सूरज की सुर्ख रोशनी से हमारा दिन शुरु होता है और शाम को सूर्य अस्त के एक सुन्दर नज़ारे के साथ हमारे दिन का समापन होता है।
फिर शुरू होती है काली रात लेकिन जिसे हम लोग रंग बिरंगी रोशनियों की सहायता से बहुत खूबसूरत बना लेते हैं।
इस प्रकार हर दिन हमारे लिए अपनी जिंदगी का २४ घंटे हमें देकर जाता है।
इस छोटे Time में हम सभी कुछ न कुछ अपने Life में अच्छा करना चाहते हैं।
हर किसी को Successful होना है, हर किसी को अपने Life में Settle होना है, हर किसी का उद्देश्य कुछ अच्छा और लाजबाब करने का होता है लेकिन फिर भी हम हर रोज अपने समय का सही उपयोग (Right use of Time) नहीं कर पाते है।
कहीं न कहीं हमसे ऐसी चूक हो रही है जिसकी वजह से हम जो चाहते हैं वह हमें मिल नहीं पाता।
हमें चाहिए हम जो चाहते है, अपनी जिंदगी में जो करना चाहते है, हमारा जो सपना (Dream) है….. हमें तो वही चाहिए लेकिन यह मिलेगा कैसे?
दोस्तों, हमें अपनी जिंदगी को बेहतर और सफल बनाने के लिए अपनी जिंदगी की कुछ आदतों को सुधारना पड़ेगा।
आपको प्रत्येक दिन छोटी छोटी आदतों को अपनी लाइफ में जोड़ना पड़ेगा क्योंकि कोई एक दिन में बड़ा सक्सेसफुल आदमी नहीं बन सकता है।
जिस प्रकार बड़ा वृक्ष एक दिन में बड़ा नहीं होता है, अपने वजूद में आने से पहले वह एक छोटा सा बीज होता है, फिर वह अंकुरित होता है, बदलते मौसम की मार सहता है, तपती धूप सहता है, बारिश में भींगता है, आँधी-तूफान में डंटा रहता है, तब कहीं जाके एक विशाल पेड़ बन पाता है।
इसलिए हमें अपने जिंदगी को Beautiful और Successful बनाने के लिए हर रोज एक सकारात्मक वादा (Positive promise) करना चाहिए।
एक ऐसा वादा जो आप हर रोज खुद से करेंगे, एक ऐसा वादा जिसे आप हर रोज अपने जीवन में अपनाएंगे।
दोस्तों, क्या आप अपने जीवन में कुछ अच्छा, खास और कुछ अलग करना चाहते हैं? अगर हाँ तो मेरे साथ आगे बढिये।
वैसे हर कोई अपने जिंदगी में कुछ अलग करना चाहता है, हर कोई सफल होना चाहता है लेकिन हम जिस प्रकार अपनी जिंदगी जीना चाहते हैं क्या आपने सोचा है हमारी Life हमारे सपनों के अनुसार या जैसे हम चाहते है वैसा जी रहे हैं ?
नहीं न!
तब मैं लाया हूं आपके लिए अपनी एक तरकीब (Technic) जिसे आपको हर रोज सुबह करना होगा।
सबसे पहले सुबह उठकर योगा आदि कर लीजिए जैसा मैं करता हूं। उसके बाद मैं एक पन्ना (Page) लेता हूं, उस पर उस दिन का एक वादा लिखता हूँ। मैं जो उस दिन करना चाहता हूँ वह उस पेज पर लिखता हूँ।
मैं अपनी Life किस प्रकार जीना चाहता हूं? यह उस पेज पर लिखता हूँ। और इसका फायदा यह होता है कि जो मैं चाहता हूँ और उस पेज पर लिखता हूँ, वह मैं अपनी लाइफ में करने लगता हूँ।
मुझे कुछ ही दिनों में वह सब कुछ मिलने लगता है जो मैंने पन्नों पर लिखा था। मैं अब काफी हद तक वैसी लाइफ जीने लगा हूँ जैसी मैं चाहता था। आप भी इस Technic को प्रयोग में ला सकते है।
मैं आपसे अपना दिन शुरु होते ही लिखे गए Notes का कुछ पार्ट share करना चाहता हूं, मैं आपसे वह कुछ वादे (Promises) शेयर करना चाहता हूँ जो मैं अपने साथ रोज सुबह करता हूं… समझ लीजिये मैं रोज खुद के साथ एक Positive Agreement करता हूँ।
यह तरीका शुरू करने से पहले आप कुछ जरुरी बातें जान लीजिये जो आपको अपनानी होंगी और जिन्हें मैं भी Follow करता हूँ–
1- आपको हर रोज खुद से बहुत से वादे नहीं बल्कि कोई एक वादा करना चाहिए अर्थात रोज एक Promise करना चाहिए।
2- हर रोज किये गए वादे को कुछ भी हो आपको उसी दिन से फॉलो करना चाहिए।
3- आपका किया गया प्रत्येक Promise सुबह के समय ही किया जाना चाहिए।
4- आप जो भी चाहते हैं उसे एक नए पेज पर आपको जरूर लिखना चाहिए और कम से कम 10 बार उसे उसी समय पढ़ना चाहिए। आप एक डायरी भी बना सकते हैं।
5- अपने खुद से किये गए वादे को लिखते समय और उसे फॉलो करते समय खुद पर और उस God पर जिसे आप मानते हैं, विश्वास रखना चाहिए।
आइये अब पढ़िए दिन शुरु होने के साथ मेरा खुद से किया गया Positive Agreement या वादों के वह पार्ट जिन्हें आप भी अपना सकते हैं या जो सक्सेस आप चाहते हैं उसी हिसाब से बना सकते हैं–
1. मैं अतीत (Past) में जो अच्छा काम नहीं पाया हूँ ,वो अब वर्तमान (Present) में जरूर करूंगा।
