तेजी से अमीर कैसे बना जाये? (How to make Money Fast) यह आजकल बहुत से लोगों के माइंड में रहता है और वह रोज जल्दी अमीर बनने के तरीके (How to be Rich Fast) सोचते रहते हैं।
प्रत्येक व्यक्ति की आँखों में एक सपना (Dream) जरूर होता है कि वह अमीर (Rich) बने। इससे भी बढ़कर एक सपना यह होता है कि वह बहुत तेजी से अमीर बनने (How to get Rich Fast) की राह पर चल पड़े।
लेकिन हकीकत यह है कि अपने इस सपने को बहुत कम लोग ही पूरा कर पाते हैं, अधिकतर लोगों का अमीर बनने का यह सपना (Dream to Be Rich) केवल सपना ही रह जाता है। ऐसा क्यों होता है?
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इस सपने को पूरा करने के लिए जिस Knowledge की जरुरत होती है, जिस Hard work की जरुरत होती है या जितनी Energy की जरुरत होती है वह हर किसी के पास नहीं होती।
आप कोई भी सफलता (Success) प्राप्त करना चाहते हैं या कितना भी अमीर बनना चाहते हैं, बिना अच्छी नॉलेज के, बिना हार्ड वर्क के आप कुछ अच्छा कर ही नहीं सकते। साथ ही उस काम को करने में जितनी अधिक ऊर्जा आप लगा पाएंगे उतनी ही जल्दी आप अपने सपने को पूरा कर पाएंगे।
How To Make Money Fast In India
दोस्तों! आज मैं आपको तेजी से अमीर बनने के सही तरीके (Ways to Be Rich Fast) बताऊंगा जो आपके सपनों को पूरा कर सकते हैं। कृपया इन तरीको को बहुत ध्यान से पढ़िए और एक एक तरीके पर अच्छे से विचार कीजिये और उस पर सही कार्य करना शुरू कर दीजिये–
1- नया बिज़नेस आईडिया
(New Business Idea)
यदि आप सोचते हैं कि जल्दी पैसा कैसे कमाया जाये? (How to Earn Money Fast) तो आप Money Creation New Ideas पर कार्य कर सकते हैं।
आजकल मार्केट को नए विचारों (New Business Ideas) की बहुत जरुरत है। एक नया बिज़नेस विचार यदि आपके माइंड में है तो आप बहुत तेजी से अमीर बन सकते हैं।
Google का आना और सभी का गुरु बन जाना, Facebook का सभी लोगों के मोबाइल तक अपनी पहुंच बना लेना, Paytm जैसे Apps का सभी जगह छा जाना, बाबा रामदेव के पतंजलि प्रोडक्ट का मार्केट में नई ऊंचाइयों को छू लेना नए नए विचारों के ही उदाहरण हैं जिन्हें Business में बदल दिया गया।
यदि आपके पास भी ऐसा ही कोई विचार है तो तुरंत उसे बिज़नेस में बदल दीजिये।
Best Business Ideas जानने के लिए यह पढ़ें– 51 Best Small Business Ideas In Hindi
2- मनपसंद कार्य को “पैसा बनाने की मशीन” बना लेना
(Earn Money By Your Passion)
दुनिया में जिनते भी लोग है यदि उनसे पूछा जाये कि आप जो कार्य करते हैं क्या आपका उसमे मन लगता है? तो अधिकतर का उत्तर होगा “नहीं”।
ऐसा इसलिए होगा क्योंकि इस दुनिया के अधिकतर लोग वह कार्य कर रहे हैं जो उन्हें पसंद ही नहीं है। और बाकि बचे लोग जिन्होंने अपने मनपसंद कार्य को ही अपना रोजगार बना लिया है वह कार्य करते पर कभी थकते नहीं हैं और आज वही लोग सबसे अमीरों की गिनती में आते हैं।
यदि आप भी अपने मनपसंद कार्य को पैसा बनाने की मशीन बना लें तो आपको अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता।
3- शेयर मार्केट के द्वारा तेज़ी से अमीर बनें
Share Market एक ऐसी जगह है जहाँ से आप बहुत तेजी से पैसा कमा सकते हैं। दुनिया में हजारों लोग हैं जो शेयर मार्केट के द्वारा ही अमीर बने बैठे हैं।
वारेन बफेट (Warren Buffett) का आपने नाम जरूर सुना होगा, वह इस दुनिया के शेयर मार्केट में Best Investment करके अमीर बनने वाले सबसे बड़े अमीर हैं।
