Best Speech on Money
नमस्ते दोस्तों, आज मैं आपके लिए एक ऐसी Hindi Speech On Money Blueprint लेकर आया हूँ जो एक Hot Topic को रिप्रेजेंट करती है।
आजकल जब भी मैं Google पर सर्च करके Personal Finance या Money Habits से रिलेटेड कोई Article पढता हूँ तो उनमे बताया जाता है कि इंडियंस को Money Earning और Money Investing के बारे में बहुत कम नॉलेज है।
यह बात तो सही है पर अधिकतर लोगों को पर्सनल फाइनेंस से रिलेटेड सही जानकारी न होने के पीछे कारण क्या है?
कारण कुछ भी हो सकते हैं लेकिन 90% से अधिक Bloggers और Youtubers हमारे Education System और हमारे माता पिता को इसका जिम्मेदार बताते हैं।
क्या यह सही है? आज इसी टॉपिक पर आपसे बात होगी।
यदि आप एक Student हैं या फिर कोई ऐसा इंसान जो अपने जीवन में सफल होना चाहता है या अमीर बनना चाहता है तो यह स्पीच आपके लिए ही है।
आजकल यह ट्रेंड बन गया है कि कोई भी राइटर हो या video creator, अपने Content में कुछ लाइन्स जरूर कहते हैं जैसे-
1- हमारे स्कूल में पैसे के बारे में (Money Mindset) नहीं सिखाया जाता।
2- हमारे माता पिता ने हमें पैसों के बारे में गलत जानकारियां दी।
3- हमारे स्कूल हमें केवल जॉब करना सिखाते हैं Business करना नहीं सिखाते।
4- हमारे स्कूल या माता पिता हमें “पढ़ो और नौकरी करो” की शिक्षा देते हैं जबकि हम बॉस बनकर लोगों को नौकरी पर रखना चाहते हैं।
5- हमें तो पैसे के बारे में बचपन से ही स्कूल और माता पिता ने गलत सिखाया। सही बताते भी कैसे, उन्हें खुद ही सही नहीं पता था।
और भी बहुत सी बातें हैं जो Success होने और Rich होने के बारे में बताया जाता है और हमारे स्कूल और माता पिता को दोष दिया जाता है।
मुझे लगता है आप मेरी बात को समझ गए होंगे क्योंकि आपने भी कई ऐसे आर्टिकल और वीडियो देखी होंगी जिसमे हमारे गलत Money Blueprint के लिए स्कूल और माता पिता पर सारा दोष दे दिया जाता है।
पहली नजर में देखें तो अधिकतर लोगों को बतायी गयी यह बातें सही लगती हैं और उन्हें लगता है कि उनके स्कूल और माता पिता ने उन्हें पैसे के बारे में सही (Right Money Blueprint) नहीं बताया।
इसका परिणाम यह होता है कि-
1- आजकल की युवा पीढ़ी के मन में अपने स्कूलों और अपने माता पिता के लिए विश्वास कम होता जा रहा है।
2- यदि कोई युवा Financial Problem से जूझ रहा है तो वह पूरा दोष अपने स्कूल की शिक्षा और माता पिता को दे देता है।
3- Indian Youths की अपने Teachers और माता पिता से Relationship ख़राब होती जा रही है।
4- स्कूली शिक्षा के प्रति अधिकतर स्टूडेंट्स की रूचि हटती जा रही है।
5- Indian Youths अब जल्दी पैसे कमाने के तरीके (Quick Money) सर्च करने लगा है जिसका Long Term में Negative Results ही मिलेंगे।
आइये अब सबसे जरुरी प्रश्न की तरफ चलते हैं।
प्रश्न यह है कि क्या सच में हमारे स्कूल और माता पिता ने हमें पैसों के बारे में सही जानकारी नहीं दी?
क्या मनी को लेकर हमें बचपन से सही नहीं सिखाया गया?
क्या सच में हमारे गलत Money Blueprint या गलत Money Mindset के जिम्मेदार हमारी स्कूली शिक्षा और हमारे माता पिता हैं?
इन प्रश्नों के उत्तर देने से पहले मैं आपसे कुछ प्रश्न पूछना चाहता हूँ। मुझे विश्वास है कि आप इनका सही उत्तर देंगे।
आप मुझे यह बताइये कि-
क्या स्कूल से पढाई पूरी करने के बाद अपनी पढाई के दम पर आज तक कोई बिजनेसमैन नहीं बना?
क्या स्कूल से पढाई पूरी करने के बाद उसी पढाई का यूज़ करके आजतक कोई अमीर नहीं बना?
क्या आज तक भारतीय स्कूलों ने हमें अच्छे Businessmen, अच्छे Political Leaders और बड़े धनवान लोग नहीं दिए?
दिए हैं भाई, बहुत से लोग हैं जो स्कूली शिक्षा के दम पर बड़े बिजनेसमैन, अमीर और सफल बने हैं।
यदि यह सच है तो स्कूलों को दोष क्यों दिया जाता है?
