अगर आपसे कोई पूछ ले कि आपके जीवन का अर्थ क्या है? (What is the Meaning of Life) या कोई पूछ ले कि आपके जीवन का उद्देश्य क्या है? (What is the Purpose of Life) तो आप क्या उत्तर देंगे?
मुझे लगता है बहुत से लोग इस प्रश्न को सुनने से बाद सोच में पड़ जायेंगे और कुछ लोग तो इस प्रश्न का वह उत्तर देंगे जो उनके माइंड में तभी अचानक ही आया होगा। जो सही भी हो सकता है और गलत भी।
कुछ भी हो, इस प्रश्न का आप सही उत्तर दें पाएं या नहीं लेकिन एक बात तो निश्चित है कि यह प्रश्न आपके माइंड में कभी न कभी आया जरूर होगा।
प्रश्न तो माइंड में आया होगा लेकिन कितने लोग होंगे जिन्होंने इसके उत्तर के बारे में सही से विचार किया हो, शायद बहुत कम।
दोस्तों, हम सभी को एक लाइफ मिली है, जो करना है इसी में करना है लेकिन करना क्या है यह जानना बहुत जरुरी है।
आप रोज सुबह उठते हैं, दिन भर काम करते हैं, क्यों?
आखिर क्या पाना चाहते हैं आप? आखिर आपके जीवन का लक्ष्य क्या है? (What is the Goal of Life)
आखिर आपके जीवन का उद्देश्य क्या है? (What is the Purpose of Life)
आखिर आपके जीवन का अर्थ क्या है? (What is the Meaning of Life)
यदि आपने इन प्रश्नों के उत्तर नहीं खोजे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। हम सभी को अपनी लाइफ को एक मीनिंग (Meaning of Life) देने की जरुरत है। हमें जरुरत है इस बात को जानने की कि हम क्यों जीए जा रहे हैं।
What Is The Meaning Of Life
(Purpose Of Life)
यहाँ मैं आपको एक जरुरी बात बताना चाहता हूँ कि मैं यह मानता हूँ कि हमारे जीवन का अर्थ (Meaning of Life) या हमारे जीवन का उद्देश्य (Purpose of Life) पहले से तय नहीं होता बल्कि इसे हमें खुद तय करना पड़ता है।
अर्थात वास्तव में हमारे जीवन का कोई अर्थ (Meaning of Life) नहीं होता और न ही कोई उद्देश्य होता है बल्कि इसी जीवन में हमें खुद जीवन का अर्थ (Meaning of Life) और जीवन का उद्देश्य (Purpose of Life) खोजना होता है।
और जब हमें ही यह खोजना पड़ता है तो देर किस बात की है, इन्तजार किसका है, आज ही अपने जीवन को एक अर्थ दीजिये, आज ही अपने जीवन का एक अच्छा उद्देश्य (Good Purpose of Life) तय कीजिये।
क्या आपको पता है जब आप अपनी लाइफ का मीनिंग तय कर देते हैं या लाइफ को किसी उद्देश्य से जोड़ देते हैं तो क्या होता है?
जहाँ तक मैंने अनुभव किया है, ऐसा करने से खुशियां (Happiness) आनी शुरू हो जाती है, ढेर सारी खुशियां (More and more Happiness)।
मुझे लगता है अब आपने अपने Life को किसी Purpose से जोड़ने या उसको कोई अच्छा सा मीनिंग देने की ठान ली होगी। तो आइये देर किस बात की है, शुरू करते हैं।
अब मैं आपको बताऊंगा कि आप किस तरह अपने जीवन का अर्थ (Meaning of Life) तय कर सकते हैं या अपने जीवन का उद्देश्य (Purpose of Life) तय कर सकते हैं।
दोस्तों, दो चीजें सभी के जीवन में होती हैं,–
1- पहली, सभी के जीवन में समस्याएं (Problems in Life) जरूर होती हैं, किसी के जीवन में कम होती हैं तो किसी के जीवन में बहुत होती हैं लेकिन होती जरूर हैं।
2- दूसरा, सभी अपने जीवन में कोई न कोई कार्य जरूर कर रहे होते हैं, चाहें वह कार्य आपको ख़ुशी दे रहा हो या न दे रहा हो, लेकिन आप कोई न कोई कार्य जरूर कर रहे होते हैं। यह दोनों चीजें आपके जीवन में हमेशा रहेंगी।
सबसे पहली चीज समस्या के रूप में आपके पास होती हैं। हो सकता है आप इन समस्याओं से घिरने के बाद नकारात्मकता (Negativity) की ओर बढ़ रहें हो।
अब आपको करना यह है कि जीवन की इन्हीं समस्याओं के बीच रहकर आपको अपनी Life को एक Meaning देना चाहिए।
आपको समस्याओं से घबराना नहीं चाहिए बल्कि इन्हीं के बीच रहकर अपने जीवन का सही उद्देश्य (Right Purpose of Life) तय करना चाहिए और वह उद्देश्य होना चाहिए– खुशी प्राप्त करना और खुशियां देना (To be Happy and give Happiness)।
अर्थात समस्याओं के बीच घिरे होने पर आपको उस रास्ते की ओर आगे बढ़ना चाहिए जो उस टारगेट की ओर जाता हो जहाँ से आपको खुशियां मिले और जहाँ पहुंचकर आप दूसरों को भी खुशियां दे पाएं।
अगर आप ऐसा कर लेंगे तो आप वह कर पाएंगे जो समस्याएं एक भीड़ के रूप में आपके चारों ओर थीं, वह कम होनी शुरू हो गयी हैं।
उदाहरण के रूप में, बहुत से ऐसे लोग इस दुनिया में हैं जो समस्यायों के बीच घिरे होने पर ही अपनी लाइफ को सही उद्देश्य दे पाए और खुशियां प्राप्त कर सके तथा साथ में दूसरों को भी खुशियां दे सके।
