इंटरव्यू में पूछे जाने वाले 10 प्रश्न Interview Questions And Answers

जब भी हम किसी Job Interview में जाते हैं तो हम उसकी तैयारी करते हैं। सबसे पहले हमारे मन में आता है कि यदि हमें कुछ Important Job Interview Tips पता चल जाए तो हमें Interview को Face करने में परेशानी नहीं आएगी और हम Job Interview में Success भी हो जायेंगे।

Contents show

Good Job Interview Tips जानने के लिए आप हमारा यह Job Interview Article जरूर पढ़िए– “इंटरव्यू में सफल होने के 15 टिप्स Job Interview Tips In Hindi”

interview questions answers hindi
Interview Questions And Answers

दोस्तों, Job Interview के दौरान हमसे कुछ Common Interview Questions पूछे जाते हैं। जो लोग Job Interview देने जा रहे हैं, चाहें वह Government Job Interview हो या Private Job Interview हो, सभी में कुछ Basic Interview Questions पूछे जाते हैं।

आपके मन में हमेशा यही प्रश्न रहता है कि आखिर वह कौन से Job Interview Questions हैं जो हमसे पूछे जा सकते हैं।

अगर आप कुछ Common Interview Questions के बारे में जानना चाहते हैं तो कृपया इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।

बहुत से लोग मुझसे पूछते हैं कि साक्षात्कार में पूछे जाने वाले प्रश्न के उत्तर हम कैसे दें? (How to answer Interview Questions)

तो दोस्तों! आज मैं आपको कुछ Job Interview Questions and Answers बताने जा रहा हूँ जो आपसे इंटरव्यू के दौरान पूछे जा सकते हैं।

कृपया इन Top Interview Questions और उनके Answers को ध्यान से पढ़िए ताकि आप अपनी मनचाही Company में एक अच्छी सी जॉब प्राप्त कर सकें।

साक्षात्कार में पूछे जाने वाले प्रश्न और उत्तर

Common Job Interview Questions and Answers

यहाँ मैं आपको कुछ Most Common Interview Questions बताऊंगा और यह भी बताऊंगा कि उन Interview Questions का आपको Answer कैसे देना है। आप अपनी जॉब के हिसाब से इन Interview Questions के Answers तैयार कर सकते हैं और किसी भी Interview में Success हासिल कर सकते हैं–

1st Question- आप अपने बारे में कुछ बताइये।

(Tell Me About Yourself)

सबसे पहला प्रश्न आपसे यही पूछा जा सकता है। इस Interview Question के answer में आपको अपना नाम (Name) बताना है, अपना पता (Address) बताना है, अपनी Qualifications बतानी है।

साथ ही आप अपने पिछले Work Experience के बारे में short में बताइये। आप अपने Family background के बारे में भी शार्ट में कुछ बता सकते हैं। यहाँ आपको एक बात ध्यान रखनी है कि जो भी बताएं Short में ही बताएं।

2nd Question- आपमें क्या क्या खूबियां हैं?

(What is your Strengths)

इस Interview Question के answer में आपको अपनी Strengths या खूबियां बतानी हैं। आप क्या क्या अच्छा कर सकते हो, आपको यह बताना है। इस प्रश्न के उत्तर में आप बता सकते हैं कि आप एक Positive Thinker हैं, आप एक Creative Person हैं, आप एक ईमानदार व्यक्ति हैं, आप किसी भी वातावरण में adjust हो जाते हैं।

आप अपने Hard Work के बारे में बता सकते हैं। कुल मिलाकर यहाँ आपको अपनी अनुकूलन क्षमता (Adaptability) के बारे में बात करनी है।

3rd Question- आपकी कमजोरियां क्या क्या हैं?

(What is your Weakness)

आपको लग रहा होगा कि यहाँ आपको अपनी Weakness बतानी है। लेकिन जरा ध्यान दीजिये, यहाँ आपको अपनी अच्छाइयों को अपनी कमजोरियों के रूप में बताना है।

आप बता सकते हैं कि आपको बेकार बैठना पसंद नहीं है, आपको झूठ बोलना या सुनना अच्छा नहीं लगता या आप फालतू की बातें करना पसंद नहीं करते या जब तक आप अपने कार्य में अपना 100% नहीं देते, आपको अच्छा ही नहीं लगता। साथ ही बताएं कि आप एक भावुक व्यक्ति (Emotional person) हैं।

4th Question- आप हमारी कंपनी में कार्य क्यों करना चाहते हैं?

