स्वामी विवेकानंद जी और उनके संदेश (Swami vivekananda Quotes) आज के युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत (Source of inspiration) हैं।
आज के समय में यदि कोई व्यक्ति विवेकानंद जी के जीवन के बारे में और उनकी दी हुई शिक्षाओं (Teachings) के बारे में पढ़कर उन्हें अपनी Life में follow करता है तो उसे success प्राप्त करना अधिक आसान हो जायेगा।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज मैं स्वामी विवेकानंद जी के उन संदेशों (Messages of swami vivekananda) को आपके सामने रखूँगा जो किसी भी व्यक्ति के जीवन में नई ऊर्जा का संचार कर सकते हैं।
लेकिन स्वामी विवेकानंद जी के कथनों (Swami Vivekananda’s statements) को बताने से पहले मैं उनके बारे में आपको थोड़ी जानकारी दे देता हूँ।
स्वामी विवेकानंद जी के जीवन बारे में
About the Life of Swami Vivekananda
स्वामी विवेकानंद जी का जन्म 12 जनवरी 1863 को कलकत्ता में हुआ था। उनका वास्तविक नाम नरेन्द्र नाथ दत्त था। वे रामकृष्ण परमहंस के सबसे अच्छे शिष्य थे।
उन्होंने अमेरिका स्थित शिकागो में 1893 में आयोजित विश्व धर्म महासभा में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व किया था और वहां एक विश्व प्रसिद्ध भाषण (world famous speech) दिया था।
विवेकानंद को एक संत और युवाओं के प्रेरणास्रोत (Inspiration of youth) के रूप में जाना जाता है और इनके जन्मदिन (12 जनवरी) को राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) के रूप में मनाया जाता है।
केवल 39 साल की उम्र में (4 जुलाई 1902) युवाओं को सफलता के सूत्र (success formulas) सीखने वाला यह अदभुत व्यक्ति इस दुनिया से विदा हो गया।
लेकिन विवेकानंद जी की वह शिक्षाएं जो सफलता के मार्ग (success way) की ओर ले जाती है, आज भी जिन्दा हैं।
विवेकानंद जी की सबसे प्रेरणादायक कथन (Swami Vivekananda Quotes) है–
उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाये। Arise, awake and stop not till the goal is reached.
सफलता के लिए स्वामी विवेकानंद के 10 सन्देश
Swami Vivekananda Quotes In Hindi
आइये अब मैं आपको स्वामी विवेकानंद जी के हिंदी के उन उद्धरण (Swami vivekananda quotes in hindi) के बारे में बताता हूँ जो जीवन में सफलता (success in life) प्राप्त करने के लिए एक ऐसे पहिए का निर्माण करते हैं जिनके सहारे आपकी सफलता की गाड़ी बहुत आसानी से आपकी मनचाही मंजिल (Goal) तक पहुँच जाएगी-
1st
As you think, so will become
स्वामी विवेकानंद का एक अनमोल वचन : “आप जैसा विचार करेंगे, वैसे ही आप हो जायेंगे। यदि आप स्वयं को निर्बल मानेंगे तो आप निर्बल बन जाएंगे और यदि आप स्वयं को समर्थ मानेंगे तो आप समर्थ बन जायेंगे।”
स्वामी विवेकानंद जी की कही गयी यह बात हमारी thinking से related है। हम जैसा सोचते हैं, वैसे ही बन जाते हैं।
जैसे विचार (thought) हमने अपने अतीत (past) में रखे थे, वैसे ही हम आज है और जैसे विचार हमारे आज हैं, वैसा ही हमारा भविष्य (future) होगा।
Law of attraction का rule भी यही कहता है कि जिस प्रकार की दुनिया हमारे विचारों की होगी, वैसी ही हमारी वास्तविक दुनिया भी होगी।
