राहुल 12th क्लास का स्टूडेंट है। पढ़ने में बहुत अच्छा है लेकिन पता नहीं क्यों उसके दिमाग में यह बैठ गया है कि कहीं वह फाइनल परीक्षा में असफल (Fail) ना हो जाए।
परीक्षा में फेल होने का डर (Fear of failure) उसे हर समय लगा रहता है। इस कारण से वह Exam की अच्छी तरह तैयारी भी नहीं कर पाया।
और अब राहुल को जैसे ही पता चला है कि इसी महीने की 25 तारीख को उसका रिजल्ट आने वाला है, तो उसका यह डर (Fear) बहुत बढ़ गया है।
अब इधर राहुल के पड़ोसी शर्मा जी को ही देख लो, उनका जींस और शर्ट बनाने का बिज़नेस चल रहा है। उनके दिमाग में हमेशा यही रहता है कि कहीं बिज़नेस में नुकसान न हो जाए।
बिज़नेस में नुकसान होने का डर (Fear of Loss) हमेशा वह अपने साथ लेकर चलते हैं और इसी कारण वह अपने Business में सही से ध्यान नहीं दे पा रहे हैं।
दोस्तों! राहुल और शर्मा जी की तरह ही इस दुनिया में करोड़ों लोग ऐसे हैं जो जिंदगी भर किसी न किसी डर या भय को अपने मन में बैठा कर रखते हैं और इसके कारण लगातार असफल होते रहते हैं।
इस तरह के डर के साथ कुछ लोग सफल भी हो जाते हैं लेकिन अपने काम में वह उतना अच्छा आउटपुट नहीं दे पाते जितना वह बिना डर के दे सकते थे।
दोस्तों! सबसे ज्यादा मजे की बात यह होती है कि डर के शिकार हुए बहुत से लोग जीवन भर यह समझ ही नहीं पाते कि उनके अंदर भय ने घर बना लिया है और इसी के कारण वह लगातार असफल होते जा रहे हैं।
यदि उन्हें अपने डर के बारे में सही से जानकारी होती या कोई उन्हें इसके बारे में बताता तो हो सकता है कि बहुत से लोग जो डर के शिकार हो चुके हैं, अपने डर को काबू (overcome the fear) में कर लेते और फिर सफलता की राह (way of success) पर निकल पड़ते।
मेरा मानना है कि लोगों को यह जानकारी होनी चाहिए कि कहीं वह डर का शिकार तो नहीं हो चुके हैं जिसके कारण वह Failure हो रहे हैं। बस यही बात सोचकर मैं यह आर्टिकल लिख रहा हूँ।
जीवन के 5 सबसे बड़े डर
5 Biggest Fears Of Life
दोस्तों! आज मैं आपको जीवन में आने वाले 5 ऐसे FEAR के बारे में बताऊंगा जिनमे से किसी एक का भी यदि कोई व्यक्ति शिकार हो जाये तो वह जीवन (life) में तरक्की नहीं कर सकता।
जीवन में सफलता के रास्ते में आने वाले इन Fears के बारे में कृपया बहुत ध्यान से पढ़िए और यदि आपको लगे कि इनमे से कोई डर आपका रास्ता रोके बैठा है तो तुरंत उसे दूर करने के बारे में सोचिये–
1- जीवन में असफल होने का डर (Fear of Failure in Life)
असफल हो जाने का डर आजकल बहुत से लोगों में देखने को मिल जाता है। इस डर का होना सामान्य माना जाता है लेकिन यदि यह किसी के असफल होने का कारण बन जाये तब तो यह चिन्ता की बात होनी चाहिए।
Failure हो जाने का डर यदि किसी स्टूडेंट या बिजनेसमैन या किसी भी ऐसे व्यक्ति को लगने लगे जो अपने काम में सफल होना चाहता है तो उसकी कार्यक्षमता (Working ability) कम हो जाती है।
ऐसा व्यक्ति मन लगाकर अपने कार्य को नहीं कर पाता और जिसकी वजह से उसके असफल होने की संभावना बढ़ जाती है।
2- नुकसान हो जाने का डर (Fear of Loss in Life)
आजकल लोग कई तरह के कार्य एक साथ करना चाहते हैं ताकि अधिक से अधिक profit लिया जा सके। इसी वजह से नुकसान या हानि हो जाने का डर आजकल बहुत बढ़ता जा रहा है।
Business में loss होने का डर, जॉब करते हुए किसी अनजान नुकसान का भय आदि बहुत से ऐसे डर हैं जो सीधे Loss से जुड़े होते हैं।
ऊपर दी गई शर्मा जी की कहानी तो आपको पता ही होगी। वह बिज़नेस में loss हो जाने के डर से अपने बिज़नेस को सही से नहीं चला पा रहे हैं। यदि सही समय पर उन्होंने इस Fear को नहीं छोड़ा तो उनके बिज़नेस के असफल होने की बहुत अधिक संभावना है।
