तू सिर्फ चले चल Hindi Kavita On Nothing Is Impossible

जीवन में सफलता (Success in Life) का रास्ता सीधा न होकर टेढ़ा मेढ़ा होता है।

सफलता के सफर में कभी सीधा रास्ता मिलता है तो हम बहुत आराम से आगे बढ़ते रहते हैं। लेकिन जब कभी यह रास्ता कठिन हो जाता है तो हम परेशान हो जाते हैं।

poem nothing is impossible hindi
Nothing Is Impossible

ऐसे समय में कुछ लोग रास्ता ही बदल लेते हैं जो कि बहुत गलत होता है। लेकिन कुछ हिम्मती (Courageous people) और आत्मविश्वासी लोग (Confident people) भी होते हैं जो कितना भी कठिन रास्ता आ जाये, बिलकुल नहीं घबराते हैं और लगातार चलते रहते हैं।

हो सकता है जब सफलता का रास्ता (Way of Success) कठिन हो जाये तो उनकी स्पीड कुछ कम हो जाये लेकिन आगे बढ़ना लगातार जारी रहता है। और एक दिन ऐसा आता है जब ऐसे उत्साही लोग अपनी मंजिल (Goal) प्राप्त कर लेते हैं।

दोस्तों! आज मैं आपके लिए जो हिंदी कविता (Hindi Kavita) लेकर आया हूँ वह आपको अपनी मंजिल (Target) की ओर बढ़ने तथा कभी न रुकने और लगातार चलने के लिए प्रेरित (Motivate) करेगी।

यह हमारी Best Hindi Poems में से एक है जो आपको Inspire करेगी। यह Motivational Poem In Hindi आप जब भी पढ़ेंगे तो आप अपने अंदर एक नई ऊर्जा (New Energy) का संचार पाएंगे।

कृपया इस Hindi Poem On Nothing Is Impossible को धीरे धीरे पूरी पढ़िए और सफलता की राह में आगे की ओर बढ़ जाइये–

तू सिर्फ चले चल

Inspirational Poem In Hindi

सुन..सुन..मेरे..साथी..मेरे..बंधु..मेरे..भाई

तू सिर्फ चले चल

लम्हा लम्हा पल पल

मन की गीत गाये जा

दुनिया को बताये जा

सुनो! तुम कुछ भी कर सकते हो

तुम कुछ भी बन सकते हो

————-*******————

परबत का अकड़ तोड़ दे, तू माँझी बन जा रे

आँधियों का रुख मोड़ दें, परबत सा तू तन जा रे

नये रास्ते बनाकर, तू पैरों के निशां छोड़ते जा

चांद के पार जाना है, धरती-आसमां छोड़ते जा

सुन..सुन..मेरे..साथी..मेरे..बंधु..मेरे..भाई

तू सिर्फ चले चल

कर दें हलचल हरपल

मन के गीत गाये जा

सारे ग़मों को भूलाये जा

सुनो! तुम कुछ भी कर सकते हो

तुम कुछ भी बन सकते हो

————-*******————

एक मंजिल है जो तेरा रास्ता देख रही है

रास्ते में पहाड़ है, नदी है और समंदर है

उड़ जा, बन के Cyclone, सबको अपने अंदर समाए जा

ना कोई तेरा Comfort Zone, सभी Zone पार किये जा

सुन..सुन..मेरे..साथी..मेरे..बंधु..मेरे..भाई

तु सिर्फ चले चल

पार कर हर दलदल

मन के गीत गाये जा

दुनिया को हिलाये जा

सुनो! तुम कुछ भी कर सकते हो

तुम कुछ भी बन सकते हो

————-*******————

दुनिया कुछ नहीं, पकड़म पकड़ी का खेल है

बच गये तो Pass, पकड़ा गया तो तू Fail हैं

हार को हार न मान, इसे जीत का जरिया बना

हिम्मत रख तो सही, मरूस्थल में दरिया बहा

सुन..सुन..मेरे..साथी..मेरे..बंधु..मेरे.भाई

तु सिर्फ चले चल

बनके आवारा बादल

मन के गीत गाये जा

अपनी हस्ती बढ़ाये जा

सुनो! तुम कुछ भी कर सकते हो

तुम कुछ भी बन सकते हो

————-*******————

By- Raj Kumar Yadav

Email : [email protected]

“तू सिर्फ चले चल (Just Move On)” यह कविता (Hindi Poetry) हमें राज कुमार यादव जी ने भेजी है जो गोपालगंज, बिहार से हैं। राज जी को कवितायेँ लिखने का बहुत शौक है। राज कुमार जी का बहुत बहुत धन्यवाद ! हम राज कुमार जी को उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनायें देते है।

————-*******————

दोस्तों! यह Short Hindi Poems आपको कैसी लगी? यदि यह Hindi Poetry on “Nothing Is Impossible” आपको अच्छी लगी तो आप इस हिंदी कविता को Share कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।

यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Life Tips, Inspiring Poem, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें। हमारी E.Mail Id है– [email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!

17 thoughts on “तू सिर्फ चले चल Hindi Kavita On Nothing Is Impossible”

  1. It inspire me so much. This poem is worthy for those who wants to do something in life. Thanks for sharing

    Reply

Leave a Comment