क्योकि हम जैसा सोचेंगे, वैसी ही चीजें हमारी ओर आकर्षित (attract) होंगी। हम जैसा सोचते हैं, वैसा ही करते हैं और जैसा करते हैं, वैसा ही हमें परिणाम प्राप्त होता है।
यदि बुरा सोचेंगे तो बुरा ही करेंगे और जब बुरा करेंगे तो परिणाम भी बुरा ही होगा। अतः अच्छा सोचने की आदत डालें, तभी कुछ अच्छा कर पाएंगे और जिसका परिणाम भी अच्छा ही होगा।
कोई भी परिस्थिति हो, हमेशा अच्छा सोचें क्योकि जो लोग विपरीत परिस्थिति (adversity) में भी अच्छा सोचते हैं, वही सफलता को प्राप्त कर पाते हैं।
2nd
All universe powers are within you
Swami Vivekananda Anmol Vachan : “ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां हमारे ही भीतर हैं। वह हम ही तो हैं जो अपनी आँखों पर हाथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं कि कितना अन्धकार है! यही हमारे मस्तिष्क की शक्तियां सूर्य की किरणों के समान हैं। जब वह केन्द्रित होती हैं तो चमक उठती हैं।”
Swami vivekananda ji कहते हैं कि इस संसार की सभी बुरी और अच्छी शक्तियाँ (good and bad powers of the world) हमारे ही अंदर मौजूद हैं।
जरुरत तो केवल उन अच्छी शक्तियों को पहचानने की है जिनके द्वारा हम कोई भी बड़ी सफलता (Big success) प्राप्त कर सकते हैं।
कुछ लोग ऐसे हैं जो अपने अंदर की शक्तियों (inner powers) की पहचान ही नहीं कर पाते और हमेशा अपने भाग्य (luck) को दोष देते रहते हैं।
यह वही लोग हैं जो अपनी आंखों को अपने ही हाथों से बंद कर लेते हैं और कहते हैं कि यह संसार अंधकार से भरा हुआ है। ऐसे लोग कभी भी success प्राप्त नहीं कर पाते।
लेकिन यदि हम अपनी सभी अच्छी शक्तियों को अपने लक्ष्य (target) पर केन्द्रित कर देते हैं तो सफलता की तेज रोशनी से हमारा पूरा जीवन चमक उठता है।
अतः जो लोग अपने अंदर की सभी अच्छी शक्तियों को पहचान लेते हैं और इन सभी शक्तियों को सफलता प्राप्त करने में लगा देते हैं, सफलता उनके कदम चूमती है।
3rd
Never lose hope
Swami Vivekananda ka Suvichar (सुविचार) : एक बार किसी व्यक्ति ने विवेकानंद जी से पूछा, “सब कुछ खोने से ज्यादा बुरा क्या है?” विवेकानंद जी ने कहा, “उस उम्मीद को खो देना जिसके सहारे हम सब कुछ वापस प्राप्त कर सकते हैं।”
स्वामी विवेकानंद जी ने यहाँ उम्मीद अर्थात आशा की किरण (light of hope) के बारे में बताया है। दोस्तों, आपने लोगों को यह कहते सुना होगा कि यह पूरी दुनिया उम्मीद (hope) पर ही तो टिकी हुई है।
उम्मीद ही तो वह आग है जो तब भी रोशनी देती है जब असफलता (failure) का अंधेरा हमारे जीवन को घेर लेता है।
यह सत्य है कि यदि कोई व्यक्ति अपना सब कुछ खो दे, लोग उसकी बिलकुल भी सहायता न करें, वह बिलकुल अकेला हो जाये, उसे हर जगह अंधकार ही अंधकार दिखने लगे,
तब भी यदि उस व्यक्ति के मन में एक भी उम्मीद की किरण (silver lining) बाकी हो तो वह उस उम्मीद की किरण की मदद से सब कुछ दोबारा प्राप्त कर सकता है।
अतः जीवन में सब कुछ खो देना इतना बुरा नहीं है जितना उस उम्मीद को खो देना जिसके बल पर सब कुछ फिर से प्राप्त किया जा सकता है।
4th
Only think about your target
