Speech On Aim of My Life
मेरे जीवन का उद्देश्य क्या है? (What is Aim of My Life) आपके जीवन का उद्देश्य क्या है? (Aim of Your Life) आखिर हम सभी के जीवन का उद्देश्य क्या है?(Aim of Our Life) यह एक ऐसा प्रश्न है जो हम सभी को खुद से सबसे पहले पूछना चाहिए।
यदि हमें अपने जीवन का सटीक उद्देश्य पता होगा तो हमारे सफल होने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी।
आइये सफल होने के लिए सबसे पहले इसी टॉपिक पर बात करते हैं और जानने की कोशिश करते हैं कि “मेरे जीवन का उद्देश्य क्या है?” (Speech on Aim of My Life)
क्या मैं जो कुछ भी इस दुनिया से चाहता हूँ, वह सब कुछ मिल जाना मेरे जीवन का उद्देश्य है?
या दुनिया मुझसे जो चाहती है उसे दे देना ही मेरे जीवन का उद्देश्य है? (Essay on Aim of My Life)
सबसे पहले यह जान लेना जरुरी है कि दुनिया में कोई भी व्यक्ति अकेले के दम पर कोई सफलता प्राप्त नहीं कर सकता।
यदि किसी व्यक्ति को सफलता मिली है, फिर चाहें वह उसकी खुद की सफलता हो लेकिन उस व्यक्ति की सफलता के पीछे बहुत से लोगों का हाथ होता है।
वो लोग चाहें उसके परिवार के हों, उसके रिलेटिव हों या कोई भी अंजान व्यक्ति हों।
प्रकृति का एक नियम (Rule of Nature) यह है कि जिस व्यक्ति ने जितनी बड़ी सफलता हासिल की है, उसके पीछे उतने ही ज्यादा लोग उसकी सहायता कर रहे थे।
और जितनी छोटी सफलता हासिल की है, उसके पीछे उतने ही कम लोग उसकी सहायता कर रहे थे।
यहाँ बहुत से लोग सफल होने में हमारी सहायता करते हैं। यह सहायता डायरेक्ट भी हो सकती है और इंडाइरेक्ट भी हो सकती है।
दुनिया में यही नियम काम करता है। यानि हमें जितनी बड़ी सफलता (Big Success) प्राप्त करनी होती है, हमें उतने ही ज्यादा लोगों के हेल्प की जरुरत होती है।
अब यहाँ एक प्रश्न यह आता है कि कोई हमारी सहायता क्यों करेगा?
लोग हमारी सफलता को पाने में हमारी हेल्प क्यों करेंगे?
लोगों के पास सहायता करने के पीछे कोई कारण तो होना चाहिए?
लोगों को सहायता करने पर कुछ तो फायदा मिलना चाहिए? वरना कोई ऐसे ही हमारी हेल्प क्यों करेगा?
इसका सीधा सा उत्तर है यदि हम चाहते हैं कि लोग हमारी सहायता करें तो हमें लोगों को कुछ देना होगा।
आखिर आप लोगों को क्या दे सकते हैं जिसके बदले में वह सभी आपकी सहायता करें?
इसका सटीक उत्तर है- वैल्यू (Value)। जी हाँ! यदि आप लोगों के जीवन में कुछ वैल्यू जोड़ सकें तो वह आपकी सहायता करने को तुरंत तैयार हो जायेंगे।
आप लोगों के जीवन में जितनी ज्यादा वैल्यू जोड़ेंगे, वह आपकी उतनी ही ज्यादा सहायता करेंगे। आइये इसे और सरल बना देते हैं।
यदि मुझे सफलता प्राप्त करनी है तो मुझे खुद की मेहनत के साथ ही साथ लोगों की हेल्प की भी जरुरत होगी।
मैं जितनी बड़ी सफलता पाना चाहता हूँ, उतने ही ज्यादा लोगों की सहायता मुझे प्राप्त करनी होगी।
अब लोग मेरी सहायता क्यों करेंगे? इसके लिए मुझे लोगों के जीवन में कुछ ऐसी वैल्यू जोड़नी होगी जिससे उनका जीवन पहले से ज्यादा अच्छा या आसान हो जाये।
तो अब मेरे जीवन का उद्देश्य (Aim of My Life in Hindi) अधिक से अधिक लोगों के जीवन में वैल्यू को जोड़ना होना चाहिए।
मैं जितने ज्यादा लोगों के जीवन में वैल्यू को जोड़ सकूंगा, उतने ही ज्यादा लोग मेरी सहायता करने के लिए तैयार होंगे।
अब जितने ज्यादा लोग मेरी सहायता करेंगे, उतनी ही बड़ी सफलता मुझे प्राप्त होगी।
अब यहाँ पूर्ण रूप से क्लियर है कि मेरे जीवन का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों के जीवन में अच्छी वैल्यू को जोड़ना है ताकि लोगों का जीवन पहले से अधिक अच्छा और आसान हो जाये।
आइये इसे एक उदाहरण के द्वारा समझने की कोशिश करते हैं। आपने बिल गेट्स (Bill Gates) के बारे में तो जरूर सुना होगा।
बिल गेट्स को दुनिया के इतने ज्यादा लोगों की सहायता मिली कि लोगों की हेल्प की वजह से ही वह दुनिया के सबसे अमीर इंसान (Richest man of the World) बन पाए।
