20 विचार जो आपके जीवन को बदल देंगे | Life Changing Quotes

Best Life Changing Quotes In Hindi : जीवन में सफलता (success in life) बहुत जरुरी है। सफल होने के लिए हमें जीवन में और अपने विचारों (Thoughts) में बहुत से बदलाव लाने होते हैं।

यदि हम अपने विचारों में अच्छे बदलाव लायें तो हमारे कार्य भी अच्छे होने लगेंगे और अच्छे कार्यों से हमारा जीवन सकारात्मक रूप से बदल जायेगा (Positive change in life)।

life changing quotes hindi
Life Changing Quotes

जीवन में बड़े बदलाव (Big change in life) के लिए जीवन को बदलने वाले विचारों (Ideas) की जरुरत होती है।

अच्छे विचार हमें अच्छा करने के लिए प्रेरित करते हैं। जब हम अच्छा करते हैं तो उसके रिजल्ट्स भी अच्छे मिलते हैं और हम सफलता की ओर बढ़ जाते हैं।

अब्दुल कलाम जी सही कहते थे कि “रोज छोटे -छोटे सुधार समय के साथ आश्चर्यजनक परिणाम लाते हैं। अच्छे विचारों से यह सुधार बहुत जल्दी होता है।”

दोस्तों! आज मैं आपको 20 Life Changing Quotes बताऊंगा। इन Hindi quotes का यदि आप अपने जीवन में उपयोग करोगे तो सच में आपका जीवन बदल जायेगा और आप हर रोज एक नई सफलता (New success) की माला अपने गले में पहनोगे।

इन अनमोल वचन (Life Changing Quotes) को कृपया आप ध्यान से पढ़िए और एक एक को अपने जीवन में जगह दीजिये। सच है कि आपका जीवन बदल जायेगा और जीवन में कार्य करने के आपके तरीके सकारात्मक रूप से बदल जायेंगे।

जीवन को बदल देने वाले विचार

Life Changing Quotes In Hindi

अब आप इन Hindi thoughts को कृपया ध्यान से पढ़िए और इन्हें एक पेज पर copy कर लीजिए। यदि आप इन विचारों को दिन में दो बार दोहराओगे तो इनका प्रभाव आपके जीवन में महसूस होने लगेगा-

1st

Believe in yourself

“कभी हिम्मत मत हारो! एक बार स्वयं पर विश्वास रखकर आगे कदम बढ़ाकर तो देखो! रास्ते स्वयं नजर आते चले जायेंगे और यदि आपका विश्वास अटल रहा तो मंजिल भी आपका इंतजार करते नजर आ जाएगी।”

2nd

Start your work

“यदि कोई कार्य अच्छा है तो उसे तुरंत शुरू कर दो! लोगों के बारे में मत सोचो कि लोग क्या कहेंगे। क्योकि कमी तो लोग ईश्वर में भी निकाल देते हैं, तो आप क्या चीज हो।”

3rd

Think only right

“अधिक सोचने” की जगह “अधिक करने” में विश्वास रखो, “अधिक करने” की जगह “सही करने” में विश्वास रखो। और “सही करने” के लिए आपको “सही सोचना” भी होगा। अतः कम सोचो मगर अच्छा सोचो।”

4th

Money in life

“जीवन में पैसा ‘सब कुछ’ नहीं होता लेकिन जीवन में पैसा “बहुत कुछ” जरूर होता है। और जो व्यक्ति “बहुत कुछ” को “सब कुछ” समझ लेता है, अंत में उसके पास ‘कुछ भी नहीं’ बचता।”

5th

Do correct use of time

“समय का उपयोग करके बहुत सा धन कमाया जा सकता है लेकिन धन का उपयोग करके एक पल भी नहीं बढ़ाया जा सकता। अतः समय का सही उपयोग करना सीखो।”