स्वामी विवेकानंद का प्रेरणादायक कथन : “एक विचार लो। उस विचार को अपना लक्ष्य बना लो। उसके बारे में सोचो, उसके सपने देखो, उस विचार को जिओ, अपने दिमाग, मांसपेशियों, नसों और शरीर के हर हिस्से को उस विचार में डूब जाने दो तथा बाकी सभी विचारों को किनारे रख दो। यही सफल होने का तरीका है।”
Swami vivekananda ji ने यहाँ यह बताया है कि यदि आपको सफलता प्राप्त करना है तो अपना एक स्पष्ट लक्ष्य (clear goal) बनाओ।
अब केवल एक ही विचार अपने मन में रखो कि कैसे भी हो, मुझे अपना लक्ष्य (target) जरूर प्राप्त करना है और उसे प्राप्त करने के लिए कार्य शुरू कर दो।
इसी विचार को लेकर सुबह में उठो, इसी को लेकर रात में सो जाओ। खाते समय, पीते समय इसी लक्ष्य के बारे में सोचो। अपने शरीर का रोम रोम अपने Goal को प्राप्त करने में लगा दो।
आपका लक्ष्य आपकी जिंदगी बन जाये। जीवन के सारे रिश्ते अपने लक्ष्य के साथ जोड़ लो।
अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में इतना डूब जाओ कि बाकी कोई और विचार (thought) आपके दिमाग में प्रवेश करने की हिम्मत (courage) भी न कर सके।
तब आपको सफलता 100% मिल जाएगी। यही सफलता की कुंजी (key to success) है।
5th
Talk to yourself
Swami Vivekananda Messages In Hindi : “खुद से दिन में कम से कम एक बार बात जरूर करें, अन्यथा आप दुनिया के एक अनूठे व्यक्ति के साथ बात करने का मौका खो दोगे। मनुष्य स्वयं अपने भाग्य का निर्माता है।”
स्वामी विवेकानंद जी ने यहाँ यह बताया है कि दिन में थोड़ा सा समय ऐसा भी निकालो जिस समय आप हों और आपके साथ आपके विचार हों।
यह वह time होगा जब आप खुद से बातें करेंगे। यह वह समय होगा जब आप स्वयं के साथ मीटिंग करेंगे।
इस समय आप स्वयं से कुछ सवाल पूछें। सवाल पूछने वाले भी आप होंगे और उत्तर देने वाले भी आप ही होंगे।
इस समय आप जो भी प्रश्न खुद से पूछेंगे, उनका सही उत्तर आपके अलावा कोई और नहीं दे सकता क्योकि आपके बारे में आपसे ज्यादा कोई और नहीं जानता।
आप ही वह अनूठे व्यक्ति (unique person) हैं जो खुद के प्रश्नों के एकदम सही उत्तर दे सकते हैं।
रोज खुद के साथ कम से कम एक मीटिंग जरूर करें। आपके द्वारा की गई यह meeting आपके भविष्य को निर्धारित करेगी।
इस meeting में आप जो तय करेंगे वही future में आपका luck बनेगा। इस प्रकार आप ही खुद के भाग्य के निर्माता है। (You Are the Creator of Your Destiny)
6th
Think only positive
स्वामी विवेकानंद का प्रेरणादायक सन्देश : “लगातार पवित्र विचार करते रहें। बुरे विचारों और संस्कारों को दबाने के लिए यही एकमात्र साधन हैं।”
Swami vivekananda ji ने यहाँ positive thinking और negative thinking के बारे में बताया है। यदि आपको negative thinking ने घेर लिया है तो इसे दूर करने के लिए आपको केवल positive thinking को अपने जीवन में अपनाना है।
बहुत से व्यक्ति अपने अंदर के negative thought को हटाने के लिए तरह तरह के प्रयास करता है लेकिन सफल नहीं हो पाते।
क्योकि वह अपने बुरे विचारों (bad thoughts) को हटाने के लिए उन्ही बुरे विचारों पर अपने mind को concentrate करते है।
और सभी जानते हैं कि हम अपने mind को जिस चीज पर concentrate करते हैं, वह चीज हमारे जीवन में बार-बार आती है।
