सफलता के लिए प्रेरक प्रार्थना Motivational Poem In Hindi

जब भी हमें सफलता (Success) प्राप्त करनी होती है तो हम अपने कार्य को मेहनत के साथ करते हैं और अपने हर काम को सही तरह से करना चाहते हैं लेकिन सफलता पाने के लिए लगातार मेहनत की जरुरत होती है।

लगातार मेहनत करने के लिए हमें अपने अंदर Self Confidence को बढ़ाना पड़ता है। खुद को अंदर से मजबूत करना होता है ताकि हमें अपने अंदर से ही वो Positive Energy मिलती रहे जो हमें लम्बे समय तक Continuous Hard Work करने की प्रेरणा देती रहती है।

motivational prayer hindi
Motivational Prayer

प्रार्थना (Prayer) खुद को मजबूत करने का एक बहुत अच्छा साधन है। प्रेरणादायक प्रार्थना (Motivational Prayer) करना Self Confidence बढ़ाने का ही एक तरीका है।

आप चाहें किसी भी धर्म के हों या किसी भी कास्ट के हों, प्रार्थना सभी जगह काम करती है।

दोस्तों, आज मैं आपको एक प्रेरक प्रार्थना (Inspirational Prayer) शेयर करने जा रहा हूँ जो आपके जीवन (Life) को बदल सकती है क्योंकि इसमें इतना Motivation है जो किसी को भी कुछ अच्छा करने के लिए प्रेरित जरूर करेगी।

कृपया इस हिंदी प्रार्थना (Hindi Prayer) को ध्यान से पढ़िए। मुझे पूरा विश्वास है कि यदि आप इसे हर रोज एक बार मन लगाकर पढ़ेंगे तो आपके अंदर Positive Energy जरूर बनेगी जो आपको कुछ भी अच्छा करने के लिए तैयार कर देगी–

प्रेरणादायक प्रार्थना

(Motivational Prayer In Hindi)

मेरे प्रभु!

तुम मुझे सही मार्ग दिखाना,

ताकि मैं सफल महारथी बन सकूँ,

और अपना जीवन लक्ष्य भेद सकूँ।

 ————-*******————

मेरे प्रभु!

तुम मेरे अंदर इतना प्रकाश भर देना,

ताकि मैं सूर्य की तरह चमक सकूँ,

और इस दुनिया के अंधकार को मिटा सकूँ।

 ————-*******————

मेरे प्रभु!

तुम मुझे अपने नजरों में रखना,

ताकि मैं दूसरों के नजरों से गिर ना पाउँ,

और अपना वजूद को संजोए रखूं।

 ————-*******————

मेरे प्रभु!

तुम मुझे दुनियावी चकाचौंध में बहकने ना देना,

ताकि मैं स्वयं की दुनिया बना पाउँ,

और अपने अंदर तेरी रोशनी पकड़ लूँ।

 ————-*******————

मेरे प्रभु!

तुम मुझे हर बुराईयों से बचाना,

ताकि मैं हर तरह से अच्छाईयों से भर जाऊँ,

और जरुरतमंद लोगों का मदद कर सकूँ।

 ————-*******————

मेरे प्रभु!

तुम मुझे कभी इतनी ऊँचाई ना देना,

ताकि मैं गैरों को अपने गले लगा ना पाऊँ,

और कभी ईर्ष्यालु, घमंडी ना बनूँ।

 ————-*******————

मेरे प्रभु!

तुम मुझे मेरे लक्ष्य से भटकने ना देना,

ताकि मैं अपने उद्देश्य से विमुख ना हो पाउँ,

और हरपल प्रयास और मेहनत करता रहूँ।

 ————-*******————

मेरे प्रभु!

तुम मुझे सफल ना सही, मगर नेक जरुर बनाना,

ताकि मैं जीवन भर मानवता का सेवा करूँ,

और अपना जीवन सेवाभाव में गुजार दूँ।

Inspirational Prayer In English 

O God !

Show me the right path,

So that I can become a successful master,

And can distinguish my life goals.

 ————-*******————

O God !

Fill me with so much light,

So that I can shine like the sun,

And eradicate the darkness of this world.

 ————-*******————

O God !

Keep me in your eyes,

So that I can not fall from the eyes of others,

And keep your existence alive.

 ————-*******————

O God !

Do not let me deceive in worldly glare,

So that I can make my own world,

And hold your light inside me.

 ————-*******————

O God !

Save me from every evil,

So that I should be filled with goodness in every way,

And help the needy people.

 ————-*******————

O God !

Never give me such a height,

So that I can not love to others,

And never be jealous, nor be arrogant.

 ————-*******————

O God !

Do not let me wander from my goal,

So that I do not get rid of my purpose,

And I should try harder and harder.

 ————-*******————

O God !

If you can not give me success but to make Good,

So that I serve humanity throughout my life,

And I will spend my life in service.

By- Raj Kumar Yadav

Email : [email protected]

“प्रभु मुझे सही मार्ग दिखाना (O God, Show me the Right Path)” यह प्रेरक प्रार्थना (Hindi Inspirational Prayer) हमें राज कुमार यादव जी ने भेजी है जो गोपालगंज, बिहार से हैं। राज जी को कवितायेँ लिखने का बहुत शौक है। राज कुमार जी का बहुत बहुत धन्यवाद ! हम राज कुमार जी को उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनायें देते है।

————-*******———— 

दोस्तों! यह Best Motivational Prayer In Hindi आपको कैसी लगी? यदि यह Hindi Prayer on Success In Life आपको अच्छी लगी तो आप इस हिंदी प्रेरक प्रार्थना को Share कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।

यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Life Tips, Poem, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें। हमारी E.Mail Id है– [email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!

1 thought on “सफलता के लिए प्रेरक प्रार्थना Motivational Poem In Hindi”

  1. It was very great brother, through this prayer I get good knowledge to pray for my friends and any other person
    Thank you brother

    Reply

Leave a Comment