हम सभी लोग बचपन से Time की importance के बारे में एक कहावत सुनते आ रहे हैं कि Time Is Money. यह लाइन आज के समय में 100% सटीक बैठती है।
आज के युग में जिसके पास Time है वह उसका सही उपयोग करके जितनी चाहें उतनी Money कमा सकता है लेकिन आज भी कोई कितना भी पैसा खर्च कर ले, उससे वह एक सेकंड भी नहीं खरीद सकता। अतः Money से ज्यादा Time महत्वपूर्ण है।
जो लोग पैसों को समय से ज्यादा कीमती समझते हैं, वह जीवन में कभी बड़ी और स्थाई सफलता प्राप्त नहीं कर पाते हैं और जो लोग समय को पैसों से ज्यादा कीमती मानते हैं वह सफलता की सीढ़ियों पर लगातार चढ़ते चले जाते हैं।
वैसे यदि देखा जाये तो समय और पैसा दोनों में बहुत सी समानताएं होती हैं (Similarity of Time and Money)—
1- जिस तरह हम अपने पैसों को खर्च (Money spending) करते हैं, उसी तरह हम अपने समय को भी खर्च (Time spending) करते हैं।
2- हम अपने पैसों को प्लानिंग (Money Planning) करके उसका प्रयोग करते हैं, उसी तरह हम समय को भी प्लानिंग (Time Planning) करके उपयोग कर सकते हैं।
3- जिस तरह हम पैसों को कमा (Earn Money) सकते हैं, उसी तरह God हम सभी को रोज 24 घंटे का समय देता है।
4- जिस तरह लोग पैसों का निवेश (Money Investing) करते हैं, उसी तरह हम अपने समय का भी निवेश (Time Investing) कर सकते हैं।
दोस्तों! मैं यहाँ आपको Time की importance के बारे में कुछ बताना चाहता हूँ। बताना चाहता हूँ कि किस तरह आपका भविष्य Time का सही Investment करके एक Bright Future में बदल सकता है?
दुनिया में किसी के पास कम तो किसी के पास बहुत ज्यादा पैसा होता है लेकिन God ने दुनिया के सभी लोगों को एक सा समय अर्थात रोज के 24 घंटे दे रखे हैं।
हम सभी जानते हैं कि Time is Money! अब इस Money का हम किस तरह उपयोग करते हैं यह बहुत महत्वपूर्ण है।
समय को कमाने (Earn) की बात करें तो इस मामले में दुनिया के सभी लोगों की Earning एक जैसी है (अर्थात रोज के 24 घंटे) न तो किसी को 1 भी सेकंड ज्यादा मिलता है और न ही कम मिलता है।
अब यहाँ दुनिया के प्रत्येक इंसान के पास विकल्प (Option) होता है कि वह इस समय को कैसे और कहाँ खर्च करता है।
हम चाहें तो God के दिए इस समय का सही उपयोग (Right Use of Time) कर सकते हैं या हम चाहें तो समय का दुरुपयोग (Misuse of Time) कर सकते हैं।
यदि हम चाहें तो आज का समय मौज मस्ती करने में खर्च कर सकते हैं या हम चाहें तो आज के समय को भविष्य में सफलता पाने के लिए खर्च कर सकते हैं।
आप चाहें तो अपना वर्तमान समय आराम करने में व्यतीत कर सकते हैं और भविष्य में कठिनाईयों को आमंत्रण दे सकते हैं या आप चाहें तो अपने वर्तमान समय को कठिन परिश्रम में लगा सकते हैं और भविष्य के लिए आराम चुन सकते हैं।
कोई भी student अपने present time का उपयोग अपनी study में कर सकता है और अपना शानदार भविष्य (Bright Future) तय कर सकता है और यदि कोई student चाहें तो आज मौज मस्ती, पार्टी आदि में अपना समय खर्च कर सकता है और अपना भविष्य अंधकारमय (Dark future) बना सकता है।
निर्णय (decision) या विकल्प आपका है कि आप दिए हुए समय का किस तरह उपयोग या दुरुपयोग करते हैं।
आज के युग में Money का सही Investment करना बहुत जरुरी हो गया है ताकि भविष्य में एक बेहतर रिटर्न मिल सके। समय भी पैसा ही होता है तो आज के युग में Time का सही Investment भी बहुत जरुरी हो गया ताकि भविष्य में हमें बेहतर जीवन मिल सके।
जिस तरह कोई भी कंपनी अपने बेहतर भविष्य के लिए आज अपनी पूँजी का निवेश करती है उसी तरह प्रत्येक सफल व्यक्ति अपने समय का निवेश भविष्य में सफलता हासिल करने के लिए करता है।