(Why do you Want to Join in our Company)

इस Interview Question के answer में आपको उस Company की तारीफ करनी है और आपको बताना है कि आपकी योग्यता (Ability) उस कंपनी से मैच करती है।

आप बता सकते हैं कि आपकी कंपनी एक Reputed company है जिसमे जॉब करके आप और अधिक सीखना चाहते हैं और कंपनी को अपनी योग्यता से कुछ अच्छा देना चाहते हैं। आपकी Ability इस company से मैच करती है। आप बताएं कि सुना है यहाँ कार्य करने के लिए अच्छा माहौल (Good Environment) है।

5th Question- हम आपको इस जॉब पर क्यों रखें?

(Why should we Hire you for this Position)

दोस्तों, यह एक ऐसा Interview Question है जिसके Answer में आपको अपने Talent के बारे में बताना है। यहाँ आपको अपनी उन योग्यताओं (Abilities) के बारे में बताना होगा जिससे उस कंपनी को फायदा हो सकता है।

यहाँ आप अपनी अच्छाइयों को बता सकते हैं या यहाँ आप अपने Work Experience के बारे में बता सकते हैं या यहाँ आप अपने Achievements के बारे में बहुत कुछ बता सकते हैं। आप बता सकते हैं कि पिछली कंपनियों में आपने कुछ Problems को कैसे solve किया।

6th Question- आप अपनी वर्तमान जॉब छोड़कर इस कंपनी में कार्य क्यों करना चाहते हैं?

(Why do you Want to Leave your current Job and Work in this Company)

इस Interview Question का उत्तर देते समय ध्यान रखें कि आपको अपनी पुरानी कंपनी की बुराई भूलकर भी नहीं करनी है। आप यहाँ कह सकते हैं कि आपको एक अधिक बेहतर कंपनी की तलाश है।

आप एक अच्छी Opportunity की खोज में हैं या आप अधिक सीखना चाहते हैं। आपको नए और अधिक अच्छे माहौल में रहना बहुत पसंद आएगा। या आप अधिक सीखकर अपने Talent को और भी बढ़ाना चाहते हैं।

7th Question- आप हमारी कंपनी के बारे में क्या क्या जानते हैं?

(What do you Know about our Company?)

आजकल Job Interviews में यह question बहुत पूछा जाने लगा है। कंपनी यह जानना चाहती है कि आप जिस company में काम करना चाहते हैं, उसके बारे में आप कुछ जानते भी हैं या नहीं। या आप उस कंपनी में joining को लेकर कितने serious हैं।

आप यहाँ बता सकते हैं कि उस कंपनी का अच्छा नाम है। यह एक Growing company है। यहाँ का work environment बहुत अच्छा है। company के worker यहाँ कार्य करने से गर्व महसूस करते हैं। साथ ही आप company के Head Office या Branches के बारे में बताएं या जो भी Information आपने उस कंपनी के बारे में collect की है, उसे बताएं।

8th Question- आप हमें अपनी उपलब्धियों के बारे में कुछ बताएं।

(Tell us Something about your Achievements)

यहाँ कंपनी आपके Achievements के बारे में इसलिए पूछती है क्योंकि वह यह जानना चाहती है कि आप पहले क्या क्या अच्छा कर चुके हैं ताकि अब उनकी कंपनी में भी आपके द्वारा कुछ और अच्छा हो सके। यहाँ आपको अपनी School life से लेकर अपनी Last job तक के Achievements के बारे में बताना चाहिए।

यदि आप school life में कभी Top किये हों या आपने sports आदि में कुछ अच्छा achieve किया हो तो आप बता सकते हैं। साथ ही आप अपनी Last job के कुछ achievements, जैसे आपने कोई बेहतरीन Deal कराई हो या कुछ ऐसा किया हो जिससे कंपनी का नाम रोशन हुआ हो, तो इसके बारे में बताएं।

9th Question- आपने अपने करियर के लिए क्या लक्ष्य तय किया है?

(What are your Career Goal?)

इस Interview Question में company आपके short term goal या long term goal के बारे में जानना चाहती है। यहाँ आपको यह ध्यान रखना है कि अपना कोई Goal ऐसा न बताएं जो कम्पनी को बहुत बड़ा लगे या fake लगे। यहाँ आप बताएं कि आपका सबसे बड़ा Goal अधिक से अधिक सीखना है।

जब आप अधिक सीखते जायेंगे तो कंपनी आपको और बेहतर Post या Rank देती चली जाएगी। यहाँ बताएं कि आप Next 5 years में कहाँ तक पहुंचना चाहते हैं और साथ ही बताएं कि Next 10 years में आप क्या क्या Achieve करना चाहते हैं।

10th Question- आप कितनी सैलरी लेना चाहते हैं?