अमिताभ बच्चन जी (Amitabh Bachchan) को ही देख लीजिये जिन्होंने अपने शुरुआती जीवन में बहुत समस्याओं का सामना किया लेकिन आज देखिये वह आज बहुत खुश हैं और साथ ही उनकी फिल्में लाखों लोगों के मन में ख़ुशी देती हैं, उनका KBC में आना, बहुत से लोगों को पैसे देकर ख़ुशी देना और खुद भी खुशी प्राप्त करना, यह सभी तभी हो पाया जब उन्होंने अपने जीवन को एक अर्थ (Meaning of Life) दिया।
दूसरी चीज आपके कार्य के रूप में आपके पास होता है। हो सकता है आप जो कार्य कर रहे हैं वह आपके मन का न हो या उसमे आपका मन न लगता हो।
अब आपको करना यह है कि आपको अपना कार्य जारी रखते हुए इसे जीवन के एक उद्देश्य (Aim of Life) से जोड़ना चाहिए।
आपको कार्य जारी रखते हुए अपने जीवन का सही अर्थ (Right Purpose of Life) तय करना चाहिए और वह उद्देश्य होना चाहिए– सफलता प्राप्त करना (Be Successful) और साथ में और भी लोगों को सफल बनाना (Make Successful to others)
अर्थात आपको अपना काम करते हुए लगातार उस ओर चलना चाहिए जो सफलता (Success) की ओर जाता है और साथ में कुछ लोगों को भी लेकर चलना चाहिए ताकि वह आपकी और आप उनकी हेल्प कर सकें और साथ साथ सफलता भी प्राप्त कर सकें।
उदाहरण के रूप में, इस दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्होंने अपने जीवन को एक अच्छा मीनिंग दिया और वह आज सफलता के शिखर (Top of Success) पर हैं और साथ में हेल्प के लिए बहुत से लोगों को जोड़ा और उन्हें भी सफलता के स्वर्ग (Heaven of Success) में पहुंचा दिया।
बिल गेट्स (Bill Gates) को ही देख लो, खुद भी सफलता के स्वर्ग में हैं और उनके साथ कार्य करने वाले भी उन्हीं की वजह से उसी स्वर्ग में हैं।
अतः दोस्तों, आज ही अपनी लाइफ को एक मीनिंग दीजिये (Give a Meaning for Life) और अपनी लाइफ को एक अच्छे उद्देश्य से जोड़िये और वह उद्देश्य होना चाहिए– सफलता और उससे मिलने वाली खुशियां (Success and Happiness)।
————-*******————
दोस्तों! यह What Is The Meaning Of Life In Hindi आपको कैसा लगा? यदि यह Hindi Article on “Purpose Of Life And Meaning Of Life“ आपको अच्छा लगा तो आप इस हिंदी लेख को Share कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।
यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Life Tips, Inspiring Poem, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें। हमारी E.Mail Id है– [email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!
Vary nice post I’m really riackt thank you so much
क्या सफलता के बाद शांति है लाइफ को पैसे पाने ओर खोने को आप या हम उद्देश्य माने? इस पर आप प्रकाश डाले।
Safalta ke baad shanti is baat par nirbhar karti hai ki aapne safalta ke liye kya goal chuna hai……..aur Money kabhi uddeshya nahi hota balki yeh keval ek tool hai……..
Sir mujhe padh k bahut hi accha laga so Thanks
Very nice
sir aap sach me mahan ho jo logon ki life badlne k liye itna bada kam kar rhe ho
आपका आर्टिकल मुझे बहुत पसंद आया …..आपका बहुत बहुत धन्यवाद्
आपके लेख से मुझे समझ आ गया है की मुझे अपने जीवन मे क्या करना है एसी ही जानकारी उपलबद्ध करते रहें धन्यवाद
Very very very nick post, sahi he yaar thanks, 💚💚💙💙💗💗💗💖💕💕 love you💟💙💙💙💙💖💝💝💝💝💖
जीवन का उद्देश्य क्या है ? इस पोस्ट के द्वारा मुझे अपने जीवन में क्या करना है इसके बारे में हमें क्लियर हो चुका हूं इसलिए मैं आपको बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं आपने इस पोस्ट के माध्यम से मुझे सही राह दिखाएं
Bahut hi badhiya post hai , isme jivan ke udeshya ko sahi mayane me samjhaya gaya hai.
Thanks for this wonderful post.
सही हैं, जीवन में एक लक्ष्य का होना बहुत जरुरी हैं
Ye post aapki mindbiloing lagi.
Nice and important post. Most of us do not know why we are here, what do we want? These questions do not even arise. Set aside philosophy even from a worldly point of view, it is important to know or at least think what do we want to do in life, what do we want to become professionally or what is our contribution to society?
Kamaal ki post share ki Amul ji
nice post