किसका है आसरा तुझे, किसका इंतजार है Poem On Opportunity

कुछ लोग हमेशा कहते हैं कि अगर मुझे जीवन में कोई अवसर (opportunity) मिला होता तो मैं भी आज सफल (successful) होता।

यह बात वह आज ही नहीं कहते जब वह एक असफल व्यक्ति (Failure person) बन चुके हैं जबकि तब से कहते हैं जब से उन्होंने अपने अंदर के विजयी व्यक्ति (Victorious person) को खुद ही मार दिया था।

hindi poem on opportunity
Opportunity

यह दुनिया बहुत बड़ी है और उससे भी बड़ी आपकी खुद की पहुंच है। कोई व्यक्ति यदि चाहे तो क्या नहीं कर सकता, बस उसे अवसरों को पहचानने का हुनर (Ability to identify opportunities) आना चाहिए।

लेकिन यह अवसर हैं कहाँ? (Where are opportunities?)

अवसरों को खोजा नहीं जाता बल्कि अवसरों को पहचाना जाता है। आप अपने चारों तरफ एक पैनी नजर घुमा कर तो दखिये, आपको अवसर ही अवसर नजर आएंगे।

ईश्वर ने इस मानव के जीवन की रचना ही कुछ इस तरह की है कि उसे उसके चारों तरफ सब कुछ प्रचुर मात्रा में दिया है लेकिन उसने मानव के सामने सभी चीज को थाली में सजा कर ऐसे ही नहीं रख दिया बल्कि उसमे एक शर्त दे दी है।

वह शर्त यह है कि सब कुछ मानव के लिए इस दुनिया में उसने भर भर कर दिया है लेकिन वह सब कुछ छुपा हुआ है।

मानव को अपने उस सब कुछ को खुद ही खोजना होगा। इसके लिए उसे खुद ही मेहनत (Hard work) करनी होगी।

खुद ही सपने देखने होंगे और खुद ही पूरे करने होंगे।

सब कुछ मौजूद है, बस मानव को सब कुछ खोजना है। उसे अवसर पहचानने हैं।

यदि आपको अवसरों को पहचानना (Identifying opportunities) आ गया तो समझ लीजिये सब कुछ मिल जायेगा।

तो भाई! अवसर पहचानना आपको सीखना ही होगा।

दोस्तों! आज मैं आपको एक हिंदी कविता (Hindi Poem) बताने जा रहा हूँ जो अपने जीवन के अवसर को पहचानने (Recognizing the life opportunity) से संबंधित है।

कृपया आप इस प्रेरणात्मक कविता (Motivational poem) को बहुत ध्यान से पढ़िए और अपने जीवन में इसे उतरिये।

यदि आप इस प्रेरक कविता (Inspiring Poem) को अपने जीवन में उतार लेंगे तो समझ लीजिये सफलता मिलना तय है क्योंकि इस दुनिया में अवसर बहुत हैं लेकिन अवसर पहचानने वाला होना चाहिए–

किसका है आसरा तुझे, किसका इंतजार हैं।

(Inspirational Poem In Hindi)

किसका है आसरा तुझे, किसका इंतजार है,

तुमको सब कुछ मिलेगा, अवसरों की भरमार हैं।

————-*******————

तुझे अपने किस्मत का किस्सा खुद लिखना है,

तुझे अपने अतीत से बस थोड़ा सा ही सीखना है,

क्या तू अब फिर से कुछ करने के लिए तैयार है?

————-*******————

किसका है आसरा तुझे, किसका इंतजार है,

तुमको सब कुछ मिलेगा, अवसरों की भरमार हैं।

————-*******————

कितनों ने ही कामयाबी के परचम गाड़े है,

कर्मवीरों ने तो यहां पर पहाड़ भी उखाड़े है,

नाव तूफान से निकाल, तेरे बाजूओं मे पतवार है।

————-*******————

किसका है आसरा तुझे, किसका इंतजार है,

तुमको सब कुछ मिलेगा, अवसरों की भरमार हैं।

————-*******————

तूफानों में भी डँटे रहना हिमालय हमें सीखाता हैं,

जो मुश्किलों से लड़ता है, वो सब कुछ यहाँ पाता हैं,

आत्मविश्वास बनाए रखना, यह सारे ग्रंथों का सार हैं।

————-*******————

किसका है आसरा तुझे, किसका इंतजार है,

तुमको सब कुछ मिलेगा, अवसरों की भरमार हैं।

————-*******————

कोमल रेशम की रस्सी पत्थर पे निशान बनाती है,

लगातार चलने से मंजिल अकसर मिल ही जाती है,

फिर तू क्यों इतना सोचता है? इतना क्यों बेजार है।

————-*******————

किसका है आसरा तुझे, किसका इंतजार है,

तुमको सब कुछ मिलेगा, अवसरों की भरमार हैं।

By- Raj Kumar Yadav

Email : [email protected]

किसका है आसरा तुझे, किसका इंतजार हैं,” (Motivational Poem On Life Opportunities)” यह कविता (Hindi Poetry) हमें राज कुमार यादव जी ने भेजी है जो गोपालगंज, बिहार से हैं। राज जी को कवितायेँ लिखने का बहुत शौक है। राज कुमार जी का बहुत बहुत धन्यवाद ! हम राज कुमार जी को उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनायें देते है।

————-*******———— 

दोस्तों! यह Best Inspirational Hindi Poetry आपको कैसी लगी? यदि यह Hindi Inspiring Poem on “Ability to identify opportunities In Life” आपको अच्छी लगी तो आप इस हिंदी कविता को Share कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।

यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Life Tips, Inspiring Poem, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें। हमारी E.Mail Id है– [email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!

16 thoughts on “किसका है आसरा तुझे, किसका इंतजार है Poem On Opportunity”

  1. बहुत ही बेहतरीन लेख ….. सादर धन्यवाद व आभार। 🙂 🙂

    Reply

Leave a Comment