हम अमीर क्यों नहीं बन पाते? First Step To Be Rich

सबसे पहले एक प्रश्न है आपसे, क्या आप अमीर बनना चाहते हैं? (Do you want to Be Rich?) यह एक ऐसा प्रश्न है जो किसी से भी पूछा जाये, एक ही उत्तर सामने आएगा और वो है–“हाँ ! मैं अमीर बनना चाहता हूँ।” (Yes! I want to be Rich)

अब यहाँ Important यह है कि जब दुनिया के सभी लोग Rich बनना चाहते हैं तो वह बन क्यों नहीं पाते?

become rich first step hindi
Become Rich

आप भी अमीर बनना चाहते हैं या अमीर हैं तो और भी ज्यादा अमीर बनना चाहते हैं लेकिन ऐसा क्या है कि हम अपनी इस इच्छा (Desire) को पूरा नहीं कर पा रहे हैं।

मेरे हिसाब से लोगों के अमीर न बन पाने का कारण “जानकारी का न होना” है।

दोस्तों, इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज से हम अमीर कैसे बनें? (How To Become RICH?) इस टॉपिक पर एक Series शुरू करने जा रहे हैं। हम आपसे आशा करते हैं कि आप हमारा साथ यूहीं बनाये रखेंगे।

यदि आपके दिमाग में यह प्रश्न आये कि मैं अमीर कैसे बन सकता हूँ? (How can I become rich?) तो यह एक साधारण बात है। ऐसा अधिकतर लोगों के माइंड में प्रश्न आता है लेकिन अच्छा तभी होगा जब इस प्रश्न का सही उत्तर भी आपके दिमाग में आये।

लोग अमीर बनना तो चाहते हैं लेकिन कैसे बना जाये, यह उन्हें नहीं पता। यही उनके अमीर न बनने का मुख्य कारण है।

आजकल किस तरीके से Rich बना जा सकता है?

आजकल अमीर बनने के लिए क्या क्या tools की जरुरत है?

यह बहुत से लोगों को नहीं पता जैसे बहुत से लोग यह नहीं जानते कि-

1- एक कामयाब बिज़नेस (Successful Business) कैसे Create किया जाये?

2- शेयर मार्केट में निवेश (Investment in Share Market) करने का सही रास्ता या तरीका क्या है?

3- Mutual Fund क्या होते हैं और यह कैसे कार्य करते हैं?

4- ऐसे कौन से रास्ते हैं जो हमें अमीरी की ओर ले जाते हैं?

5- क्या इंटरनेट से अमीर बना जा सकता है? हाँ, तो क्या क्या तरीके हैं?

ऐसे हजारों बातें, प्रश्न हैं जो हमें नहीं पता।

यदि आपके साथ भी ऐसा है तो आप इस समय सही जगह हैं ! अब आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है।

अमीर बनना दुनिया के प्रत्येक इंसान का हक़ है। आपका भी हक है और यह हक आपको मिलना ही चाहिए।

दोस्तों, सोचना किस बात का है, अभी देर नहीं हुई है।

आ जाओ मैदान में और बदल डालो अपनी किस्मत की लकीरों को। आज ही से बढ़ाइए पहला कदम —

1- बढ़ाइए पहला कदम अमीर (Richness) बनने की ओर। (First Step To Be Rich)

2- बढ़ाइए पहला कदम कामयाबी (Success) की ओर। (First Step To Be Successful)

3- बढ़ाइए पहला कदम आर्थिक स्वतंत्रता (Financial Freedom) की ओर। (First Step To Be Financial Free)

4- बढ़ाइए पहला कदम संपन्नता और समृद्धि (Wealth and prosperity) की ओर। (First Step To Be Wealthy and prosperity)

5- बढ़ाइए पहला कदम पैसे से मिलने वाली खुशियों (Happiness) की ओर। (First Step To Be Happy)

अगर आप इस काम में मेरे साथ हैं तो आइये और आज से ही अपना पहला कदम (First Step) बढ़ा दीजिये। इस पहले कदम में आपको दो कार्य करने होंगे।

यह दो कार्य अमीर बनने के लिए आपका पहला कदम (First Step To Be Rich) होगा–

1- अपनी महीने की आय का 10% बचाना शुरू कीजिये (Save 10% from your Monthly Income)–

आपकी Monthly Income चाहें कितनी भी हो, यदि आप उसका 10% हर महीने Save करेंगे तो अमीर बनने की ओर आपका यह पहला कदम होगा। आप चाहें तो 10% से ज्यादा की भी saving कर सकते हैं लेकिन Minimum 10% की तो हर महीने saving होनी ही चाहिए।

मान लिया आपकी Monthly Income 10,000 Rs. है तो इसका 10% एक हजार रुपया हुआ जो कम से कम आपको प्रत्येक महीने बचाना चाहिए।

2- अपनी बचत को निवेश में बदल दीजिये (Turn your Savings into Investment)–

आप प्रत्येक महीने जो 10% या उससे ज्यादा बचत करें, उस पैसे को ऐसे ही कहीं बेकार न रखें, सही यह रहेगा कि आप अपनी Monthly Savings को कहीं काम पर लगा दें अर्थात उसका कहीं Investment कर दें।

ऐसा करना भी आपके अमीर बनने की ओर पहला कदम (First Step To Be Rich) होगा।

उदाहरण के लिए, यदि आपकी Money Saving 1,000 Rs. per month है तो आप इसे अपनी जेब में या तिजोरी में न रखें बल्कि इसे कहीं काम पर लगा दें जैसे आप हर महीने किसी अच्छे Mutual Fund में SIP के द्वारा अपनी Savings वहां Invest कर सकते हैं।

दोस्तों! अगर आप यह दो कार्य शुरू कर दें तो समझ लीजिये आपने अमीरी की ओर पहला कदम (First Step To Be Rich) बढ़ा दिया है।

————-*******————

दोस्तों! यह How To Become Rich In Hindi (First Step) आपको कैसा लगा? यदि यह Hindi Article on “First Step To Get Rich by Saving and Investing” आपको अच्छा लगा तो आप इन हिंदी लेख को Share कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।

यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Life Tips, Inspiring Poem, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें। हमारी E.Mail Id है– [email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!

12 thoughts on “हम अमीर क्यों नहीं बन पाते? First Step To Be Rich”

  1. Sir first of all good evening ! How are you ? I hope ☺ .

    Beset article. Well done Sir.

    Thanks for the unique article for which you want to be rich .

    Reply
    • Hamne yeh ek Series start ki hai…..yadi aap aage kya kare? is bare me janna chhate hain to hamare Blog se lagatar jude rahe….ham samay samay par ese Articles aane wale samay me Publish karte rahenge…….

      Reply
  2. Sir please tell about how to invest in mutual fund in sip or lumpsum mode directly suggest best website or mobile App and please tell also about best stock broker for trading and investing in stock market

    Reply

Leave a Comment