मैं जरूर जीतूंगा | Best Poem In Hindi

कभी कभी कुछ लोग बहुत मेहनत (Hard work) करते हैं लेकिन उन्हें सफलता (Success) नहीं मिल पाती। कुछ असफलताएं (Failure) मिलने के बाद वह खुद को टूटा हुआ महसूस करते हैं।

सफलता प्राप्त करने की जो चिंगारी उनके अंदर पहले थी, वह कम हो जाती है और वह खुद को असफल समझने लगते हैं। लेकिन ऐसे लोगों से मैं यह कहना चाहता हूँ कि कई बार असफल होने का यह मतलब नहीं होता कि वह हमेशा असफल ही रहेंगे।

best poem in hindi
I Will Win

असफलता का मतलब होता है कि सफलता के लिए कुछ कमी रह गयी जिसे पूरा किया जा सकता है। अरे! गिर गए तो क्या हुआ, फिर से उठ जाओ और दौड़ने लगो और पा लो अपनी मनपसंद मंजिल को।

सफलता की जो चिंगारी उनके अंदर कम हो गयी होती है, उसे फिर से शोला बनाया जा सकता है। कुछ भी भी हो जाये सफलता प्राप्त करने से आपको कोई नहीं रोक सकता।

आपकी ऊर्जा (Energy) को बहुत ज्यादा बढ़ाने के लिए आज मैं आपके लिए एक ऐसी हिंदी कविता (Hindi Poem) लेकर आया हूँ जो आपको नई ऊर्जा (New Energy) से भर देगी

यह प्रेरक कविता (Inspirational Poem In Hindi) आपके अंदर की चिंगारी को एक मशाल में बदल देगी और आपके अंदर एक नया आत्मविश्वास (Self Confidence) पैदा हो जायेगा।

आइये कृपया इस प्रेरणादायक कविता (Motivational Poem In Hindi On I Will Win) को बहुत ध्यान से पढ़िए और यदि आप इस Hindi kavita को पढ़कर थोड़ा भी खुद में अच्छा परिवर्तन (Good Change) देखें तो हमें बताइये–

मैं जरूर जीतूंगा (Best Poem In Hindi)

गिर गया हूँ, तो क्या हुआ मैं फिर उठूंगा,

पंख मेरे जल गये फिर भी ऊँचा उड़ूंगा,

तुम चाहें मुझे नजरअंदाज कर दो,

मैं तो अपने दम से धरती सीचूंगा,

मैं जीतूंगा, मैं जीतूंगा, मैं जीतूंगा।

———–*******———- 

धूप ने मुझे बहुत तपाया है,

बारिश ने मुलायम बनाया है,

मैं हूँ इन ऋतुओं की उपज,

हर घटना ने मुझे कुछ सीखाया है,

चाहे कितनी कठिन परिस्तिथियां आएँ,

हर परिस्तिथियों से कुछ सीखूंगा,

मैं जीतूंगा, मैं जीतूंगा, मैं जीतूंगा।

———–*******———-

प्रतिद्वंदी यह सारा जमाना है,

मुझे भी अपना भाग्य आजमाना है,

यह समंदर चाहें कितना ही गहरा हो,

हर समंदर को आज तैरकर पार जाना है,

हिमालया की चोटी पे चढ़ जाऊँगा,

मैं अपना इतिहास स्वयं लिखूंगा,

मैं जीतूंगा, मैं जीतूंगा, मैं जीतूंगा।

———–*******———-

असफलता को गले लगाकर,

मैं रुकूंगा नहीं, बढ़ता जाऊँगा,

कोई समझे ना मेरी बातें तो क्या,

मैं कहकर नहीं काम करके दिखाऊँगा,

सारे संभावनाओं को प्राप्त करूंगा,

बेहतर जीवन कर बेहतर जीवन जीऊँगा,

मैं जीतूंगा, मैं जीतूंगा, मैं जीतूंगा।

———–*******———-

मैं खुद को जलाऊँगा,

मैं खुद को निखारूंगा,

किस्मत के लोहे की चोट पे,

खुद को अंदर से मजबूत बनाऊँगा,

सुनो गौर से दुनिया वालों तुम,

मैं सफलता का लक्ष्मण रेखा खिचूंगा

मैं जीतूंगा, मैं जीतूंगा, मैं जीतूंगा।

By- Raj Kumar Yadav

Email : [email protected]

“मैं जरूर जीतूंगा (I Will Win Definitely)” यह कविता (Hindi Inspirational Poem) हमें राज कुमार यादव जी ने भेजी है जो गोपालगंज, बिहार से हैं। राज जी को कवितायेँ लिखने का बहुत शौक है। राज कुमार जी का बहुत बहुत धन्यवाद ! हम राज कुमार जी को उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनायें देते है।

————-*******———— 

दोस्तों! यह Short Hindi Poems आपको कैसी लगी? यदि यह Hindi Poetry on “I Can Do Anything” आपको अच्छी लगी तो आप इस हिंदी कविता को Share कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।

यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Life Tips, Inspiring Poem, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें। हमारी E.Mail Id है– [email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!

8 thoughts on “मैं जरूर जीतूंगा | Best Poem In Hindi”

Leave a Comment