प्रेरणादायक हिंदी स्पीच
Inspirational Speech In Hindi
नमस्कार दोस्तों! आज एक बार फिर मैं आपके लिए एक बेहतरीन Motivational Speech लेकर आया हूँ। आज छोटी सी चिंगारी को आग में बदलने के बारे में बात होगी।
चिंगारी जो बहुत छोटी सी होती है, उसमे खास बात यह है कि उसमे इतनी शक्ति (Power) होती है कि यदि उसे सही वातावरण मिले तो वह आग में बदल सकती है।
अब आप सोच रहे होंगे कि एक चिंगारी का मोटिवेशनल स्पीच से क्या मतलब है!!! तो मैं आपको बता दूँ कि यह चिंगारी जिसके बारे में मैं आपको बताने जा रहा हूँ, कोई साधारण चिंगारी नहीं है।
यह ऐसी चिंगारी है जिसे यदि आग में बदल दिया जाये तो दुनिया पर भी विजय (Victory) हासिल की जा सकती है।
जी हाँ! ऐसा हो सकता है क्योकि इस चिंगारी का नाम है– सफलता की चिंगारी (Spark of Success)।
सफलता की यह चिंगारी हम सभी के अंदर मौजूद है। मुझमे, आपमें, दुनिया के हर इंसान में सफलता की यह चिंगारी मन (Mind) के किसी एक कोने में मौजूद होती है।
कुछ लोग खुद के प्रति इतने ज्यादा उदासीन (Neutral) होते हैं कि वह जिंदगी भर अपने अंदर मौजूद इस इस चिंगारी के बारे में जान ही नहीं पाते हैं।
तो कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने अंदर मौजूद सफलता की चिंगारी के बारे जानते तो हैं लेकिन उनके अंदर लापरवाही (Negligence) इतनी ज्यादा होती है कि इसके बारे में सोचने तक का समय उनके पास नहीं होता।
लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने अंदर मौजूद सफलता की चिंगारी के बारे में बहुत अच्छी तरह जानते हैं और इसे आग में बदलने की भरपूर कोशिश करते हैं और सफल (Successful) भी होते हैं। आप भी ऐसे ही इंसान हैं!!!
मैं ऐसा इसीलिए कह रहा हूँ क्योंकि इस समय आप एक Motivational Website पर हैं और आप यहाँ इसीलिए हैं क्योंकि सफलता की भूख (Hunger of Success) आपके अंदर है, और आप सफलता प्राप्त करना चाहते हैं।
आइये! आपका स्वागत है और आज मैं आपको बताता हूँ कि किस प्रकार आप अपने अंदर मौजूद सफलता की चिंगारी को आग में बदल सकते हैं।
जिस प्रकार एक साधारण चिंगारी को आग में बदलने के लिए उसके आसपास घासफूस या कागज आदि रखकर हवा देनी होती है, उसी प्रकार आपके अंदर मौजूद सफलता की चिंगारी को आग में बदलने के लिए इच्छा, उत्साह, साहस, धैर्य, सकारात्मक विचारों (Desire, Passion, Courage, Patience, Positive Thoughts) आदि को उस चिंगारी के पास रखना होता है और आत्मविश्वास (Self-confidence) नाम की हवा उसके ऊपर देनी होती है।
एक बार यदि आपने ऐसा कर दिया तो आपके अंदर मौजूद सफलता की चिंगारी को आग में बदलते देर नहीं लगेगी। और जब एक बार यह चिंगारी यदि आग में बदल गयी तो आपको सफल होने से इस दुनिया की कोई भी ताकत रोक नहीं सकती।
सफलता की आग (Fire of Success) की रोशनी इतनी तेज होती है कि कोई भी नकारात्मकता (Negativity) उसके आगे टिक नहीं सकती।
जिस प्रकार साधारण आग के संपर्क में आकर कोई भी चीज बच नहीं सकती, वह सभी चीजों को राख में बदल देती है लेकिन इसी आग में जलकर साधारण सोना एक कीमती कुंदन में बदल जाता है उसी प्रकार सफलता की आग के आगे कोई भी नकारात्मकता बच नहीं सकती, सभी प्रकार के नकारात्मक विचार (Negative thoughts) और गलत कार्य इसकी चपेट में आकर राख में बदल जाते हैं और कुछ समय बाद इस राख के बीच में एक जगमगाता हुआ एक चमकदार हीरा दिखाई देता है जिसका सभी को इन्तजार होता है।
क्या आपको पता है इस हीरे का नाम क्या है??? जी हाँ!!! इसका नाम है– सफलता का हीरा (Diamond of Success)। जिसका सभी को इन्तजार होता है, जिसका आपको इन्तजार है, जिसका मुझे भी इन्तजार है।
अपने अंदर छिपी सफलता की चिंगारी को आग में बदलकर तो देखिये। जैसे ही आपके अंदर की चिंगारी धीरे धीरे आग में बदलती जाएगी आपके अंदर सफलता को पाने की बेचैनी बढ़ती जाएगी।
धीरे धीरे सफलता को पाने की यह बेचैनी इतनी बढ़ जाएगी कि आप बिना पानी की मछली की तरह छटपटा उठेंगे। आपके अंदर और बाहर के सभी डर, निराशा और नकारात्मकता (Fear, Frustration and Negativity ) बिलकुल गायब हो जायेंगे।
अब आपके सामने चाहें हजार रास्ते भी हो तो भी आपको केवल एक ही रास्ता नजर आएगा और वह रास्ता होगा– सफलता का रास्ता (Way to Success)।
यह ऐसा टाइम होता है जब कोई व्यक्ति अपने टारगेट के लिए पूर्ण रूप से फोकस हो जाता है। अब उसको अर्जुन की तरह केवल चिड़िया की आँख दिखाई देती है। सब कुछ शून्य हो जाता है, केवल Goal ही नजर आता है।
ऐसे में सफलता का मिलना 100% निश्चित हो जाता है।
आइये! तो देर किस बात की है। आज से और अभी से शुरू करते हैं। आप अपने अंदर की चिंगारी को आग में बदलने की हिम्मत तो कीजिये, सफलता आपके घर का पता पूछते हुए आपके पास आ जाएगी।
दोस्तों! यह Best Inspirational Speech आपको कैसी लगी? यदि यह Hindi Speech on “Spark of Success” आपको अच्छी लगी तो आप इस हिंदी भाषण को Share कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।
यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Life Tips, Hindi Quotes, Hindi Bhashan, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें। हमारी E.Mail Id है– [email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!
Very Inspirational ………. Keep it UP
बहुत ही बढ़िया , आपने बिलकुल सही लिखा है , एक छोटी सी चिंगारी से ही आग उत्पन्न होताहै , उसी प्रकार जिस प्रकार से एक छोटे से बीज को सही वातावरण , भूमि , पानी , नमी मिले तो वह देखते ही देखते विशाल वृक्ष का रूप धारण कर ही लेती है । बहुत ही खूब पेसकस ।
good 🙂 nice lakh:-) 🙂 🙂
Nice… बहुत ही बढिया…
Sr g bhut hi khubsurt post hai …shukriya ..
शानदार प्रस्तुति शेयर करने के धन्यबाद 🙂
Very nice Amul ji….. aapke har lekh ka intezar rahta hai……