अब आगे के प्रश्न देखिये-
क्या आज तक किसी के जॉब करने वाले माता पिता ने ऐसे बच्चों को बड़ा नहीं किया जो सफल बिजनेसमैन बने हो?
क्या आज तक किसी के जॉब करने वाले माता पिता ने ऐसे बच्चों को बड़ा नहीं किया जिनका पैसों को लेकर ब्लूप्रिंट पॉजिटिव न हो?
किया है भाई. ऐसे बहुत से माता पिता का example है जिन्होंने ऐसे बच्चो को बड़ा किया जो सफल भी हुए हैं और अमीर भी हुए हैं।
अगर ऐसा है तो क्यों माता पिता को दोषी बताया जा रहा है?
मुझे लगता है इतने प्रश्नों के उत्तर खोजने के बाद आपको मेरे प्रश्नों के आधे उत्तर तो खुद ही प्राप्त हो गए होंगे।
आइये आगे बढ़ते हैं, बाकी बचे प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए कुछ और अच्छा व जरुरी जानने की कोशिश करते हैं।
आज के समय में इंटरनेट हमें बहुत सी अच्छी जानकारी बहुत कम प्रयास और बहुत कम समय में दे देता है।
आज हम भारतीय लोग इंटरनेट की सहायता से अपने Money Blueprint को positive भी बना पा रहे हैं और इसकी सहायता से लोग सफल और अमीर भी बन पा रहे हैं।
लेकिन क्या पैसों को लेकर जो अच्छी बातें आज इंटरनेट पर बताई जा रही हैं वो बातें या ज्ञान पहले मौजूद नहीं था?
सही बात तो यह है कि पैसों के बारे में सही ज्ञान और सही ब्लूप्रिंट पहले भी मौजूद था।
आज और कल में बस फर्क इतना है कि आज यह ज्ञान इंटरनेट के द्वारा लोगों तक बहुत आसानी से मिल जाता है लेकिन पैसों के बारे में यही विचार जानने के लिए पहले बहुत मेहनत करनी होती थी।
बहुत सी किताबें पढ़नी पढ़ती थीं। बहुत से लोगों से मिलना होता था। बहुत से अनुभव खुद लेने होते थे और खुद ही उनसे सीखना होता था।
कभी कभी तो एक छोटा सा उत्तर पाने के लिए बहुत दूर की यात्रा भी करनी होती थी।
कुछ भी हो, मैं बस आपको यह बताना चाहता हूँ कि पैसों के बारे में सही ज्ञान पहले भी मौजूद था और आज भी मौजूद है।
बस पहले इस ज्ञान को पाने के लिए बहुत मेहनत करनी होती थी और आज आपके मोबाइल पर एक क्लिक पर वो ज्ञान मौजूद है।
पहले बहुत कम लोग अपनी मेहनत से पैसों का सही ब्लूप्रिंट खोजते थे और सफल व अमीर बनते थे।
आज पैसों का सही ब्लूप्रिंट बहुत आसानी से मिल जाता है, इसी वजह से आज के समय में अधिक लोग सफल और अमीर बन रहे हैं।
सच तो यह है कि गलती हमारे स्कूलों या माता पिता की नहीं थी। गलती तो हमारी थी कि हम मे वो मेहनत करने और ज्ञान को खोजने की ललक या कहें तो इच्छा शक्ति ही नहीं थी।
सही ज्ञान को खोजना और इसके लिए मेहनत के साथ साथ दूर की यात्राएं करना हर किसी के बस ही नहीं थी।
वैसे एक बात और समझने की है कि पहले 100 लोग जो पैसों के बारे में सही ब्लूप्रिंट खोजते थे उनमे से लगभग 70 लोग सफल होते थे लेकिन आज 100 में से लगभग 40 ही सफल होते हैं।
यानि सफल होने का एवरेज पहले ज्यादा था, आज कम है। इसके पीछे सीधा सा कारण है कि जो चीज आसानी से मिल जाती है उसकी वैल्यू लोग कम समझते हैं।
उदाहरण के लिए यदि हमें पहले भूलेख (UP Bhulekh) से रिलेटेड कोई जानकारी चाहिए होती थी तो हमें बड़ी मुश्किल से इसकी जानकारी मिलती थी लेकिन आज जानकारी इंटरनेट पर बहुत आसानी से मिल जाती है।
अर्थात पहले के लोग जानकारी पाने में ज्यादा मेहनत करते थे और उनमे इसके प्रति ललक ज्यादा थी।
Money Blueprint Related Myths
आजकल एक और ट्रैंड यह बन गया है कि पैसों से रिलेटेड पुरानी कहावतों को आज सही अर्थों में न समझकर उन्हें तोड़ मरोड़ कर लोगों को बताया जा रहा है। उदाहरण के लिए-
1- बेटा! पैसे पेड़ पर नहीं लगते। ऐसा बहुत से माता पिता अपने बच्चों से कहते हैं। ऐसे में दोष दिया जाता है कि आपके माता पिता ने आपको गलत सिखाया। पैसों का पेड़ लग सकता है, उस पेड़ का नाम है बिज़नेस, पैसिव मनी आदि।