प्रश्न है कि लोगों ने उनकी क्या हेल्प की? उत्तर है कि लोगों ने उन्हें पैसे दिए। यह पैसा कुछ लोगों ने उन्हें एक बार दिया और अधिकतर लोगों ने हर साल दिया।
लोगों ने बिल गेट्स को पैसा क्यों दिया? लोगों ने उन्हें पैसा इसलिए दिया क्योंकि बिल गेट्स ने लोगों के जीवन में माइक्रोसॉफ्ट के रूप में वैल्यू को दिया जिससे लोगों का जीवन अच्छा और आसान हो गया।
अब जितने ज्यादा लोगों के जीवन को बिल गेट्स ने आसान बनाया यानि जितने ज्यादा लोगों को उन्होंने वैल्यू (Microsoft Windows) दी उतने ही ज्यादा लोगों ने पैसे देकर बिल गेट्स की हेल्प की।
पूरी दुनिया को उन्होंने वैल्यू दी तो पूरी दुनिया के लोगों ने उनकी सहायता की। परिणाम सबके सामने है। बिल गेट्स दुनिया के सबसे अमीर इंसान बन पाए।
यहाँ सच यह है कि बिल गेट्स के जीवन का उद्देश्य दुनिया का सबसे अमीर इंसान बनना नहीं था बल्कि उनके जीवन का उद्देश्य तो अधिक से अधिक लोगों के जीवन को आसान और अच्छा बनाना (अर्थात उनके जीवन में वैल्यू को जोड़ना) था।
वो तो अपने उद्देश्य को पूरा कर रहे थे, बदले में लोगों ने उनकी इतनी सहायता की कि उन्हें दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति बना दिया।
इसी प्रकार मेरे जीवन का उद्देश्य (Aim of My Life) सफलता प्राप्त करना नहीं बल्कि लोगों के जीवन में वैल्यू को जोड़ना है।
लोगों के जीवन में मैं “आपकी सफलता के बेहतरीन आर्टिकल्स” के रूप में वैल्यू जोड़ता जा रहा हूँ। यहाँ मेरा उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक अपने आर्टिकल्स को पहुंचाना है और उन्हें वैल्यू देना है।
इसके बदले में मुझे लोगों की सहायता जरूर मिलेगी, ऐसी मैं आशा करता हूँ लेकिन लोगों से सहायता प्राप्त करना मेरा उद्देश्य नहीं है।
यदि लोगों को मेरे द्वारा दी गयी वैल्यू अच्छी लगेगी तो सहायता मिलना तय है। यही प्रकृति का नियम है और यह नियम इस दुनिया में बहुत अच्छे से कार्य करता है।
यदि आप सभी भी अपने जीवन का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों के जीवन को अच्छा और आसान बनाने अर्थात उन्हें वैल्यू देने का रखें तो प्रकृति का यह नियम आप पर भी लागू होगा।
Follow These Steps to giving “Value”
“मेरे जीवन के उद्देश्य” (Aim of My Life) को आप निम्नलिखित स्टेप्स में बना सकते हैं-
1- सबसे पहले आपको एक ऐसी स्किल (Skill) सीखनी होगी जिसकी हेल्प से आप लोगों को वैल्यू दे सकें। यह स्किल आपको इतनी अच्छी तरह सीखनी चाहिए कि आप उसमे मास्टर हो जाओ।
2- अब आपको ऐसा सिस्टम बनाना होगा जिससे अपनी स्किल से लोगों के जीवन में आप वैल्यू ऐड कर सकें।
3- अब आपका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों के जीवन को अच्छा और आसान बनाना होना चाहिए
4- जब लोगों को लगेगा कि आप उनके जीवन को अच्छा बना रहे हैं तो वो आपको बदले में सहायता देना शुरू कर देंगे।
5- जितनी ज्यादा सहायता आपको मिलती जाएगी, उतने ही ज्यादा आपको अपने प्रयास बढ़ाने होंगे। इन स्टेप्स को आपको जीवन भर लगातार करना होगा। परिणाम इतना अच्छा होगा कि आप कल्पना भी नहीं कर सकते।
मैं आशा करता हूँ कि आपको मेरे द्वारा इस आर्टिकल में दी गयी वैल्यू अच्छी लगी होगी और इस वैल्यू को आप अपने जीवन को अच्छा और आसान बनाने में जरूर करेंगे।
————-*******————
दोस्तों! यह Speech on Aim of My Life in Hindi आपको कैसी लगी? यदि यह Essay on Aim of My Life से रिलेटेड आर्टिकल आपको अच्छा लगा तो आप इस लेख को Share कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।
यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Life Tips, Inspiring Poem, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें।
SHAANDAAR ARTICLE SIR MAINE ISSE BAHUT KUCH SEEKHA .HAMEIN PAANE KI JAGAH DENE PAT FOCUS KARNA CHHAHIYE
VRY GOOD TIPS FOR ME AND EVERYONE I WILL FOLLOW IN-SHA ALLAH
Bahut hi acha likha hai.