न्यूटन के तीसरे नियम से सफलता कैसे प्राप्त करें?

सफलता प्राप्त करना एक कला है (To achieve success is an Art) और इस कला को दुनिया के सभी इंसान जानना चाहते हैं।

सफलता पाने के कुछ सॉलिड नियम होते हैं। यदि सफलता के इन नियमों को सही से follow किया जाये तो कोई भी इंसान सफल हो सकता है।

be success in hindi
Newton’s Third Law

आप भी सफल हो सकते हैं। आपकी भी पूरी दुनिया में एक पहचान हो सकती है। लेकिन कैसे?

आइये दोस्तों, आज मैं आपको एक सफलता का नियम (Rule Of Success) बताना चाहता हूँ जिसकी हेल्प से आप किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

चाहें आप कहीं भी रह रहे हैं, चाहें आप किसी भी स्थिति का सामना कर रहे हैं या चाहें आप अमीर हैं या गरीब, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कहाँ हैं या आप क्या हैं।

आप किसी भी स्थिति में इस Success Rule को यदि फॉलो करेंगे तो 100% आपको परिणाम के रूप में सक्सेस हासिल होकर ही रहेगी।

सक्सेस को प्राप्त करने के इस नियम का नाम है– न्यूटन का तीसरा नियम (Newton’s third law)

इससे पहले में आपको “Newton’s First Law के द्वारा सफलता कैसे प्राप्त करें?” इस टॉपिक पर एक आर्टिकल लिख चुका हूँ जो लाखों लोगों ने पढ़ा। कृपया आप इस आर्टिकल को भी जरूर पढ़ लें ताकि सफलता प्राप्त करना और भी आसान हो जाये।

सफलता प्राप्त करने के लिए न्यूटन का तीसरा नियम क्या है?

(Newton’s Third Law To Achieve Success)

इस नियम के अनुसार, “प्रत्येक क्रिया की उसके बराबर तथा विपरीत दिशा में प्रतिक्रिया होती है।” (For every Action, there is an equal and opposite Reaction)

इसका मतलब है कि जब भी हम कोई कार्य करते हैं तो इस कार्य के बराबर तथा विपरीत दिशा में भी एक कार्य होता है जो किये गए कार्य जैसा ही होता है।

इसको हम उदाहरण के रूप में भी समझ सकते हैं। आपने सुना होगा कि जिस तरह की फसल आप जमीन में बोते हैं उसी तरह की फसल आप भविष्य में काटते हैं।

इसी तरह यदि आप दूसरों को ख़ुशी (Happiness) देते हैं तो बदले में आपको भी भविष्य में उतनी ही खुशी वापस मिलती ही है।

दोस्तों, यही नियम यदि हम अपने जीवन में फॉलो करना शुरू कर दें तो सफलता मिलना तय है।

सोचिये कि यदि आप कोई कार्य पूरे मन के साथ करते हैं तो रिजल्ट कैसा होगा?

जाहिर सी बात है पॉजिटिव रिजल्ट मिलना तय है।

और यदि आप बिना मन लगाए सही से कार्य नहीं करते हैं तो रिजल्ट कैसा रहेगा?

सीधी सी बात है नेगेटिव रिजल्ट मिलना तय है।

इस रूल के अनुसार जिस तरह की आपकी आदतें होंगी, उसी प्रकार के आपको जीवन में परिणाम मिलेंगे।

यदि आप Smoking करते हैं तो हेल्थ पर अच्छे परिणाम की उम्मीद आप नहीं कर सकते।

यदि आप स्टूडेंट हैं और सही से स्टडी नहीं करते हैं तो अच्छे मार्क्स की उम्मीद आप छोड़ ही दीजिये।

यदि आप Successful people की Habits को फॉलो करते हैं तो सफलता की पूर्ण उम्मीद आप कर सकते हैं।

इसके विपरीत यदि आप Failure people की Habits को फॉलो करते हैं तो आप असफलता की पूर्ण उम्मीद कर सकते हैं।

कुल मिलाकर यहाँ सभी वही example दिए गए हैं जिसमे बताया गया है कि–

जैसा आपका ACTION होगा वैसा ही आपको REACTION जरूर मिलेगा।

यह प्रकृति का भी नियम (Rule Of Nature) है।

आपने “THE SECRET” नाम की एक बुक जरूर पढ़ी होगी या आप Law Of Attraction के बारे में जरूर जानते हैं होंगे। यह नियम बिलकुल Newton’s third law जैसा ही है।

इस नियम के अनुसार विचार ही वस्तु है अर्थात जैसा आप विचार करते हैं वैसे ही आप कार्य करते हैं और जैसे आप कार्य करते हैं वैसे ही आपको परिणाम प्राप्त होते हैं।

अतः positive thinking रखनी शुरू कर दीजिये, आपको सफलता मिलनी शुरू हो जाएगी।

School student हो या college student, जो जैसा कार्य करता है, जो जैसी मेहनत करता है, उसी के समान results भविष्य में उसके सामने आते हैं।

चाहें कोई भी Business Man हो, जिस तरह के नियम वह अपने Business में फॉलो करता है या जिस तरह की उसकी आदतें हैं, उसका Business भी उसको वैसा ही रिजल्ट देता है।

यह नियम आपकी Health पर भी लागू होता है। आप अपनी Health को जिस तरह का वर्क देंगे वैसी ही आपकी हेल्थ हो जाएगी।

यह नियम आपकी Success पर भी लागू होता है। जिस तरह की आपकी आदतें या कार्य होंगे वैसे ही आपको रिजल्ट्स मिलेंगे। यदि Positive Work होंगे तो आपको Success मिलेगी और यदि Negative Work होंगे तो आपको Failure मिलेगा।

यह नियम आपकी Money पर भी लागू होता है। यदि आप ठान लें या सोच लें कि आप अमीर बन कर ही रहेंगे तो आप अमीरों जैसे ही कार्य करेंगे आपकी आदतें अमीरों जैसी ही होंगी। तो जाहिर सी बात है आप एक दिन अमीर (Rich) जरूर बनेंगे।

यह नियम आपकी Relationship पर भी लागू होता है। आप अपने किसी भी रिश्ते को जितना ज्यादा मीठा बनाएंगे उसका स्वाद भी आपको उतना ही ज्यादा आनंद देगा।

यदि आप किसी को खुशी देंगे तो कहीं न कहीं से आपको खुशी जरूर मिलेगी।

दोस्तों! एक बार इस नियम को अपने जीवन में उतार कर तो देखिए आपके सारे रास्ते खुद खुल जायेंगे।

यदि आप इस नियम को सकारात्मक रूप से अपने जीवन में लागू करते हैं तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।

————-*******————

दोस्तों! यह Best Self Help Article आपको कैसा लगा? यदि यह Hindi Article on “How to Get Success by Newton’s third Law in Hindi” आपको अच्छा लगा तो आप इस हिंदी लेख को Share कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।

यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Life Tips, Inspiring Poem, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें। हमारी E.Mail Id है– [email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!

9 thoughts on “न्यूटन के तीसरे नियम से सफलता कैसे प्राप्त करें?”

  1. it’s a very good law of motivation for success- action vs reaction .it’s show present of science everywhere.

    Reply
  2. प्रिय मित्र,
    अमूल जी
    लेख बहुत ही अच्छा तथा ज्ञान से भरा हुआ था

    Reply
  3. अमूल जी, सफलता पाने में बहुत सहायक होगा आपका यह लेख।

    Reply

Leave a Comment