लेकिन ऐसा नहीं है, हमारे माता पिता ने भी हमें पैसों का पेड़ लगाना बताया। उन्होंने फिक्स डिपोसिट, गोल्ड खरीदना, रियल एस्टेट आदि के बारे में हमें बताया। यह सभी तरीके उस समय बहुत अच्छे रिटर्न देते थे।
लेकिन आज कोई और तरीके अच्छा रिटर्न देते हैं और भविष्य में अच्छे रिटर्न देने वाले तरीके कोई और होंगे।
हमारे माता पिता “पैसे पेड़ पर नहीं लगते” ऐसा केवल इसलिए कहते थे क्योकि वह चाहते थे कि आप पैसों की वैल्यू समझें और खुद अपने पैरों पर खड़े होकर खुद अपना पैसों का पेड़ लगाओ न कि आपके माता पिता अपने पेड़ से तोड़कर आपको दें।
2- पैर उतने ही फैलाओ जितनी आपकी चादर है। ऐसा भी हमारे माता पिता कहते हैं। इस कहावत को लेकर दोष दिया जाता है हमें लिमिट में रहने को कहा गया, हम तो जितना चाहें पैर फैला सकते हैं बस केवल चादर बड़ी करने की जरुरत है।
हमारे माता पिता ने चादर बड़ा करना (इनकम बढ़ाना) नहीं सिखाया ताकि हम सही से पैर फैला सकें।
यह बिलकुल गलत कहा जाता है। अरे! भाई आपको रोका किसने है। कौन माता पिता नहीं चाहते कि उनके बच्चों की इनकम बढ़े?
वह तो केवल यह चाहते है कि यदि आपकी इनकम 50000 है तो आप 60000 खर्च न करें। कहीं आप कर्ज के जाल में न फंस जाओ।
इसमें गलत कहाँ है? इनकम बढ़ाओ और जितने चाहो पैर फैलाओ।
ऐसे बहुत से उदाहरण और बातें हैं जिन्हें मैं आपको बता सकता हूँ और प्रूफ कर सकता हूँ कि दोषी हमारे माता पिता या स्कूल नहीं बल्कि कमी हमारे सही ज्ञान को खोज करने में है।
यहाँ मैं यह बात भी क्लियर कर देना चाहता हूँ कि न तो मैं यहाँ किसी राइटर या वीडियो क्रिएटर को दोष दे रहा हूँ और न ही किसी रीडर को दोष दे रहा हूँ।
ऐसा करने की मैं सोच भी नहीं सकता क्योंकि मैं खुद भी एक राइटर हूँ।
मैं तो बस इतना कहना चाहता हूँ कि कृपया कोई भी अपने स्कूल, टीचर या माता पिता को दोष न दे और यदि उनके द्वारा दिए गए ज्ञान से कोई खुद को अधूरा महसूस करे तो खुद बाकी बचे ज्ञान की खोज में निकले और उसे प्राप्त करके सफल और अमीर बने।
ध्यान रखिये सफल होना और अमीर बनना आपका जन्म सिद्ध अधिकार है और इस अधिकार को सही रास्ते पर चलकर आपको प्राप्त करना ही है।
दोस्तों, यदि आप पैसों के बारे में सही से सीखना चाहते हैं अर्थात पैसों का सही ब्लूप्रिंट अपने माइंड में बनाना चाहते हैं तो आप इस Self Help Financial Book को पढ़ सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यहाँ देखें-
Secrets of the Millionaire Mind
————-*******————
दोस्तों! यह Best Speech On Money Blueprint in Hindi आपको कैसी लगी? यदि यह Hindi Speech about Right Money Mindset आपको अच्छी लगी तो आप इस भाषण को Share कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।
यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Life Tips, Inspiring Poem, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें।
Aachi jankari hai
Good Article .
आपने बहुत ही अच्छी जानकारी दी है, इसी तरह अपने ज्ञान को हमारे साथ शेयर करते रहना, थैंक्स
आपने बिलकुल सही कहा ,हमे स्कूल और कॉलेज में पैसो के बारे में नही सिखाया जाता |जिसकी वजह से हम अपने जिंदगी में financial freedom नही पा पाते |वैसे तो मुझे इस बारे में ज्यादा knowledge नही है इसलिए मैंने आपकी suggested बुक को आज ही आर्डर कर दिया ताकि मैं इसके बारे में ज्यादा सिख सकू |क्या आप मुझे और कुछ बुक्स के बारे में पता सकते है ?,जो इससे related हो |
ऐसी स्पीच लिखने के लिए ,आपका बहुत बहुत धन्यवाद🙏