आपका सबसे सच्चा दोस्त कौन है? | Speech On Follow Your Heart

Motivational Speech On “Follow Your Heart”

दोस्तों! सबसे पहले मैं आपसे एक प्रश्न पूछना चाहता हूँ कि जब हम इस दुनिया में आते हैं और पहली सांस लेते हैं और जब हम इस दुनिया से जायेंगे और आखिरी सांस लेंगे, इन दोनों के बीच ऐसा कौन सा हमारा सच्चा दोस्त (true friend) है जो हमारा कभी भी साथ नहीं छोड़ता???

हमारा वह दोस्त जो कोई भी समस्या आने पर बिना किसी स्वार्थ (selfishness) के हमारा साथ देता है, हमें सही रास्ता (right way) बताता है और जब खुशियाँ हमारे जीवन में आती हैं, तब भी वह साथ होता है और खुशियों के रंग को और भी ज्यादा खूबसूरत बना देता हैं???

जी हाँ! आपने सही सोचा। वह प्यारा और सच्चा दोस्त है– हमारा दिल (Our Heart)।

follow your heart for success in hindi
Follow Your Heart

एक ऐसा दोस्त जो बहुत अधिक soft है लेकिन hard problems के solution को जानता है और उन्हें मिनट भर में solve कर देता है। वह बहुत छोटा है लेकिन बड़े से बड़े target को achieve करने में हमारी हेल्प करता है।

आज मैं आपको आपके इस सच्चे दोस्त के बारे में Motivational Speech दूंगा और बताऊंगा कि यही वह दोस्त है जो हमें सफलता (Success) की ओर ले जाता है।

दोस्तों! आजकल की fast life में हम बाहर से आने वाली बहुत से लोगों की आवाजों को बहुत ध्यान से सुनते हैं और उनसे जो message मिलते हैं, उन्हें follow करते हैं।लेकिन हम इन बाहरी आवाजों में इतना खो चुके हैं कि एक आवाज जो हमारी अपनी है, उसे नहीं सुन पाते।

वह हमारे दिल की आवाज (voice of heart) है।

वह आवाज जो हमें दुःख हो या सुख, हमेशा पुकारती है और हमें जीवन के ऐसे message देती है जो सफलता प्राप्त करने के लिए सबसे जरुरी हैं। हमें हमेशा अपने दिल की आवाज सुननी (listen to your heart) चाहिए।

अब प्रश्न यह है कि हम अपने दिल की आवाज को क्यों सुनें??? (Why do we listen to the voice of your heart?)

बाहर से आने वाली आवाजों में ऐसा क्या नहीं है जो दिल की आवाज (voice of heart) में है???

दोस्तों! इसका उत्तर मैं आपको एक example से बताना चाहता हूँ– सोचिये यदि किसी को अपना करियर (career) चुनना है तो वह क्या करेगा? सीधी सी बात है, या तो वह अपने घरवालो, रिश्तेदारों और दोस्तों से इसके बारे में पूछेगा या किसी करियर काउंसलर से advice लेगा।

यह सभी अपनी-अपनी advice देंगे। कोई कहेगा इंजीनियर बनो तो कोई कहेगा डॉक्टर बनने की तयारी करो तो कोई business करने को कहेगा। जितने लोगों के पास वह जायेगा उतने ही suggestions उसे मिलेंगे। इतने suggestions सुनकर वह confuse हो जायेगा कि वह आखिर किसको अपना करियर चुने।

लेकिन यदि उसने अपने दिल की आवाज (voice of heart) को सुना होता तो उसे इतना परेशान होने की कोई जरुरत नहीं थी।

दोस्तों! यदि आपको करियर चुनना है तो आप एक काम करना। किसी ऐसी जगह पर जाना जहाँ शांति हो और आपको कोई disturb न कर सके। वहाँ जाकर अपने दिल पर हाथ रखना और अपनी आँखें बंद करके उससे पूछना, “ए मेरे प्यारे और सच्चे दोस्त! आज मैं अपना करियर चुनना चाहता हूँ, मुझे बताओ कि कौन सा करियर मेरे लिए सबसे अच्छा है???