6th

Always think good

“लोहे को कोई नष्ट नहीं कर सकता लेकिन लोहे पर लगी जंग उसे धीरे-धीरे नष्ट कर देती है। इसी प्रकार आपको कोई नहीं हरा सकता लेकिन आपकी गलत सोच आपको धीरे-धीरे हार के द्वार पर खड़ा कर देगी। अतः अच्छा सोचो और जीत जाओ।”

7th

Be flexible in life

“जीवन में उछलो तो ऐसे कि सारे आसमान को छू लो, जीवन की गहराई में ऐसे डूबो कि उसके सभी चमकते मोती खोज निकलो। फैलो तो ऐसे कि पूरी कायनात में समा जाओ और सुकड़ो तो ऐसे कि हर किसी के दिल में समा जाओ।”

8th

Rule of life

“अच्छा सोचोगे तो अच्छा वापस आएगा, बुरा सोचोगे तो बुरा वापस आएगा। मीठा बोलोगे तो मीठे बोल ही दूसरों से सुनोगे, कड़वा बोलोगे तो खरी खोटी ही तो सुनोगे। क्योकि हम जो देते हैं, वही हमें वापस मिलता है।”

life changing quotes and thoughts in hindi

9th

Make a fixed target

“एक निश्चित लक्ष्य को लेकर सही राह पर चलना जीवन यात्रा कहलाता है और बिना लक्ष्य को लिए हुए किसी भी रास्ते पर चलना जीवन का भटकाव कहलाता है। अतः कम से कम एक लक्ष्य आपके पास हमेशा होना चाहिए।”

10th

Do not be hasty

“किसी भी कार्य में जल्दबाजी मत करो। जल्दबाज़ी आपको भटकाव की ओर ले जाएगी। भटकने से अच्छा है कि थोड़ा रुको, समझो और फिर चलो।”

11th

Use your mind energy

“आपका दिमाग एक भट्टी की तरह है जो हर समय आपके अनन्त विचारों की ऊर्जा से गर्म रहता है। अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप इस ऊर्जा का उपयोग किस तरह करते हो।”

12th

Be busy in right work

“लोग कहते हैं कि हमेशा व्यस्त रहो। अच्छी बात है। लेकिन व्यस्त रहना ही काफी नहीं है। महत्वपूर्ण यह है कि आप कब और किस कार्य में व्यस्त हो।”

13th

Create new thoughts

“यदि आप चाहते हो कि लोग आपको पहचानें तो अधिक से अधिक लोगो से अपनी पहचान बढ़ाओ। यदि आप चाहते हो कि लोग आपकी बात माने तो लोगों के दिलों में जगह बनाओ। और यदि आप चाहते हो कि लोग आपको हमेशा याद रखें तो कलम उठाओ और कुछ नए विचार लोगों को दो। चाणक्य ने भी ऐसा ही किया था।”

14th

Your work speaks

अगर आप अच्छे कार्य करते हैं तो दूसरों के सामने अपनी तारीफ कभी मत करो। क्योकि यदि आपके कार्य वास्तव में अच्छे हैं तो आपके अच्छे कार्य ही सबको बता देंगे कि आप कैसे हो। सफल लोग खुद अपने बारे में नहीं बोलते बल्कि उनके कार्य उनके बारे में बोलते हैं।

15th

Open your mind before your mouth

“अपना मुंह खोलने से पहले अपना दिमाग खोल लेना बहुत जरुरी है। अर्थात जब भी और जहाँ भी बोलें, पहले खुले दिमाग से सोचें कि इसका क्या परिणाम होगा। यदि परिणाम अच्छा हो तो तुरंत बोल दें।”

16th

To achieve impossible, do unthinkable

“यदि आप असंभव को संभव बनाना चाहते हैं तो असंभव को पाने के लिए आपको कुछ ऐसा करना होगा जो अकल्पनीय हो। यदि आप ऐसा कर सकते हैं तो आगे बढ़कर नया और जो अब तक सोचा न गया हो, कुछ ऐसा कीजिए।”