अतः विवेकानंद जी कहते है कि negative thinking को दूर करने का सबसे अच्छा तरीका है कि positive thinking को start कर दो। जब positive thinking आपके दिमाग में जगह बनाएगी तो negative thinking खुद ही अपना वजूद खो देगी।
7th
Nothing is impossible in the world
स्वामी विवेकानंद का प्रसिद्ध उद्धरण : “संभव की सीमा जानने का केवल एक ही तरीका है, वह यह है कि असंभव से भी आगे निकल जाओ।”
स्वामी विवेकानंद जी हमें बताते हैं कि इस दुनिया में आपके लिए क्या-क्या संभव है। इसे जानने का सबसे सरल तरीका (simple way) है कि असंभव से आगे निकल जाओ और वहां पहुँच जाओ जहाँ कुछ भी असंभव नहीं है।
असंभव से आगे निकलते ही आपके लिए सब कुछ संभव हो जायेगा।
आपके अंदर वह सभी शक्तियां (powers) मौजूद है जिनके बल पर आप कह सकते है कि आपके लिए इस दुनिया में सब कुछ संभव है (everything is possible)
अर्थात इस दुनिया में आपके लिए कुछ भी असंभव नहीं है (Nothing is impossible in this world)।
जब आप असंभव से आगे निकल जायेंगे तब यह जान जायेंगे कि जीवन में अपार संभावनाएं (Huge opportunities in life) मौजूद हैं।
अतः खुद को इतना योग्य (able) बना लो कि आपके लिए कुछ भी कठिन न लगे, आपके लिए सब कुछ सरल हो जाये।
8th
Use everything in positive way
Swami Vivekananda Motivational Quotes : “जो अग्नि हमें गर्मी प्रदान करती है, वह हमें उसी गर्मी से नष्ट भी कर सकती है, यह अग्नि का दोष नहीं है।”
यहाँ Swami vivekananda ji हमें किसी भी चीज का उपयोग कैसे करें? इस बारे में बताते हैं। उन्होंने अग्नि (fire) का उदाहरण देते हुए बताया कि अग्नि हमारे लिए बहुत useful है।
जब तक हम अग्नि को उन कार्यों में लगाते हैं जिनका result अच्छा होता है, तब तक अग्नि हमारे लिए वरदान है।
लेकिन जब हम अग्नि का उपयोग गलत तरीके से करने लगते हैं तो वह किसी भी चीज को नष्ट कर सकती है और ख़राब परिणाम आ सकते हैं।
अर्थात अग्नि का काम गर्मी (heat) देना है, यह हम पर depend करता है कि हम उसका उपयोग खाना बनाने में करते हैं या अपना घर जलाने में करते हैं।
अगर आपका घर जलता है तो यह अग्नि का दोष नहीं है क्योकि यह आपके ऊपर है कि आप अग्नि का उपयोग कैसे करते हैं।
9th
Always learn in life
Swami Vivekananda Quotes In Hindi : श्री रामकृष्ण जी मुझसे कहा करते थे, “जब तक मैं जीवित हूँ, तब तक मैं सीख सकता हूँ। वह व्यक्ति या वह समाज जिसके पास सीखने को कुछ नहीं है, वह पहले से ही मौत के मुँह में है।”
यहाँ स्वामी विवेकानंद जी अपने गुरु के कहे हुए शब्दों के बारे में बताते हुए कहते हैं कि जब तक कोई व्यक्ति जीवित रहता है तब तक उसके अंदर कुछ भी सीखने की संभावनाएं (learning possibilities) रहती हैं।
किसी भी व्यक्ति का personality development हमेशा चलता रहता है।
जब तक व्यक्ति के अंदर कुछ नया सीखने की इच्छा (desire to new learn) रहती है, उसका डेवलपमेंट होता रहता है।
और जब उसके अंदर से कुछ नया सीखने की इच्छा (wish) समाप्त हो जाती है तब उस व्यक्ति को एक चलती फिरती लाश के समान माना जा सकता है।
यही बात किसी भी समाज (society) पर भी लागू होती है। कोई भी समाज कुछ नया सीखता हुआ समय के अनुसार खुद को ढालता चला जाता है, उस समाज का अस्तित्व हमेशा बना रहता है।