2. मैं सफल होने के लिए पैदा हुआ हूँ तो हमेशा सफलता (Success) का ही प्रयास करूँगा।
3. आज मैं सबसे अच्छी तरीके से बात करूंगा। किसी का दिल नहीं दुखाऊंगा।
4. आज मैं अपने ऊपर Negativity को बिलकुल भी हावी नहीं होने दूंगा।
5. आज मैं अपने दिल की बात मानूंगा। और मेरे आज के सभी काम दिल से होंगे।
6. आज मैं दिन भर खुश रहूंगा। मेरे पास अगर हजार वजह हैं दुखी होने के और केवल वजह है खुश होने की तो मैं खुश रहूँगा।
7. मैं किसी एक वजह से खुद को खुश या नाराज नहीं करूंगा।
8. मैं बेकार की बातें नहीं सोचूंगा। केवल अच्छा ही सोचूंगा।
9. आज मैं अपने दिमाग को किसी नई Innovation के लिए प्रेरित (Motivate) करूंगा।
10. कुछ भी हो जाये आज जरुर में कुछ नया और अच्छा करूंगा।
11. इस दुनिया में सब मेरे अनुसार हो, इसकी मैं उम्मीद नहीं करूंगा।
12. किसी व्यक्ति के सिर्फ एक पहलू को देखने के बजाय उसके दूसरे सकारात्मक पहलू (Positive aspects) को भी देखने का प्रयास करूंगा।
13. मैं जैसा हूँ , वैसा ही रहने का कोशिश करूंगा।
14. मैं किसी दूसरे से अपनी तुलना नहीं करूंगा।
15. मेरी जिंदगी सेकंड दर सेकंड कम हो रही है, इसलिए आज मैं अपना समय बरबाद (Time waste) नहीं करूंगा।
16. मैं अपने गुस्सा पर नियंत्रण (Anger control) करूंगा। जब भी गुस्सा आएगा उसे किसी भी प्रकार से शांत करूँगा।
17. मैं अपने अतीत से सबक लूंगा। अतीत में की गयीं गलतियों को अब नहीं दोहराऊंगा।
18. लोग मेरे बारे में क्या सोचते है? इस पर ध्यान नहीं दूंगा..बल्कि मैं खुद के बारे में क्या सोचता हूं?इस पर ध्यान दूंगा।
19. अब काम को टालूंगा नहीं जिस काम को जब करना है तब ही करूंगा क्योंकि Expiry date पार कर जाने के बाद लाखों की वस्तु भी बेकार हो जाती है।
20. इस Universe में मैं Special हूँ, यूनिक हूँ, आज के दिन कुछ Special जरूर करूंगा।
तो दोस्तों देर किस बात की है, आज से ही इसकी शुरुआत कर दीजिये। फिर देखिये आपका जीवन कैसे बदल जाता है। निश्चित है कि आप सफलता की ओर बढ़ने लगेंगे।
By- Raj Kumar Yadav
Email : [email protected]
“Way To Success By Positive Words” यह Hindi Article हमें राज कुमार यादव जी ने भेजा है जो गोपालगंज, बिहार से हैं। राज जी को Poems and Articles लिखने का बहुत शौक है। राज कुमार जी का बहुत बहुत धन्यवाद ! हम राज कुमार जी को उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनायें देते है।
————-*******————
दोस्तों! यह One Way To Be Successful In Life आपको कैसा लगा? यदि यह Hindi Article on “Morning Tips About Positive Words” आपको अच्छा लगा तो आप इस हिंदी लेख को Share कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।
यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Life Tips, Inspiring Poem, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें। हमारी E.Mail Id है– [email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!
Very nice your post.
Please visit my blog and guide me.
बहुत अच्छा लेख लिखा है आपने
आपका विचार जीवन में सफलता पर अच्छी है. आपका यह आर्टिकल अच्छा है.
बेहद शानदार लेख !!
साझा करने के लिए दिल से धन्यवाद 🙂
BEST TIPS FOR SUCCSES
Bahut hi anmol vichaar hai,Thanks for sharing.
Sach me aap vi kisi ki jindgi ko bana sakte hai
Thanks dil se sukriya karte hai ham ye post karne ko
Nice post, keep up the good work.
हमेशा की तरह बहुत ही अच्छी जानकारी। Share करने के लिए धन्यवाद। 🙂
bahut badhia best tips ever
बहुत-बहुत धन्यावाद श्री अमूल शर्मा जी इस तरह के प्रेरक लेख उपलब्ध कराने के लिए और नये लेखकों को प्लेटफार्म प्रदान करने के लिए आप जैसा व्यक्तित्व से प्रभावित होकर हमने भी एक ब्लॉंग बनाया है. जिसमें प्रेरक कहानियॉं,सुप्रभात,पुरानी कहावतें और अन्य भी बहुत कुछ शामिल है,
इक बार समय निकालकर ब्लॉग पर विजिट अवश्य करे,और मार्गदशन करें बेहतर ब्लॉंग निर्माण केि लिए.
nice and motivational information
Wow! NYC Post, I Loved It!
सच में,आपने बहुत ही अनमोल जानकारी हमसे Share की है…..
नहीं ,तो हम खच्चरों की तरह ही Life बीता देते …