17th

You can change this world

“आज दुनिया को एक ऐसे इंसान की जरुरत है जो इस दुनिया को बदल सके। आप भी ऐसा कर सकते हैं! यदि आप खुद को इस योग्य नहीं समझते तो जरा सोचिये, अगर आप नहीं तो कौन? अगर अब नहीं तो कब? जो भी हो, आप भी इसे कर सकते हो, अभी शुरू हो जाओ।”

18th

Do not leave any work unfinished

“जो भी कार्य शुरू करो, सोच कर शुरू करो और यदि शुरुआत कर दो तो बीच में उस कार्य को किसी भी वजह से मत रोको। क्योकि जब आप पीछे जाकर किसी दूसरे कार्य को शुरू करके फिर वहीं पहुंचते हैं जहाँ आपने पहले वाला कार्य छोड़ा था। जरा सोचिये! इससे कम मेहनत और इससे कम समय में तो आप पहले कार्य को ही पूरा कर सकते थे।”

19th

Big success takes more time

“यदि आपसे पहले कोई और सफल हो जाता है तो घबराना मत! क्योकि आप भी जानते हो कि घर बनाने से ज्यादा समय बांग्ला बनाने में लगता है।”

20th

Hard work in right direction

“जीवन में सफलता के लिए केवल कठिन परिश्रम ही जरुरी नहीं है बल्कि यह भी जरुरी है कि कठिन परिश्रम किस दिशा में किया जा रहा है। सही दिशा में कठिन परिश्रम बहुत जरुरी है।”

————-*******————

दोस्तों! यह Best Motivational Life Changing Quotes In Hindi आपको कैसे लगे? यदि यह Hindi Thoughts आपको अच्छे लगे तो आप इन हिंदी विचारों को Share कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।

यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspirational story, Time management Tips, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें।

हमारी E.Mail Id है– [email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!

77 thoughts on “20 विचार जो आपके जीवन को बदल देंगे | Life Changing Quotes”

  1. वास्तव में बहुत ही उम्दा खूबसूरत,लाईफ चेजिग व‍िचार आपने बतायें है। न‍िश्चित ही इनमें दूसरों की ज‍िदगी को परिवर्तन करने की ताकत है।

    Reply
  2. बहुत ही उम्दा व‍िचार है सर निश्‍िचत ही ये व‍िचार लोगों की ज‍िदंगी में बदलाव लाने में सहायक होगे।
    पुन: आपको धन्यवाद।

    Reply
  3. आपके ये सुविचार मेरे जीवन को बदल दिये हैं। मैं आपका तहे दिल से शुक्रिया करना चाहता हूँ

    Reply
  4. apki sabhi post bht achhi a umeed karte hai ke app ane wale tym mai readers ke liye aur bhi achi stories laker ate rahe ge thx

    Reply
  5. मेरे विचार,,
    लोग कहते है।जो है उसी मे संतोष करे।
    मैं कहता हु।जो है उसमे संतोष नही ,
    बल्कि उसी मे मौज करे।

    किसी काम को शुरू करने से पहले
    ,आप ना सोचे की कोई क्या कहेगा ।
    लोगों का कहने का काम है।
    सही करो तब,गलत करो तब,ना करो तब,करो तब ,
    कहते रहते है।

    Reply
  6. आपके सुविचार बहुत अच्छे सुविचार है जो किसी की भी जिंदगी बदल सकते हैं और अगर मैंने इस सुविचारों को अपने जीवन में अपना लिए तो मेरा जीवन सचमुच बदल सकता है

    Reply
  7. जीवन में यदि आगे बढ़ना है तो कुछ कर गुजरने की दीवानगी रखिये

    Reply
  8. I like this quotes very much..Sir I want to Change my thoughts by Positive thinking…It’s very important Quotes to change everybody life..Its very useful to make better life..definitely It will helps suitable guidance to everyone..