3- “कुछ गलत” हो जाने का डर (Fear of “Something Wrong”)
आजकल की Busy life में यह डर बहुत सामान्य होता जा रहा है जिसके कारण लोगों को बहुत से नुकसान उठाने पड़ते हैं।
इस डर के शिकार लोग काम तो कर रहे होते हैं लेकिन कार्य करते समय उन्हें हमेशा यह अनुभव होता रहता है कि “कहीं मैं यह काम गलत तरीके से तो नहीं कर रहा हूँ।” या “क्या मैं यह कार्य कर पाउँगा” या “क्या यह काम करना सही होगा।”
इस प्रकार के डर का अनुभव करने से व्यक्ति उस कार्य को सही से नहीं कर पाता और असफल हो जाता है। वह हमेशा यह समझता है कि या तो काम गलत था या मैं उसे सही से नहीं कर पा रहा था, इसीलिए मैं असफल हो गया। जबकि उसके डर ने उसे हराया।
4- लोगों द्वारा अस्वीकार किए जाने का डर (Fear of Rejection)
बहुत से लोग इंटरव्यू में सफल केवल इसीलिए नहीं हो पाते क्योंकि उनको हमेशा यह डर सताता रहता है कि कहीं वह interview में reject न कर दिए जाएँ।
कोई भी नया काम बहुत से लोग केवल इसीलिए नहीं करते क्योंकि वह सोचते हैं कि लोग उन्हें और उनके काम को अस्वीकार न कर दें। लोगों द्वारा उनको और उनके कार्यों को अस्वीकार (Reject) करने का डर उन्हें असफलता की ओर ले जाता है।
यदि इस डर को सही समय पर समझकर दूर न किया जाये तो इसका शिकार व्यक्ति जिंदगी भर कोई काम सही से नहीं कर पाता।
5- सबसे बड़ा रोग, क्या कहेंगे लोग (Fear of People’s Reaction)
एक बहुत बड़े Motivational speaker जिनका नाम Sandeep Maheshwari है, उन्होंने कहा है, “सबसे बड़ा रोग, क्या कहेंगे लोग” अर्थात अधिकतर लोग अपने जीवन में इसीलिए failure हो जाते हैं क्योंकि उन्हें लोगों के नकारात्मक रिएक्शन (Negative reaction) का सबसे बड़ा डर (Biggest fear in life) होता है।
कोई भी नया काम करना हो या कोई भी बड़ा काम करना हो या कुछ ऐसा करना हो जो क्रिएटिव है, बहुत से लोग ऐसे काम “लोग क्या कहेंगे” के बारे में सोचकर ही छोड़ देते हैं और कभी सफल नहीं हो पाते।
अगर इस डर पर विजय प्राप्त कर ली जाये तो कोई भी मनुष्य जितना चाहें उतना Big Achievement प्राप्त कर सकता हैं।
————-*******————
दोस्तों! यह Best Inspirational Article about Common Fears Of Life आपको कैसा लगा? यदि यह Hindi Article on “List of 5 Top & Biggest Fears in Life” आपको अच्छा लगा तो आप इस हिंदी लेख को Share कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।
यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Life Tips, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें। हमारी E.Mail Id है– [email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!
Thank u sir. Very inspirational article.
We have at some point in our lives encountered these fears. A true projection of life’s insecurities…may I say everyone’s Life.. Thank you 🙂
Bahut acchi aur inspirational post 🙂
An important notes that can changes life of a man. I am very affected from this post sir
बहुत ही बेहतरीन लेख प्रस्तुत किया है। मुझे बहुत पसंद आया। काफी दिनों के बाद ब्लाग पर सक्रिय हुआ हूं। इसलिए आने में थोड़ी देर हो गई। इसके लिये माफी।
sach me bhot achi articles miltey hai yha
बहुत ही बढ़िया । बहुत ही खूब पेसकस ।
Agar koi sikhna chahe to aapki ek post se hi sikh sakta hai kyuki aapki har post safalta ki or le jati hai thanks for this post
Jamshed Yaha Site Ka Name hi Success Se Mil Raha Hai To Topic Lazwab Hogi Hi