Poem on Goals in Life in Hindi : जीवन में सफलता (Success in Life) प्राप्त करने की इच्छा (Desire) रखने से कुछ नहीं होगा। सफलता की इच्छा (Success Desire) रखने के साथ साथ उसको पाने के लिए आपको प्रयास भी करने होंगे।
आपको एक Goal बनाना होगा और सही प्लानिंग के साथ एक्शन लेते हुए सफलता आसानी से प्राप्त की जा सकती है।
आजकल के समय में एक साधारण इंसान बनने से कोई अचीवमेंट मिल ही नहीं सकता। Big Goals को पाने के लिए आपको अपनी इमेज Simple से Special बनानी ही होगी।
आज से दो दशक पहले किसी भी क्षेत्र में सफलता पाना या कहें तो अपने सपनों को पूरा करना कुछ लोगों तक ही सीमित था।
ऐसा इसलिए था क्योंकि सफलता कैसे प्राप्त की जाती है? इस प्रश्न का उत्तर बहुत कम लोग जानते थे और जो जानते थे उनमे से ही कुछ लोग बड़ी सफलता (Big Success) प्राप्त कर लेते थे।
अधिकतर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए कम्पटीशन भी कम था। लेकिन अब जब से इंटरनेट लोगों के घर घर तक पंहुचा है तब से इस Digital World में इनफार्मेशन की कोई भी कमी नहीं है।
कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि पहले दुनिया इस मामले में थमी हुई थी और थोड़ा चलकर भी सफलता प्राप्त की सकती थी। लेकिन अब डिजिटल दुनिया चल पड़ी है, चारों तरफ Knowledge और Information फैली हुई हैं।
अब यदि आप सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको चलना नहीं बल्कि दौड़ना होगा। दौड़ना नहीं आता तो इसे सीखना होगा वरना हम बहुत पीछे रह जायेंगे।
इसी कांसेप्ट को लेकर मैंने आपके लिए एक Motivational Poem लिखी है। इस Hindi Peom on Goals in Life को पढ़कर आपको अपने Goals या Targets के लिए Actions लेने ही होंगे।
अब Success पाने के लिए आपको Extra Eforts लगाने ही होंगे क्योंकि Competition की इस दुनिया में अब बिना दौड़े अर्थात बिना Extra Eforts के कुछ भी बड़ा हासिल नहीं किया जा सकता।
यह कविता (Poem on Goals) आपको आपकी मंजिल (Targets) और आपके सपनों (Dreams) को पाने के लिए प्रेरित करेगी।
“जीवन में लक्ष्य” पर इस कविता (Poem on Goals in Life in Hindi) की एक एक लाइन आखिर तक जब आप पढ़ेंगे तो प्रत्येक लाइन में आपको कुछ न कुछ नयी प्रेरणा (New Inspiration) मिलेगी।
इसी नयी प्रेरणा और हकीकत को आत्मसात करते हुए आओ इस कविता (Poem about Goals) को पढ़ें और खुद को सफलता की ओर दौड़ने को तैयार करें–
“जीवन में लक्ष्य” पर कविता
Poem on Goals in Life In Hindi
जगा जल्दी अपने मन को
लक्ष्य पर उसे लगना ही होगा
दुनिया चल पड़ी है
अब तुम्हें दौड़ना ही होगा।
———-*******———
हाथ पर हाथ धरे कब तक बैठोगे
बढ़कर आगे, अब जादू करना ही होगा
केवल सोचने से मंजिलें पास नहीं आतीं
कुछ करके सपनो को पाना ही होगा
दुनिया चल पड़ी है
अब तुम्हें दौड़ना ही होगा।
———-*******———
कब तक खुद के जीवन से खेलोगे
अब कम समय में अधिक करना ही होगा
सामने दरियां बहुत हैं पार करने को
अब तो तैरने का हुनर सीखना ही होगा।
दुनिया चल पड़ी है
अब तुम्हें दौड़ना ही होगा।
———-*******———
आस यही है कि तुम्हें पाना है
ऐ मंजिल, तुम्हें गले लगना ही होगा
तू दूर है मुझसे, यह अभी का सच है
मेरे क़दमों को, तुझे कल चूमना ही होगा
दुनिया चल पड़ी है
अब तुम्हें दौड़ना ही होगा।
———-*******———
कल का सूरज ढल गया तो क्या
आज उगता सूरज बनना ही होगा
काले बादल का घूँघट सामने है तो क्या
घूँघट को उठाकर, तुझे (मंजिल) पाना ही होगा
दुनिया चल पड़ी है
अब तुम्हें दौड़ना ही होगा।
————-*******————
दोस्तों! यह लेख Poem on Goals in Life in Hindi आपको कैसी लगी? यदि यह Hindi Poem on Life Goals आपको अच्छी लगी तो आप इस हिंदी कविता को Share कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।
यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Life Tips, Inspiring Poem, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें।
Nice poem sir good information
Wow superb 😍😍😍😍👌👌👌👌