जीवन (Life) एक ऐसी डगर (Way) है जिसमे आपको कभी सीधा और सपाट रास्ता नहीं मिलता। जीवन का रास्ता कभी ऊँचा जाता है तो कभी नीचा, कभी सीधा जाता है तो कभी टेढ़ा, इस रास्ते में कभी फूल मिलते हैं तो कभी कांटे चुभते हैं, यह रास्ता हमेशा बदलता रहता है।
अगर जीवन ऐसा ही है तो इससे डरना क्या। अगर जीवन ऐसा ही है तो इस पर चलने से घबराना क्या।
सफलता (Success) प्राप्त करने की ठान लेने वाले लोग इसी टेड़े मेढ़े रास्ते से होते हुए ही सफलता प्राप्त करते हैं और बहाने बनाने वाले लोग इसके टेड़े मेढ़े होने का रोना रोते हुए और इसे दोष देते हुए विफलता (Failure) को गले लगा लेते हैं।
दोस्तों, निर्णय (Decision) आपका है कि दोष देना है या ठान लेना है। जो लोग ठान लेते हैं वो कभी रुकते नहीं। जो लोग ठान लेते हैं वो कभी झुकते नहीं। ऐसे ही लोग सफलता के असली हकदार होते हैं।
आइये दोस्तों, आज मैं आपको एक ऐसी ही प्रेरणादायक कविता (Inspirational Poem) लेकर आया हूँ।
इस हिंदी प्रेरक कविता (Inspiring Poem in Hindi) को पढ़कर आप अपने अंदर Positive Energy महसूस करेंगे। इस Motivational Poem On Successful Life को पढ़कर आप अपने अंदर आत्मविश्वास को बढ़ा पाएंगे और जीवन की टेड़ी मेढ़ी डगर को पार करते हुए हिम्मत के साथ सफलता की ओर आगे बढ़ पाएंगे–
रुकना नहीं है तुझे, झुकना नहीं है तुझे
Motivational Hindi Poem On Success In Life
चल तू चला चल,
आगे कदम बढ़ा चल,
रुकना नहीं है तुझे,
झुकना नहीं है तुझे।
तुम हो एक राही चलना तुझे है,
गिरना भी तुझे है, संभलना भी तुझे है,
उठ और निर्णेय ले, तू पूर्ण स्वतंत्र है,
चल, चलना ही तो जीवन का मंत्र है।
चल तू चला चल,
सब कुछ भूला चल,
रुकना नहीं है तुझे,
झुकना नहीं है तुझे।
देखो, यहां हर कोई तेरा प्रतिद्वंदी है,
हर किसी को आगे बढ़ने की जल्दी है,
बढ़ जल्दी बढ़, बढ़ते हुए डगमगाना नहीं,
खुद बढ़ना लेकिन बढ़ते हुए को गिराना नहीं।
चल तू चला चल,
आसमान उठा चल,
रुकना नहीं है तुझे,
झुकना नहीं है तुझे।
जीवन क्या है? बस क्षणिक बुलबुला है,
बंद है उम्र के दहलीजों में, फिर भी खुला है,
उम्र के किसी पड़ाव पर धैर्य तू खोना नहीं,
कितनी भी कठिन हो राहें कभी तू रुकना नहीं।
चल तू चला चल,
मस्ती में गुनगना चल,
रुकना नहीं है तूझे,
झुकना नहीं है तुझे।
अलग अलग रफ्तार से चलते तू रहना,
समय के हिसाब से बदलते तू रहना,
जीत के लिए लगातार चलना एक तंत्र है,
बदल, बदलाव भी एक अद्भूत यंत्र है।
चल तू चला चल,
कर दें कुछ हलचल,
रुकना नहीं है तुझे,
झुकना नहीं है तुझे।
खोखली-सी है जिंदगी तेरी,
मौका मिला है करले सुनहरी,
जितनी मिली है मोहलत तुमको,
करनी बहुत है मेहनत तुमको।
चल तू चला चल,
आत्मविश्वास से बढ़ा चल,
रुकना नहीं है तुझे,
झुकना नहीं है तुझे।
अबकी बार जो बवंडर उड़ेगा,
अबकी बार जो तटबंध टूटेगा,
डूबते हूए किसी को बचा लेना,
भूले भटके को रस्ता बता देना।
चल तू चला चल,
संकल्प ले, बढ़ा चल,
रुकना नहीं है तुझे,
झुकना नहीं है तुझे।
जीवन की पाठशाला में नाम लिखवा लो,
अपने आप को तुम सुपरस्टार बना लो,
सुना है कि जिंदगी हमें अच्छे पाठ पढ़ाती है,
ये जो जिंदगी है रोज कुछ नया दे ही जाती है।
चल तू चला चल,
वीरता से बढ़ा चल,
रुकना नहीं है तुझे,
झुकना नहीं है तुझे।
By- Raj Kumar Yadav
Email : [email protected]
“रुकना नहीं है तुझे, झुकना नहीं है तुझे (Do not stop in life, Do not bend in life)” यह कविता (Hindi Inspirational Poem) हमें राज कुमार यादव जी ने भेजी है जो गोपालगंज, बिहार से हैं। राज जी को कवितायेँ लिखने का बहुत शौक है। राज कुमार जी का बहुत बहुत धन्यवाद ! हम राज कुमार जी को उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनायें देते है।
————-*******————
दोस्तों! यह Best Poem or Prernadayak Kavita आपको कैसी लगी? यदि यह Best Hindi Poem on Successful Life आपको अच्छी लगी तो आप इस हिंदी कविता को Share कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।
खूब सुंदर कविता हैं, पढ़कर आनंद मिला। उम्मीद करते हैं ऐसी ही और कविता आप के द्वारा मिलती रहे । thank-you…”have a nice day”
very very nice poem . bahut hi sundar poem hai .rukna nahi hai tujhe ,jhukna nahi hai tujhe .
Very nice poem .keep it up.
Woww!! nice post very helpful good job
Very nice and positive one.
waah bahut khoob
सुंदर प्रस्तुति।
Thanx,@Amul jee!
Aapne meri kavita apne blog pe pu lish ki.