Best Poem on Hope and Positivity : उम्मीदों का दीपक अब बुझने को है। लोगों के मन में डर अब घर करने लगा है। ऐसे में इस दीपक को बचाने की बहुत जरुरत है।
कभी कभी किसी इंसान के जीवन में ऐसा समय आ जाता है जब उसका मजबूत संकल्प (Strong Determination) भी डगमगाने लगता है। ऐसा किसी एक व्यक्ति के साथ ही नहीं बल्कि पूरी मानव जाति के साथ भी हो सकता है।
ऐसे में प्रश्न यह है कि किस तरह हम ऐसे मुसीबत के समय में खुद को मजबूत, उम्मीदों से लबालब और सकारात्मक (Hopeful and Positive) रख सकते हैं?
कैसे हम आयी हुईं परेशानियों से बिना घबराये उनका सामना कर सकते हैं?
मेरे हिसाब से इसका केवल एक ही तरीका है और वह है– भविष्य के लिए सकारात्मक उम्मीद (Positive Hope for the Future)।
वैसे भी कहा जाता है कि जिस तरह उजाले से भरे दिन के बाद अँधेरी रात का आना तय है, उसी तरह यह अँधेरी रात भी बीत जाएगी और प्रकाश की किरणों के साथ दिन एक बार फिर लौट आएगा।
बस शर्त यह है कि जब तक रात रहे तब तक उम्मीद को टूटने नहीं देना है।
अगर हम उम्मीद को खोये बिना मजबूती के साथ रात के अंधरे से लड़ते रहेंगे तो निश्चित है विजय हमारी ही होगी और अँधेरे को उलटे पाँव भागना ही होगा।
दोस्तों! आज मैं आपके सामने एक ऐसी उम्मीदों से भरपूर कविता (Poem on Hope In Hindi) देने जा रहा हूँ जो आपको परेशानी के समय आपका उसी तरह साथ देगी जिस तरह पूर्णिमा की रात में चाँद की रोशनी सबके साथ होती है और उन्हें रात में भी सही रास्ता दिखाती है।
आशा और उम्मीद पर हमने आपको एक कविता (Poem on Hope) पहले भी दी थी जिसका टाइटल था- “उम्मीद न टूटने दो, हौसला न हारो Best Hindi Poem On Courage”
हमारे पाठकों ने उसे खूब पढ़ा और उसकी तारीफ की थी। उसे भी आप पढ़ सकते हैं और अपने उम्मीदों के दीये को जलाए रख सकते हैं।
आइये उम्मीद और सकारात्मकता से भरपूर इस कविता (Best Poem on Hope and Positivity In Hindi) को पढ़ते हैं और मुसीबतों के सामने सीना तान के खड़े हो जाते हैं।
आपसे निवेदन है कि इस “Hindi Poem On Hope In Life” को बहुत ध्यान से पढ़ें और यदि अच्छी लगे तो हमें जरूर बताएं–
उम्मीदों से भरपूर हिंदी कविता
Best Poem on Hope In Hindi
अगर मन आकाश है
तो निराशाएं बादल है
ये बादल सब बरस जाएंगे
फिर आकाश साफ हो जाएगा
तू फ़िक्र ना कर मेरे यार
फिर अच्छा टाइम आयेगा।
——–*******——–
जो कल अच्छा था
वो आज नहीं है
जो आज बुरा है
वो कल कैसे रहेगा?
——–*******——–
समय है नदी सरीखा
दुख सुख का पानी लेकर
कभी इस घाट, कभी उस घाट
हरदम यह बहेगा।
——–*******——–
कहते थे बुद्ध भगवान
धैर्य रखो, इंतजार करो
गन्दा पानी भी साफ हो जाएगा
तू फ़िक्र ना कर मेरे यार
फिर अच्छा टाइम आयेगा।
——–*******——–
संकट का सूरज उगा है
विपदा की किरणें फूटी है
मुसीबतों का पहाड़ टूटा है
लेकिन तुम जीना ना छोड़ो।
——–*******——–
उम्मीदों का हाथ थामो
खुशियों का लूडो खेलो
अपनों से बात करो
जीवन में नया अध्याय जोड़ो।
——–*******——–
अगर मुस्कुराओगे तो
हर बुरा वक़्त भी
एक अच्छे वक़्त में बदल जाएगा
तू फ़िक्र ना कर मेरे यार
फिर अच्छा टाइम आयेगा।
——–*******——–
By- Raj Kumar Yadav
Email : [email protected]
उम्मीदों से भरपूर हिंदी कविता (Poem on Hope In Hindi), यह कविता हमें राज कुमार यादव जी ने भेजी है जो गोपालगंज, बिहार से हैं। राज जी को कवितायेँ और गीत लिखने का बहुत शौक है। राज कुमार जी का बहुत बहुत धन्यवाद ! हम राज कुमार जी को उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनायें देते है।
————*******————
दोस्तों! यह Best Poem on Hope and Positivity In Hindi आपको कैसी लगी? यदि यह “Poem on Hope In Life” आपको अच्छी लगी तो आप इस हिंदी कविता को Share कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।
यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Life Tips, Inspiring Poem, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें। हमारी E.Mail Id है– [email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!
सुंदर और प्रेरणादायक कविता है।
maja aa gaya yar bahut hi shandar post
Nice poem
Inspiration for young generation
आप हमेशा ही बहुत अच्छी जानकारी शेयर करते है यह जानकारी मेरे लिए बहुत ही फायदेमंद है इसके लिए आपका बहुत बहुत आभार है भाई
बेहतरीन पोएम है सर इस समय को देखे तो ये हमें motivate करती है