BOOM ! AapkiSafalta अब आपको WordPress पर Motivate करेगी !

 

AapkiSafalta.com is Booming now on WordPress!

 

दोस्तों! यह पोस्ट शेयर करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। आप जानते हैं क्यों?

क्योकि AapkiSafalta.com अब Blogger से WordPress पर Shift हो चुकी है और वर्डप्रेस पर शिफ्ट होने के बाद यह मेरी First post है।

motivational hindi blog aapki safalta on wordpress
Aapki Safalta On WP

ऐसा लग रहा है जैसे मैंने एक नई दुनिया में कदम रख दिया हो।

लेकिन सच कहूं तो यह नई दुनिया है बहुत खूबसूरत!

वैसे WordPress की इस नई दुनिया के Rules को सीखने में मुझे अभी कुछ समय लगेगा लेकिन मुझे पूर्ण विश्वास है कि जल्द ही मैं इस New world के बारे में सब कुछ अच्छी तरह से सीख जाऊंगा।

मेरे पास लोगों के बहुत से Mail और Phone आते हैं जिसमे ब्लॉगिंग के बारे में बहुत से Question पूछे जाते हैं जिनका मैं Answer भी देता हूँ और पूरी कोशिश भी करता हूँ कि सभी को सही उत्तर दे सकूँ।

लेकिन एक बात कहना चाहूंगा कि New bloggers बहुत जल्दी अपने बनाए New blog से Positive result चाहते हैं जबकि मेरे हिसाब इसकी Possibility बहुत कम होती है।

अपना एक अनुभव आपके साथ शेयर करना चाहता हूँ जो बहुत जरूरी है।

एक ब्लॉगर का मेरे पास फोन आया और उसने पूछा, “मेरे ब्लॉग पर Visitors नहीं आ रहे हैं। क्या करना चाहिए? और क्या मैं अपने ब्लॉग के लिए Google Adsense को Apply कर सकता हूँ?”

लेकिन जब मैंने उनसे पूछा कि आपका Blog कितना पुराना है और अब तक आप कितने Articles लिख चुके हैं तो उनका उत्तर था, “20 दिन पुराना है और मेरे ब्लॉग पर तीन पोस्ट हैं।”

तब मैंने उन्हें अभी और मेहनत करने को कहा तथा गूगल ऐडसेंस पॉलिसी को पढ़ने को कहा।

एक ब्लॉगर से हुई यह बात बताती है कि New bloggers बहुत जल्दी सफल होना चाहते हैं।

दोस्तों! Blogging एक ऐसे पेड़ की तरह है जिसे एक फलदार वृक्ष बनने में कुछ समय लगता है।

यदि हम चाहें कि ब्लॉगिंग का पेड़ लगाने के बाद तुरंत हम उसके फल खाने लगें तो मेरे हिसाब से यह Possible नहीं है।

यह ऐसा पेड़ है जिसे प्रत्येक दिन बहुत मेहनत करके सींचना पड़ता है।

लेकिन यदि आप Positive thinking रखते हैं और सोचते हैं कि सफलता पाने के लिए मैं कुछ भी अच्छा करने को हर समय तैयार हूँ तो Blogging आपके लिए एक बहुत अच्छा Platform बन सकता है।

मेरे लिए Blogger से WordPress पर shift होना आसान काम नहीं था।

वर्डप्रेस पर शिफ्ट करने से पहले मेरी इच्छा थी कि मेरे Blog पर आने वाले Visitors की संख्या में कोई भी कमी नहीं आये और जो मेरे Articles हैं उनके Permalinks में कोई भी change न हो।

लेकिन इस कार्य को बिलकुल सही से करने के लिए मुझे Help की जरूरत थी।

तब किरण साहू जी ने मेरी मदद की।

किरण जी एक बहुत अच्छे इंसान हैं और दूसरों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। उन्होंने मेरे ब्लॉग को वर्डप्रेस पर इस तरीके से शिफ्ट किया कि न तो मेरे Visitors कम हुए हैं और न ही Permalinks चेंज हुई हैं।

किरण जी ने मेरे ब्लॉग को Magazine pro theme से सजाया है। यह Theme एक Paid theme है जिसमे बहुत सी Facilities दी हुई हैं।

किरण जी आपका दिल से बहुत धन्यवाद! आशा करता हूँ कि आप आगे भी मेरी सहायता करते रहेंगे।

इसके अतिरिक्त मैं कुछ और लोगों का नाम लेना चाहूंगा जिनसे मुझे ब्लॉगिंग की प्रेरणा मिलती है और जिनसे मैंने बहुत कुछ सीखा भी है।

अच्छीख़बर.कॉम के Founder गोपाल मिश्रा जी, जिनके आर्टिकल पढ़कर मैंने ब्लॉगिंग के बारे में सोचा और अपना ब्लॉग बना पाया।

सानू सिद्धार्थ जो Only Loudest नाम से ब्लॉग चलाते हैं। इन्होने मुझे Blogger platform पर ब्लॉग बना कर दिया और SEO के बारे में भी बताया।

किरण जी के बारे में मैं आपको बता ही चुका हूँ जो हमारीसफलता.कॉम के नाम से ब्लॉग चलाते हैं।

एक और ब्लॉगर है जिनका नाम संदीप नेगी है और जो अच्छीप्रेरणा.कॉम के नाम से ब्लॉग चलाते हैं। संदीप जी भी सभी लोगों की सहायता करना चाहते हैं और मुझे भी हेल्प करते हैं।

दोस्तों! वैसे तो मैं एक Teacher हूँ लेकिन Writing का शौक होने की वजह से मैं Blogging की दुनिया में आया हूँ।