जो कुछ नया नहीं सीखता, वह समाज अनेक परेशानियों के चलते पतन की ओर चलता चला जाता है। अतः हमेशा कुछ नया सीखते रहना चाहिए।
10th
Every truth is always truth
Famous Thoughts of Swami Vivekananda : “किसी भी सत्य को हजारों तरीकों से बताया जा सकता है। फिर भी हर तरीका सत्य ही बताएगा।”
यहाँ Swami vivekananda ji हमें बताते है कि किसी भी मंजिल (goal) तक पहुँचने के हजारों रास्ते हो सकते हैं। हम उस मंजिल तक पहुँचने के लिए कोई सा भी रास्ता (way) अपना सकते हैं।
क्योकि हमारे द्वारा अपनाया गया कोई भी रास्ता हमें मंजिल तक पहुँचा देगा।
इस दुनिया में अरबों लोग हैं, सभी सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो यह possible है कि सफलता तक पहुँचने के भी अरबों रास्ते मौजूद हो।
यदि सभी व्यक्ति अलग-अलग रास्ता भी अपनाएं तो एक दिन सभी को पहुँचना केवल एक ही मंजिल पर है।
इसी प्रकार किसी भी सत्य (truth) को कितने भी तरीकों से बता दिया जाये लेकिन बताया गया हर तरीका सत्य के बारे में ही बताएगा।
अतः एक target बना लो और कोई भी एक अच्छा रास्ता चुन लो और दौड़ लगा दो और तब तक मत रुको जब तक आपको आपका टारगेट न मिल जाये।
————-*******————
दोस्तों! यह Best Swami Vivekananda Quotes in Hindi आपको कैसे लगे? यदि यह Hindi quotes on success by swami vivekananda आपको अच्छे लगे तो आप इन हिंदी अनमोल वचन को Share कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।
यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspirational story, Life Tips, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें।
हमारी E.Mail Id है– [email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!
Shami Vivekanand is a very grateful man
I can tell he is the successful way of my life
I like this
sir really u r great jo hume inke vicharo se avagat kiya
That’s great swamivivekanand ji hum andhkaariyon ko roshni pradaan krne keliye
Thanks,
Amul Sir ,
Mai inki vicharo ko tahe -dil se sukriyada karta hu mujhe inki vichar bahut hi badhiya se samajh raha hu.
Syami vivekanand je vicharo ko koi bhi apane andar basa le vah kabhi bhi asafal ho hi nahi sakata
आपने स्वामी विवेकानन्द जी के विचारों को बहुत ही अच्छे से Prastut किया। आज के युवा को स्वामी जी के विचारों को पढ़ना और उसे follow करना चाहिए।
अपना लक्ष्य मत भूलो
Amul jee, Superhit quotes for success in life..
amul ji ~ apne ajj ke bahke hue yubao ke liye bahut hi acche Vivekanand ji taught bataye h.. sir Maine in taught ko pada air mujhe padker bahut acche lage ..air apne friends ko share kiya…thanks
Dhanyavad Monu ji…..jab bhi koi acchi baat hame mile…dosro ko share jarur karna chaiye…….
Swami Vivekananda is a brilliant and he always given a positive thoughts and inspiring quotes to every time..Vivekananda thoughts very easy to understand and following also…once you won with the above quotes then you will always be happiest person in the world…Vivekananda words once follow then surely you will see a massive change in our life…….thank you….