(What is your Salary Expectations)

दोस्तों, यदि आपसे यह प्रश्न पूछा जाये तो समझ लीजिये कि आपका selection लगभग तय है। यहाँ ध्यान यह रखिये कि Direct अपनी Salary Expectation के बारे में मत बताइये। यदि आप fresher हैं तो कहिये कि जो भी कंपनी के नियम के हिसाब से हो, वह सैलरी आपको चाहिए।

यदि आप Experienced Worker हैं तो आप Last company में मिल रही salary package के बारे में बता सकते हैं ताकि आपको उसे ज्यादा ही सैलरी मिल सके। कहिये salary से ज्यादा knowledge बढ़ाना और अधिक सीखना आपका मुख्य उद्देश्य है।

Job Interview Questions के साथ आप हमारा यह आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं–
इंटरव्यू में सफल होने के 15 टिप्स Job Interview Tips In Hindi

————-*******————

दोस्तों! यह Common Best Job Interview Questions and Answers In Hindi आपको कैसा लगा? यदि यह Hindi Article on “Common Questions to Ask in an Interview” आपको अच्छा लगा तो आप इस हिंदी लेख को Share कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।

यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Life Tips, Inspiring Poem, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें। हमारी E.Mail Id है– [email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!

27 thoughts on “इंटरव्यू में पूछे जाने वाले 10 प्रश्न Interview Questions And Answers”

  1. इस लेख से बहुत मदद मिली। कृपया इसी तरह का लेख लिखते रहे, जिससे लोगों को मदद मिलती रहें।
    धन्यवाद

    Reply
  2. Mera kal 10:30am ko interview j muje koi general question me kya bolu yah pata nahi tha lekin apka article padhkar muje bahut se doubt clear ho gaye h thank you so much sir for this useful article

    Reply
  3. Good afternoon sir ajj maera 2 30Parr interview h or maenne apka article padda hope soo ki Mae apnna accha hi du vahha thks sir fir your suggestion

    Reply
  4. धन्यवाद आपके इस आर्टिकल से बहुत खुश हूं। ख्याल आ रहा है कि सारा फोकस इन्हीं पर कर दूं। आपके विचारों से बहुत कुछ सीख मिली।

    Reply
  5. Brilliant…..

    Mera ek question hai . Agar hame kisi aise person se interview lena ho jisse hum bahut inspire ho to hame kaise question puchne chahiye ….. SIR……!

    Reply
  6. aapke in sawal jawabo se insan naukri to pa lega ….. par jhuth bole huyi aadat apkoo aage nahi badane denge ….. kyunki insan apne aap ko kuch samay ke liye to badal sakta hai par jyada time ke liye nahi…… isse to achchha hai aap positive ho aur jahan bhi intreview dene jaye us company ke bare me achchhe se study karke jaye …..agar ek achchha sujhav hai to wo bhi unko de sakte hai …… positivity bahar dikhane ki jarurat nahi hoti wo samne wale ko dikh jati hai

    Reply
    • Yahan jhuth bolne ko nahi kaha ja raha hai…….yahan aapko positive banane ki koshish ki ja rahi hai aur kis prashn ka kese sahi uttar diya ja sakta hai, veh baat batai gayi hai…..aap yahan se tareeka sikhiye aur apne hisab se unka uttar dijiye……

      Reply
      • Right hai sir, main manta ho ki Jo Insan positive hai or uska man PURA saf hai, uske liye bhut normal hoga. esliye hamesa kuch na kuch sikhna zoriri hai

        Reply
  7. अमुल जी, इंटरव्यू में तो कूछ भी पुछा जा सकता हैं। कई बार तो कई उटपटांग सवाल तक पुछे जाते हैं जिनका उक्त नौकरी से कोई संबंध ही नहीं होता। लेकिन ज्यादातर जो सवाल पुछे जाते हैं उन सभी सवालों का आपने समावेश करके उन सवालों के जबाब कैसे होने चाहिए ये बहुत ही अच्छे तरीके बताया हैं। बहुत बढिया।

    Reply

Leave a Comment