    Reply
  9. थैंक्यू।।।।।।।

    बहुत ही अच्छा था और सरल भाषा में।।

    Reply
  10. Apke vichar bahut hi sundar hai sir muje hindi vichar padna bahut hi acha lagta hai inke dwara m apne andar chipi galtiyo ko swikar krti hun or unne badalne ki b koshish krti hun jab b kabhi m kabhi udas hoti hun toh yaha akar apne mn ko shant kr leti hun thanku sir aap age b aise hi humko sahi raah dikae

    Reply
  11. bhai….dil …ko..chu…lane…wali…baat…batyi…apne….esss…baaaat…se…koi…aadmi….badal…sakta..hai…aur…sudhar .sakta..hai…
    …thnku…bro..

    Reply
    • Vinit ji, Aap question puch sakte hain lekin aap “contact me” me jakar apna question puchiye…..aapko aapke mail par reply mil jayega….

      Reply
  12. Bahut hi kamal Ki bate hai, asa lagta hai ki kishi maha purush ne samne beth Kar bata Raha hai Jivan Kis prakar Jina hai, The great motivation

    Reply
  13. एक सफल व्यक्ति वो है जो औरो द्वारा अपने उपर फेंके गये ईट से एक मजबूत नींव बना सकें

    Reply
  14. आप की ये पंक्तियाँ किसी शिला रुपी मनुष्य को
    तराश कर मूर्ति का रुप प्रदान करती है।
    जिसको संसार पूजता है।
    धन्यवाद

    Reply
  15. उसूलों पे जहाँ आँच आये टकराना ज़रूरी है
    जो ज़िन्दा हों तो फिर ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है apke vichar bhut ache lge ji

    Reply
  16. Outstanding please hume aise hi guide krte rhe agr aap ka koi WhatsApp group ho motivate krne wala to hume inform kre..

    Reply
  17. ITNA BEHTRIN LIFE CHANGING QUOTES KE LIYE AAPKI MEHNAT KI JITNI TARIF KI JAYE KAM HAI. AAGE BHI AAP ISI TARAH HMLOGO KO RASTA DIKHATE RAHIYE.

    Reply
    • Dhanyavad Pandey ji…..Future me ese bahut se article likhne ki me puri koshish karunga….aap hamare sath jude rahen…..

      Reply
  18. सचमुच आपके द्धारा प्रदत यह 20 विचार किसी का भी जीवन बदल देने में सक्षम है। आपकी सफलता ब्‍लाग जिस किस्‍म की मोटीवेशन हम सभी को प्रदान कर रहा है। वह ताारीफ के लायक है। बहुत ही अच्‍छा काम और मोटीवेशन मुझे देखने को मिल रहा है।

    Reply
  19. बेहद शानदार लेख, बहुत बहुत धन्यवाद आप सबको ऐसे लेखों के लिए। कभी कभी हम समस्याओं से जुड़े हुए प्रश्नों के जवाब की तलाश में होते हैं और आपके लेखों में उसके जवाब मिल जाते हैं। आप जीवन को सरल सफल बनाने का जो प्रयास कर रहे हैं यह उत्साह हमेशा ऐसा ही बना रहे।

    Reply
    • Dhanyavad Bal govind ji……logon ki life se judi problems sove ho….yahi ham chhate hain….agar aap jese reader sath bane rahe to hamara utsah bhi hamesha badta rahega…..

      Reply
      • आपके सुविचार बहुत अच्छे सुविचार है जो किसी की भी जिंदगी बदल सकते हैं और अगर मैंने इस सुविचारों को अपने जीवन में अपना लिए तो मेरा जीवन सचमुच बदल सकता है

        Reply
  20. आपके ये विचार बहुत ही प्रेरणा देने वाले है। यक़ीनन ये किसी भी व्यक्ति की सोच को बदल सकते है।

    Reply
    • आप के ये विचार बहुत ही उतसाहित करने वाले है,कभी-२ हम उलझनो मे फसे होते है,जिनके हल आप के लेखो मे मिल जाते है ,सचमुच आपके ये २० विचार किसी का जीवन बदल सकते हैै

      Motivation k lite aApko heartly thanks

      Reply
    • आप के बिचार सत्य है। ईनसान इन बिचारो को अपना ले तो सुखी जीवन जी सकता है।

      Reply

Leave a Comment