जीवन में सफलता के 10 मूलमंत्र | Success In Life Tips

Success In Life Tips : यदि किसी दिन शाम के समय (Evening Time) आप समुंद्र के किनारे अपने किसी दोस्त (Friend) के साथ घूमने जाते हैं और तभी कुछ देर बाद आपका दोस्त यह कहे कि “चलो तैराकी (Swimming) करने चलते हैं” और यदि आपको तैरना नहीं आता हो तो क्या आप अपने दोस्त के साथ उस शाम का आनंद ले पाएंगे?

नहीं ले पाएंगे! और सोचेंगे कि काश मुझे भी तैरना आता होता!

success in life tips hindi
Success In Life Tips

लेकिन यदि आपको तैरना आता होता तो आप तैराकी का अपने दोस्त के साथ आनंद लेते।

आपका जीवन (Life) भी एक समुंद्र (Sea) की ही तरह है। यदि आप जीवन के समुंद्र में तैरना जानते हैं तो आप अपने परिवार (Family) और दोस्तों के साथ इसमें तैरने का आनंद ले पाएंगे।

वरना यह ही कहेंगे कि काश मुझे ऐसा करना आता होता!

इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज मैं आपको कुछ ऐसी बातें बताना चाहता हूँ जिनका यदि आप ध्यान रखें तो जीवन के समुंद्र में तैरना आसान हो जायेगा।

दोस्तों इन Success In Life Tips पढ़ने से पहले आपको बता दूँ कि यदि जीवन में सफल होना है तो जीवन के समुंदर में तैरना तो सीखना ही होगा।

साथ ही जो हमने सीखा है उसे दूसरे लोगों को भी सिखाना होगा। मजा अकेले सफल होने में नहीं बल्कि मिलकर सफल होने में है।

जीवन में सफलता के 10 मूलमंत्र

10 Success In Life Tips In Hindi

इन बातों को ध्यान से पढ़िए और इन्हें अपने जीवन में अपनाकर उसको आसान बना लीजिये क्योकि जीवन में सफलता (Success in life Tips) के लिए इन बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है–

1- सफलता के रास्ते में परेशानी आएँगी, तैयार रहें

यदि आप शहद (Honey) खाना चाहते हैं तो आपको इस बात के लिए भी तैयार रहना चाहिए कि मधुमक्खियाँ आपको जरूर काटेंगी।

कहने का मतलब यह है कि यदि आप कोई अच्छा कार्य (Good work) करना चाहते हैं या सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको रास्ते में पड़ने वाली परेशानियों (Problems) और कठिनाइयों (Difficulties) का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।

यदि आप तैयार हैं तो कदम बढ़ा दीजिए।

2- Time Killer लोगों से बचकर रहें

जिन लोगों के पास खाली समय (Free time) होता है, वह हमेशा काम करने वाले लोगों का समय बर्बाद (Time waste) करते हैं।

आपको जीवन में हमेशा ऐसे लोगों से बच कर रहना चाहिए।

यदि आपके जीवन में इस समय ऐसे लोग हैं तो वह आपको उतना सफल (Success) नहीं होने देंगे जितना आप उनसे दूर रहकर सफल हो सकते हैं।

3- एक अच्छी Success Planning जरूर बनायें

जीवन में कोई भी कार्य अचानक या संयोग से (तुक्के से) नहीं होते। और अगर ऐसा हो भी जाता है तो ऐसे काम स्थायी (Stable) नहीं होते।

आपके वही कार्य आपका जिंदगी भर साथ देते हैं जिनको आपने सोच समझकर और एक योजना (Planning) बनाकर किया हो।

अतः संयोग (Coincidence) में नहीं बल्कि अच्छी योजना में विश्वास (Believe in Good Planning) रखिये।

4- लोग आपको बातों से नहीं बल्कि कार्यों से जाने

आपके द्वारा बोले गए शब्दों (Words) से अधिक महत्वपूर्ण आपके कार्य (Work) होते हैं। जीवन में हमेशा ऐसा करो कि लोग आपको आपकी बातों से नहीं बल्कि आपके कार्यों से जाने।

यानि आप किसी कार्य को करने के लिए कहते हैं तो यह बात महत्वपूर्ण नहीं है। लेकिन यदि आप उस कार्य को पूरा कर देते हैं तो यह बात महत्वपूर्ण है।

यही जीवन की असली सफलता (Success In Life Tips) है।

5- वही कार्य करें जिसके परिणाम अच्छे हों

आपको कोई भी काम करने से पहले हमेशा दूर की सोच (Think for future) कर चलना चाहिए।

इसके लिए आप जो भी कार्य करने जा रहे हैं, उसे करने से पहले यह जरूर सोच लेना चाहिए कि इसके क्या परिणाम होंगे। यदि Positive result हों तो कार्य को शुरू कर देना चाहिए।