share market में पैसा इन्वेस्ट करने से पहले आपको बहुत Knowledge की जरुरत होती है। यदि आप शेयर मार्केट को पढ़ना जानते हैं, यदि आप मार्केट के उतार चढ़ाव पर अपनी पैनी निगाह रखते हैं तो यह तेजी से अमीर बनाने का बहुत अच्छा रास्ता (Good way to make money fast) है।
4- मल्टी लेवल मार्केटिंग से अमीर बनें
(Create Fast Money By MLM)
यदि आप कम कार्य करके बहुत जल्दी अमीर कैसे बना जाये? (How to become Rich Fast), के बारे में सोचते हैं तो MLM आपके लिए अमीर बनने का सबसे अच्छा तरीका (Best Way to Rich Fast) रहेगा।
Multi Level Marketing (MLM) एक ऐसा तरीका है जो आपको बहुत तेजी से अमीर बना सकता है। इस तरीके में आपको शुरुआत में बहुत मेहनत करनी होती है। उसके बाद यह कार्य इतनी जल्दी से आगे बढ़ता है कि आप बहुत जल्दी अमीर बन सकते हैं।
मार्केट में आजकल बहुत सी बड़ी मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी हैं, जिनमे से आप किसी एक अच्छी मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी को join कर सकते हैं और अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।
Multi Level Marketing Companies को join करके कार्य करने का मतलब है कि आप लगातार अमीर बनते जायेंगे।
5- सबकी जरुरत का कोई नया प्रोडक्ट या सर्विस देना
(Be Rich By New Product Or Service)
उपभोगतावाद (Consumerism) के इस दौर में प्रत्येक जरुरत की चीज की Demand दिन व दिन बढ़ती ही जा रही है। यदि आप कोई ऐसा प्रोडक्ट बनाते हैं या कोई ऐसी सर्विस लोगों को देते हैं जिसकी लोगों को बहुत जरूरत हो तो लोगों की मांग उस चीज या सर्विस के लिए बहुत अधिक बढ़ जाएगी जिसे आप बेचकर बहुत जल्दी अमीर बन सकते हैं।
Android Mobile का आना और Whatsapp का सबके मोबाइल पर छा जाना जरुरत की चीजों का एक उदाहरण हैं।
यदि आप तेजी से अमीर बनना चाहते हैं (Ways to make Money Quickly) तो ऐसी कोई चीज या सर्विस खोज निकालिये जिसकी पूरी दुनिया को जरुरत है।
————-*******————
दोस्तों! यह How To Make Money Fast In Hindi आपको कैसा लगा? यदि यह Hindi Article on “Ways To Become Rich Fast” आपको अच्छा लगा तो आप इन हिंदी लेख को Share कर सकते हैं।
यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Life Tips, Inspiring Poem, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें। हमारी E.Mail Id है– [email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!
Thankyou
It’s too good man. Can i make a wonderful video on this concept???
Dear Ravi, Please do not make any video on our article because we will make video content on this topic soon…..Thanks!
It’s Very nice way to get rich fast but this not easy ( not also hard ). There should be really a great business idea and a lot of hard work and dedication for your work.😊😊
MLM very nice
बहुत ही अच्छा लेख है |
अमूल जी बढ़िया टिप्स बतायी आपने। ये सब विचारों का ही कमाल है, किसी की बताया हुई कोइ विचार पता नही कब किसी की जिदंगी बदल दे। हम ब्लॉंग वालों का यही उदेश्य रहता है।
Again Nice Post Amul Sharma ji.
Positivebate.com
bahut hi kaabele taareef post hai. padh kar bahut achha lga
Nice Post bahut hi achhaie tarike bataye hai
अमूल भाई बढ़िया पोस्ट
Amir banne ke koi aise kaam batate jo achchhe ho
Tareeke to acche aur real hi bataye gaye hain lekin shayad aap un tareeko ki khoj me hain jo sahi raaste se hokar na jate ho………
very very deep you are great
Nice Post-Sharma Ji
आपकी सफलता के ज्यादातर लेख प्रेरणा स्रोत होते हैं
Nyc bhai