोई सफलता प्राप्त करें तो उसका श्रेय (Credit) उन लोगों को भी दें जिन्होंने आपकी Help की हो। ऐसा करने से आप उन लोगों को Impress कर सकते हैं।

11th

दूसरों की सच्ची तारीफ जरूर कीजिये

True Appreciation Of Others

यदि कोई व्यक्ति कोई अच्छा काम करता है तो उसकी तारीफ जरूर करें। अपनी तारीफ हर किसी को पसंद होती है और जब आप किसी की तारीफ करेंगे तो वह आपकी इस आदत की वजह से impress जरूर होगा।

लेकिन एक बात ध्यान रखें किसी की तारीफ तभी करें जब वह इस काबिल हो। यदि बिना किसी वजह के आप किसी की तारीफ करेंगे तो यह चापलूसी कहलाएगी। अतः लोगों की सच्ची तारीफ करें।

12th

अपने काम करने का तरीका बदल दीजिये

Change Your Working Style

लोग आपसे Impress तभी होंगे जब आप अपने काम को प्रभावपूर्ण तरीके (Impressive way) से करेंगे। अपने चलने का तरीका, उठने और बैठने का तरीका, काम करने का तरीका अर्थात अपने प्रत्येक कार्य करने का तरीका Impressive बना लीजिए।

यह ध्यान रखिये कि सफल लोग कार्य तो वही करते हैं जो सभी करते हैं लेकिन उनका कार्य करने का तरीका अलग होता है।

————-*******————

दोस्तों! इन How to Impress People in Hindi को Use करके आप अपने Personality development करके लोगों को Impress कर सकते हैं। यदि यह Ways to Impress People आपको अच्छे लगे तो आप इस Post को Share कर सकते हैं।

Self development और Self improvement करके लोगों को impress करने के यह तरीके आपको कैसे लगे? इसके लिए आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।

यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspirational story, Success Tips, Life Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें।

हमारी E.Mail Id है– [email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!

55 thoughts on “लोगों को इम्प्रेस करने के 12 तरीके | How to Impress People”

  1. Hello sir ..
    It’s an mind blowing tips and tricks to get success in our life
    So it’s message to that aise mind blowing tips aap humesa dete hi rahe ……🙂🙂

    Reply
  2. Dear sir/Mam
    Nice line….आपके सकारात्मक विचार वाकई में आर्कषक शब्दो के साथ लोगो के मन मे क्रांति ला सकता है। “अगर इन बातों को अमल में लाया जाए तो”
    👍👍👌👌

    Reply
  3. Wow sir.. तारीफें काबिल
    हमें सबको follow करना चाहिये।

    Thank you so much..
    Lov u

    Reply
  4. hello sir/mam

    aapne jo motivation tips bheja hai usse me bahut khush huwa. aapne mujhe woh sab tips diye hai jisse me miss kar raha tha. aap woh sab bataya jo yeh sab me nahi kar raha tha. aapne mujhe bahut achhe tips diye hai
    thanks you

    Reply
  5. Wah sirG very good compliment
    Bilkul aapke tarike bataye wo bahut
    Badhiya hai .
    Bilkul logo ko impress karne k liye
    Aapke tarike best hai,so kosis karenge.
    Thank you

    Reply
  6. Wah, qapke sabhi tips ache hein. Main aapki post ko download kr raha hoon aur apni life mein isse ajmaa kr dekhta hoon
    Thankyou Brother

    Reply
  7. Sir bahut accha post apne likha hai
    hum apke abhari hai sir
    aise post hum jaise logo ko prerit karte hai jivan jine me
    bahut bahut dhanyawad sir ji

    Reply
  8. बहुत महत्वपूर्ण जानकारी दी आपने कोटि-कोटि धन्यवाद ।

    Reply
  9. Hello sir.
    Aapne jo bhi artical me likha bariki chije hai jo humari jindagi me bhot jada mayne rkhti hai
    logo ko imress krne ka trika aapne bhot ache se is artical k zariye hum tak pochaya thank you sir.

    Reply
  10. Hello sir,
    mera Nam asna hasan hai..
    Or me calling work kr rhi hu mujhse calling nahi ho pati matlab mujhe Darr sa lagta h logo se bat krne m me coustmer ko suggest nahi kr pati, mujhe is job ki buhat zarurt h or mere sir ne mujhe last chance diya h k me coustmer bnau nahi to wo mujhe salary nahi denge.. Sir hamari company website bnati hai.. M jis ko bhi call krti hu koi meri bat sunne ko razi nahi hota.. Na koi website banwane m interested hota hai.. Me un logo se kese bat kru sir please mujhe btaeye..
    Thank you..

    Reply
  11. Sachhi bate logo ko jaldi samajh me nahi aati esaliye jo pade usapar vichar kijiye aur is rah par chale jay hind mere bhai

    Reply
  12. मैं आपके इन विचारों से बहुत इंप्रेस हुआ हूं। आपके इन आर्टिकल से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है । मुझे बहुत अच्छा लगा कि आपने इतने अच्छे विचारों को शेयर किया है मैं जरूर इन्हें अपने जीवन में पेश करूंगा। धन्यवाद

    Reply
  13. wow ! Nice lines, you have created for us….
    so send some lines more important to us like these lines
    thanks a lot !!!

    Reply
  14. आपके इस personality developments speech is so inspiring and motivational

    Very very thanks for the speech

    Reply
  15. पैसे कमाने से ज्यादा इज्जत कमाना जरूरी होता है और ये इज्जत कमाने के बहुत ही अच्छे आर्टिकल है।

    Reply
  16. AAP ne Jo 12 tips diye he jaroor logo ki dil mein or brain jaga Banaye GI because its universal truth
    thank you very much sir for 12 tips .

    Reply
  17. भाई मस्त है और अच्छी शिक्ष्या ही आदमी को सफल बनाती है ।

    Reply
  18. आपका आर्टिकल सभी लोगो के जीवन से जुड़े हुए हे,हर चीज क्लियर हे, बात इतनी हे की जीवन में कब उतारे।
    बहुत बहुत धन्यवाद सर

    Reply
    • Dhanyavad Arun ji…..Hamare sabhi readers bahut samajhdar hain….unhone apne jeevan me bahut si baton ko apnaya hai….aur unhe fayeda bhi bahut hua hai……

      Reply
  19. अमुल जी, बहुत बढ़िया तरिके बताए है आपने। धन्यवाद।

    Reply
  20. बहुत ही अच्छा आर्टिकल है। दूसरों को प्रभावित करने के लिए आपने जो तरीके बताए सब के सब अच्छे है। इसके अलावा दुसरो को इज्जत देने और उनकी केअर कारने से भी हम उन पर अपना प्रभाव दाल सकते है।

    Reply
    • धन्यवाद प्रवेश जी! आपने दोनों तरीके अच्छे बताये हैं….. आगे लिखी जाने वाली किसी पोस्ट में मैं इन तरीकों को भी शामिल कर लूंगा।

      Reply

Leave a Comment