आपकी सफलता भी इस बात पर निर्भर करती है कि आप आज अपने समय को कहाँ इन्वेस्ट कर रहे हैं।
हो सकता है आप एक student हों और आजकल Mobile, Bike, T.V., Party और मौज मस्ती में अपना बहुत अधिक समय खर्च करते हों और study बहुत कम करते हों तो सत्य यह है कि आप अपने Dark Future का निर्माण कर रहे हैं। लेकिन यदि आप study को बहुत समय देते हैं और बाकि चीजों को कम समय देते हैं तो आप अपने Bright Future का निर्माण कर रहे हैं।
हो सकता है आप एक Office में work करते हों और आप दिए गए Project पर काम न करके दूसरों की बुराई करने में या गपशप करने में अपना समय खर्च करते हों तो आप एक दुखद भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं। लेकिन यदि आप अपने Project को पूरा करने पर अपना समय खर्च करते हैं तो आपका भविष्य बहुत से अच्छे Projects से भरपूर होगा।
हो सकता है आप एक Businessman हों और आप सुबह देर से उठते हो, आपके पास अपने बिज़नेस को लेकर कोई Planning न हो और आप अच्छी service देने पर समय खर्च न करके केवल Earn किये पैसों से मौजमस्ती और पार्टी करते हों (जैसे विजय माल्या करते थे।) तो निश्चित है कि भविष्य में आपकी कंपनी बंद हो जाएगी।
लेकिन यदि आप सुबह जल्दी उठकर आज की planning करते हैं, अपनी appointment list को check करते हैं, आपने अपनी कंपनी के लिए अगले 20 से 30 साल तक की प्लानिंग करके रखी हुई है तो निश्चित है कि भविष्य में आपकी कंपनी की ब्रांच पूरी दुनिया में फैली हुई होंगी।
ऊपर दिए गए तीनो उदाहरण (student, office में work करने वाले लोग और businessman) में निर्णय आपका है कि आप अपने वर्तमान समय को सुख और मौजमस्ती में बिताकर अपने भविष्य को काँटों से भरा बना लें या आज अपने वर्तमान समय का सही Investment करके अपने भविष्य में सुख और मौजमस्ती की मूसलाधार बारिश करा सकते हैं।
आज के युग में पैसा बहुत महत्वपूर्ण है और यह पैसा आपको हर रोज 24 घंटे के रूप में मिलता है। विकल्प आपके पास है कि आप इसका किस तरह प्रयोग करते हैं।
ध्यान रखिये, आपके भविष्य का सुख आज की कड़ी मेहनत पर निर्भर करता है। अब आपके ऊपर है कि आप किसे चुनते हैं– वर्तमान के क्षणिक सुख को चुनते हैं या भविष्य में हमेशा चलने वाले सुख को चुनते हैं।
————-*******————
दोस्तों! यह Best Time Management Article आपको कैसा लगा? यदि यह Hindi Article on “Get Bright Future By Time Investment In Present Time” आपको अच्छा लगा तो आप इस हिंदी लेख को Share कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।
यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Life Tips, Inspiring Poem, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें। हमारी E.Mail Id है– [email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!
Time management is life management.
सही कहा आपने, समय मनुष्य का सबसे बडा धन है, जिसका सदुपयोग जरूरी है। आपकी पोस्ट से समाज में निश्चय ही जागरूकता आएगी।
आपके सभी लेख बहुत अच्छे लगते हैं ।आज आपने समय की महत्ता बताकर हमे जागरूक कर दिया हैं।
धन्यवाद।
काफी सराहनीय कार्य किया और पहल की हैं आप ने इस कार्य की जीतनी भी प्रशंसा की जाए वो कम हैं
इसी से हिंदी ब्लॉगर को प्रेरणा मिलती है और हिंदी भाषा को बढ़ावा मिलता है.
रचनात्मक भावनात्मक अतुलनीय सौ प्रतिशत सत्य
समय धन से भी ज्यादा कीमती है | धन एक बार खोने के बाद कमाया जा सकता है पर समय नहीं | कहते हैं ऊपरवाला एक सांस भी उधर नहीं देता | इसलिए जरूरी है हम अपने समय का ध्यान रखे और इसे सोंच – समझ कर खर्च करें | आपने समय की कीमत को समझाते हुए बहुत ही सार्थक लेख लिखा है | जिससे सबको अपने समय को सही तरीके से खर्च करने का ज्ञान मिलेगा |