Amul Sharma ji Aako mai pahle tahe-dil se shukuriya Aada karna chahta hu.jo Aapne hume itne Achche vichar
pardan kiye.
Dhanyavad Aryan ji…..”Aapki Safalta” se jude rahen……
Its good myntra to get success
What a great think
bahut achha collection hai. Hume unke vicharo ko apnana chahiye.
-khayalrakhe.com
Dhanyavad Babita ji…..yes! aajkal in vicharon ki bahut jarurat hai……
baut hi shandar likha hai
Amul Sharma sir, mujhe bahut khushi ho rahi hai. ki kisi ne me self comfidence badaya.thanks sir
Hame bhi khushi hai ki ham apne aim me successful ho rahe hain aur hamare readers ko fayeda ho raha hai…….Thanks…….
अमूल जी, विवेकानन्द जी मेरे आदर्श हैं और शायद ही मैंने स्वामी का इससे अच्छा पोस्ट पढ़ा होगा just Awesome !!
Dhanyavad! aaj ke sabhi yuvayon ko vicekanand ji ko apna ideal banana chaiye……
Param poojaneey swami vivekanand ji hm yuvao ko age badne ka bahut hi acha sandesh de gye h
Bilkul sahi kaha Anil ji aapne…..vivekanand ji ke sandesh har yuva ke liye vardan hai……
Hi Amul,
You are doing really good work by keeping our Indian Sanskriti online n lively. I would like to hear more from you dear.
Thanks.
Geeta
Thanks Geeta ji….if you want to know about me….read “About Me” page…..
युवाओ के आदर्श स्वामी विवेकानंद जी के आपने बहुत ही बढ़िया विचार प्रस्तुत किये और इनकी जिस प्रकार आपने व्यख्या की,उसका तो क्या कहना। अगर जिंदगी में इन विचारों को अपना लिया जाए तो जिंदगी में जीना सफल हो जाएगा।
Aapko explanation accha laga….aapka Dhanyavad!
VERY POWERFUL MOTIVATIONAL WORDS
its a great collection, loved reading this. These types of msgs helps us to be more confident and to believe in ourselves.
Very thanks….Stay connected with “AapkiSafalta”…….
अमूल जी नमस्कार, आपने स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को जिस तरह से प्रस्तुत किया है वह काबिलेतारीफ है। हमें जिद के साथ अपनी जिंदगी में इस सीख के साथ चलना होगा, तभी इनकी प्रासंगिता हमारे जीवन में बनी रहेगी।
Dhanyavad Durga Pandey ji…….sahi kaha aapne ki agar positive result lena hai to hame jid ke sath in baton ko apne jeevan me apnana hoga….
अमुल जी, स्वामी विवेकानंद जी के सफलता पर दिए गए सभी संदेश हमें जीवन में आगे बढने के लिए प्रेरित करते है। शेयर करने के लिए धन्यवाद।
Dhanyavad Jyoti ji……sach me, vivekananda ji ka jeevan bahut impressive aur inspiring tha……
swami Vivekanand के बारे में बहुत ही प्रेरणादायक लेख पढने को मिला. विवेकानन्द जी द्वारा सफलता पर दिए गये संदेश आज के युवाओ के लिए अमृत के समान है.
Dhanyavad Surendra ji…..sach hai ki aaj ke yuva logo ko Vivekananda ji ke suvichar bahut jaruri ho gaye hain……
बहुत ही सुंदर और प्रासंगिक लेख की प्रस्तुति। आज के दौर में विवेकानंद की प्रासंगिकता और अधिक बढ़ गई है। हम सभी को उनके मूल्यवान विचारों को दिल से आत्मसात करना चाहिए। बहुत खूब।
Dhanyavad Jamshed ji…..sach kaha aapne ki vivekananda ji ke messages ki aajkal bahut jarurat hai….yahi sochkar maine inhe likha hai aur explain bhi kar diya hai taaki sabhi log inka sahi means samajh sake…..ummeed karta hu ki yeh Readers ko pasand aayenge…..