Best Poem On Daughter In Hindi बेटी पर हिंदी कविता

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ (Beti Bachao, Beti Padhao) एक ऐसा मंत्र है जिसने लोगों के मन को बहुत प्रभावित किया है। इसलिए आज बेटी पर कविता (Poem On Daughter) लिखने का मन किया। बेटियों को बचाना है उन लोगों से जो उन्हें जन्म ही नहीं लेने देते और माँ के गर्भ में ही उसे मार देते हैं।

बेटी को बचाना है ताकि इस बंजर दुनिया में फूल खिल सकें। बेटियों को पढ़ाना है ताकि उन फूलों की खुश्बू पूरी दुनिया में फैल सके।

poem on daughter hindi
Poem On Daughter

दोस्तों, बेटियां फूलों जैसी ही तो होती हैं, जिस घर में होती हैं वहां के आँगन का वातावरण खिलखिला उठता है। बेटियां अपने माता पिता के लिए एक दोस्त जैसी भी होती हैं जो उनकी सभी बातों को सुनती और समझती है।

उनका हर काम में साथ देती है। लेकिन जब बेटी समय आने पर अपनी ससुराल के लिए विदा होती है तो घर का आँगन सूना सूना हो जाता है।

जब उसकी विदा होती है तो वह रोती है और उसकी माँ भी रोती है और बहुत से लोग रोते हैं लेकिन सबसे ज्यादा दुःख उसके जाने का जिसको होता है वह खुलकर नहीं रो पाता। पता है कौन है वह?

वह कोई और नहीं उसका “पिता” (Father) होता है। वह उस दुःख को मन में दवा कर ही रह जाता है। आपको पता है बेटी अपने पापा की ही सबसे अच्छी दोस्त होती है।

दोस्तों, आज मैं आपको एक ऐसी बेटी पर हिंदी कविता (Poem on Beti in Hindi) बताना चाहता हूँ जो बेटियों के लिए लिखी गयी एक बेहतरीन कविता (Best Poem on Beti) है।

इस बेटी पर लिखी गयी कविता (Poem on Daughter) में बताया गया है की बेटियां एक ही जन्म में दो घरों को संभालती हैं अर्थात वह एक ही जन्म में दो जन्म जी लेती हैं।

दुःख होने पर भी जब उसका पिता उससे पूछता है कि “बेटी, कैसी है तू? तो वह केवल इतना ही कहती है कि “ठीक हूँ।” वह इससे ज्यादा कुछ और नहीं कहती क्योंकि वह अपने पिता को समझती है और उसके दिल के टीस को और नहीं बढ़ाना चाहती है।

माँ पर हिंदी कविता के लिए पढ़िए– Best Poem On Mother

आइये इस “Hindi Poem on Beti” को पढ़ते हैं और Beti par Kavita के एक एक लाइन में छुपे मर्म को पहचानने की कोशिश करते हैं–

बेटी के लिए कविता

(Poem On Daughter In Hindi)

घर के  आंगन की तुलसी सी,

कुम्हार के मिट्टी की कलशी सी,

जो बनती है, पकती है कहीं और,

और‌ किसी और को सौंपी जाती हैं.

धान के नाजुक छोटे छोटे पौधों सी.

जो जमती है, खिलती है कहीं और,

और कहीं और को रोपी जाती है.

वो एक बेटी है जो एक जन्म में

दो जन्म को जी जाती है,

वो एक बेटी है जो  “ठीक हूँ” कह के

एक एक आंसू को पी जाती हैं.

———–*******———-

बचपन में चव्वनियों में खुश रहने वाली,

सिंपल ड्रेस में भी परियों सी दिखने वाली

रस्मों को निबाह कर दूर चली जाती है

खुद तो रोती ही है, हमें भी रुलाती है.

वो एक बेटी है जो हर रुप में,

हर किरदार में पूरी तरह ढल जाती हैं.

वो एक बेटी है जो एक जन्म में

दो जन्म को जी जाती है,

वो एक बेटी है जो “ठीक हूँ” कह के

एक एक आंसू को पी जाती हैं.

———–*******———-

एक बेटी के जन्मने से एक पिता जन्मता है,

बेटी के लिए पिता का स्नेह और मां की ममता है.

कुदरत से मिलने वाली उपहार है बेटियां,

संसार इनसे है, खुद में संसार है बेटियां.

वो एक बेटी है जो अपने दुआओं में

दो परिवारों की खुशी चाहती है.

वो एक बेटी है जो एक जन्म में

दो जन्म को जी जाती है,

वो एक बेटी है जो “ठीक हूँ” कह के

एक एक आंसू को पी जाती हैं.

———–*******———-

उड़ती तितलियों के रंग-बिरंगी पंखों सी,

पवित्र ध्वनि जैसे किसी यज्ञ के शंखों की.

बेटी होती है जैसी वैसा कोई नहीं,

बेटियों के जैसे यहां बेटा कोई नहीं.

वो एक बेटी है जो अपने साथ पूरा 

‌‌बागवान महकाती है.

वो एक बेटी है जो एक जन्म में

दो जन्म को जी जाती है,

वो एक बेटी है जो “ठीक हूँ” कह के

एक एक आंसू को पी जाती हैं.

———–*******———-

जिसके पसंद की चीजें मेज पे लगी है,

जिसके सामानों से आलमारी भरी पड़ी है

बाप की बूढ़ी आंखों का सहारा अब बेटी है,

मां बाप के जीवन का उजियारा अब बेटी है,

वो एक बेटी है जो बेटों से ज्यादा

सुख-दुख में साथ निभाती है.

वो एक बेटी है जो एक जन्म में

दो जन्म को जी जाती है,

वो एक बेटी है जो  “ठीक हूँ” कह के

एक एक आंसू को पी जाती हैं.

बेटी पर लिखा गया यह गाना भी जरूर सुनिए– Song On Beti

————-*******————

By- Raj Kumar Yadav

Email : [email protected]

बेटी पर कविता (Poem On Daughter In Hindi) यह कविता (Beti Poetry In Hindi) हमें राज कुमार यादव जी ने भेजी है जो गोपालगंज, बिहार से हैं। राज जी को कवितायेँ लिखने का बहुत शौक है। राज कुमार जी का बहुत बहुत धन्यवाद ! हम राज कुमार जी को उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनायें देते है।

————-*******————

दोस्तों! यह Best Poem On Daughter In Hindi आपको कैसी लगी? यदि यह Beti par Hindi Kavita on “Poem On Beti In Hindi” आपको अच्छी लगी तो आप इन बेटी पर हिंदी कविता को Share कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Life Tips, Inspiring Poem, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें। हमारी E.Mail Id है– [email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!

7 thoughts on “Best Poem On Daughter In Hindi बेटी पर हिंदी कविता”

  1. बहुत सुंदर पंक्तियाँ। एक ऐसी बखानी कि पढ कर सारे दृश्य आंखों के सामने ही उभरनें लगते हैं। दिल को छूने वाली पंक्तियाँ

    Reply

Leave a Comment