अतः अपनी सोच को ऐसा बनायें कि किसी कार्य के भविष्य में क्या परिणाम होंगे, इसकी परख आप कर सकें।

6- समय पैसे से ज्यादा मूल्यवान है

समय धन से अधिक मूल्यवान होता है (Time is more valuable than money)। अतः आपको धन के साथ ही साथ समय का भी ध्यान रखना चाहिए।

ऐसा इसीलिए कहा जाता है क्योकि धन को आप खोने के बाद भी प्राप्त कर सकते हैं लेकिन यदि एक बार समय को खो दिया तो उसे किसी भी कीमत पर प्राप्त नहीं किया जा सकता।

7- सफलता शॉर्टकट से नहीं मिलती

जीवन के बहुत से कार्य ऐसे होते हैं जिनमे शार्टकट से काम नहीं बनता। अतः आपको प्रत्येक कार्य में shortcut की तलाश नहीं करनी चाहिए।

किसी भी कार्य में जितनी ऊर्जा (Energy) की जरूरत होती है, उतनी ऊर्जा तो आपको खर्च करनी ही चाहिए तभी वह कार्य सही से हो पायेगा और Positive result दे पायेगा।

8- जीवन 10 गियरों वाली बाइक की तरह है

हमारा जीवन 10 गियर (Gear) वाली मोटरसाइकिल की तरह होता है। इन 10 गियरों में से बहुत से गियरों की हमें जानकारी नहीं होती और यदि होती भी है तो हम अपने जीवन में बहुत से गियरों का इस्तेमाल ही नहीं करते।

अतः यह बात आप समझ लें कि जितना अधिक गियरों का प्रयोग आप करेंगे, उतने ही आप सफल (Successful) कहलायेंगे।

9- जरुरी कार्य सबसे पहले करें

जीवन में बहुत से कार्य होते हैं। अच्छे व्यक्ति (Good person) वह होते हैं जो इन सभी कार्यों को पूरा करते हैं और सफल व्यक्ति (Successful person) वह होते हैं जो इन सभी कार्यों को प्राथमिकता (Priority) के हिसाब से पूरा करते हैं।

अर्थात हमें यह जरूर ध्यान देना चाहिए कि कौन सा कार्य पहले करना है और कौन सा कार्य बाद में करना है। यदि इस बात का ध्यान रखेंगे तो सफलता आपको जरूर मिलेगी।

10- समस्या आये तो तुरंत समाधान सोचो

यदि आपको कोई साँप (Snake) मिलता है तो उसे मार दें। आपको साँपों पर कमेटी बैठाने की कोई जरूरत नहीं है।

इसका मतलब यह है कि यदि आपके जीवन में कोई परेशानी आये तो आपको तुरंत उसे दूर करने के बारे में सोचना शुरू कर देना चाहिए और दूर कर देना चाहिए।

ऐसा नहीं करना चाहिए कि उस परेशानी (Problem) को लेकर बैठ जाएं और सबको बताएं लेकिन उसके समाधान (Solution) के बारे में नहीं सोचें।

————-*******————

दोस्तों! इन Best Success In Life Tips को Use करके आप अपनी Life में बहुत आसानी से Progress कर सकते हैं। बस आपको दी गयीं प्रत्येक Great Tips और Success Mantra को अपने जीवन में Follow करना होगा। यदि यह Tips आपको अच्छे लगे तो आप इस Post को Share कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।

यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspirational story, Success Tips, Quotes या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें।

हमारी E.Mail Id है– [email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!

56 thoughts on “जीवन में सफलता के 10 मूलमंत्र | Success In Life Tips”

    • Yadi result har baar same aa raha hai to koshish chhor deni chaiye aur yadi improvement hota ja raha hai to koshish tab tak jari rakhni chaiye jab tak safalta na mil jaye…………

      Reply
  1. Amulji, aapne bahut hi sundar shabdon me indagi me kamyab hone ka rasta bata diya hai, jise padhkar har ek vyakti prerit hoga.

    Reply
  2. साँप को मारने वाला उदाहरण अच्छा नहीं लगा। आप कोई और दृष्टांत भी दे सकते थे।

    Reply
  3. धन्यवाद, पढ़ कर के मेरा हौसला बना उम्मीद करता हूं बातों से सभी का मनोबल बड़ा होगा

    Reply
  4. sir आપकी motivated tips हમારી life me कुछ effect ખરૂર लाएगी
    Thanks for motivational tips

    Reply
  5. Sir you tell nice mantra for success time to time that give us mantra sir good explain very useful information….right way of success

    Reply
    • धन्यवाद अनिल जी….आप ऐसे ही मेरा हौसला बढ़ाते रहें।

      Reply
    • Aapke btaye raste success k key points h jisse Mai inspire hue mera vishwas kehta h apne ye tips bahot kaam ayenge ek din success b honge thank you so much

      Reply

Leave a Comment