कुछ देर wait करना और उत्तर न आने पर यह प्रश्न कई बार दोहराना। कुछ ही समय में आपको उत्तर मिल जायेगा। आपको अनुभव (feel) हो जायेगा कि आपके लिए कौन सा करियर सही है।

बस इतना ही करना है। बहुत आसान है।

अपने दिल की आवाज (voice of your heart) से आप जो करियर चुनेंगे, उसमे आपका मन भी लगेगा और उस काम को करने में आपको आनंद भी आएगा और थकान न के बराबर होगी। लेकिन बाहरी आवाज से आप जो करियर चुनेंगे, वह आपको भटकायेगा और यदि कोई करियर चुन भी लिया तो satisfy कभी नहीं होंगे। यही सच है।

अतः अपने दिल की आवाज सुनो (Follow your heart)। एक बार सुनो तो कि वह आपसे क्या कहना चाहता है। यकीन मानिए, आपका दिल आपको कभी गलत advice नहीं देगा, वह आपको कभी भटकायेगा नहीं बल्कि एक सच्चे दोस्त की तरह आपका हाथ पकड़कर आपको सफलता की ओर ले जायेगा।

आपको उस मंजिल (goal) की तरफ ले जायेगा जिस तक पहुचने का सपना (dream) आपने देखा था।

चलिए आगे बढ़ते हैं। कभी-कभी हमारे जीवन में बहुत सी समस्याएं (problems) आ खड़ी होती हैं जिनसे छुटकारा पाना हमारे लिए बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसे समय में आप क्या करेंगे? कहाँ जायेंगे???

जी नहीं! आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं है। आपका सच्चा साथी आपके साथ है, उससे पूछिये। यकीन मानिये, समस्या चाहे जितनी भी बड़ी क्यों न हो, कितनी भी कठिन क्यों न हो, आपको उत्तर जरूर मिलेगा और वह उत्तर उस समस्या से छुटकारा पाने का सबसे अच्छा और सबसे सरल तरीका होगा।

एक बात और यहाँ यह समझने की है कि कभी-कभी आपको आपका दिल उत्तर देने में कुछ समय लगा सकता है। यह आपकी समस्या पर depend करता है कि आपको solution मिलने में कितना समय लगेगा।

दोस्तों! हमारे घर के पास में एक सज्जन रहते हैं। उनका एक बेटा है जिसको वह business के रूप में एक बड़ी shop खुलवाना चाहते थे लेकिन वह इस confusion में थे कि वह उसे रेडीमेट गारमेंट्स की शॉप खुलवाएं या ज्वेलरी शॉप खुलवाएं???

उन्होंने बहुत से लोगों से पूछा तो किसी ने रेडीमेट गारमेंट्स के बिज़नस करने को कहा तो किसी ने ज्वेलरी शॉप के लिए कहा। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो उनके दोनों ideas को बेकार बता दिया और कोई तीसरा business idea उन्हें दे दिया जिससे वह बहुत कंफ्यूज हो गए और सोचने लगे कि अब आखिर वह क्या करें।

एक दिन वह मुझे मिले और सारी बातें उन्होंने मुझे बतायीं। अब मैंने उन्हें कोई business idea नहीं दिया बल्कि उनसे कहा कि बिज़नेस आपके बेटे को करना है तो उसके पास जाइये और उससे पूछिये कि उसका दिल किस बिज़नेस को करने को कहता है। मैंने उनके बेटे से दिल पर हाथ रखने वाला प्रयोग भी करने को कहा।

अब तो चमत्कार हो गया। दूसरे दिन ही उनके बेटे ने कहा कि मैं ज्वेलरी का बिज़नेस करूँगा क्योकि मेरा दिल कहता है कि मैं इस business के बारे में अच्छी तरह जानता हूँ और इसी को करने में मुझे अच्छा महसूस भी होगा।

बस फिर क्या था। अगले हफ्ते बिज़नेस शुरू हो गया। आज उनका बेटा सुकून के साथ business कर रहा है।

अब आप यह सोचिये कि बाहर की आवाजें अर्थात advice सुन सुनकर जहाँ इतना confusion था, वह एक दिन में ही दूर हो गया क्योकि अब दिल की आवाज (voice of your heart) सुनी गयी।