ब्लॉगिंग एक Challenge है और प्रत्येक दिन इससे कुछ न कुछ सीखने को मिलता रहता है।

इसके अतिरिक्त मैं अपने ब्लॉग के द्वारा लोगों की मदद करना चाहता हूँ। Specially उन लोगों की मदद करना चाहता हूँ जो Self confidence न होने की वजह से सफलता से दूर हैं।

और भी कई कारण हैं जिनकी वजह से मैंने ब्लॉगिंग शुरू की है। इसके लिए आप About Me को पढ़ सकते हैं।

अब WordPress पर shift होने के बाद मुझे उम्मीद है कि मेरे Readers मेरे ब्लॉग को और भी अधिक पसंद करेंगे।

मैं भी यह वादा करता हूँ कि आप सभी Readers के लिए अच्छे से अच्छे Motivational articles और Stories को share करने की पूरी कोशिश करूँगा।

और अब इस पोस्ट के समापन में मैं यही कहना चाहूंगा कि–

“हर असंभव (Impossible) को आप संभव (Possible) बना सकते है। जो अच्छा कार्य आज तक नहीं हो सका, उसके बारे में आप सोच सकते हैं और जो आप सोच सकते हैं वह आप कर भी सकते हैं। यही सफलता का नियम है।”

————-*******————

दोस्तों! यह पोस्ट आपको कैसी लगी? यदि यह post आपको अच्छी लगी तो आप इसको Share कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त Please आप अपना Comment देना न भूलें और आप हमें E.Mail भी कर सकते हैं।

यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspirational story, Time management Tips, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें। हमारी E.Mail Id है– [email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!

 

52 thoughts on “BOOM ! AapkiSafalta अब आपको WordPress पर Motivate करेगी !”

  1. bahut accha sirji, aapki information read karke dil khus ho jata hai, or kisi website per itni safai or vistar se informatin mujhe milti hi nahi yaa phir ye keh sakte hai aapki jankari dene ka tareeka bahut saral hai jo sabko aasani se samjh aa jati hai

    Reply
  2. Hello Sir,
    Aapki tarraki dekh kar bahut acha lag raha hai, mai aapki website ka ek regular reader hu aap aise hi post karte rahe.

    Reply
  3. मेरे प्यारे दोस्त मुझे आपका ब्लॉग बहुत अच्छा लगा, इस website की सभी पोस्ट पढ़ने योग्य है मेरे भाई मैं भी हिंदी में ब्लॉग लिखता हूँ, आप मुझे कुछ टिप्स दे ताकि मैं भी आपकी तरह अच्छा ब्लॉग लिख सकू

    Reply
    • Girdhari Bhai, Aap jo bhi apne blog par likho, uske bare me aapko jankari honi chaiye….Dil se likho aur kabhi kisi ki copy mat karo……..

      Reply
  4. बहुत बढ़िया पोस्ट सर ! मै आपका बड़ा फैन हु आपकी प्रत्येक नई पोस्ट ध्यान से पढना हु, यह कहने में मुझे कोई हर्ज नही हैं. आपकी वेबसाइट नवींन ज्ञान और अच्छे पाठक अनुभव से इंडिया की सबसे बेहतरीन वेबसाइट में से एक हैं. मैंने भी आप से प्रभावित होकर एक ब्लॉग स्टार्ट किया हैं

    Reply
  5. आपकी राइटिंग स्किल बहुत ही अच्छी है. आपकी इस साईट की थीम भी बहुत लाइट वेट है जो लोडिंग भी अच्छी ले रही है.

    Reply
  6. Welcome to the WordPress community.
    Experience the power and customization of WordPress blogs.
    Keep it up 🙂

    Reply
  7. You are welcome Amul ji on wordpress ….aapka blog ab or bhi professional lag raha hai …….Best of luck for your journey.

    Reply
    • Dhanyavad Pushpendra ji….me sochta hu ki jald hi pratyek Hindi Blogger WordPress par aa jayega kyoki hindi me ab log acche article likh rahe hain….

      Reply
  8. वर्ल्डप्रेस पर शिफ्ट होने की बहुत बहुत बधाई, अमूल जी। आपका ब्लॉग और ज्यादा लोकप्रिय हो और आपको ज्यादा स्व ज्यादा पेजव्यूज मिले यही शुभकामनाएं।

    Reply
  9. वर्डप्रेस पर आपका स्वागत है अमूल जी,
    लगभग छह महीने पहले मैं भी आपही की तरह ब्लॉगर से वर्डप्रेस शिफ्ट हुआ था.

    Reply
  10. hello admin
    aapki article likhne ki style bahut achhy he jo sabhy visitors ko aasani ho jaty he orr aapki post bahut achhy he.

    Reply
  11. Aapne ye kadam utha kr bahut hi achcha kiya. Ab aap ek professional blogger banne ja rhe hai. Best of luck.
    Ab hame bhi lagta hai mujhe bhi WordPress pr shift hona CHAHIYE.
    Thank you for inspiration

    Reply
  12. वाह, आपकी साइट का लुक तो बहत ही अच्छा हो गया है। सब कुछ बहुत अच्छा दिखाई पड़ रहा है। Good Work & Beast of Luck.

    Reply
  13. आपको बहुत – बहुत शुभकामनाएं अमूल जी।

    Reply
  14. Apka blog ab pahle se bahut achha lag raha hai. Thank you Amul ji aapne apne article me mujhe bhi credit diya hai. 🙂 🙂 Really thanks for your kind support

    Reply
    • Thanks Sandeep ji…….blog ki yeh theme mujhe bhi bahut pasand aayi…….aap ek helpful person hain…..credit to hona hi chaiye……..

      Reply

Leave a Comment