अतः जब भी आपको किसी दो चीजों में तुलना करनी हो या कई में से किसी एक को चुनना हो तो आपको अपने दिल की आवाज सुननी (Follow your heart) चाहिए। आपके दिल की आवाज (voice of your heart) सच्ची होगी, आपके जीवन के लिए suitable होगी।

तो आइये! अभी, हाँ! बिलकुल अभी अपने दिल पर हाथ रखिये और अपनी आंखें बंद करके अपने दिल से कोई प्रश्न तो पूछिये। सच मानिये! आपको सटीक और सही उत्तर मिलेगा।

क्या आपको पता है आपका अपना दिल आपका सब कुछ है? चाहे दुनिया साथ छोड़ देगी लेकिन यह साथ कभी नहीं छोड़ेगा। आपके कोई काम आये या नही आये, आपका दिल हमेशा आपके काम आएगा।

सच है और यकीन मानिये! एक बार इसकी बात तो मानिये तो देखिये यह दुनिया आपके लिए कितनी खूबसूरत हो जाएगी और आपकी जिंदगी में खुशियां (Happiness) आ जाएँगी। दिल के बारे में यह शब्द बिलकुल सही हैं–

“दिल चीज क्या है आप इसे जान लीजिये,

बस एक बार इसका कहा मान लीजिये।”

————-*******————

दोस्तों! Dil ki awaj sunne से related यह Best Motivational Speech आपको कैसी लगी? यदि यह Hindi Bhasan on “Follow Your Heart And Lesten to Your Heart ” आपको अच्छा लगा तो आप इस हिंदी भाषण को Share कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।

यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspirational story, Time management Tips, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें। हमारी E.Mail Id है–[email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!

16 thoughts on “आपका सबसे सच्चा दोस्त कौन है? | Speech On Follow Your Heart”

  1. सही कहा आपने, दिल कभी गलत नहीं कहता। जो इसकी बात सुनते हैं, वे जी जीवन में आगे बढते हैं।

    Reply
  2. अमूल जी, सही बात है। बाहर की दुनिया के दोस्त कई बार दगा दे सकते है। लेकिन इंसान का अपना दिल उसे कभी भी धोखा नहीं दे सकता। बढ़िया स्पीच।

    Reply
  3. दुनिया वालों की बहुत सुन ली , आज कुछ अपनी भी करते है ।
    आ मेरे दिल , आज मैं और तुम मिलकर एक नया इतिहास रचते है ।।

    बिलकुल सही लिखा अमूल जी आपने , हमारा दिल ही हमारा सच्चा साथी है , यही दिल हमे सही और गलत की पहचान कराता है और सभी मुश्किलों का हल जब नहीं मिलता तो दिल ही मुश्किलों से छुटकारा दिलाता है । सच्चे दिल से जो आवाज आती है वो गलत नहीं होती , हमेशा कुछ अच्छा करने के लिए प्रेरित करती है।

    Reply
    • Bilkul sahi kaha Nikhil ji aapne ki koi bhi apne dil ke sath milkar naya Itihas rach sakta hai…..Dil hamari har tareeke se sahayata karta hai…..

      Reply
  4. Amul Ji aapke Tital ko jab maine padha to apne dosto ke bare mr sochne laga ki koun mera sachha dost hai par jab aapki post padhi tab wakai laga ki han hamara sabse achha dost to dil ho hai. jo hamen kabho bhi galat advice nahi deta.. aur yah baat bilkul sach hai ki agar aap apne dil ka kaam karte ho to us kaam ki succes hone ke chance 100 guna badh jaate hai.. Great post…

    Reply
    • sahi kaha aapne….jab bhi dost ki baat aati hai, ham bahar ke doston ke bare me sochte hain jabki sabse saccha dost to hamare seene me dhadak raha hai….dhanyavad!

      Reply
  5. काफी दिन बाद एक बेहतरीन story पढने को मिली ! बहुत बढ़िया………
    दिल की बात ——– एक दम सीधे दिल से
    शानदार !!!

    Reply

Leave a Comment